UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 55

0
5251
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 55 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी नाटक और एकांकी से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी कहानी से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 54 में दिया गया था।

1. हिंदी नाटकों के मंचन में ‘यक्षगान’ का प्रयोग किस निर्देशक ने किया? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) गिरीश कर्नाड ✅

(B) इब्राहिम अल्काजी

(C) सत्यदेव दुबे

(D) कारंत

2. ‘अंधायुग’ किसकी रचना है? (जून, 2005, II)

(A) नरेश मेहता

(B) मोहन राकेश

(C) दुष्यन्त कुमार

(D) धर्मवीर भारती ✅

3. धातुसेन प्रसाद के किस नाटक का पात्र है? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) राज्यश्री

(B) चंद्रगुप्त

(C) श्रुवस्वामिनी

(D) स्कंदगुप्त ✅

4. ‘शकुंतला की अँगूठी’ के नाटककार हैं? (जून, 2006, II)

(A) सुरेन्द्र वर्मा ✅

(B) रमेश वक्षी

(C) प्रभाकर श्रोत्रिय

(D) शंकर शेष

5. ‘आह! वेदना मिली विदाई’- किस नाटक के गीत की पंक्ति है? (जून, 2006, II)

(A) अजात शत्रु

(B) चंद्रगुप्त

(C) स्कंदगुप्त ✅

(D) श्रुवस्वामिनी

6. ‘नेपथ्य राग’ किसका नाटक है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) मीराकान्त ✅

(B) मृणाल पाण्डेय

(C) त्रिपुरारी शर्मा

(D) कुसुम कुमार

7. ‘ताज महल का टेंडर’ किसका नाटक है? (जून, 2007, II)

(A) अजय शुक्ला ✅

(B) स्वदेश दीपक

(C) सुशील कुमार सिंह

(D) विभुकुमार

8. ‘शीलवती’ सुरेन्द्र वर्मा के किस नाटक की पात्र है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) सेतुबन्ध

(B) सूर्य की अन्तिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक ✅

(C) आठवाँ सर्ग

(D) द्रौपदी

9. ‘कोर्ट मार्शल’ नाटक समाज की किस समस्या पर आधारित है? (जून, 2008, II)

(A) जातिवाद ✅

(B) नारी शोषण

(C) युद्ध की समस्या

(D) सांप्रदायिकता

10. स्वदेश दीपक की रचना है- (दिसम्बर, 2008, II)

(A) आधे अधूरे

(B) कबिरा खड़ा बजार में

(C) बकरी

(D) कोर्ट मार्शल ✅

11. ‘लड़ाई’ के नाटककार हैं: (जून, 2009, II)

(A) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना ✅

(B) उपेन्द्रनाथ अश्क

(C) रामकुमार वर्मा

(D) मोहन राकेश

12. “अधिकार-सुख कितना मादक किन्तु सारहीन है”- पंक्ति प्रसाद के किस नाटक से है? (दिसम्बर, 2009, II)

(A) ध्रुवस्वामिनी

(B) अजातशत्रु

(C) चंद्रगुप्त

(D) स्कंदगुप्त ✅

13. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक सुरेन्द्र वर्मा कृत नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) छोटे सैयद, बड़े सैयद

(B) द्रौपदी

(C) बादशाह गुलाम बेगम ✅

(D) सेतुबन्ध

(बादशाह गुलाम बेगम- गिरिराज किशोर कृत एकांकी)

14. ‘विलोम’ किस नाटक का पात्र है? (जून, 2010, II)

(A) चंद्रगुप्त

(B) अंधायुग

(C) कोमल गांधार

(D) आषाढ़ का एक दिन ✅

15. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना नाट्यकाव्य नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) अग्निलीक

(B) परशुराम की प्रतीक्षा ✅

(C) अंधायुग

(D) एक कंठ विषपायी

(परशुराम की प्रतीक्षा- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा रचित खंडकाव्य)

16. ‘अन्धायुग’ किस नाट्यविधा के अन्तर्गत आता है? (जून, 2012, II)

(A) गीतिनाट्य ✅

(B) नाटक

(C) रूपक

(D) प्रहसन

17. निम्नलिखित में से कौन सा नाटक श्रीनिवास दास का नहीं है? (जून, 2012, III)

(A) रणधीर प्रेममोहिनी

(B) महारानी पद्मावती ✅

(C) तप्ता-संवरण

(D) संयोगिता स्वयंवर

18. निम्नलिखित में से भारतेंदु का कौन-सा नाटक ‘प्रबोध चन्द्रोदय’ की प्रतीकात्मक शैली से प्रभावित है? (जून, 2012, III)

(A) अंधेरी नगरी

(B) विषस्यविषमौषधम

(C) भारत दुर्दशा ✅

(D) वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति

19. ‘अनन्तदेवी’ प्रसाद के किस नाटक की पात्र है? (जून, 2012, III)

(A) राज्यश्री

(B) स्कंदगुप्त ✅

(C) श्रुवस्वामिनी

(D) विशाख

20. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक कालिदास के चरित्र से संबंधित नहीं है? (जून, 2012, III)

(A) आठवाँ सर्ग

(B) कन्धे पर बैठा था शाप

(C) शकुंतला की अँगूठी ✅

(D) आषाढ़ का एक दिन

21. इनमें से कौन-सा नाटक भारतेंदु का नहीं है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) भारत जननी

(B) भारत दुर्दशा

(C) भारत सौभाग्य ✅

(D) अंधेर नगरी

22. “कितना अनुभूतिपूर्ण था वह एक क्षण का आलिंगन?”

-कथन किस रचना से है? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) ध्रुवस्वामिनी ✅

(B) प्रेमयोगिनी

(C) कर्पूर मंजरी

(D) नीलदेवी

23. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक भारतेंदु द्वारा अंग्रेजी से अनूदित है? (सितंबर, 2013, II)

(A) विद्यासुंदर

(B) पाखंड-विडंबन

(C) मुद्राराक्षस

(D) दुर्लभ बंधु ✅

24. रामवृक्ष बेनीपुरी का नाटक है? (जून, 2013, III)

(A) कोणार्क

(B) अग्निशिखा

(C) आम्बपाली ✅

(D) अंधा कुआँ

25. ‘रंग दे बसंती चोला’ नाटक के रचनाकार हैं? (जून, 2013, III)

(A) सुरेंद्र वर्मा

(B) मोहन राकेश

(C) भीष्म साहनी ✅

(D) बिनोद रस्तोगी

26. इनमें से संकलन-त्रय में किसकी गणना नहीं की जाती है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) समय संकलन

(B) स्थान संकलन

(C) प्रभाव संकलन ✅

(D) कार्य संकलन

27. ‘जयवर्द्धमान’ नाटक के लेखक कौन हैं? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) डॉ. रामकुमार वर्मा ✅

(B) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’

(C) उदयशंकर भट्ट

(D) सेठ गोविंद दास

28. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक श्रीनिवास दास का नहीं है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) संयोगिता स्वयंवर

(B) महाराणा प्रताप ✅

(C) तप्ता संवरण

(D) रणधीर प्रेममोहिनी

29. भारतेंदु हरिश्चंद का नाटक है: (जून, 2014, II)

(A) गोरक्ष विजय

(B) कालिका मंगल

(C) सरस्वती मंगल

(D) विद्यासुंदर ✅

30. जयशंकर प्रसाद का सर्वप्रथम नाटक है: (जून, 2014, II)

(A) सज्जन ✅

(B) राज्यश्री

(C) कामना

(D) विशाख

31. ‘दूसरा दरवाज़ा’ किस विधा की रचनाएँ है? (जून, 2014, II)

(A) नाटक ✅

(B) उपन्यास

(C) गीतिनाट्य

(D) कहानी

32. ‘अनघ’ नाटक किस कवि ने लिखा है? (दिसम्बर 2014, II)

(A) भारतेंदु हरिश्चंद

(B) मैथिलीशरण गुप्त ✅

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) रामकुमार वर्मा

33. एकांकी में अन्विति अथवा संकलनत्रय के अंतर्गत काल, स्थान के साथ किसके निर्वाह को गणना की जाती है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) पात्र

(B) कार्य ✅

(C) प्रकरी

(D) पताका

34. निम्नलिखित में से कौन सा नाटक सुरेंद्र वर्मा का नहीं है? (दिसम्बर 2014, II)

(A) एक दूनी एक

(B) मादा कैक्टस ✅

(C) सेतुबंध

(D) कैद-ए-हयात

35. ‘शंकर शेष’ द्वारा रचित नाटक नहीं है: (जून, 2014, III)

(A) कोर्ट मार्शल ✅

(B) एक और द्रोणाचार्य

(C) घरौंदा

(D) अरे मायावी सरोवर

36. जयशंकर प्रसाद के किस नाटक का एक पात्र ‘शर्वनाग’ है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) राज्यश्री

(B) स्कंदगुप्त ✅

(C) जनमेजय का नागयज्ञ

(D) विशाख

37. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक स्त्री-समस्या से संबंधित नहीं है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) अंधा कुआँ

(B) चिंदियों की एक झालर ✅

(C) साँच कहूँ तो

(D) नेपथ्य राग

38. ‘अंत हाजिर हो’ किस महिला नाट्यकार की रचना है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) शांति मेहरोत्रा

(B) मृणाल पाण्डे

(C) त्रिपुरारि शर्मा

(D) मीरा कांत ✅

39. ‘छाया’ नामक एकांकी के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2014, III)

(A) उपेन्द्रनाथ अश्क

(B) रामकुमार वर्मा

(C) उदयशंकर भट्ट

(D) सुदर्शन ✅

40. ‘दुःखिनी बाला’ नाटक के लेखक हैं: (जून, 2015, II)

(A) श्री निवासदास

(B) राधाकृष्णदास ✅

(C) किशोरीलाल गोस्वामी

(D) प्रतापनारायण मिश्र

Previous articleसंप्रेषण की प्रक्रिया | Communication process
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 56