हिंदी में स्त्री आत्मकथाएं | stri aatmkathayen

0
8208
stri-aatmkathaon-ki-list
स्त्री आत्मकथाओं की सूची

हिंदी में स्त्री आत्मकथा लेखन 

हिंदी की पहली स्त्री आत्मकथा लेखिका जानकी देवी बजाज हैं। जिनकी आत्मकथा का नाम ‘मेरी जीवन-यात्रा’ है जो 1956 ई. में प्रकाशित हुई। उसके बाद कई महत्वपूर्ण महिला आत्मकथाएं आई जिनमें इन लेखिकाओं नें अपनी आत्मछवियों  को उकेरा है। खासतौर पर प्रतिभा अग्रवाल, कुसुम अंसल, कृष्णा अग्निहोत्री आदि के बाद stri aatmkatha लेखन व्यापक रूप में सामने आने लगा। नीचे महत्वपूर्ण स्त्री आत्मकथाओं का कालक्रमानुसार सूची दी जा रही है-

स्त्री आत्मकथाओं की सूची

हिंदी साहित्य में स्त्री आत्मकथाओं (stri aatmkatha) की सूची निम्नलिखित है-

लेखकआत्मकथा
जानकी देवी बजाजमेरी जीवन-यात्रा (1956)
अमृता प्रीतमरसीदी टिकट (1976); अक्षरों के साये (1997)
प्रतिभा अग्रवालदस्तक ज़िन्दगी की (1990); मोड़ ज़िन्दगी का (1996)
कुसुम अंसलजो कहा नहीं गया (1996)
कृष्णा अग्निहोत्रीलगता नहीं दिल मेरा (1997); और…..और औरत (2010)
पदमा सचदेवाबूंद बावरी (1999); लता ऐसा कहां से लाऊं
शिवानीसुनहु तात यह अमर कहानी (1999); सोने दे; एक थी रामरती
शीला झुनझुनवालाकुछ कही कुछ अनकही (2000)
मैत्रेयी पुष्पाकस्तूरी कुंडल बसै (2002); गुड़िया भीतर गुड़िया (2008)
रमणिका गुप्ताहादसे (2005)
सुनीता जैनशब्दकाया (2005)
मन्नू भंडारीएक कहानी यह भी (2007)
प्रभा खेतानअन्या से अनन्या (2007)
मृदुला गर्गराजपथ से लोकपथ पर (2008)
चन्द्रकिरण सौनरेक्सापिंजरे की मैना (2008)
अनीता राकेशसंतरे और संतरे
ममता कालियाकितने शहरों में कितनी बार (2011)
चन्द्रकान्ताहासिये की इबारतें (2012)
इस्मत चुगताईकागजी है पैरहन
निर्मला जैनज़माने में हम
स्त्री आत्मकथाओं की सूची
  • राजेन्द्र यादव ने ‘देहरी भई विदेश’ (2005) में 20 लेखिकाओं के आत्मकथ्यों का संकलन किया है

इसे भी देखें-

स्त्री आत्मकथाओं (stri aatmkatha) से संबंधित कुछ प्रश्न

1. हिंदी की पहली महिला आत्मकथा है?

(A) रसीदी टिकट

(B) मेरी जीवन यात्रा ✅

(C) जो कहा नहीं गया

(D) लगता नहीं दिल मेरा

2. ‘पिंजरे में मैना’ किसकी आत्मकथा है?

(A) चित्रा मुदूगल

(B) मैत्रेयी पुष्पा

(C) चंद्रकिरण सोनेरिक्सा ✅

(D) मृदुला गर्ग

3. ‘लगता नहीं है दिल मेरा’ आत्मकथा की लेखिका हैं?

(A) कृष्णा अग्निहोत्री ✅

(B) मन्नू भण्डारी

(C) मैत्रेयी पुष्पा

(D) पद्मा सचदेव

4. ‘प्रभा खेतान’ की आत्मकथा है:

(A) एक कहानी यह भी

(B) पिंजरे की मैना

(C) अन्या से अनन्या ✅

(D) हादसे

5. ‘एक पत्नी के नोट्स’ किसकी रचना है?

(A) ममता कालिया ✅

(B) चित्रा मुदूगल

(C) मेहरुन्निसा परवेज

(D) मंजुल भगत

6. प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित आत्मकथाओं का सही अनुक्रम है:

(A) और-और औरत, एक कहानी यह भी, हादसे, कस्तूरी कुण्डल बसे

(B) हादसे, और-और औरत, कस्तूरी कुण्डल बसे, एक कहानी यह भी

(C) कस्तूरी कुण्डल बसे, हादसे, एक कहानी यह भी, और-और औरत✅

(D) एक कहानी यह भी, कस्तूरी कुण्डल बसे, और-और औरत, हादसे

7. निम्नलिखित आत्मकथाओं का सही कालानुक्रम कौन-सा है?

A. लगता नहीं है दिल मेरा, कस्तूरी कुंडल बसे, हादसे, शिकंजे का दर्द✅

B. कस्तूरी कुंडल बसै, हादसे, शिकंजे का दर्द, लगता नहीं है दिल मेरा

C. शिकंजे का दर्द, हादसे, कस्तूरी कुंडल बसे, लगता नहीं है दिल मेरा

D. हादसे, शिकंजे का दर्द, कस्तूरी कुंडल बसे, लगता नहीं है दिल मेरा

8. निम्नलिखित आत्मकथाओं को उनकी लेखिकाओं के साथ सुमेलित कीजिए:

सूची- Iसूची- II
(a) एक कहानी यह भी(i) प्रभा खेतान
(b) अन्या से अनन्या(ii) रमणिका गुप्ता
(c) हादसे(iii) अमृता प्रीतम
(d) रसीदी टिकट(iv) मन्‍नू भण्डारी
 (v) मैत्रेयी पुष्पा

कोड:

      (a)    (b)    (c)    (d)

(A)   (iv)   (i)    (ii)    (iii) ✅

(B)   (i)    (iv)   (ii)    (iii)

(C)   (ii)    (iii)   (i)    (iv)

(D)   (iii)   (iv)   (i)    (ii)

Previous articleहिंदी के जीवनीपरक उपन्यास | jiwniparak upnyas
Next articleहिंदी दलित आत्मकथाओं की सूची | dalit aatmkathayen