हिंदी डायरी साहित्य और लेखक | hindi dayri sahity

2
20693
hindi-dayri-sahity
हिंदी डायरी साहित्य और लेखक

Dayri Sahity (डायरी साहित्य) 

नित्य प्रति के व्यक्तिगत लिखित अनुभवों को Dayri (डायरी) की संज्ञा दी गई है। इसीलिए माना जाता है की डायरी आत्मगत विधा है, वस्तुगत नहीं। अंग्रेजी का ‘डायरी’ शब्द लैटिन भाषा ‘डायस’ से निर्मित है जिसके संस्कृत में दिवस शब्द प्रयुक्त होता है। इसे दैनंदिनी, दिनचर्या, रोजनामचा और दैनिकी के नाम से भी जाना जाता हैं। हिंदी साहित्य में डायरी विधा भी अन्य गद्य विधाओं की तरह आधुनिक विधा है जिसकी शुरुआत श्रीराम शर्मा की सेवाग्राम की डायरी से माना जाता है जो 1946 ई. में प्रकाशित हुई थी। इस तरह प्रथम डायरी लेखक श्रीराम शर्मा हैं। हिंदी में प्रकाशित प्रमुख डायरियों (hindi dayri sahity) की सूची नीचे दी गई है।

डायरी विधा की प्रमुख कृतियाँ

हिंदी डायरी विधा की प्रमुख कृतियाँ निम्नलिखित हैं-

लेखकडायरी
घनश्यामदास बिड़लाडायरी के पन्ने, 1940 ई.
सुन्दरलाल त्रिपाठीदैनन्दिनी, 1945 ई.
श्रीराम शर्मासेवाग्राम की डायरी, 1946 ई.
सियारामशरण गुप्तदैनिकी, 1947 ई.
धीरेन्द्र वर्मामेरी कालिज डायरी, 1954 ई.
उपेन्द्रनाथ अश्कज़्यादा अपनी कम पराई, 1959 ई.
अज्ञेयबर्लिन की डायरी (एक बूंद सहसा उछली में संकलित,1960 ई.)
प्रभाकर माचवेपश्चिम में बैठकर पूर्व की डायरी, 1964 ई.
मुक्तिबोधएक साहित्यिक की डायरी, 1965 ई
जमनालाल बजाजजमनालाल बजाज की डायरी, 1966 ई.
हरिवंशराय बच्चनप्रवासी की डायरी, 1971 ई.
सीताराम सेक्सरियाएक कार्यकर्ता की डायरी (भाग 1 & 2, 1972 ई.)
त्रिलोचन शास्त्रीरोज़नामचा, 1972 ई.
रामधारी सिंह दिनकरदिनकर की डायरी, 1973 ई.
रघुवीर सहायदिल्ली मेरा परदेश, 1976 ई.
राजेन्द्र अवस्थीसैलानी की डायरी, 1976 ई.
शान्ता कुमारएक मुख्यमंत्री की डायरी, 1977 ई.
जयप्रकाश नारायणमेरी जेल डायरी, 1977 ई.
चन्द्रशेखरमेरी जेल डायरी, 1977 ई.
श्रीकान्त वर्माश्रीकान्त वर्मा की डायरी, 1977 ई.
रवीन्द्र कालियास्मृतियों की जन्मपत्री, 1979 ई.
प्रणव कुमार बंधोपाध्यायप्रणव कुमार बंधोपाध्याय की डायरी, 1979 ई.
रामविलास शर्मापंचरत्न, 1980 ई.
श्री रामेश्वरम टांटियाक्या खोया क्या पाया, 1981 ई.
फणीश्वरनाथ रेणुबनतुलसी की गंध, 1984 ई.
मोहन राकेशमोहन राकेश की डायरी, 1985 ई.
शमशेर बहादुर सिंहशमशेर की कुछ गद्य रचनाएँ,
कमलेश्वरदेश-देशान्तर, 1992 ई.
मलयजमलयज की डायरी, 3 खंड (सं. नामवर सिंह, 2000 ई.)
बिशन टंडनआपातकाल की डायरी (भाग- 1 & 2, 2002 & 2005 ई.)
नरेन्द्र मोहनसाथ-साथ मेरा साया, 2003 ई.
तेजिन्दरडायरी सागा सागा, 2004 ई.
कृष्ण बलदेव वैद्यख्वाब है दीवाने का, 2005 ई.
विवेकीरायमनबोध मास्टर की डायरी, 2006 ई.
रामदरश मिश्रआते जाते दिन, 2008, आसपास, 2010 ई.
रमेशचंद्र शाह अकेला मेला, 2009
इसी खिड़की से, 2011
आज और अभी, 2013 ई.
नरेन्द्र मोहनसाये से डायरी & फ्रेम से बाहर आती तस्वीरें, 2010 ई.
जाबिर हुसैनजिन्दा होने का सबूत, 2013 ई.
हेमन्त द्विवेदीकुछ पड़ाव कुछ मंज़िल, 2014 ई.
यशपालमेरी जेल डायरी,
प्रभाष जोशीकहने को बहुत कुछ था, 2014 ई.
जाबिर हुसैनये शहर लगै मोहे बन, 2015 ई.
द्रोणवीर कोहलीमनाली में गंगा उर्फ़ रोज़नामचा, 2016 ई.
चन्द्रकलाइस उस मोड़ पर, 2016 ई.
रमाकान्त शर्मासाहित्यकार की स्विस डायरी, 2016 ई.
ओम नागरनिब के चीरे से, 2016 ई.
कृष्णा अग्निहोत्रीअफ़साने अपने कहानी अपनी, 2017 ई.
जयप्रकाश मानसपढ़ते-पढ़ते लिखते-लिखते, 2017 ई.
जितेन्द्र कुमार सोनीयादावरी, 2017 ई.
कुमार अंबुजबलचर: कुछ इंदराज़, कुछ टिप्पणियां, 2017 ई.
गरिमा श्रीवास्तवदेह ही मेरा देश, 2018 ई.
पुष्पिता अवस्थीनीदरलैंड-डायरी, 2018 ई.
हिंदी डायरी साहित्य सूची

डायरी-शैली में रचित हिन्दी उपन्यास

डायरी एक तरल विधा मानी जाती है क्योंकि उसे जिस बर्तन में डालिए उसी का आकार ग्रहण कर लेती है। कई उपन्यासों में इस विधा का रचनात्मक प्रयोग दिखाई पढ़ता है। आत्मकथा और यात्रावृतांत में भी इसका उपयोग हुआ है। Dayri शैली में प्रमुख उपन्यास निम्नलिखित हैं-

अज्ञेयनदी के द्वीप, 1951 ई.
अपने-अपने अजनबी, 1961 ई.
जैनेन्द्र कुमारजयवर्द्धन, 1958 ई.
राजेन्द्र यादवशह और मात, 1959 ई.
देवराजअजय की डायरी, 1960 ई.
श्रीलाल शुक्लमकान, 1976 ई.
डायरी-शैली में रचित उपन्यास
डायरी विधा से संबंधित कुछ प्रश्न

1. प्रथम डायरी के लेखक कौन है?

(A) प्रभाकर माचवे

(B) जमनालाल बजाज

(C) श्रीराम शर्मा ✅

(D) जयप्रकाश नारायण 

2. निम्न में से डायरी विधा के लेखक हैं-

(A) प्रेमचंद

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) नामवर सिंह

(D) यशपाल ✅

3. ‘प्रवास की डायरी’ के लेखक हैं:

(A) हरिवंशराय बच्चन ✅

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) मुक्तिबोध

(D) निर्मल वर्मा

4. निम्नलिखित दैनंदिनियों (डायरियों) का सही कालानुक्रम है:

(A) मेरी कॉलिज डायरी, प्रवास की डायरी, दैनंदिनी, डायरी के कुछ पन्ने

(B) प्रवास की डायरी, दैनंदिनी, डायरी के कुछ पन्ने, मेरी कॉलिज डायरी

(C) दैनंदिनी, डायरी के कुछ पन्ने, मेरी कॉलिज डायरी, प्रवास की डायरी ✅

(D) डायरी के कुछ पन्ने, मेरी कॉलिज डायरी, प्रवास की डायरी, दैनंदिनी

5. जैनेन्द्र का कौन सा उपन्यास डायरी शैली में लिखा गया है? 

(A) त्यागपत्र

(B) जयवर्द्धन ✅

(C) व्यतीत

(D) परख

6. आलोचना के अंक- 78 में डायरी प्रकाशित है-

(A) श्रीकान्त वर्मा ✅

(B) रामदरश मिश्र

(C) विवेकीराय

(D) मलयज

7. ‘आलोचना’ पत्रिका के अंक- 67 में किसकी डायरी प्रकाशित हुई?

(A) मुक्तिबोध

(B) रघुवीर सहाय

(C) शिवपूजन ✅

(D) त्रिलोचन

8. गोलमेज सम्मेलन का साहित्यिक शैली में लिखित डायरी है–

(A) एक कार्यकर्ता की डायरी

(B) क्या खोया क्या पाया

(C) देश-देशान्तर

(D) डायरी के कुछ पन्ने ✅

Previous articleNTA UGC NET Hindi Paper Download | यूजीसी नेट हिंदी
Next articleहिंदी आत्मकथात्मक साहित्य की सूची | hindi aatmkatha

2 COMMENTS

  1. Sir mujhe samjh nahi aata ki mai kaha se taiyari shuru karu sir please mujhe marg darsan chahie

    • प्रीति शुरुआत में सबके साथ ऐसा ही होता है। तो टेंसन की बात नहीं है। आप कहीं से भी, जो आपको रुचिकर और सहज लगे, वहीं से पढ़ना शुरू कर दीजिए।

Comments are closed.