UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 38

0
2455
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 38 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में भक्तिकाल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का दूसरा भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे भक्तिकाल से संबंधित प्रश्नों का पहला भाग nta ugc net hindi quiz 37 में दिया गया था।

1. गोस्वामी तुलसीदास की रचना ‘कवितावली’ किस भाषा की रचना है? (जून, 2012, II)

(A) अवधी

(B) ब्रजभाषा ✅

(C) मैथिली

(D) बुंदेली

2. सूफी प्रेमाख्यानक काव्य-परम्परा में ‘आराध्य’ को प्राय: किस रूप में देखा गया है? (जून, 2012, II)

(A) गुरु के रूप में

(B) प्रेमी के रूप में

(C) सखा के रूप में

(D) प्रेमिका के रूप में ✅

3. निम्नलिखित में से कौन अष्टछाप के कवि नहीं हैं? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) सूरदास

(B) कुंभनदास

(C) नंददास

(D) सुंदरदास ✅

4. ‘साहित्य लहरी’ के रचनाकार हैं: (जून, 2012, III)

(A) तुलसीदास

(B) सूरदास ✅

(C) कृष्णदास

(D) सुंदरदास

5. अष्टछाप की स्थापना किसने की? (जून, 2012, III)

(A) विट्ठलनाथ ✅

(B) वल्लभाचार्य

(C) सूरदास

(D) रामानंद

6. सखी-सम्प्रदाय के संस्थापक हैं: (जून, 2012, III)

(A) हित हरिवंश

(B) वल्लभाचार्य

(C) स्वामी हरिदास ✅

(D) मध्वाचार्य

7. गोस्वामी तुलसीदास की अंतिम रचना कौन-सी है? (जून, 2012, III)

(A) विनयपत्रिका

(B) दोहावली

(C) कवितावली

(D) हनुमानबाहुक ✅

8. मृगावती किसकी रचना है? (जून, 2012, III)

(A) उसमान

(B) कुतुबन ✅

(C) मंझन

(D) जायसी

9. ‘अष्टछाप’ के कवि हैं: (दिसम्बर, 2012, III)

(A) स्वामी हरिदास

(B) हित हरिवंश

(C) प्रियादास

(D) कुंभनदास ✅

10. मुल्ला वजही की रचना है: (दिसम्बर, 2012, III)

(A) कुतुब मुश्तरी ✅

(B) कदमराव व पदमराव

(C) शिकारनामा

(D) इरशादनामा

11. इनमें से कौन-सी रचना तुलसीदास की है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) रामध्यान मंजरी

(B) रामसतसई

(C) कृष्णगीतावली ✅

(D) श्री रामार्चन पद्धति

12. इनमें से किसका समय सबसे पहले है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) कबीरदास

(B) रैदास ✅

(C) धर्मदास

(D) दादूदयाल

13. इनमें कौन वैष्णव भक्ति का आचार्य नहीं है? (जून, 2013, II)

(A) शंकराचार्य ✅

(B) रामानुजाचार्य

(C) वल्लभाचार्य

(D) मध्वाचार्य

14. ‘आखिरी कलाम’ काव्य का प्रतिपाद्य विषय है: (दिसम्बर, 2013, II)

(A) इस्लाम दर्शन ✅

(B) प्रेमाख्यान

(C) लोक संस्कृति

(D) युगबोध

15. ‘कबीर की उक्तियों में कहीं-कहीं विलक्षण प्रभाव और चमत्कार है।’

– यह कथन है: (सितंबर, 2013, II)

(A) रामचंद्र शुक्ल ✅

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) धर्मवीर

(D) श्यामसुंदर दास

16. ‘अष्टछाप’ के संस्थापक इनमें से कौन हैं? (सितंबर, 2013, II)

(A) वल्लभाचार्य

(B) गोकुलनाथ

(C) विट्ठलनाथ ✅

(D) निम्बार्काचार्य

17. ‘अंगबधू’ किस कवि की रचना है? (जून, 2013, III)

(A) दादू दयाल ✅

(B) रज्जबजी

(C) विद्यापति

(D) कबीरदास

18. ‘सबरस’ के रचनाकार हैं

(A) मुल्ला वजही ✅

(B) कुली कुतुबशाह

(C) इंशा अल्ला खाँ

(D) सैयद हुसैन अली खाँ

19. हठयोग का प्रभाव निम्नलिखित कवियों में से किस पर पड़ा है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) स्वयंभू

(B) घाघ भड्डरी

(C) गोरखनाथ ✅

(D) अद्दहमाण

20. तुलसीदास की किस रचना में संत-महंतों के लक्षण वर्णित हैं? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) वैराग्य संदीपनी ✅

(B) रामाज्ञा प्रश्न

(C) पार्वती मंगल

(D) जानकी मंगल

21. दृष्टकूट पदों की रचना किस कवि ने की है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) कबीरदास

(B) सूरदास ✅

(C) तुलसीदास

(D) रहीम

22. ‘उज्ज्वलनीलमणि’ के रचयिता हैं- (सितम्बर, 2013, III)

(A) वल्लभाचार्य

(B) स्वामी अग्रदास

(C) रूप गोस्वामी ✅

(D) नाभादास

23. मीराबाई की उपासना किस प्रकार की थी? (सितम्बर, 2013, III)

(A) सख्यभाव की

(B) दास्यभाव की

(C) माधुर्यभाव की ✅

(D) शांतभाव की

24. निम्नलिखित में से कौन ज्ञानाश्रयी शाखा का कवि नहीं है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) सुंदरदास

(B) मलूकदास

(C) कबीरदास

(D) कुंभनदास ✅

25. मधुमालती किसके काव्य की नायिका है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) उसमान

(B) मंझन ✅

(C) जायसी

(D) नूर मुहम्मद

26. भ्रमरगीत प्रसंग की कथा का वर्णन भागवत के किस स्कन्ध में है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) द्वादश स्कन्ध में

(B) दशम स्कन्ध में ✅

(C) नवम्‌ स्कनन्‍ध में

(D) अधष्टम्‌ स्कन्ध में

27. ‘रामाज्ञा प्रश्नावली’ किसकी रचना है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) नाभादास

(B) अग्रदास

(C) तुलसीदास ✅

(D) हृदयराम

28. मलिक मुहम्मद जायसी ने ‘आखिरी कलाम’ में किस बादशाह की प्रशंसा की? (सितम्बर, 2013, III)

(A) बाबर ✅

(B) शेरशाह

(C) हुमायूँ

(D) जहाँगीर

29. सूरदास की किस रचना में अलंकारों और नायिका भेदों के उदाहरण प्रस्तुत करने वाले कूट पद हैं? (सितम्बर, 2013, III)

(A) सूर सारावली

(B) सूरसागर

(C) साहित्यलहरी ✅

(D) उपर्युक्त तीनों में से किसी में नहीं

30. रसखान किसके शिष्य थे? (सितम्बर, 2013, III)

(A) स्वामी हरिदास

(B) गोस्वामी विट्ठलनाथ ✅

(C) बल्लभाचार्य

(D) गोविन्दस्वामी

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 37
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 39