UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 58

0
3851
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 58 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी आलोचना से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी निबंध से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 57 में दिया गया था।

1. ‘छायावाद का पतन’ किस लेखक की कृति है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) शांतिप्रिय द्विवेदी

(B) रामविलास शर्मा

(C) विजयदेव नारायण साही

(D) देवराज ✅

2. काव्यानुभूति की जटिलता चित्तवृतियों की संख्या पर निर्भर नहीं बल्कि संवादी-विसंवादी वृत्तियों के द्वन्द्द पर आधारित है। यह कथन किसका है? (जून, 2006, II)

(A) रामचंद्र शुक्ल ✅

(B) नामवर सिंह

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

3. प्रयोगवाद को ‘बैठे ठाले का धंधा’ किस आलोचक ने कहा? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) नंद दुलारे वाजपेयी ✅

(B) रामविलास शर्मा

(C) शिवदानसिंह चौहान

(D) नामवर सिंह

4. ‘छायावाद का पतन’ किसका ग्रंथ है? (जून, 2008, II)

(A) नामवर सिंह

(B) विजयदेव नारायण साही

(C) डॉ. देवराज ✅

(D) देवराज उपाध्याय

5. ‘शब्दानुशासन’ के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2009, II)

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) हेमचंद्र ✅

(C) सरहपाद

(D) स्वयंभू

6. रामचंद्र शुक्ल की आलोचनात्मक कृति कौन-सी है? (जून, 2010, II)

(A) रस सिद्धान्त: स्वरूप विश्लेषण

(B) काव्य मीमांसा

(C) रस मीमांसा ✅

(D) वाड़मय विमर्श

7. निम्नलिखित में से कौन मार्क्सवादी समालोचक नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) शिवदान सिंह चौहान

(B) नंददुलारे वाजपेयी ✅

(C) रामविलास शर्मा

(D) नामवर सिंह

8. ‘जीवन-विवेक ही साहित्य विवेक है’- किसका कथन है? (जून, 2010, II)

(A) रामविलास शर्मा

(B) हज़ारी प्रसाद द्विवेदी ✅

(C) मुक्तिबोध

(D) अज्ञेय

9. निम्नलिखित में से कौन प्रगतिशील आलोचक नहीं हैं? (जून, 2010, II)

(A) नंददुलारे वाजपेयी ✅

(B) शिवदानसिंह चौहान

(C) प्रकाशचंद्र गुप्त

(D) रामविलास शर्मा

10. ‘प्रगतिशील साहित्य की समस्याएँ’ नामक ग्रंथ के लेखक का नाम क्‍या है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) नगेन्द्र

(B) नंददुलारे वाजपेयी

(C) कुबेरनाथ राय

(D) रामविलास शर्मा ✅

11. ‘समालोचनादर्श’ के शीर्षक से ‘एसे ऑन क्रिटिसिज़्म’ का अनुवाद किसने किया? (जून, 2012, II)

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) डॉ. नगेन्द्र

(C) जगन्नाथदास ‘रत्नाकर’ ✅

(D) रमेश कुंतल मेघ

12. ‘आलोचक के मुख से’ किस आलोचक के व्याख्यानों का संकलन है? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) रामस्वरूप चतुर्वेदी

(C) नामवर सिंह ✅

(D) प्रभाकर श्रोत्रिय

13. निम्नलिखित में से कौन मार्क्सवादी आलोचक नहीं है? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) शिवदान सिंह चौहान

(B) शिवकुमार मिश्र

(C) प्रकाशचंद्र गुप्त

(D) रामस्वरूप चतुर्वेदी ✅

14. निम्नलिखित में से कौन सी आलोचना कृति विजयदेव नारायण साही की है? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) जायसी ✅

(B) सूरदास

(C) साहित्यालोचन

(D) रस मीमांसा

15. ‘कविता दो शब्दों के बीच की नीरवता में रहती है।’

-काव्य-भाषा के सम्बन्ध में उपर्युक्त मत किसका है? (जून, 2012, III)

(A) नामवरसिंह

(B) रामस्वरूप चतुवेदी

(C) शमशेर बहादुर सिंह

(D) अज्ञेय ✅

16. ‘मंगल का विधान करने वाले दो भाव हैं।’- किसका कथन है? (जून, 2012, III)

(A) श्यामसुंदर दास

(B) रामचंद्र शुक्ल ✅

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) नंददुलारे वाजपेयी

17. ‘भाषा और समाज’ के लेखक कौन हैं? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) राम विलास शर्मा ✅

(B) देवेंद्र नाथ शर्मा

(C) धीरेंद्र वर्मा

(D) उदय नारायण तिवारी

18. हिंदी के बारे में यह कथन किसका है कि– (सितंबर, 2013, II)

‘रस्मोरिवाज भाषा का दुनिया से उठ गया?’

(A) लल्लूलाल

(B) सदल मिश्र

(C) इंशा अल्ला खाँ

(D) मुंशी सदासुख ✅

19. ‘सम्पत्तिशास्त्र की भूमिका’ लेख किस पत्रिका में छपा था? (सितंबर, 2013, II)

(A) हिंदी प्रदीप

(B) सरस्वती ✅

(C) ब्राह्मण

(D) बिहार बंधु

20. ‘प्राचीन भारत के भाषा परिवार और हिंदी’ किस आलोचक का ग्रंथ है? (सितंबर, 2013, II)

(A) रामविलास शर्मा ✅

(B) धीरेंद्र शर्मा

(C) राम कुमार वर्मा

(D) शिव कुमार मिश्र

21. ‘देखिए मार्क्सवाद सिखाता है कि हर चीज़ पर डाउट करो’- यह कथन किस आलोचक का है? (जून, 2013, III)

(A) रामविलास शर्मा ✅

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) शिवदान सिंह चौहान

22. आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा स्थापित सिद्धान्त नहीं है: (दिसम्बर, 2013, III)

(A) विसंगति बोध ✅

(B) लोकमंगल की साधनावस्था

(C) हृदय की मुक्तावस्था

(D) विरुद्धों का सामंजस्य

23. ‘हिंदी जाति को अवधारणा’ के पुरस्कर्त्ता कौन हैं? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) अज्ञेय

(B) रामविलास शर्मा ✅

(C) नगेन्द्र

(D) भगीरथ मिश्र

24. ‘भाषा और संवेदना’ के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2013, III)

(A) जगदीश गुप्त

(B) रामस्वरूप चतुर्वेदी ✅

(C) रमेशचंद्र शाह

(D) विजयदेव नारायण साही

25. “अपनी कहानी का आरंभ ही उन्होंने इस ढंग से किया है जैसे लखनऊ के भाँड घोड़ा कुदाते हुए महफिल में आते हैं।”

-आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने यह मत किसके संदर्भ में कहा? (सितम्बर, 2013, III)

(A) मुंशी सदासुखलाल ‘नियाज’

(B) सदल मिश्र

(C) इंशा अल्ला खाँ ✅

(D) लल्लू लाल जी

26. ‘रंगदर्शन’ के लेखक हैं? (सितम्बर, 2013, III)

(A) सीताराम चतुवेदी

(B) बलवंत गार्गी

(C) नेमिचंद जैन ✅

(D) सुरेश अवस्थी

27. ‘हिंदी जाति’ की अवधारणा के प्रवर्तक हैं: (सितम्बर, 2013, III)

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) रामविलास शर्मा ✅

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) नगेन्द्र

28. ‘भाषा काव्य संग्रह’ किसकी कृति है? (दिसम्बर 2014, II)

(A) महेशदत्त शुक्ल ✅

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) देवीदत्त शुक्ल

(D) श्यामबिहारी मिश्र

29. मार्क्सवादी आलोचक नहीं हैं: (जून, 2014, III)

(A) रामविलास शर्मा

(B) नामवर सिंह

(C) शिवदान सिंह चौहान

(D) विजयदेव नारायण साही ✅

30. हिंदी में ‘लोकजागरण’ की अवधारणा किस आलोचक की है? (जून, 2014, III)

(A) रामविलास शर्मा ✅

(B) शिवदान सिंह चौहान

(C) प्रकाशचंद्र गुप्त

(D) राहुल सांकृत्यायन

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 57
Next articleसर्वनाम की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण | pronoun