UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 42

0
2719
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 42 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में रीतिकाल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का दूसरा भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे रीतिकाल से संबंधित प्रश्नों का पहला भाग nta ugc net hindi quiz 41 में दिया गया था।

1. ‘विज्ञान गीता’ किस आचार्य कवि की कृति है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) केशवदास ✅

(B) भिखारीदास

(C) पद्माकर

(D) सेनापति

2. निम्नलिखित में से रीतिमुक्त कविता की विशेषता कौन-सी है? (जून, 2015, II)

(A) स्वच्छंदता ✅

(B) सामाजिकता

(C) निर्वेयक्तिकता

(D) ऐतिहासिकता

3. निम्नलिखित में से कौन ‘अष्टछाप’ का कवि नहीं है? (दिसम्बर, 2015, II)

(A) कुम्भनदास

(B) कृष्णदास

(C) छीतस्वामी

(D) ध्रुवदास ✅

4. निम्नलिखित में से कौन ‘हनुमच्चरित्र’ का रचयिता है? (दिसम्बर, 2015, II)

(A) नाभादास

(B) तुलसीदास

(C) अग्रदास

(D) रायमल्ल पांडे ✅

5. ‘ललित ललाम’ किसका ग्रंथ है? (दिसम्बर, 2015, II)

(A) जसवंत सिंह

(B) भूषण

(C) पद्माकर

(D) मतिराम ✅

6. रीतिकाल के किस कवि ने अपनी कविताओं में ऋतुओं और त्योहारों के साथ जीवन को खूबसूरती के साथ मिलाया है? (जून, 2015, III)

(A) बिहारी

(B) घनानंद

(C) देव

(D) पद्माकर ✅

7. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना देव की नहीं है? (जून, 2015, III)

(A) कविकुलकल्पतरु ✅

(B) भावविलास

(C) भवानीविलास

(D) अष्टयाम

8. ‘रासपंचाध्यायी’ किस छंद में लिखी गयी है? (जून, 2015, III)

(A) रोला ✅

(B) दोहा

(C) सोरठा

(D) चौपाई

9. ‘प्रकृति के नाना रूपों के साथ केशव के हृदय का सामंजस्य कुछ भी न था।’

-यह कथन किसका है? (जून, 2015, III)

(A) विश्वनाथप्रसाद मिश्र

(B) लाला भगवान दीन

(C) रामचंद्र शुक्ल ✅

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

10. भिखारीदास ने ‘काव्य निर्णय’ में किसका विवेचन किया है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) सर्वांग-विवेचन ✅

(B) छंद-विवेचन

(C) अलंकार-विवेचन

(D) काव्य-भेद

11. रामचंद्र शुक्ल ने बिहारी की भाषा के बारे में क्या लिखा है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) बिहारी की भाषा चलती है

(B) बिहारी की भाषा साहित्यिक है

(C) बिहारी की भाषा चलती होने पर भी साहित्यिक है ✅

(D) बिहारी की भाषा में शब्द-वैचित्रय बहुत कम है

12. इनमें से किस कवि ने प्रबंधात्मक वीर काव्य की भी रचना की है? (जून, 2016, II)

(A) ग्वाल कवि

(B) रामसह़ाय दास

(C) पद्माकर भट्ट ✅

(D) सम्मन

13. इनमें से किस कवि ने सतसई की रचना नहीं की है? (जून, 2016, II)

(A) रसनिधि

(B) वृन्द

(C) भूपति

(D) बेनी ‘प्रवीन’ ✅

14. ‘भ्रमरदूत’ के रचनाकार हैं: (जून, 2016, II)

(A) सत्यनारायण कविरत्न ✅

(B) लाला भगवानदीन

(C) जगन्‍नाथदास रत्नाकर

(D) राय देवीप्रसाद ‘पूर्ण’

15. ‘रामध्यानमंजरी’ के रचयिता हैं: (दिसम्बर, 2016, II)

(A) तुलसीदास

(B) केशवदास

(C) स्वामी अग्रदास ✅

(D) हृदयराम

16. इनमें से किस कवि ने ‘नखशिख’ शीर्षक से काव्य ग्रंथ की रचना नहीं की? (जून, 2016, III)

(A) कुलपति मिश्र

(B) सूरति मिश्र

(C) नृपशम्भू ✅

(D) पजनेस

17. ‘अंग दर्पण’ किस कवि की रचना है? (जून, 2016, III)

(A) रसलीन ✅

(B) मुबारक

(C) बेनी प्रवीन

(D) रामसिंह

18. “रीतिकाल में ‘लला’ के लिलाट पर महावर दिखाई पड़ने लगी। ‘बीर’ सखी हो गया। रणनात्मक ध्वनियों की बहार आ गई। ‘नाद योजना’ से मादकता को बढ़ावा मिला।”

-यह कथन किसका है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(C) जगदीश गुप्त

(D) बच्चन सिंह ✅

19. “नायिका-भेद की संकीर्ण सीमा में जितना लोकचित्त आ सकता था, इस काल (रीति) का उतना चित्र निश्चय ही विश्वसनीय और मनोरम है।”

– यह कथन किसका है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी ✅

(B) नगेन्द्र

(C) भगीरथ मिश्र

(D) शिवकुमार मिश्र

20. मतिराम के ‘ललितललाम’ का मुख्य वर्ण्य विषय है: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) अलंकार निरूपण ✅

(B) रस-चर्चा

(C) रस-छंद विवेचन

(D) नायक-नायिका-भेद वर्णन

21. बरवै छंद में किस कवि ने नायिका-भेद का निरूपण किया है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) कृपाराम

(B) रहीम ✅

(C) रसनिधि

(D) सोमनाथ

22. निम्नलिखित काव्य कृतियों में से कौन-सी कृति ‘प्रबंधकाव्य’ नहीं है? (जून, 2017, III)

(A) चंडीचरित्र

(B) रामचरित

(C) सुजानचरित

(D) सुजानहितप्रबंध ✅

23. ‘गीति संग्रह’ के रचनाकार हैं: (जून, 2017, III)

(A) सूरति मिश्र

(B) रसनिधि ✅

(C) रसिक गोविंद

(D) श्रीपति

24. ‘सूरसागर’ के पदों का भावानुसरण करते हुए किस कवि ने कृष्ण के जीवन का चित्रण किया है? (जून, 2017, III)

(A) ब्रजवासीदास ✅

(B) रामचरणदास

(C) मंचित

(D) प्रेमसखी

25. निम्नलिखित में से जगन्‍नाथदास ‘रत्नाकर’ की कौन-सी रचना नहीं है? (जून, 2017, III)

(A) हिंडोला

(B) गंगावतरण

(C) भ्रमरदूत ✅

(D) उद्धवशतक

26. डॉ. पीतांबरदत्त बड़थ्वाल के अनुसार ‘रामचंद्रिका’ है: (नवम्बर, 2017, III)

(A) असाधारण महाकाव्य

(B) फुटकर कवित्तों का संग्रह ✅

(C) छंदों का अजायबघर

(D) अलंकार मंजूषा

27. रीतिमुक्त कविता की प्रमुख प्रवृत्ति है: (नवम्बर, 2017, III)

(A) स्वानुभूति और स्वच्छंदता ✅

(B) अलंकृति

(C) विरोधवैचित्र्य

(D) विरहातिरेक

28. राजनीतिक रूप से रीतिकाल मुग़लों के शासन के वैभव के: (जून, 2018, II)

(A) चरमोत्कर्ष का युग है

(B) उत्थान का युग है

(C) विस्तार का युग है

(D) चरमोत्कर्ष के बाद उत्तरोत्तर ह्रास और पतन का युग है ✅

29. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना ठाकुर जगन्मोहन सिंह की नहीं है? (जून, 2018, II)

(A) प्रेम संपत्तिकला

(B) श्यामालता

(C) श्यामा सरोजिनी

(D) प्रेम प्रलाप ✅

30. निम्नलिखित में से किस कवि ने सतसई की रचना नहीं की? (दिसम्बर, 2018, II)

(A) चिंतामणि ✅

(B) मतिराम

(C) रामसहाय

(D) अमीरदास

31. ‘यदि प्रबंध काव्य एक विस्तृत वनस्थली है तो मुक्तक एक चुना हुआ गुलदस्ता है।’

बिहारी के संबंध में उपर्युक्त कथन किस आलोचक का है? (जून, 2019, II)

(A) रामचंद्र शुक्ल ✅

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) श्यामसुंदर दास  

(D) नंददुलारे वाजपेयी

32. ‘ये हिंदी के प्रधान आचार्यों में माने जाते हैं और इनका ‘भाषाभूषण’ अलंकार ग्रंथ एक बहुत ही प्रचलित पाठ्यग्रंथ रहा है।’

-रामचंद्र शुक्ल ने उपर्युक्त बात किस रीतिकालीन कवि के विषय में कही है? (जून, 2019, II)

(A) मतिराम

(B) देव

(C) महाराज जसवंत सिंह ✅  

(D) पद्माकर

33. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना अग्रदास की नहीं है? (जून, 2019, II)

(A) ध्यान मंजरी

(B) कुंडलिया

(C) रामध्यान मंजरी

(D) रूप मंजरी ✅

34. सुजान की उपेक्षा से विराग उत्पन्न होने के बाद रीतिकालीन कवि घनानंद वृदावन जाकर किस सम्प्रदाय के वैष्णव हो गए थे? (जून, 2019, II)

(A) वल्लभ संप्रदाय के

(B) निंबार्क संप्रदाय के ✅

(C) सखी संप्रदाय के        

(D) राधावल्लभ संप्रदाय के

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 41
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 43