UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 43

0
3215
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 43 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में भारतेंदु एवं द्विवेदी युग से संबंधित पूछे गए प्रश्नों को इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे रीतिकाल से संबंधित प्रश्नों का दूसरा भाग nta ugc net hindi quiz 42 में दिया गया था।

1. भारतेन्दु के अनुसार हिंदी नयी चाल में कब ढली? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) 1880

(B) 1857

(C) 1873 ✅

(D) 1860

2. ‘हिम किरीटिनी’ किस की रचना है? (जून, 2006, II)

(A) माखनलाल चतुर्वेदी ✅

(B) हरिऔध

(C) बालकृष्ण शर्मा नवीन

(D) सोहनलाल द्विवेदी

3. ‘एक भारतीय आत्मा’ नाम से कविता की रचना की: (दिसम्बर, 2006, II)

(A) मैथिलीशरण गुप्त ने

(B) माखनलाल चतुर्वेदी ने ✅

(C) सोहन लाल द्विवेदी ने

(D) बाल कृष्ण शर्मा नवीन ने

4. इनमें कौन-सा महाकाव्य नहीं है? (दिसम्बर, 2008, II)

(A) लोकायतन

(B) रामदूत

(C) गंगावतरण

(D) कुरूक्षेत्र ✅

5. ‘उद्धवशतक’ किसकी कृति है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) सत्यनारायण कविरत्न

(B) गयाप्रसाद शुक्ल सनेही

(C) नाथूराम शर्मा शंकर

(D) जगन्‍नाथदास रत्नाकर ✅

6. इनमें से कौन-सा कवि द्विवेदी युग का है? (दिसम्बर, 2011, II)

(A) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमधन’

(B) राधाकृष्णदास

(C) जसवन्त सिंह

(D) गयाप्रसाद शुक्ल ‘सनेही’ ✅

7. राजा लक्ष्मणसिंह ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तल’ का अनुवाद कब किया? (जून, 2012, III)

(A) 1863 ई. ✅

(B) 1880 ई.

(C) 1876 ई.

(D) 1881 ई.

8. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना कृष्णकथा पर आधारित नहीं है? (जून, 2012, III)

(A) प्रियप्रवास

(B) अग्निलीक ✅

(C) भ्रमरदूत

(D) अंधायुग

9. निम्नलिखित में से कौन-सा खण्डकाव्य रामनरेश त्रिपाठी का नहीं है? (जून, 2012, III)

(A) मिलन

(B) पथिक

(C) नहुष ✅

(D) स्वप्न

10. ‘भारत भारती’ लिखने में उर्दू के किस ग्रंथ की प्रेरणा थी? (सितंबर, 2013, II)

(A) गुल-ए-नगमा

(B) दीवान-ए-मीर

(C) दीवान-ए-गालिब

(D) मुसद्दसे-हाली ✅

11. इनमें से कौन-सी कृति प्रतिबंधित रही है? (जून, 2013, III)

(A) भारत भारती

(B) बंदिनी

(C) झाँसी को रानी ✅

(D) चिनगारियाँ

12. ‘कृष्णायन’ किस विधा की रचना है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) नाटक

(B) महाकाव्य ✅

(C) उपन्यास

(D) खण्डकाव्य

13. खड़ी बोली में लिखित हिन्दी का प्रथम महाकाव्य कौन-सा है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) लोकायतन

(B) साकेत

(C) प्रियप्रवास ✅

(D) कामायनी

14. ‘भारत भारती’ का रचनाकाल है: (सितम्बर, 2013, III)

(A) सन्‌ 1909 ई.

(B) सन्‌ 1910 ई.

(C) सन्‌ 1911 ई.

(D) सन्‌ 1912 ई. ✅

उत्तर- (D) सन्‌ 1912 ई.

15. इनमें से कौन-सा काव्य रामकथा पर आधारित है? (जून, 2014, II)

(A) भूमिजा ✅

(B) कामायनी

(C) नीरजा

(D) यशोधरा

16. ‘उत्तरायण’ महाकाव्य के रचनाकार हैं: (जून, 2014, III)

(A) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

(B) रामकुमार वर्मा ✅

(C) सियारामशरण गुप्त

(D) रामनरेश त्रिपाठी

17. ‘एकांत संगीत’ किसकी रचना है? (जून, 2015, II)

(A) श्रीधर पाठक

(B) हरिवंशराय बच्चन ✅

(C) रामेश्वर शुक्ल अंचल

(D) महादेवी वर्मा

18. ‘रसकलस’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2015, II)

(A) श्रीधर पाठक

(B) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ✅

(C) गयाप्रसाद शुक्ल ‘सनेही’

(D) मैथिलीशरण गुप्त

19. निम्नलिखित में से कौन-सा खंडकाव्य रामनरेश त्रिपाठी का नहीं है? (दिसम्बर, 2016, II)

(A) मिलन

(B) स्वप्न

(C) प॒थिक

(D) नहुष ✅

20. निम्नलिखित में से मैथिलीशरण गुप्त की कौन-सी रचना नायिका प्रधान नहीं है? (जून, 2016, III)

(A) यशोधरा

(B) पंचवटी ✅

(C) साकेत

(D) विष्णुप्रिया

21. दिनकर की किस कृति का कथानायक कर्ण है? (जून, 2016, III)

(A) कुरुक्षेत्र

(B) रश्मिरथी ✅

(C) परशुराम की प्रतीक्षा

(D) उर्वशी

22. “मैंने श्रीकृष्णचंद्र को इस ग्रंथ में एक महापुरुष की भाँति अंकित किया है, ब्रह्म करके नहीं।”

-यह आख्यान किस कवि ने किया है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) धर्मवीर भारती

(B) द्वारिका प्रसाद मिश्र

(C) मैथिलीशरण गुप्त

(D) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ✅

23. मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिभा का विकास सर्वाधिक किस साहित्य-रूप में देखने को मिलता है? (जून, 2017, II)

(A) नाटककार के रूप में  

(B) प्रबंधकार के रूप में ✅

(C) प्रगीतकार के रूप में 

(D) मुक्तकार के रूप में

24. ‘…रचना न तो दर्शन है और न किसी ज्ञानी के प्रौढ़ मस्तिष्क का चमत्कार। यह तो अन्ततः एक साधारण मनुष्य का शंकाकुल हृदय ही है, जो मस्तिष्क के स्तर पर चढ़कर बोल रहा है।’ रामधारी सिंह दिनकर द्वारा कहा गया यह कथन किस काव्य में संबंध में है? (जून, 2017, II)

(A) रश्मिरथी

(B) उर्वशी

(C) कुरुक्षेत्र ✅

(D) परशुराम की प्रतीक्षा

25. ‘भारतेन्दु ने जिस प्रकार हिन्दी गद्य की भाषा का परिष्कार किया, उसी प्रकार काव्य की ब्रजभाषा का भी।’- इस पंक्ति के लेखक हैं: (नवम्बर, 2017, III)

(A) रामचंद्र शुक्ल ✅

(B) रामकुमार वर्मा

(C) शिवदानसिंह चौहान

(D) रामविलास शर्मा

26. खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य है: (नवम्बर, 2017, III)

(A) साकेत

(B) प्रियप्रवास ✅

(C) कामायनी

(D) लोकायतन

27. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना गयाप्रसाद शुक्ल ‘सनेही’ की नहीं है? (दिसम्बर, 2018, II)

(A) प्रेमपचीसी

(B) स्वप्न ✅

(C) कुसुमांजलि

(D) कृषक क्रंदन

‘स्वप्न’ (1929) रचना गयाप्रसाद शुक्ल स्नेही की नहीं है बल्कि यह रामनरेश त्रिपाठी की रचना है।

28. ‘प्रेमसतक’ के रचनाकार हैं- (दिसम्बर, 2018, II)

(A) जगन्नाथदास रत्नाकर

(B) दुलारेलाल भार्गव

(C) वियोगी हरि ✅

(D) अंबिकादत्त व्यास

‘प्रेमशतक’ के रचनाकार वियोगीहरि (हरिप्रसाद द्विवेदी) हैं।

29. ‘ऋतु संहार’ के रचयिता हैं- (दिसम्बर, 2018, II)

(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

(B) गुरुभक्त सिंह

(C) ठाकुर जगमोहन सिंह

(D) श्रीधर पाठक ✅

30. ‘पुनर्जागरण का भारतीय साहित्य में पहला प्रतिफलन माइकेल मधुसूदन दत्त के बांग्ला काव्य ‘मेघनाथ वध’ (1961) को माना गया है।’

-उपर्युक्त कथन किस आलोचक का है? (जून, 2019, II)

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) रामकुमार वर्मा

(D) रामस्वरूप चतुर्वेदी ✅

31. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ‘प्रिय प्रवास’ की निम्नलिखित में से किस विशेषता का उल्लेख नहीं किया है? (जून, 2019, II)

(A) अधिकतर पदों में बड़े ढंग से हिंदी अपनी चाल पर चली चलती दिखाई पड़ती है

(B) इसकी कथावस्तु एक अच्छे प्रबन्ध के लिए पर्याप्त है ✅

(C) यह काव्य अधिकतर भाव व्यंजनात्मक और वर्णनात्मक है

(D) हिंदी को ‘है’, ‘था किया’ ‘दिया’ ऐसी दो एक क्रियाओं के भीतर ही सिमट कर रह जाना

पड़ा है

32. ‘कलिकौतुभ’ के रचयिता कौन हैं? (जून, 2019, II)

(A) भारतेंदु हरिश्चन्द्र

(B) प्रतापनारायण मिश्र ✅

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) बालमुकुंद गुप्त

33. ‘उर्वशी’ पर लिखी गई किसकी समीक्षा से विवाद उत्पन्न हो गया था? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) नेमिचन्द्र जैन

(B) धर्मवीर भारती

(C) भारतभूषण अग्रवाल

(D) भगवतशरण उपाध्याय ✅

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 42
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 44