UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 56

0
4711
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 56 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी नाटक और एकांकी से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का दूसरा भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी नाटक और एकांकी से संबंधित प्रश्नों का पहला भाग nta ugc net hindi quiz 55 में दिया गया था।

1. निम्नलिखित में से दो समानान्तर कथा-प्रसंगों पर चलने वाला शंकरशेष का नाटक है: (दिसम्बर, 2015, II)

(A) कोमल गांधार

(B) पोस्टर

(C) एक और द्रोणाचार्य ✅

(D) अरे मायावी सरोवर

2. “कविता करना अनन्त पुण्य का फल है। इस दुराशा और अनन्त उत्कण्ठा से कवि जीवन व्यतीत करने की इच्छा हुई।”

-यह संवाद-पंक्ति जयशंकर प्रसाद के किस नाटक की है? (दिसम्बर, 2015, II)

(A) चंद्रगुप्त

(B) ध्रुवस्वामिनी

(C) स्कंदगुप्त ✅

(D) राज्यश्री

3. ‘अंधा कुआं’ किसकी नाट्यकृति है? (जून, 2015, III)

(A) धर्मवीर भारती

(B) लक्ष्मीनागायण लाल ✅

(C) मोहन राकेश

(D) सुरेन्द्र वर्मा

4. ‘मल्लिका’ किस नाटक की पात्र है? (जून, 2015, III)

(A) माधवी

(B) सूर्य की अन्तिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक

(C) आषाढ़ का एक दिन ✅

(D) आठवाँ सर्ग

5. इनमें से कौन-सा एकांकी भुवनेश्वर प्रसाद का है? (जून, 2015, III)

(A) राजपूत की हार

(B) लक्ष्मी का स्वागत

(C) सबसे बड़ा आदमी

(D) स्ट्राइक ✅

6. निम्नलिखित में से स्वकीया नायिका का भेद कौन-सा नहीं है? (जून, 2015, III)

(A) मध्या

(B) मुग्धा

(C) प्रौढ़ा

(D) वासकसज्जा ✅

7. भारतेंदु ने अपने किस नाटक को नाट्य रासक व लास्य रूपक कहा है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) विषस्य विषमौषधम

(B) नीलदेवी

(C) अंधेर नगरी

(D) भारत दुर्दशा ✅

8. निम्नलिखित में से किस नाटक में जातिवाद की समस्या को उठाया गया है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) नाटक बाल भगवान

(B) जलता हुआ रथ

(C) कोर्ट मार्शल ✅

(D) सबसे उदास कविता

9. निम्नलिखित में से रामेश्वर प्रेम का कौन-सा नाटक बेन जानसन के नाटक ‘वालपोनि’ या ‘दी फॉक्स’ का हिंदी रूपान्तर है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) राजा नंगा है

(B) लोमड़ वेश ✅

(C) शस्त्र संतान

(D) कैम्प

10. निम्नलिखित में से किस एकांकी में संयुक्त परिवार की समस्या को उठाया गया है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) अधिकार का रक्षक

(B) बहनें

(C) सूखी डाली ✅

(D) तौलिए

11. निम्नलिखित में से जयशंकर प्रसाद का कौन-सा नाटक कल्हण की ‘राजतरंगिणी’ पर आधारित है? (जून, 2016, II)

(A) राज्यश्री

(B) विशाख ✅

(C) जनमेजय का नागयज्ञ

(D) अजातशत्रु

12. भारतेंदु हरिश्चंद्र के निम्नलिखित रूपकों में से ‘भाण’ कौन-सा है? (जून, 2016, II)

(A) वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति

(B) विषस्य विषमौषधम्‌ ✅

(C) भारत दुर्दशा

(D) नीलदेवी

13. भारतेंदु ने अपने किस नाटक को ‘नाट्य रासक जा लास्य रूपक’ की संज्ञा दी? (दिसम्बर, 2016, II)

(A) भारत जननी

(B) भारत दुर्दशा ✅

(C) श्री चन्द्रावली

(D) सतीप्रताप

14. निम्नलिखित में से जयशंकर प्रसाद का कौन-सा नाटक कृष्ण मिश्र के संस्कृत नाटक ‘प्रबोध चन्द्रोदय’ की अन्यापदेशिक शैली पर आधारित है? (दिसम्बर, 2016, II)

(A) सज्जन

(B) कामना ✅

(C) करुणालय

(D) प्रायश्चित

15. ‘विद्रोहिणी अम्बा’ नाटक के रचयिता हैं: (जून, 2016, III)

(A) सेठ गोविंददास

(B) चंद्रगुप्त विद्यालंकार

(C) गोविंदवल्लभ पंत

(D) उदयशंकर भट्ट ✅

16. निम्नलिखित में से किस नाटक का प्रच्छन्‍न नायक गौतम बुद्ध हैं? (जून, 2016, III)

(A) अजातशत्रु

(B) विक्रमादित्य

(C) लहरों के राजहंस ✅

(D) दशाश्वमेध

17. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटककार सर्वाधिक नाटकों का रचयिता है? (जून, 2016, III)

(A) ज्ञानदेव अग्निहोत्री

(B) लक्ष्मीनारायण लाल ✅

(C) भारतेंदु हरिश्चंद

(D) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

18. ‘अनन्तदेवी’ जयशंकर प्रसाद के किस नाटक की पात्र है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) ध्रुवस्वामिनी

(B) राज्यश्री

(C) अजातशत्रु

(D) स्कंदगुप्त ✅

19. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक उपेन्द्रनाथ अश्क का नहीं है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) छठा बेटा

(B) सिंदूर की होली ✅

(C) अंजो दीदी

(D) अलग अलग रास्ते

20. निम्नलिखित में से सुरेन्द्र वर्मा के किस नाटक में अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का प्रश्न उठाया गया है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) नायक खलनायक विदूषक

(B) शकुंतला की अंगूठी

(C) द्रौपदी

(D) आठवाँ सर्ग ✅

21. निम्नलिखित में से हिन्दू-मुस्लिम एकता को प्रतिपादित करने वाला कौन-सा नाटक है? (जून, 2017, II)

(A) नीलदेवी 

(B) रक्षाबंधन ✅

(C) सिंदूर की होली

(D) सागर-विजय

22. निम्नलिखित में से भारतेंदु हरिश्चंद का कौन-सा नाटक क्षेमीश्वरकृत ‘चंडकौशिक’ के आधार पर लिखा गया है? (जून, 2017, II)

(A) सत्य हरिश्चंद ✅

(B) वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति

(C) विषस्य विषमौधम्

(D) श्री चन्द्रावली

23. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक प्रेमचंद का है? (नवंबर, 2017, II)

(A) जय पराजय

(B) रुपया तुम्हें खा गया

(C) कृष्णार्जुन युद्ध

(D) कर्बला ✅

24. ‘शकुंतला नाटक’ किसकी रचना है? (जून, 2017, III)

(A) जसवंतसिंह

(B) राम

(C) नेवाज ✅

(D) नागरीदास

25. ‘चौपट चपेट’ और ‘मयंक मंजरी’ नाटकों के लेखक हैं: (जून, 2017, III)

(A) किशोरीलाल गोस्वामी ✅

(B) बाबू रामकृष्ण वर्मा

(C) मथुराप्रसाद चौधरी

(D) रूपनारायण पाण्डेय

26. ‘आज इस पराजय की बेला में / सिद्ध हुआ / झूठी थी सारी अनिवार्यता भविष्य की / केवल कर्म सत्य है / मानव जो करता है, इसी समय / उसी में निहित है भविष्य / युग-युग तक का।’

‘अंधायुग’ नाटक का उक्त संवाद किस अंक से उद्धृत है? (जून, 2017, III)

(A) कौरव नगरी

(B) गांधारी का शाप

(C) प्रभु की मृत्यु

(D) पशु का उदय ✅

27. “समझदारी आने पर यौवन चला जाता है, जब तक माला गुँथी जाती है फूल कुम्हला जाते हैं।”

जयशंकर प्रसाद कृत ‘चंद्रगुप्त’ नाटक का उक्त संवाद किस पात्र द्वारा बोला गया है? (जून, 2017, III)

(A) दाण्ड्यायन

(B) चाणक्य ✅

(C) चंद्रगुप्त  

(D) सिंहरण

28. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक प्रेमचंद के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है? (जून, 2017, III)

(A) श्वेत कमल

(B) युगे-युगे क्रान्ति

(C) सूरदास ✅

(D) बंदिनी

29. “अतएव, दो बालुकापूर्ण कगारों के बीच में एक निर्मल-स्नोतस्विनी का रहना आवश्यक है।”

-यह संवाद ‘चंद्रगुप्त’ नाटक के किस पात्र का है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) चंद्रगुप्त

(B) चाणक्य ✅

(C) सिल्यूकस

(D) राक्षस

30. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रश्न सुरेन्द्र वर्मा के किस नाटक में आया है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक

(B) आठवाँ सर्ग ✅

(C) नायक खलनायक विदूषक

(D) शकुंतला की अंगूठी

31. “कि मैं इस घर से ही अपने अन्दर कुछ ऐसी चीज़ लेकर गयी हूँ जो किसी भी स्थिति में मुझे स्वाभाविक नहीं रहने देती है।”

‘आधे-अधूरे’ नाटक के प्रस्तुत संवाद का संबंध किस पात्र से है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) बड़ी लड़की ✅

(B) छोटी लड़की

(C) स्त्री

(D) लड़का

32. ‘कारवाँ’ किस का एकांकी संग्रह है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) उपेन्द्रनाथ अश्क

(B) विष्णु प्रभाकर

(C) रामकुमार वर्मा

(D) भुवनेश्वर प्रसाद ✅

33. पर्णदत्त जयशंकर प्रसाद के किस नाटक का पात्र है? (जून, 2018, II)

(A) कल्याणी परिणय

(B) राज्यश्री

(C) स्कंदगुप्त ✅

(D) अजातशत्रु

34. ‘नारी का आकर्षण पुरुष को पुरुष बनाता है, तो उसका अपकर्षण उसे गौतम बुद्ध बना देता है।’

यह संवाद किस नाटक का है? (दिसम्बर, 2018, II)

(A) आषाढ़ का एक दिन

(B) आधे अधूरे

(C) लहरों के राजहंस ✅

(D) पैर तले की ज़मीन

35. ‘मर्यादा मत तोड़ो/ तोड़ी हुई मर्यादा/ कुचले हुए अजगर-सी/

गुंजलिका में कौरव वंश को लपेटकर/ सूखी लकड़ी-सा तोड़ डालेगी।’

‘अंधायुग’ का उपर्युक्त संवाद किसका है? (जून, 2019, II)

(A) भीष्म

(B) द्वोणाचार्य

(C) कृष्ण

(D) विदुर ✅

36. निम्नलिखित में से नुक्कड़ नाटक के विषय में क्या सही नहीं है? (जून, 2019, II)

(A) राजनीतिक प्रतिबद्धता

(B) कला के लिए कला ✅

(C) जीवन के लिए कला

(D) ब्रेख्त के नाट्य सिद्धान्त के निकट

37. ‘हिंदी रंगमंच को हिंदी भाषी प्रदेश की सांस्कृतिक पूर्तिओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करना होगा, रंगों और राशियों के हमारे विवेक को व्यक्त करना होगा।’

उपर्युक्त कथन किस नाटक की भूमिका से संबद्ध है- (जून, 2019, II)

(A) आगरा बाज़ार

(B) एक और द्रोणाचार्य

(C) आषाढ़ का एक दिन ✅

(D) चंद्रगुप्त

38. ‘अंधेर नगरी’ नाटक का अंतिम दृश्य है: (दिसम्बर, 2019, II)

(A) आरण्य

(B) जंगल

(C) बाजार

(D) श्मशान ✅

39. ‘मैंने भावना में एक भावना का वरण किया है। मेरे लिए वह संबंध और संबंधों से बडा है। मैं वास्तव में अपनी भावना से प्रेम करती हूँ जो पवित्र है, कोमल है, अनश्वर है ………।’

-यह संवाद किस पात्र का किससे प्रति है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) कालिदास का मल्लिका के प्रति

(B) मल्लिका का स्वगत

(C) मल्लिका का अम्बिका के प्रति ✅

(D) मल्लिका का कालिदास के प्रति

40. ‘भाषा ठीक करने से पहले मैं मुनष्यों को ठीक करना चाहता हूँ, समझे।’

-प्रस्तुत संवाद ‘चंद्रगुप्त’ नाटक के किस पात्र का है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) वररुचि

(B) चाणक्य ✅

(C) चंद्रगुप्त

(D) राक्षस

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 55
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 57