UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 53

0
9711
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 53 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी उपन्यास से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का दूसरा भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी उपन्यास से संबंधित प्रश्नों का पहला भाग nta ugc net hindi quiz 52 में दिया गया था।

1. ‘भाग्यवती’ किस प्रकार का उपन्यास है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) ऐतिहासिक

(B) मनोविश्लेषणात्मक

(C) तिलस्मी-ऐयारी

(D) सामाजिक ✅

2. इनमें से कौन-सा इलाचंद्र जोशी का उपन्यास है? (जून, 2014, II)

(A) सुनीता

(B) मुक्ति पथ ✅

(C) सुखदा

(D) तेरी मेरी उसकी बात

3. प्रेमचंद के ‘सेवासदन’ उपन्यास का उर्दू शीर्षक है: (जून, 2014, II)

(A) बाज़ार ए हुस्न ✅

(B) गोशा ए आफिमत

(C) चौगाने हस्ती

(D) हम खूर्मा व हम सबाब

4. इनमें से किस उपन्यास के लेखक अमृतलाल नागर नहीं हैं? (दिसम्बर 2014, II)

(A) सुहाग के नूपुर

(B) मानस का हंस

(C) भूले बिसरे चित्र ✅

(D) बूँद और समुद्र

5. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास राहुल सांकृत्यायन का नहीं है? (दिसम्बर 2014, II)

(A) सिंह सेनापति

(B) जय यौधेय

(C) दिवोदास

(D) व्यतीत ✅

6. ‘पहला गिरमिटिया’ उपन्यास के लेखक हैं? (जून, 2014, III)

(A) अभिमन्यु अनत

(B) विष्णु प्रभाकर

(C) गिरिराज किशोर ✅

(D) श्रीलाल शुक्ल

57. मृणाल किस उपन्यास की प्रमुख पात्र है? (जून, 2015, II)

(A) निर्वासित

(B) परख

(C) त्यागपत्र ✅

(D) अंतराल

8. बंबई के मज़दूर संगठनों के जीवन-संघर्ष पर आधारित उपन्यास है: (जून, 2015, II)

(A) आवाँ ✅

(B) समरांगण

(C) अनित्य

(D) अंतर्वंशी

9. निम्नलिखित में से किस उपन्यास को स्त्री लेखन का प्रस्थान बिंदु माना जाता है? (दिसम्बर, 2015, II)

(A) मित्रो मरजानी ✅

(B) कठगुलाब

(C) आवाँ

(D) चाक

10. ‘आधा गाँव’ उपन्यास में चित्रित गाँव है: (जून, 2015, III)

(A) गंगौली ✅

(B) शिवपाल गंज

(C) मेरीगंज

(D) बेलारी

11. महिला पुलिस कर्मियों के जीवन पर आधारित उपन्यास है: (जून, 2015, III)

(A) ग्लोबल गाँव का देवता

(B) गुनाह बेगुनाह ✅

(C) मुन्‍नी मोबाइल

(D) जिंदा मुहावरे

12. ‘छप्पर’ के लेखक हैं: (जून, 2015, III)

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) मोहनदास नैमिशराय

(C) सूरजपाल चौहान

(D) जयप्रकाश कर्दम ✅

13. ‘देहाती दुनिया’ के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2015, III)

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी

(B) सुदर्शन

(C) शिवपूजन सहाय ✅

(D) राहुल सांकृत्यायन

14. “यद्यपि 1942 के जन-आंदोलन के समय इस गाँव में न तो फौजियों का कोई उत्पात हुआ था और न आंदोलन की लहर ही इस गाँव में पहुँच पायी थी, किंतु जिले भर की घटनाओं की खबर अफवाहों के रूप में यहाँ तक जरूर पहुँची थी।”

-उपर्युक्त पंक्तियाँ किस उपन्यास से हैं? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) मैला आँचल ✅

(B) काल कथा

(C) पीढ़ियाँ

(D) इन्हीं हथियारों से

15. निम्नलिखित में से किस उपन्यास का संबंध आप्रवासी जीवन से है? (दिसम्बर, 2015, III)

(A) वे दिन

(B) लाल पसीना ✅

(C) लेकिन दवाजा

(D) निर्वासन

16. ‘महाकाल’ उपन्यास के लेखक हैं: (जून, 2016, II)

(A) अमृतराय

(B) अमृतलाल नागर ✅

(C) विष्णु प्रभाकर

(D) उदयशंकर भट्ट

17. बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित उपन्यास है: (दिसम्बर, 2016, II)

(A) धूर्त रसिकलाल

(B) श्यामा स्वप्न

(C) निस्सहाय हिन्दू

(D) सौ अजान एक सुजान ✅

18. ‘सूखा बरगद’ उपन्यास के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2016, II)

(A) असगर वजाहत

(B) अब्दुल बिस्मिल्लाह़

(C) मंजूर एहतेशाम ✅

(D) मेहरुन्निसा परवेज

19. ‘सूरज का सातवाँ घोड़ा’ के लेखक हैं: (जून, 2016, III)

(A) धर्मवीर भारती ✅

(B) कमलेश्वर

(C) राजेंद्र यादव

(D) मोहन राकेश

20. इनमें से कौन-सा उपन्यास भीष्म साहनी द्वारा रचित नहीं है? (जून, 2016, III)

(A) झरोखे

(B) कड़ियाँ

(C) बसंती

(D) पीढ़ियाँ ✅

21. नागार्जुन द्वारा रचित मछुआरों के जीवन पर आधारित उपन्यास है: (जून, 2016, III)

(A) बूँद और समुद्र

(B) वरुण के बेटे ✅

(C) सागर, लहरें और मनुष्य

(D) डूब

22. ‘राग दरबारी’ उपन्यास में वर्णित गाँव है: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) गंगौली

(B) शिवपालगंज ✅

(C) बेलारी

(D) मेरीगंज

23. हजारीप्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पहला उपन्यास कौन सा है? (दिसम्बर, 2016, III)

(A) पुनर्नवा

(B) अनामदास का पोथा

(C) बाणभट्ट की आत्मकथा ✅

(D) चारु चंद्रलेख

24. महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित उपन्यास है: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) पहला गिरमिटिया ✅

(B) तोड़ो कारा तोड़ो

(C) अभिज्ञान

(D) मृत्युंजय

25. ‘पीली आंधी’ उपन्यास की लेखिका हैं: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) कृष्णा अग्निहोत्री

(B) प्रभा खेतान ✅

(C) मैत्रेयी पुष्पा

(D) चित्रा मुदूगल

26. उन्नीसवीं शताब्दी के मध्यवर्गीय बनिया समाज के जीवन का यथार्थ चित्रण किस उपन्यास में किया है? (जून, 2017, II)

(A) देवरानी जेठानी की कहानी ✅

(B) रानी केतकी की कहानी

(C) वामा शिक्षक

(D) भाग्यवती

27. कामकुंठा की शिकार स्त्री का चित्रण किस उपन्यास में किया गया है? (जून, 2017, II)

(A) जिंदगीनामा  

(B) अनित्य

(C) शेषयात्रा  

(D) सूरजमुखी अंधेरे के ✅

28. ‘विश्वनाथ प्रसाद’ निम्नलिखित में से किस उपन्यास का पात्र है? (नवंबर, 2017, II)

(A) दीर्घतपा

(B) कितने चौराहे

(C) मैला आँचल ✅

(D) परती परिकथा

29. बाल, वयः संधि और किशोर मन का मनोवैज्ञानिक अंकन किस उपन्यास में हुआ है? (नवंबर, 2017, II)

(A) जयवर्धन

(B) शेखर: एक जीवनी ✅

(C) संन्‍यासी

(D) संघर्ष

30. डॉ. गोपालराय के अनुसार हिंदी में ‘नॉवेल’ के अर्थ में उपन्यास पद का प्रथम प्रयोग किसने किया? (जून, 2017, III)

(A) भूदेव मुखोपाध्याय

(B) राधाचरण गोस्वामी

(C) महावीरप्रसाद द्विवेदी

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र ✅

31. पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ द्वारा रचित उपन्यास नहीं है: (जून, 2017, III)

(A) चंद हसीनों के खतूत

(B) दिल्‍ली का कलंक ✅

(C) बुधुआ की बेटी

(D) दिल्‍ली का दलाल

32. करनट कबीलों के जीवन यथार्थ के विविध पक्षों पर आधारित उपन्यास है: (जून, 2017, III)

(A) कोई अजनबी नहीं

(B) नरक कुंड में वास

(C) कब तक पुकारूँ ✅

(D) किस्सा गुलाम

33. आधुनिक ईरान की पृष्ठभूमि पर रक्त रंजित इस्लामी क्रान्ति का चित्रण किस उपन्यास में किया गया है? (जून, 2017, III)

(A) सात नदियां एक समुन्दर ✅

(B) चक्रव्यूह

(C) धूप छाहीं रंग

(D) किस्सा लोकतंत्र

34. “सिख अमलदारी को उखाड़ती हुई ब्रिटिश साम्राज्यशाही का चित्रण किस उपन्यास में हुआ है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) बसंती

(B) मय्यादास की माड़ी ✅

(C) कुन्तो

(D) समय सरगम

35. फणीश्वरनाथ रेणु के किस उपन्यास में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर बिहार के पूर्णिया जिले में आए हिंदू शरणार्थियों की दारुण कथा का चित्रण है? (नवम्बर, 2017, III)

(A)  मैला आंचल

(B) जुलूस ✅

(C) परती परिकथा

(D) कलंक मुक्ति

36. ‘सूनी घाटी का सूरज’ उपन्यास के लेखक हैं: (नवम्बर, 2017, III)

(A) श्रीलाल शुक्ल ✅

(B) नरेश मेहता

(C) हिमांशु श्रीवास्तव

(D) शैलेश मटियानी

37. ‘काम और राम’ का द्वंद्व किस उपन्यास में चित्रित है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) मानस का हंस ✅

(B) चित्रलेखा

(C) खंजननयन

(D) नाच्यौ बहुत गोपाल

38. निम्नलिखित में से किस उपन्यास में ‘रईस साहूकार मदनमोहन के अंग्रेजी सभ्यता की नकल और अपव्यय की कथा’ है? (जून, 2018, II)

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) परीक्षा गुरु ✅

(C) आदर्श दम्पती

(D) प्रणयिनी परिणय

39. ‘मुरारी और नर्गिस’ पर आधारित उपन्यास है- (दिसम्बर, 2018, II)

(A) आदर्श दंपति

(B) चंद हसीनों के ख़तून ✅

(C) पाप और पुण्य

(D) सत्याग्रह

40. राही मासूम रज़ा के द्वारा रचित उपन्यास नहीं है: (दिसम्बर, 2018, II)

(A) टोपी शुक्ला

(B) दिल एक सादा कागज

(C) समर शेष है ✅

(D) कटरा बी आर्जू

(समर शेष हैं- अब्दुल विस्मिल्लाह)

41. निम्नलिखित में से क्या ‘तमस’ उपन्यास में साम्प्रदायिक भावना के निर्माण में सहायक नहीं है? (जून, 2019, II)

(A) साम्प्रदायिक पूर्वाग्रह

(B) विभिन्न सम्प्रदायों का एक स्थान पर वास ✅

(C) वर्गीय पूर्वाग्रह

(D) अतीत की गौरव-गाथाएँ

42. निम्नलिखित में से किस उपन्यास में ‘राम और काम’ का द्वंद चित्रित हुआ है? (जून, 2019, II)

(A) अमृत और विष

(B) खेजन नयन

(C) मानस का हंस ✅

(D) नाच्यों बहुत गोपाल

43. ‘अगर प्रेम खूंखार शेर है तो मैं उससे दूर ही रहँगी। मैंने तो उसे गाय ही समझ रखा था। मैं प्रेम को सन्देह के ऊपर समझती हूँ। वह देह की वस्तु नहीं, आत्मा की वस्तु है। सन्देह का वहाँ ज़रा भी स्थान नहीं और हिंसा तो सन्देह का ही परिणाम है। वह सम्पूर्ण आत्मसमर्पण है।’

ये पंक्तियाँ ‘गोदान’ उपन्यास में किस पात्र द्वारा कही गई हैं? (जून, 2019, II)

(A) गोविंदी

(B) सोना

(C) सीलिया

(D) मालती ✅

44. यशपाल के उपन्यास ‘झूठा-सच’ में दौलत राम आज़ाद किस राजनितिक दल का सदस्य था? (जून, 2019, II)

(A) कांग्रेस

(B) कम्युनिस्ट पार्टी ✅

(C) मुस्लिम लीग

(D) जनसंघ

45. ‘सर्वसुख नामक अग्रवाल बनिया’ की कथा किस उपन्यास में उल्लेखित है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) देवरानी जेठानी की कहानी ✅

(B) वामा शिक्षक

(C) भाग्यवती

(D) निःसहाय हिन्दू

46. तलाकशुदा माता-पिता की संतान की मानसिकता पर आधारित उपन्यास है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) महाभोज

(B) अंधेरे बंद कमरे

(C) आपका बंटी ✅

(D) शेखर: एक जीवनी

47. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास ऐतिहासिक सांस्कृतिक उपन्यास नहीं है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) बाणभट्ट की आत्मकथा  

(B) पुनर्नवा

(C) टेढे मेढे रास्ते ✅

(D) वैशाली की नगरवधू

48. हिंदी में ‘नॉवेल’ के अर्थ में उपन्यास पद का प्रथम प्रयोग किसने किया था? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) भारतेंदु हरिश्चंद्र ✅

(C) प्रतापनारायण श्रीवास्तव

(D) बालकृष्ण भट्ट

49. अक्रीका में रंगभेद और उपनिवेशवादियों की स्थानीय और भारतीय मूल के निवासियों के प्रति घृणा और क्रूरता का मार्मिक चित्रण उपन्यास में किया गया है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) पहला गिरमिटिया ✅

(B) जुगलबन्दी

(C) परिशिष्ट

(D) तीसरी सत्ता