UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 39

0
3104
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 39 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में भक्तिकाल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का तीसरा भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे भक्तिकाल से संबंधित प्रश्नों का दूसरा भाग nta ugc net hindi quiz 38 में दिया गया था।

1. गोकुलनाथ की रचना है: (जून, 2014, II)

(A) पउम चरिउ

(B) ललित विस्तार

(C) छंदानुशासन

(D) चौरासी वैष्णवन की वार्ता ✅

2. तुलसीदास के गुरु थे? (दिसम्बर, 2014, II)

(A) रामानंद

(B) हनुमत्‌ शास्त्री

(C) नरहर्यानन्द ✅

(D) रामानुजाचार्य

3. ‘अष्टछाप’ के कवि नहीं हैं? (जून, 2014, III)

(A) रैदास ✅

(B) कृष्णदास

(C) परमानंददास

(D) नंददास

4. राधावल्‍लभी संप्रदाय के आचार्य हैं: (जून, 2014, III)

(A) रामानुजाचार्य

(B) गोस्वामी हितहरिवंश ✅

(C) वल्लभाचार्य

(D) शंकराचार्य

5. मलिक मुहम्मद जायसी की रचना नहीं है: (जून, 2014, III)

(A) मधुमालती ✅

(B) अखरावट

(C) आखिरी कलाम

(D) पद्मावत

6. सखी संप्रदाय को कहा जाता है: (जून, 2014, III)

(A) राधावल्‍लभ संप्रदाय

(B) हरिदास संप्रदाय ✅

(C) चिंत्याचिंत्य संप्रदाय

(D) अष्टछाप संप्रदाय

7. मुसलमान अनुयायी कबीरदास को किनका शिष्य मानते हैं? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) शेख़ तकी ✅

(B) रज्जब

(C) मुइनुद्दीन चिश्ती

(D) नूर मुहम्मद

8. निम्नलिखित ग्रंथों में से किसके रचयिता तुलसीदास नहीं हैं? (जून, 2015, II)

(A) वैराग्य संदीपगी

(B) कृष्ण गीतावली

(C) हनुमच्चरित ✅

(D) पार्वती मंगल

9. ‘जायसी पहले कवि हैं, सूफी बाद में’, किसका कथन है? (जून, 2015, II)

(A) श्याम मनोहर पांडेय

(B) चंद्रबली सिंह

(C) विजयदेव नारायण साही ✅

(D) रामचंद्र शुक्ल

10. निम्नलिखित काव्य-कृतियों में से किसकी रचयिता मीराबाई नहीं है? (जून, 2015, III)

(A) गीतगोविंद टीका

(B) प्रेमतत्वनिरूपण ✅

(C) राग गोविंद

(D) नरसी जी का मायरा

11. निम्नलिखित में से कौन राधावल्‍लभ संप्रदाय का प्रवर्तक है? (जून, 2015, III)

(A) बल्‍लभाचार्य

(B) हित हरिवंश ✅

(C) गोविंद स्वामी

(D) छीत स्वामी

12. निम्नलिखित में से कौन ‘ब्राह्म संप्रदाय’ का प्रवर्तक है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) विष्णुस्वामी

(B) निम्बार्काचार्य

(C) हित हरिवंश

(D) मध्वाचार्य ✅

13. निम्नलिखित में से ‘ज्ञानदीप’ का रचनाकार कौन है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) उसमान

(B) कासिमशाह

(C) नूर मुहम्मद

(D) शेख नबी ✅

14. ‘हिंदू हृदय और मुसलमान हृदय आमने-सामने करके अजनबीपन मिटनेवालों में इन्हीं का नाम लेना पड़ेगा’

–रामचंद्र शुक्ल का उक्त कथन किस कवि के संबंध में है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) कबीरदास

(B) जायसी ✅

(C) रहीम

(D) रसखान

15. द्वैतवाद के प्रणेता हैं: (जून, 2016, II)

(A) मध्वाचार्य ✅

(B) बल्‍लभाचार्य

(C) रामानुजाचार्य

(D) रामानंद

16. ‘रौजतुल हकायक’ के रचयिता हैं: (जून, 2016, II)

(A) शेख नबी

(B) कासिम शाह

(C) नूर मुहम्मद ✅

(D) उसमान

17. “सूरदास जब अपने प्रिय विषय का वर्णन शुरू करते हैं तो मानो अलंकारशास्त्र हाथ जोड़कर उनके पीछे-पीछे दौड़ा करता है। उपमाओं की बाढ़ आ जाती है, रूपकों की वर्षा होने लगती है।”

-उपर्युक्त कथन किस आलोचक का है? (जून, 2016, II)

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी ✅

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) नंददुलारे बाजपेयी

(D) हरवंशलाल शर्मा

18. वज्रयान में ‘महासुख’ दशा की प्राप्ति किससे मानी गई? (दिसम्बर, 2016, II)

(A) प्रज्ञा और उपाय के योग से ✅

(B) शून्य और विज्ञान से

(C) देवताओं के युगनद्ध स्वरूप से

(D) गुह्वा प्रवृत्ति से

19. ‘ज्ञानदीप’ के रचयिता हैं: (दिसम्बर, 2016, II)

(A) कासिम शाह

(B) जायसी

(C) मंझन

(D) शेखनबी ✅

20. ‘गोस्वामी के प्रादुर्भाव को हिंदी काव्य क्षेत्र में एक चमत्कार समझना चाहिए।’

-यह कथन किस आलोचक का है? (दिसम्बर, 2016, II)

(A) रामविलास शर्मा

(B) रामचंद्र शुक्ल ✅

(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(D) नंददुलारे वाजपेयी

21. “डिंगल कवियों की वीर-गाथाएं, निर्गुणिया संतों की वाणियाँ, कृष्ण भक्त या रागानुगा भक्तिमार्ग के साधकों के पद, राम-भक्त या वैधी भक्तिमार्ग के उपासकों की कविताएं, सूफी साधना से पुष्ट मुसलमान कवियों के तथा ऐतिहासिक हिन्दू कवियों के रोमांस और रीति-काव्य- ये छहों धाराएँ अपभ्रंश कविता का स्वाभाविक विकास हैं।”

-यह कथन किसका है? (जून, 2016, III)

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी ✅

(C) रामविलास शर्मा

(D) राहुल सांकृत्यायन

22. स्वामी अग्रदास का संबंध किस भक्ति-शाखा से है? (जून, 2016, III)

(A) ज्ञानमार्गी शाखा

(B) प्रेममार्गी शाखा

(C) रामभक्ति शाखा ✅

(D) कृष्णभक्ति शाखा

23. जायसी ने अपनी किस काव्यकृति में कयामत का वर्णन किया है? (जून, 2016, III)

(A) मसलानामा

(B) अखरावट

(C) आखिरी कलाम ✅

(D) कहरानामा

24. विशिष्टाद्वैत के प्रस्तोता आचार्य हैं: (जून, 2016, III)

(A) रामानुजाचार्य ✅

(B) रामानंद

(C) शंकराचार्य

(D) मध्वाचार्य

25. गौड़ीय संप्रदाय के संस्थापक हैं: (जून, 2016, III)

(A) हरिदास निरंजनी

(B) लालदास

(C) हितहरिवंश

(D) चैतन्य महाप्रभु ✅

26. ‘हितचौरासी’ के रचयिता हैं: (जून, 2016, III)

(A) नंददास

(B) हितहरिवंश ✅

(C) छीतस्वामी

(D) स्वामी हरिदास

27. “यह सूचित करने की आवश्यकता नहीं है कि न तो सूर का अवधी पर अधिकार था और न जायसी का ब्रजभाषा पर।”

-यह कथन किसका है? (जून, 2016, III)

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(B) नगेन्द्र

(C) रामचंद्र शुक्ल ✅

(D) रामकुमार वर्मा

28. “अष्टछाप में सूरदास के पीछे इन्हीं का नाम लेना पड़ता है। इनकी रचना भी बड़ी सरस और मधुर है। इनके संबंध में यह कहावत प्रसिद्ध है कि ‘और कवि गढ़िया, नंददास जड़िया।”

-यह कथन किस आलोचक का है? (जून, 2016, III)

(A) रामचंद्र शुक्ल ✅

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(C) रामकुमार वर्मा

(D) नंददुलारे वाजपेयी

29. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ तुलसीदास का नहीं है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) गीतावली

(B) रामचंद्रिका ✅

(C) विनयपत्रिका

(D) दोहावली

30. ध्रुवदास ने ‘भक्त नामावली’ में किसकी भक्ति की प्रशंसा की है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) गोसाईं विट्ठलनाथ ✅

(B) वल्लभाचार्य

(C) मध्वाचार्य

(D) रामानुजाचार्य

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 38
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 40