UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 44

0
4006
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 44 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में छायावाद से संबंधित पूछे गए प्रश्नों को इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे भारतेंदु एवं द्विवेदी युग से संबंधित प्रश्नों को nta ugc net hindi quiz 43 में दिया गया था।

1. किस लेखिका ने पशु-पक्षियों पर केंद्रित रचना की है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) महादेवी वर्मा ✅

(B) सुभद्राकुमारी चौहान

(C) होमवती देवी

(D) सत्यवती मलिक

2. ‘चित्राधार’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) जयशंकर प्रसाद ✅

(B) रामनरेश त्रिपाठी

(C) मुकुटधर पाण्डेय

(D) समेश्वर शुक्ल ‘अंचल’

3. ‘शेर सिंह का शस्त्र समर्पण’ के रचनाकार हैं: (जून, 2007, II)

(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) जयशंकर प्रसाद ✅

4. प्रसादकृत ‘प्रलय की छाया’ की विषयवस्तु के केन्द्र में है: (दिसम्बर, 2007, II)

(A) महाराणा प्रताप का पराभव

(B) पद्मिनी का अग्निदाह

(C) जल प्रलय

(D) रानी कमलावती का पश्चाताप ✅

5. ‘जूही की कली’ कविता के कवि हैं: (दिसम्बर, 2009, II)

(A) पंत

(B) निराला ✅

(C) प्रसाद

(D) महादेवी

6. ‘हालावाद’ के प्रवत्तक का नाम है: (दिसम्बर, 2009, II)

(C) नरेन्द्र शर्मा

(B) रामेश्वर शुक्ल ‘अंचल’

(C) जगदीश गुप्त

(D) हरिवंशराय बच्चन ✅

7. निराला कृत ‘राम को शक्तिपूजा’ की रचना का आधार-ग्रन्थ कौन-सा है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) कम्बन रामायण

(B) कृत्तिवास रामायण ✅

(C) रामचरितमानस

(D) रामचंद्रिका

8. इनमें से कौन-सा महाकाव्य नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) साकेत

(B) कामायनी

(C) महाप्रस्थान ✅

(D) प्रियप्रवास

9. छायावाद को ‘स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह’ किसने कहा है? (जून, 2012, II)

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) डॉ. नगेन्द्र ✅

(C) रामचन्द्र शुक्ल

(D) जयशंकर प्रसाद

10. अंगरेज़ी स्वच्छन्दतावादी काव्य का प्रभाव हिन्दी को किस काव्यधारा पर दिखाई देता है? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) प्रगतिवाद

(B) प्रयोगवाद

(C) छायावाद ✅

(D) नई कविता

11. ‘राम की शक्तिपूजा’ को यौगिक प्रक्रिया का स्रोत क्या है? (जून, 2013, II)

(A) वेदान्त

(B) योगवाशिष्ठ

(C) नव वेदान्त ✅

(D) हठ योग

12. “छायावाद’ स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह है”

-यह स्थापना किसकी है? (सितंबर, 2013, II)

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) नगेन्द्र ✅

(C) रामविलास शर्मा

(D) नामवर सिंह

13. छायावाद के समर्थन में सबसे पहला लेख लिखने वाले लेखक हैं? (जून, 2013, III)

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) मुकुटधर पाण्डेय ✅

(C) श्रीधर पाठक

(D) नन्ददुलारे वाजपेयी

14. ‘मुकुल’ नामक कविता-संग्रह किस रचनाकार का है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) पं. नरेन्द्र शर्मा

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) रामेश्वर शुक्ल ‘अंचल’

(D) सुभद्राकुमारी चौहान ✅

15. जयशंकर प्रसाद कृत ‘उर्वशी’ किस विधा की रचना है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) गीतिकाव्य

(B) प्रगीत

(C) नाटक

(D) चम्पू काव्य ✅

16. “कविता हमारे परिपूर्ण क्षणों की वाणी है।”

-यह कथन किसका है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत ✅

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(D) महादेवी वर्मा

17. ‘गीत गुंज’ किस कवि की रचना है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ✅

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) रामकुमार वर्मा

(D) महादेवी वर्मा

18. निम्नलिखित में से कौन-सा काव्यसंग्रह महादेवी वर्मा का नहीं है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) नीरजा

(B) नीहार

(C) गीतिका ✅

(D) दीपशिखा

19. निम्नलिखित में से ‘आग और राग’ का कवि किसे कहा जाता है? (नवंबर, 2017, II)

(A) दिनकर ✅

(B) निराला

(C) पंत

(D) प्रसाद

20. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सुमित्रानंदन पंत की नहीं है? (जून, 2017, III)

(A) युगपथ

(B) अतिमा

(C) उत्तरा

(D) गीतगुंज ✅

21. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना महादेवी वर्मा की है? (जून, 2017, III)

(A) वीणा    

(B) गीतिका

(C) निशा

(D) नीरजा ✅

22. “कविता तो कवि की आत्मा का आलोक है, उसके हृदय का रस है, जो बाहर की वस्तु का अवलम्ब लेकर फूट पड़ती है।” यह कथन किसका है? (जून, 2017, III)

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) नरेश मेहता

(C) रामधारी सिंह दिनकर ✅

(D) कुँवर नारायण

23. पंत को उनकी किस रचना के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था। (दिसम्बर, 2018, II)

(A) लोकायतन

(B) चिदम्बरा ✅

(C) गीतहंस

(D) ग्राम्या

24. ‘निराला जी पर बंग भाषा की काव्यशैली का प्रभाव, समास में गुम्फित पदवल्लरी, क्रियापद के लोप आदि में स्पष्ट झलकता है। लाक्षणिक वैलक्षण्य लाने की प्रवृत्ति इनमें उतनी नहीं पाई जाती जितनी प्रसाद और पंत में।’

-उपर्युक्त कथन किसका है? (जून, 2019, II)

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) रामचंद्र शुक्ल ✅

(C) रामस्वरूप चतुर्वेदी

(D) नगेन्द्र

25. रामचन्द्र शुक्ल ले रहस्यवाद के मूल अर्थ में किस छायावादी कवि को सर्वाधिक प्रमुख माना है? (जून, 2019, II)

(A) पंत

(B) प्रसाद

(C) निराला

(D) महादेवी वर्मा ✅

26. ‘राम की शक्तिपूजा’ की रचना कब हुई? (जून, 2019, II)

(A) सन्‌ 1934 ई.

(B) सन्‌ 1935 ई.

(C) सन्‌ 1936 ई. ✅

(D) सन्‌ 1937 ई.

27. ‘मैं नीर भरी दुख की बदली।’

महादेवी वर्मा का उपर्युक्त गीत उनके किस काव्य संग्रह से सम्बद्ध है? (जून, 2019, II)

(A) नीहार

(B) रश्मि

(C) नीरजा

(D) सांध्यगीत ✅

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 43
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 45