UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 65

0
3556
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 65 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी पत्र-पत्रिकाओं से संबंधित पूछे गए प्रश्न इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे पश्चात् काव्यशास्त्र से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 64 में दिया गया था।

1. हिंदी भाषा के मानकीकरण का सचेष्ट प्रयास किस पत्रिका में किया गया है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) सरस्वती ✅

(B) आनंद कादम्बिनी

(C) सुदर्शन

(D) हिंदी प्रदीप

2. ‘कल्पना’ पत्रिका का प्रकाशन किस नगर से होता था? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) कलकत्ता

(B) हैदराबाद ✅

(C) अहमदाबाद

(D) इलाहाबाद

3. ‘माध्यम’ पत्रिका का संपादक कौन है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) सत्यप्रकाश मिश्र ✅

(B) नंदकिशोर नवल

(C) काशीनाथ सिंह

(D) रवीन्द्र कालिया

4. ‘आनंद कादम्बिनी’ पत्रिका के संपादक कौन थे? (जून, 2005, II)

(A) चौधरी बदरीनारायण प्रेमघन ✅

(B) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(C) शिव प्रसाद सितारे हिंद

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

5. ‘पहल’ का संपादक कौन है? (जून, 2005, II)

(A) राजेंद्र यादव

(B) रविन्द्र कालिया

(C) ज्ञानरंजन ✅

(D) विश्वनाथ तिवारी

6. ‘नया ज्ञानोदय’ पत्रिका के संपादक कौन हैं? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) मृणाल पाण्डेय

(B) रवीन्द्र कालिया ✅

(C) प्रभाकर श्रोत्रिय

(D) ज्ञान रंजन

7. ‘सारिका’ पत्रिका का संपादन इनमें से किसने नहीं किया? (जून, 2006, II)

(A) चंद्रगुप्त विद्यालंकार

(B) मोहन राकेश

(C) राजेंद्र यादव ✅

(D) कमलेश्वर

8. हिंदी प्रदीप के संपादक थे: (जून, 2007, II)

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) बालकृष्ण भट्ट ✅

(C) प्रेमघन

(D) राधाकृष्ण दास

9. हिंदी का पहला दैनिक समाचार पत्र कौन-सा था? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) बंग दर्शन

(B) समाचार सुधावर्षण ✅

(C) उदन्त मार्तण्ड

(D) भारत मित्र

10. प्रसिद्ध साहित्यिक पत्रिका ‘कल्पना’ कहाँ से प्रकाशित होती थी? (जून, 2008, II)

(A) कोलकाता

(B) त्रिवेन्द्रम

(C) मुंबई

(D) हैदराबाद ✅

11. ‘कर्मवीर’ के संपादक थे: (दिसम्बर, 2008, II)

(A) शिवप्रसाद गुप्त

(B) माखनलाल चतुर्वेदी ✅

(C) पराडकर

(D) गणेशशंकर विद्यार्थी

12. निम्नलिखित में कौन-सी हिंदी पत्रिका है? (दिसम्बर, 2008, II)

(A) केरल ज्योति ✅

(B) केरल दर्शन

(C) दक्षिण निधि

(D) देशपोषिणी

13. ‘विपाशा’ पत्रिका का प्रकाशन किस प्रदेश से होता है? (दिसम्बर, 2008, II)

(A) उत्तर प्रदेश ✅

(B) दिल्ली

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) बिहार

14. ‘आनंद कादम्बिनी’ के संस्थापक थे: (जून, 2009, II)

(A) भरतेन्दु हरिश्चंद्र

(B) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ ✅

(C) प्रतापनारायण मिश्र

(D) राधा चरण दास

15. ‘दीदी’ पत्रिका के संपादक थे: (जून, 2009, II)

(A) ठाकुर श्रीनाथ सिंह ✅

(B) ठाकुर जगमोहन सिंह

(C) गणेश शंकर विद्यार्थी

(D) प्रताप नारायण मिश्र

16. ‘हिन्दुस्तानी’ पत्रिका का प्रकाशन किस संस्था ने प्रारंभ किया? (जून, 2009, II)

(A) हिंदी अकादमी

(B) हिंदी साहित्य एकेडेमी

(C) हिंदी साहित्य सम्मेलन ✅

(D) केंद्रीय हिंदी संस्थान

17. ‘कविवचन सुधा’ के संपादक थे: (दिसम्बर, 2009, II)

(A) राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद

(B) भारतेंदु ✅

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) गुलाबराय

18. ‘हिंदी प्रदीप’ पत्रिका के संपादक कौन हैं? (जून, 2010, II)

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) लाला श्रीनिवासदास

(C) बालकृष्ण भट्ट ✅

(D) राधाचरण गोस्वामी

19. ‘मतवाला’ के संपादक कौन थे? (जून, 2010, II)

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) धर्मवीर भारती

(C) निराला ✅

(D) शिवपूजन सहाय

20. ‘इंदु’ पत्रिका के संपादक का नाम है: (दिसम्बर, 2010, II)

(A) अंबिका प्रसाद गुप्त ✅

(B) जगदीश गुप्त

(C) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

(D) काशी प्रसाद जायसवाल

21. बालकृष्ण भट्ट किसके संपादन कर्म से जुड़े थे? (जून, 2012, III)

(A) ब्राह्मण

(B) सरस्वती

(C) कविवचन सुधा

(D) हिंदी प्रदीप ✅

22. इनमें कौनसी पत्रिका मासिक नहीं थी? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) बालाबोधिनी

(B) हिंदी प्रदीप

(C) सरस्वती

(D) नागरी प्रचारिणी ✅

23. हिंदी दैनिक ‘समाचार सुधावर्षण’ के संपादक हैं: (दिसम्बर, 2012, III)

(A) जुगल किशोर

(B) श्यामसुंदर सेन ✅

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) राधाकृष्ण दास

24. ‘आनंद कादम्बिनी’ के संपादक कौन थे? (जून, 2013, II)

(A) बाबू महादेव सेठ

(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(C) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ ✅

(D) अंबिका प्रसाद व्यास

25. ‘तद्भव’ पत्रिका का प्रकाशन स्थल है: (दिसम्बर, 2013, II)

(A) भोपाल

(B) दिल्‍ली

(C) लखनऊ ✅

(D) अहमदाबाद

26. ‘सरस्वती’ पत्रिका के प्रथम संपादक हैं: (दिसम्बर, 2013, III)

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बाबू श्यामसुंदर दास ✅

(D) ठाकुर शिवप्रसाद सिंह

27. ‘बालाबोधिनी’ मासिक पत्रिका के संपादक थे: (दिसम्बर, 2013, III)

(A) पं. प्रतापनारायण मिश्र

(B) पं. राधाचरण गोस्वामी

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र ✅

(D) ठा. जगमोहन सिंह

28. ‘कर्मवीर’ पत्रिका के संपादक थे: (जून, 2016, III)

(A) माखनलाल चतुर्वेदी ✅

(B) सोहनलाल द्विवेदी

(C) गुलाबराय

(D) श्यामसुंदर दास

29. ‘कविवचनसुधा’ के संपादक थे: (जून, 2016, III)

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र ✅

(B) राधाकृष्णदास

(C) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमधन’

(D) अंबिकादत्त व्यास

30. अस्मितामूलक विमर्श को किस साहित्यिक पत्रिका ने सर्वाधिक संवर्द्धित किया? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) वर्तमान साहित्य  

(B) वागर्थ

(C) हंस ✅

(D) दस्तावेज

Previous articleअपठित अवतरण पर आधारित प्रश्नों को हल करने हेतु निर्देश
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 66