UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 66

1
11012
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 66 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी भाषा से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी पत्र-पत्रिकाओं से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 65 में दिया गया था।

1. मैथिली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) शौरसेनी अपभ्रंश

(B) मागधी अपभ्रंश ✅

(C) अर्धमागधी अपभ्रंश

(D) महाराष्ट्री अपभ्रंश

2कौन सी बोली पश्चिमी हिंदी की नहीं है(दिसम्बर, 2004, II)

(A) ब्रज

(B) खड़ी बोली

(C) बुंदेली

(D) बघेली ✅

3निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पूर्वी हिंदी की नहीं है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) अवधी

(B) बघेली

(C) छत्तीसगढ़ी

(D) मालवी ✅

4. ब्रजबुलि का प्रयोग कहाँ होता है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) बिहार

(B) ब्रजक्षेत्र

(C) उड़ीसा

(D) बंगाल ✅

5. निम्नलिखित में से कौन पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है? (जून, 2005, II)

(A) बुंदेली

(B) ब्रज

(C) कन्नौजी

(D) बघेली ✅

6. निम्नलिखित में से कौन-सी सघोष महाप्राण ध्वनि है? (जून, 2005, II)

(A) ख

(B) घ ✅

(C) ज

(D) ठ

7. निम्नलिखित में से कौन-सा पश्च स्वर है? (जून, 2005, II)

(A) आ ✅

(B) इ

(C) ई

(D) अ

8. अपभ्रंश शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) भरत

(B) पतंजलि ✅

(C) राजशेखर

(D) भामह

9. मुंडा भाषा परिवार का क्षेत्र कौन-सा है? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) छोटा नागपुर ✅

10. खडी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस पुस्तक में हुआ? (जून, 2006, II)

(A) भक्ति सागर

(B) सुखसागर

(C) काव्य सागर

(D) प्रेम सागर ✅

11. खड़ी बोली कहाँ बोली जाती है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) झांसी

(B) कानपुर

(C) मेरठ ✅

(D) अलीगढ़

12. नागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) खरोष्ठी

(B) ब्राह्मी ✅

(C) नागलिपि

(D) हिब्रू

13. ‘प’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है: (दिसम्बर, 2006, II)

(A) दन्त्य

(B) ओष्ठय ✅

(C) मूर्थन्य

(D) कंठ्य

14. निम्नलिखित बोलियों में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती? (जून, 2007, II)

(A) अवधी

(B) ब्रज

(C) मैथिली ✅

(D) खड़ी बोली

15. ‘पुरानी हिंदी’ नामकरण किसने किया? (जून, 2007, II)

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) इंशा अल्ला खाँ

(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी ✅

16. ‘’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है: (जून, 2007, II)

(A) दन्त्य

(B) ओष्ठ्य

(C) तालव्य ✅

(D) वर्त्स्य

17. इनमें से कौन सी राजस्थानी की बोली नहीं है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) मारवाड़ी

(B) बुंदेली ✅

(C) मेवाती

(D) मालवी

18. इनमें से कौन पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है? (जून, 2008, II)

(A) कौरवी

(B) बुंदेली

(C) मारवाड़ी ✅

(D) कन्नौजी

19. हिंदी भाषा का संबंध किससे है(दिसम्बर, 2008, II)

(A) शौरसेनी अपभ्रंश

(B) अपभ्रंश ✅

(C) पश्चिमी प्राकृत

(D) प्राकृत

20. ‘हिन्दुस्तानी’ भाषा का रुप क्या है: (जून, 2009, II)

(A) संस्कृतनिष्ठ

(B) हिंदी उर्दू मिश्रित ✅

(C) दक्खिनी हिंदी

(D) ब्रज अवधी का मिश्रित रुप

21. इनमें कौन सी बोली पश्चिमी हिंदी वर्ग की नहीं है: (जून, 2009, II)

(A) बांगरु

(B) ब्रज

(C) कन्नौजी

(D) छत्तीसगढ़ी ✅

22. अपभ्रंश को ‘पुरानी हिंदी’ किसने कहा है? (दिसम्बर, 2009, II)

(A) ग्रियर्सन

(B) श्यामसुंदर दास

(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी ✅

(D) भारतेंदु

23. संचार माध्यमों में प्रयोग होता है: (दिसम्बर, 2009, II)

(A) हिंदी का शासकीय रूप ✅

(B) हिंदी का साहित्यिक रूप

(C) हिंदी का शुद्ध व्याकरणिक रूप

(D) हिंदी का व्यावहारिक रूप

24. निम्नलिखित में से अर्द्ध स्वर कौन सा है? (दिसम्बर, 2009, II)

(A) य ✅

(B) प

(C) क्षा

(D) ज्ञ

25. इनमें कौन सी बोली पूवी हिंदी की नहीं है? (दिसम्बर, 2009, II)

(A) अवधी

(B) बिहारी ✅

(C) बघेली

(D) छत्तीसगढ़ी

26. बोली का लघुत्तम रूप है: (दिसम्बर, 2009, II)

(A) व्यक्ति बोली

(B) उपबोली

(C) सहायक बोली

(D) वर्ण ✅

27. निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ परिवार की भाषा है? (जून, 2010, II)

(A) उड़िया

(B) बंगला

(C) असमिया

(D) कन्‍नड़ ✅

28. किस क्षेत्र की बोली को ‘काशिका’ कहा गया है? (जून, 2010, II)

(A) बैसवाड़ा

(B) आरा-भोजपुर

(C) बनारस ✅

(D) मगध

29. देवनागरी लिपि की उत्पत्ति किससे हुई है? (जून, 2010, II)

(A) खरोष्ठी

(B) ब्राह्मी ✅

(C) पैशाची

(D) कैथी

30. साहित्यिक अपभ्रंश को ‘पुरानी हिंदी’ किसने कहा था? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी ✅

(C) शिवसिंह सेंगर

(D) राहुल सांकृत्यायन

31. ब्रजभाषा किस अपभ्रंश से विकसित है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) शौरसेनी ✅

(B) मागधी

(C) अर्द्धमागधी

(D) पैशाची

32. डिंगल भाषा का संबंध किस साहित्य से है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) हरियाणवी साहित्य

(B) राजस्थानी साहित्य ✅

(C) अवधी साहित्य

(D) मैथिली साहित्य

33. निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है? (जून, 2011, II)

(A) मराठी

(B) गुजराती

(C) मलयालम ✅

(D) हिंदी

34. ब्रज भाषा कहाँ बोली जाती है? (जून, 2011, II)

(A) इलाहाबाद

(B) ओरछा एवं झाँसी

(C) मथुरा-वृंदावन ✅

(D) बनारस

35. हिंदी भाषा की उत्पत्ति हुई है: (जून, 2011, II)

(A) वैदिक संस्कृत

(B) लौकिक संस्कृत

(C) शौरसेनी अपभ्रंश ✅

(D) प्राकृत

36. निम्नलिखित में से कौन सी बोली पश्चिमी हिंदी की नहीं है? (दिसम्बर, 2011, II)

(A) ब्रजभाषा

(B) बुंदेली

(C) खड़ी बोली

(D) अवधी ✅

37. बिहारी उपभाषा वर्ग के अन्तर्गत कौन-सी बोली नहीं आती है? (दिसम्बर, 2011, II)

(A) भोजपुरी

(B) बुंदेली ✅

(C) मगही

(D) मैथिली

38. ‘खड़ी बोली’ के लिए सुनीति कुमार चटर्जी ने किस शब्द का प्रयोग किया है? (जून, 2012, II)

(A) जनपदीय हिन्दुस्तानी ✅

(B) वर्नाक्युलर हिन्दुस्तानी

(C) कौरवी

(D) रेख्ता

39. हिंदी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अ:’ क्या हैं? (जून, 2012, II)

(A) स्वर

(B) व्यंजन

(C) अयोगवाह ✅

(D) संयुक्ताक्षर

40. ब्रजभाषा का विकास किससे हुआ? (जून, 2012, III)

(A) मागधी

(B) पैशाची

(C) शौरसैनी ✅

(D) अर्धमागधी

41. अपभ्रंश की उत्तरकालीन अवस्था का नाम है: (जून, 2012, III)

(A) पालि

(B) प्राकृत

(C) संस्कृत

(D) अवहट्ट ✅

42. अपभ्रंश में कुल कितने स्वर थे? (जून, 2012, III)

(A) आठ ✅

(B) बारह

(C) दस

(D) नौ

43. ‘मगही’ किस हिंदी प्रदेश की बोली है? (जून, 2012, III)

(A) मध्यप्रदेश

(B) बिहार ✅

(C) राजस्थान

(D) छत्तीसगढ़

44. भाषाओं के पारिवारिक वर्गीकरण का आधार है: (जून, 2012, III)

(A) रूपरचना

(B) ध्वनि

(C) इतिहास ✅

(D) अर्थ

45. अपभ्रंश का मुख्य छंद है: (दिसम्बर, 2012, III)

(A) दोहा ✅

(B) बरवै

(C) कुंडलिया

(D) सवैया

46. आगरा का बोली-क्षेत्र है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) अवधी

(B) खड़ी बोली

(C) ब्रज ✅

(D) छत्तीसगढ़ी

47. इनमें से कौनसी बोली पश्चिमी हिंदी वर्ग को नहीं है? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) अवधी ✅

(B) ब्रज

(C) बुंदेली

(D) कन्नौजी

48. ‘’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है: (दिसम्बर, 2013, II)

(A) मूर्धन्य

(B) तालव्य ✅

(C) दन्‍त्य

(D) ओष्ठय

49. अपभ्रंश को ‘प्राकृताभास’ हिंदी किसने कहा है? (सितंबर, 2013, II)

(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) रामचंद्र शुक्ल ✅

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

50. डॉ. सुनीति कुमार चटर्जी के अनुसार पूर्वी हिंदी आधुनिक भारतीय आर्य भाषाओं के किस वर्ग में आती है? (जून, 2013, III)

(A) उदीच्य

(B) प्रतीच्य

(C) मध्यदेशीय

(D) प्राच्य ✅

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 65
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 67

1 COMMENT

Comments are closed.