दोस्तों यह हिंदी quiz 35 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में आदिकाल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी पत्र-पत्रिकाओंसे संबंधित सुमेलन आधारित nta ugc net hindi quiz 34 में दिया गया था।
1. कीर्तिलता किस भाषा की रचना है? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) अवहट्ट ✅
(B) अपभ्रंश
(C) मैथिली
(D) ब्रज
2. आदिकाल में किस कवि ने अवहट्ट भाषा में रचना की? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) अमीर खुसरो
(B) अब्दुल रहमान ✅
(C) कुतुबन
(D) मंझन
3. ‘आल्हा’ किस ऋतु में गाया जाता है? (दिसम्बर, 2005, II)
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) शरद् ऋतु
(C) वर्षा ऋतु ✅
(D) वसंत ऋतु
4. बीसल देव रासो के रचयिता हैं: (दिसम्बर, 2005, II)
(A) जगनिक
(B) नरपति नाल्ह ✅
(C) चंदबरदायी
(D) शारंगधर
5. पुष्टि मार्ग का आधार ग्रंथ कौन-सा है? (जून, 2006, II)
(A) भगवदगीता
(B) महाभारत
(C) श्रीमद्भागवत ✅
(D) रामायण
6. हिंदी साहित्य के आदिकाल का ‘अभिनव जयदेव’ किसे कहा जाता है? (जून, 2006, II)
(A) चंदबरदाई
(B) विद्यापति ✅
(C) पुष्पदंत
(D) जगनिक
7. ‘आल्हाखण्ड’ का रचयिता कौन है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) चंदवरदाई
(B) जगनिक ✅
(C) नरपति नाल्ह
(D) अब्दुल रहमान
8. किन रचनाकारों की भाषा को ‘संधाभाषा’ कहा गया? (जून, 2007, II)
(A) बौद्ध-सिद्ध ✅
(B) जैन मुनि
(C) संत कवि
(D) रासक परम्परा के कवि
9. अपभ्रंश के प्रथम महाकवि कौन थे? (दिसम्बर, 2007, II)
(A) हेमचंद्र
(B) स्वयंभू ✅
(C) रामचंद्र
(D) सोमप्रभ सूरि
10. हिंदी का प्रथम महाकाव्य कौन-सा है? (दिसम्बर, 2007, II)
(A) पृथ्वीराज विजय
(B) रामचरित मानस
(C) पृथ्वीराज रासो ✅
(D) पद्मावत
11. ‘आल्हाखंड’ किसने लिखा? (दिसम्बर, 2007, II)
(A) जगनिक ✅
(B) अमीर खुसरो
(C) चंदबरदायी
(D) नरपति नाल्ह
12. आदिकालीन साहित्य में वीर रस की रचनाओं में किस भाषा का प्रयोग किया गया? (जून, 2008, II)
(A) पिंगल
(B) बुंदेली
(C) डिंगल ✅
(D) प्राकृत
13. ‘खालिकबारी’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2009, II)
(A) खालिक खलक
(B) रहीम
(C) अमीर खुसरो ✅
(D) अकबर
14. ‘राउलवेल’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2010, II)
(A) चंदबरदाई
(B) रोड कवि ✅
(C) दामोदर शर्मा
(D) स्वयंभू
15. ‘रासो’ शब्द की उत्पत्ति ‘रसायण’ से किसने मानी है? (जून, 2011, II)
(A) गारर्सा-द-तासी
(B) पं. रामनारायण दूगड
(C) रामचंद्र शुक्ल ✅
(D) पं. हरप्रसाद शास्त्री
16. राहुल सांकृत्यायन ने हिंदी का प्रथम कवि किसे माना है? (दिसम्बर, 2011, II)
(A) सरहपाद ✅
(B) पुष्य
(C) शालिभद्र सूरि
(D) स्वयंभू
17. ‘पउमचरिउ’ किसकी रचना है? (जून, 2012, II)
(A) अब्दुल रहमान
(B) विद्यापति
(C) स्वयम्भू ✅
(D) चंदवरदायी
18. ‘सरहपा’ का संबंध निम्न में से किससे है? (दिसम्बर, 2012, II)
(A) सिद्ध साहित्य ✅
(B) रासो काव्य
(C) नाथ साहित्य
(D) जैन काव्य
19. पुष्पदंत किस शताब्दी के कवि थे? (जून, 2012, III)
(A) आठवीं शताब्दी
(B) सातवीं शताब्दी
(C) दसवीं शताब्दी ✅
(D) ग्यारहवीं शताब्दी
20. ‘दोहाकोश’ किसकी रचना है? (जून, 2012, III)
(A) विद्याधर
(B) सरहपा ✅
(C) पृष्पदंत
(D) शबरपा
21. ‘परमात्मप्रकाश’ के रचनाकार हैं? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) रामसिंह
(B) योगीन्द्र ✅
(C) हेमचंद्र
(D) मेरुतुंग
22. ‘गोरखबानी’ के सम्पादक हैं? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) श्यामसुंदर दास
(D) पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल ✅
23. किस रचना का दूसरा नाम ‘आल्हा खंड’ है? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) पृथ्वीराज रासो
(B) परमाल रासो ✅
(C) विजयपाल रासो
(D) हम्मीर रासो
24. जगनिक की रचना कही जाती है: (जून, 2013, II)
(A) बीसलदेव रासो
(B) परमाल रासो ✅
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) आहल्ह खण्ड
25. ‘उक्तिव्यक्तिप्रकरण’ के लेखक कौन हैं? (दिसम्बर, 2013, II)
(A) पुष्पदंत
(B) रोड़ कवि
(C) ठाकुर ज्योतिरीश्वर
(D) दामोदर शर्मा ✅
26. ‘हिंदी काव्यधारा’ के संपादक हैं: (सितंबर, 2013, II)
(A) राहुल सांकृत्यायन ✅
(B) पीताम्बरदत्त बड़थ्वाल
(C) श्रीराम शर्मा
(D) रामचंद्र शुक्ल
27. ‘कुवलयमाला कथा’ के रचनाकार हैं? (दिसम्बर, 2013, III)
(A) उद्योतन सूरि ✅
(B) मेरुतुंग
(C) दामोदर शर्मा
(D) हेमचंद्र
28. खुसरो की रचना ‘खालिक बारी’ वस्तुत: है? (दिसम्बर, 2013, III)
(A) पहेलियों का संकलन
(B) कहमुकरियों का संकलन ✅
(C) फ़ारसी-हिंदी शब्दकोश
(D) मनोरंजनपरक रचना
29. किस समीक्षक ने विद्यापति की पदावलियों को जीव और परमात्मा के संबंध का रूपक माना: (दिसम्बर, 2013, III)
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) आनंदकुमार स्वामी ✅
(C) शिवप्रसाद सिंह
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
30. ‘रणमल्ल छंद’ नामक काव्य किसने रचा? (सितम्बर, 2013, III)
(A) जगनिक ने
(B) श्रीधर ने ✅
(C) नरपति नाल्ह ने
(D) भट्ट केदार ने
31. जयदेव से प्रभावित विद्यापति की कौन-सी रचना है? (सितम्बर, 2013, III)
(A) पदावली ✅
(B) कीर्तिलता
(C) कीर्तिपताका
(D) कोई नहीं
32. ‘कुवलयमाला कथा’ के रचनाकार हैं: (जून, 2014, III)
(A) रोड कवि
(B) उद्यतन सूरि ✅
(C) दामोदर शर्मा
(D) ज्योतिरीश्वर