UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 69

1
2843
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 69 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी व्याकरण से संबंधित पूछे गए प्रश्न इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी भाषा से संबंधित प्रश्नों का तीसरा भाग nta ugc net hindi quiz 68 में दिया गया था।

1. “नील परिधान बीच सुकुमार, खिला मृदुल अधखुला अंग

खिला हो ज्यों बिजली का फूल, मेघ बन बीच गुलाबी रंग”

इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) उपमा

(B) उत्प्रेक्षा ✅

(C) रूपक

(D) दृष्टान्त

2. निम्नलिखित में से अर्थालंकार कौन-सा है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) प्रतिवस्तूपमा ✅

(B) अनुप्रास

(C) यमक

(D) वक्रोक्ति

3. व्यंजना शक्ति का कार्य क्‍या है? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) मूल अर्थ को व्यक्त करना

(B) प्रयोजन को व्यक्त करना

(C) मुख्यार्थ की व्याख्या करना

(D) मुख्यार्थ में छिपे अकथित अर्थ को व्यक्त करना ✅

4. ‘चक्र’ का ‘चक्का’ हो जाना किस ध्वनि प्रवृत्ति का उदाहरण है? (जून, 2006, II)

(A) विषमीकरण

(B) समीकरण ✅

(C) विपर्यय

(D) आगम

5. ग्रिम नियम किस भाषा की ध्वनियों से सम्बन्धित है? (जून, 2006, II)

(A) जर्मन ✅

(B) फ्रेंच

(C) रूसी

(D) हिंदी

6. ‘तंत्रीनाद कवित्त रस सरस सांग रति रंग

अनबूड़े बूड़े तिरे जे बूड़े सब अंग’

इस दोहे में कौन-सा अलंकार है? (जून, 2006, II)

(A) उपमा

(B) विरोधाभास ✅

(C) दृष्टांत

(D) रूपक

7. ‘करम’ शब्द की व्युत्पत्ति किस प्रक्रिया से हुई? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) अर्द्ध तत्सम

(B) तत्सम

(C) ऋण-अनुवाद

(D) तदभव ✅

8. ‘स्वाभाविक’, ‘स्वागत’

इन दोनों शब्दों में कौन सा उपसर्ग है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) दोनों में ‘स्व’ है।

(B) दोनों में ‘सु’ है।

(C) दोनों में क्रमशः ‘स्व’ और ‘सु’ है ✅

(D) दोनों में क्रमश: ‘सु’ और ‘स्व’ है

9. शब्द रचना में किसका योगदान नहीं होता? (जून, 2008, II)

(A) प्रत्यय

(B) पद ✅

(C) धातु

(D) उपसर्ग

10. निम्नलिखित में से किस शब्द में रूप साधक प्रत्यय है? (जून, 2008, II)

(A) बचपन

(B) लड़के ✅

(C) मातृत्व

(D) एकता

11. ‘ग्रिम नियम’ का संबंध किससे है? (जून, 2009, II)

(A) स्वनिम्‌ विज्ञान ✅

(B) बोली विज्ञान

(C) अर्थ विज्ञान

(D) कोश विज्ञान

12. शब्द की द्वयर्थी योजना से कौन-सा अलंकार होता है? (जून, 2010, II)

(A) अनुप्रास

(B) वक्रोक्ति

(C) श्लेष ✅

(D) उत्प्रेक्षा

13. ‘संतौ भाई आई ग्यान की आँधी रे’ पंक्ति में कौनसा अलंकार है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) उपमा

(B) रूपक ✅

(C) रूपकातिशयोक्ति

(D) अन्योक्ति

14. “किंशुक कुसुम जानकर झपटा भौंरा शुक की लाल चोंच पर!

तोते ने निज ठोर चलाई जामुन का फल उसे सोचकर।।”

-में कौन सा अलंकार है? (जून, 2011, II)

(A) संदेह

(B) स्वभावोक्ति

(C) अन्योक्ति

(D) भ्रांतिमान ✅

28. ‘दृग उरझत टूटत कुटुमजुरत चतुर चित प्रीत’ में कौन सा अलंकार है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) विरोधाभास

(B) असंगति ✅

(C) विभावना

(D) निदर्शना

15. इनमें से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) अपमान

(B) अपराध ✅

(C) अपयश

(D) अपमति

16. शब्द जब वाक्य में प्रयुक्त होने की योग्यता प्राप्त करता हैतो उसे कहा जाता है: (दिसम्बर 2014, II)

(A) वाक्य

(B) ध्वनि

(C) पद ✅

(D) समास

17. “पाय महावर दैन को नाइन बैठी आय।

फिरि फिरि जानि महावरी एड़ी मीड़ति जाय।।”

-इन काव्य-पंक्तियों में कौनसा अलंकार है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) संदेह

(B) भ्रांतिमान ✅

(C) विशेषोक्ति

(D) समासोक्ति

18. निम्नलिखित में से कौन-सा श्रृंखलामूलक अलंकार नहीं है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) कारणमाला

(B) माला दीपक

(C) एकावली

(D) काव्यलिंग ✅

19. ‘श्लेष’ अलंकार कितने प्रकार का होता है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) 2 ✅

(B) 3

(C) 4

(D) 5

20. इनमें से कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिंदी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है? (जून, 2015, II)

(A) , (B) ; (C) ? (D) ।

उत्तर- (C) ?

21. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है? (जून, 2015, II)

(A) श्लेष

(B) वीप्सा

(C) उपमा ✅

(D) वक्रोक्ति

22. हीन भएं जंल मीन अधीन कहा कति मो अकुलानि समानै।

नीर सनेही को लाय कलंक निरास हवै कायर त्यागत प्राने।

‘नीर सनेही’ में कौन-सा अलंकार है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) अभंगपद श्लेष

(B) सभंगपद श्लेष ✅

(C) श्लेष वक्रोक्ति

(D) श्लेष और वक्रोक्ति

23. ‘चौपाई’ छंद का पूर्व रूप है: (जून, 2016, III)

(A) पद्धड़िया

(B) पज्झटिका

(C) अरिल्ल ✅

(D) चौपई

24. कुंडलिनी के उद्बुद्ध होने पर जो स्फोट होता हैउसे क्या कहते हैं? (जून, 2016, III)

(A) नाद ✅

(B) बिन्दु

(C) प्रकाश

(D) सिद्धि

25. “चिरजीवो जोरी जुरै क्‍यों न सनेह गँभीर।

को घटि ये वृषभानुजा वे हलधर के बीर।।”

‘वृषभानुजा’ और ‘हलधर’ में कौन-सा अलंकार है? (जून, 2016, III)

(A) यमक

(B) प्रतीप

(C) श्लेष ✅

(D) ब्याजस्तुति

26. ‘जगत् जनायो जिहिं सकल, सो हरि जान्यों नाहिं।

ज्यों आंखिन सब देखियै, आंखि न देखी जाहिं।।’

-उक्त दोहे में कौन-सा अलंकार है? (जून, 2017, II)

(A) दृष्टान्त  

(B) उदाहरण ✅

(C) उपमा

(D) प्रतिवस्तुपमा

27. जहाँ बिना कारण के ही कार्य की संभावना व्यक्त की गई होवहाँ कौन-सा अलंकार होता है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) विभावना ✅

(B) निदर्शना

(C) असंगति

(D) अर्थान्तरन्यास

28. आभ्यंतर प्रयत्न के अनुसार वर्णों के भेद हैं: (जून, 2018, II)

(A) तीन     

(B) चार  ✅    

(C) दो      

(D) पाँच

29. ‘संस्कृत का कोई भी शब्द मनचाहे ढंग से तोड़-मरोड़कर ‘तद्भव’ नहीं बनाया जा सकता।’

उपर्युक्त विचार किस विद्वान का है? (दिसम्बर, 2018, II)

(A) सुनीति कुमार चटर्जी

(B) जार्ज ग्रियर्सन

(C) नामवर सिंह

(D) रामविलास शर्मा ✅

30. ‘सखी नील नभस्सर से उतरा, यह हंस अहा! तरता-तरता।

अब तारक मौक्तिक शेष नहीं, निकला जिनको चरता-चरता।।’

-उपर्युक्त पंक्तियों में ‘हंस’ किस अलंकार से सम्बद्ध है? (जून, 2019, II)

(A) अपह्रुती

(B) उत्प्रेक्षा

(C) रूपकातिशयोक्ति ✅

(D) उपमा

31. ‘तौलिया’ मूलतः किस भाषा का शब्द है? (जून, 2019, II)

(A) जद

(B) हिंदी

(C) पुर्तगाली ✅

(D) तुर्की

32. संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से उसका सम्बन्ध वाक्य के किसी दूसरे शब्द के साथ प्रकाशित होता हैउसे क्‍या कहते है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) विकृत अव्यय

(B) संबंधसूचक ✅

(C) कारक

(D) क्रियाविशेषण

33. ‘इस मेले का मुख्य उद्देश्य है कि व्यापार की वृद्धि हो।’

यह किस प्रकार का वाक्य है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) संयुक्त वाक्य

(B) मिश्र वाक्य ✅

(C) साधारण वाक्य

(D) उद्देश्यवर्द्धक वाक्य

34. हिंदी में प्रचलित ‘सिफारिश’ किस भाषा का शब्द है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) हिंदी

(B) फारसी

(C) अरबी ✅

(D) तुर्की

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 68
Next articleविराम चिह्न का प्रयोग और नियम | viram chihn

1 COMMENT

Comments are closed.