UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 52

0
5158
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 52 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी उपन्यास से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे काव्य पंक्तियों से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 51 में दिया गया था।

1. ‘सेठ बांकेमल’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) पांडेयबेचन शर्मा ‘उग्र’

(B) यशपाल

(C) अमृतलाल नागर ✅

(D) भगवतीचरण वर्मा

2. ‘मेरी तेरी उसकी बात’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) भगवतीचरण वर्मा

(B) यशपाल ✅

(C) उदयशंकर भट्ट

(D) अमृतलाल नागर

3. ‘भाग्यवती’ के लेखक कौन हैं? (जून, 2005, II)

(A) लाला श्रीनिवासदास

(B) देवकी नंदन खत्री

(C) श्रद्धाराम फिल्लौरी ✅

(D) लज्जाराम मेहता

4. देश-विभाजन को लेकर लिखा गया उपन्यास है: (दिसम्बर, 2005, II)

(A) अमृत और विष

(B) झूठा सच ✅

(C) अपने अपने अजनबी

(D) अन्तराल

5. ‘चाकलेट’ उपन्यास किसकी रचना है? (जून, 2006, II)

(A) चतुरसेन शास्त्री

(B) पांडये बेचन शर्मा ‘उग्र’ ✅

(C) ऋषभचरण जैन

(D) इलाचंद्र जोशी

6. ‘कटरा बी आरजू’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) असगर बज़ाहत

(B) गुलशेरखां शानी

(C) राही मासूम रज़ा ✅

(D) अब्दुल बिस्मिल्ला

7. इनमें से कौन-सी रचना कृष्णा सोबती की है? (जून, 2007, II)

(A) विज़न

(B) आँवा

(C) ज़िन्दगीनामा ✅

(D) चितकोबरा

8. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना उपन्यास नहीं है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) रात का रिपोर्टर

(B) विषाद मठ

(C) पश्यन्ती ✅

(D) अजय की डायरी

(पश्यन्ती धर्मवीर भारती का निबंध संग्रह है।)

9. इनमें से ‘गंगौली’ गाँव किस उपन्यास के केंद्र में है? (जून, 2008, II)

(A) जल टूटता हुआ

(B) अलग अलग वैतरणी

(C) परती परिकथा

(D) आधा गाँव ✅

10. इसमें से कौन-सा उपन्यास विभाजन समस्या पर आधारित नहीं है? (जून, 2008, II)

(A) आधा गाँव

(B) आखिरी कलाम ✅

(C) सूखा बरगद

(D) झूठा सच

(आखिरी कलाम (2003) उपन्यास के लेखक दूधनाथ सिंह हैं। यह उपन्यास बाबरी मस्जिद विध्वंस पर आधारित है।)

11. मनोविश्लेषणात्मक शैली के उपन्यासकार हैं? (जून, 2010, II)

(A) प्रेमचंद

(B) रांगेय राघव

(C) इलाचंद्र जोशी ✅

(D) वृंदावनलाल वर्मा

12. ‘निउनिया’ किस उपन्यास का पात्र है? (जून, 2010, II)

(A) अनामदास का पोथा

(B) चारूचंद्रलेख

(C) पुनर्नवा

(D) बाणभट्ठ की आत्मकथा ✅

13. ‘मैं बोरिशाइल्ला’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) अनामिका

(B) महुआ माझी ✅

(C) मैत्रेयी पुष्पा

(D) चित्रा मुदूगल

14. ‘अल्मा कबूतरी’ किसकी रचना है? (जून, 2010, II)

(A) मृदुलागर्ग

(B) गीतांजलिश्री

(C) मैत्रेयी पुष्पा ✅

(D) चित्रा मुदूगल

15. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास देवकीनन्दन खत्री का नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) नरेन्द्रमोहिनी

(B) भाग्यवती ✅

(C) चंद्रकान्ता

(D) कुसुमलता

(भाग्यवती- श्रद्धाराम फिल्लौरी)

16. ‘शिवपालगंज’ किस उपन्यास से संबंधित है? (जून, 2012, II)

(A) बिस्रामपुर का सन्त

(B) राग दरबारी ✅

(C) आधा गाँव

(D) मैला आँचल

17. हिंदी के किस आलोचक ने ‘देवरानी जेठानी के कहानी’ को हिंदी का प्रथम उपन्यास माना है? (जून, 2012, II)

(A) नामवर सिंह

(B) रामविलास शर्मा

(C) विजय मोहन सिंह

(D) गोपाल राय ✅

18. प्रेमचंद किस प्रवृत्ति के उपन्यासकार हैं? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) आदर्शवादी

(B) यथार्थवादी

(C) आदर्शोन्मुख यथार्थवादी ✅

(D) यथार्थोन्मुख आदर्शवादी

19. अमृतलाल नागर के जीवनीपरक उपन्यास ‘खंजन नयन’ में किसके जीवन का चित्रण किया गया है? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) सूरदास ✅

(B) तुलसीदास

(C) रैदास

(D) मीराबाई

20. ‘नि:सहाय हिंदू’ उपन्यास के लेखक हैं: (जून, 2012, III)

(A) श्रीनिवास दास

(B) राधाकृष्ण दास ✅

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) राधाचरण गोस्वामी

21. ‘मुन्नी मोबाइल’ किसका उपन्यास है? (जून, 2012, III)

(A) प्रदीप सौरभ ✅

(B) महुआ माजी

(C) ऋता शुक्ला

(D) तुलसीराम

22. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास काशीनाथ सिंह का है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) रेहन पर रग्घू ✅

(B) चाक

(C) एक ब्रेक के बाद

(D) ग्लोबल गाँव के देवता

23. निम्नलिखित में से ‘दस द्वारे का पिंजरा’ उपन्यास के रचनाकार हैं: (दिसम्बर, 2012, III)

(A) अनामिका ✅

(B) अलका सरावगी

(C) मधु कॉकरिया

(D) नासिरा शर्मा

24. ‘कथासतीसर’ की लेखिका हैं? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) चित्रा मुदूगल

(B) क्षमा शर्मा

(C) नीलाक्षी सिंह

(D) चंद्रकांता ✅

25. ‘सूअरदान’ के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2012, III)

(A) मनोज सोनकर

(B) रूपनारायण सोनकर ✅

(C) तुलसीराम

(D) जयप्रकाश कर्दम

26. ‘अनारो’ किसका उपन्यास है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) ममता कालिया

(B) चित्रा मुदूगल

(C) मंजुल भगत ✅

(D) राजीसेठ

27. ‘सुचरिता’ का संबंध किस उपन्यास से है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) शेखर एक जीवनी

(B) बाणभट्ट की आत्मकथा ✅

(C) पहला गिरमिटिया

(D) राग दरबारी

28. निम्नलिखित में कौन-सी रचना उपन्यास नहीं है? (जून, 2013, II)

(A) अजय की डायरी

(B) एक साहित्यिक की डायरी ✅

(C) जयवर्धन

(D) पहला गिरमिटिया

29. ‘अगले जनम मोहि बिटिया न कीजो’ की लेखिका कौन हैं? (जून, 2013, II)

(A) मधु कांकरिया

(B) अनामिका

(C) उषा राजे सक्सेना

(D) मृणाल पाण्डेय

उत्तर- (*) (‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो’ शीर्षक से दो रचनाएं हैं। पहली रचना कुर्रतुल ऐन हैदर रचित आत्मकथात्मक उपन्यास है और दूसरी रचना विभा रानी कृत नाटक है। कहीं-कहीं मधु कांकरिया का नाम भी मिलता है)

30. ‘गोबर गणेश’ उपन्यास के लेखक कौन हैं? (जून, 2013, II)

(A) रमेशचंद्र शाह ✅

(B) विवेकीराय

(C) शिवप्रसाद सिंह

(D) शैलेश मटियानी

31. ‘कॉमरेड का कोट’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) अमरकांत

(B) राजेश जोशी

(C) सृंजय ✅

(D) फणीश्वरनाथ रेणु

32. ‘श्यामा स्वप्न’ के लेखक कौन हैं? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) किशोरीलाल गोस्वामी

(B) ठाकुर जगन्मोहन सिंह

(C) ब्रजनंदन सहाय

(D) गोपालराम गहमरी ✅

33. ‘मेरी तेरी उसकी बात’ के लेखक कौन हैं? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) भगवतीचरण वर्मा

(B) यशपाल ✅

(C) अमृतलाल नागर

(D) शिवप्रसाद सिंह

34. ‘उपन्यास मासिक पुस्तक’ का प्रकाशन किस सन्‌ से शुरू हुआ? (सितंबर, 2013, II)

(A) सन्‌ 1901 ✅

(B) सन्‌ 1905

(C) सन्‌ 1907

(D) सन्‌ 1910

35. शिवपूजन सहाय का एकमात्र उपन्यास है: (जून, 2013, III)

(A) देहाती दुनिया ✅

(B) भिखारिणी

(C) मनोरमा

(D) एकाकिनी

36. हजारी प्रसाद द्विवेदी के किस उपन्यास में औपनिषधिक कथा का आधार लिया गया है? (जून, 2013, III)

(A) बाणभट्ट की आत्मकथा

(B) पुनर्नवा

(C) चारुचंद्र लेख

(D) अनामदास का पोथा ✅

37. ‘यह पथ बंधु था’ उपन्यास के लेखक हैं: (जून, 2013, III)

(A) नरेश मेहता ✅

(B) विवेकी राय

(C) श्रीलाल शुक्ल

(D) राजेन्द्र अवस्थी

38. ‘नाच्यौ बहुत गोपाल’ उपन्यास की नायिका है: (जून, 2013, III)

(A) मृणालिनी

(B) बुधिया

(C) निर्गुनिया ✅

(D) सिलिया

39. ‘शेखर: एक जीवनी’ उपन्यास के स्त्री पात्र हैं? (जून, 2013, III)

(A) रेखा – गौरा

(B) अमला – रंजना

(C) सेल्मा – योके

(D) शशि – सरस्वती ✅

40. भारत-विभाजन पर आधारित उपन्यास नहीं है: (जून, 2013, III)

(A) झूठा सच

(B) तमस

(C) सीधी सच्ची बातें ✅

(D) आधा गाँव

41. इनमें से कौन सी रचना भीष्म साहनी की है? (जून, 2013, III)

(A) बुनी हुई रस्सी

(B) कड़ियाँ ✅

(C) बहुत रात गए

(C) कुछ और कविताएँ

42. कौन-सा उपन्यास भगवती चरण वर्मा का नहीं है? (जून, 2013, III)

(A) पतन

(B) चित्रलेखा

(C) टेढ़े-मेढ़े रास्ते

(D) न आने वाला कल ✅

(न आने वाला कल- मोहन राकेश)

43. ‘लाल पसीना’ उपन्यास के लेखक हैं? (जून, 2013, III)

(A) रामदेव धुरंधर

(B) अभिमन्यु अनत ✅

(C) हेमराज सुन्दर

(D) अनन्त गोपाल शेवड़े

44. ‘मय्यादास को माड़ी’ उपन्यास के लेखक हैं? (जून, 2013, III)

(A) भीष्म साहनी ✅

(B) अमरकांत

(C) राही मासूम रज़ा

(D) जगदीश चंद्र

45. ‘बेकसी का मज़ार’ उपन्यास के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2013, III)

(A) अमृतलाल नागर

(B) प्रतापनारायण श्रीवास्तव ✅

(C) चतुरसेन शास्त्री

(D) विष्णु प्रभाकर

46. ‘नूतन ब्रह्मचारी’ उपन्यास के रचनाकार हैं: (दिसम्बर, 2013, III)

(A) राधाकृष्ण दास

(B) ठाकुर जगमोहन सिंह

(C) बालकृष्ण भट्ट ✅

(D) लज्जाराम मेहता

47. ‘कालीचरन’ किस उपन्यास का पात्र है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) परती: परिकथा

(B) झूठा सच

(C) मैला आँचल ✅

(D) गोदान

48. इनमें से कौन सी कृति वृन्दावनलाल वर्मा की है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) गोदान

(B) भुवन विक्रम ✅

(C) चित्रलेखा

(D) यही सच है

49. इनमें जीवनीपरक उपन्यास नहीं है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) खंजन नयन

(B) मानस का हंस

(C) पहला गिरमिटिया

(D) भूले बिसरे चित्र ✅

50. कौन-सा उपन्यास अधूरा नहीं है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) इरावती

(B) मंगलसूत्र

(C) चोटी की पकड़

(D) रत्ना की बात ✅

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 51
Next articleसंप्रेषण की अवधारणा और महत्त्व | concept and importance of communication