UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 61

0
4466
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 61 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी गद्य की अन्य विधाओं- यात्रावृत्तांत, संस्मरण, रेखाचित्र, जीवनी, आत्मकथा, इंटरव्यू, पत्र, डायरी आदि से संबंधित पूछे गए प्रश्न इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे साहित्य का इतिहास से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 60 में दिया गया था।

(क) यात्रावृत्तांत

1. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सा यात्रा वृत्त है? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) चीड़ों पर चाँदनी ✅

(B) भूले बिसरे चित्र

(C) अपनी ख़बर

(D) पथ के साथी

2. अज्ञेय की कौन-सी रचना यात्रा पर आधारित है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) एक बूंद सहसा उछली ✅

(B) आत्मनेपद

(C) बावरा अहेरी

(D) जयदोल

3. ‘अरे यायावर रहेगा याद’ किसके द्वारा रचित यात्रावृत्त है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी

(B) अज्ञेय ✅

(C) राहुल सांकृत्यायन

(D) यशपाल

4. ‘एक बूँद सहसा उछली’ किस विधा की रचना है? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) यात्रा-वृत्तांत ✅

(B) संस्मरण

(C) रेखाचित्र

(D) निबंध

5. ‘शेषयात्रा’ की लेखिका कौन हैं? (जून, 2013, II)

(A) उषा प्रियंवदा ✅

(B) कृष्णा सोबती

(C) नासिरा शर्मा

(D) मन्नू भण्डारी

6. ‘अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा’ किस विधा से संबंधित रचना है? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) उपन्यास

(B) रेखाचित्र

(C) यात्रा वृत्तांत ✅

(D) कहानी

7. ‘अरे यायावर रहेगा याद’ किसका यात्रावृतांत है: (जून, 2013, III)

(A) यशपाल

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी

(C) अज्ञेय ✅

(D) निर्मल वर्मा

8. ‘घुमककड़शास्त्र’ के लेखक हैं: (दिसम्बर 2014, II)

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी

(B) कन्‍हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’

(C) सत्यदेव परिव्राजक

(D) राहुल सांकृत्यायन ✅

9. ‘पृथ्वी प्रदक्षिणा’ के लेखक हैं: (दिसम्बर 2014, II)

(A) मौलवी महेश प्रसाद

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) शिवप्रसाद गुप्त ✅

(D) सत्यदेव परिव्राजक

10. निर्मल वर्मा का यात्रा-संस्मरण ‘चीड़ों पर चाँदनी’ आधारित है: (दिसम्बर, 2015, III)

(A) शिमला प्रवास

(B) मेघालय प्रवास

(C) यूरोप प्रवास ✅

(D) एशिया प्रवास

11. ‘घुमक्कड़शास्त्र’ यात्रावृत्त के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) नागार्जुन

(B) प्रभाकर माचवे

(C) विष्णु प्रभाकर

(D) राहुल सांकृत्यायन ✅

(ख) संस्मरण

1. ‘शेष स्मृतियाँ’ संस्मरण के लेखक हैं: (जून, 2009, II)

(A) केदारनाथ सिंह

(B) रघुवीर सहाय ✅

(C) दूधनाथ सिंह

(D) कुँबरचंद्र प्रकाश सिंह

2. ‘व्योमकेश दरवेश’ के लेखक कौन हैं? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(B) यशपाल

(C) रुद्र काशिकेय

(D) विश्वनाथ त्रिपाठी ✅

3. इनमें से कौन-सी कृति संस्मरण विधा की नहीं है? (जून, 2013, III)

(A) पथ के साथी

(B) हम हशमत

(C) लौट आओ धार

(D) मित्र संवाद ✅

उत्तर- (D) मित्र संवाद (केदारनाथ अग्रवाल और रामविलास शर्मा के पत्रों का संकलन)

4. महादेवी वर्मा की किस कृति में जीव-जंतुओं और पशु पक्षियों से संबंधित संस्मरण हैं? (जून, 2015, III)

(A) अतीत के चलचित्र

(B) पथ के साथी

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) मेरा परिवार ✅

5. इनमें से कौन-सा संस्मरणात्मक ग्रंथ कृष्णा सोबती द्वारा रचित है? (जून, 2016, III)

(A) हम हशमत ✅

(B) यादें और बातें

(C) दीवानखाना

(D) स्मृतियों के छंद

(ग) रेखाचित्र

1. पशु-पक्षियों पर लिखित महादेवी वर्मा का रेखाचित्र संकलन है? (जून, 2010, II)

(A) पथ के साथी

(B) मेरा परिवार ✅

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) अतीत के चलचित्र

2. महादेवी वर्मा द्वारा रचित रेखाचित्र नहीं है: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) अतीत के चलचित्र

(B) स्मृति को रेखाएँ

(C) पथ के साथी

(D) माटी की मूरतें ✅

3. ‘इस समय तो भारतीय पुरुष जैसे अपने मनोरंजन के लिए रंग-बिरंगे पक्षी पाल लेता है, उपयोग के लिए गाय और घोड़ा पाल लेता है, उसी प्रकार वह एक स्त्री को पालता है तथा पालित पशु-पक्षियों के समान ही वह उसके शरीर और मन पर अधिकार समझता है।’

-उपर्युक्त कथन किसका है? (जून, 2019, II)

(A) महादेवी वर्मा ✅

(B) प्रभा खेतान

(C) अनामिका

(D) मैत्रेयी पुष्पा

(घ) जीवनी

1. ‘आवारा मसीहा’ किसकी रचना है? (जून, 2010, II)

(A) विष्णु प्रभाकर ✅

(B) विद्यानिवास मिश्र

(C) हरिवंशराय बच्चन

(D) नरेन्द्र शर्मा

2. ‘आवारा मसीहा’ रचना किसके जीवन पर आधारित है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) बंकिमचंद्र ✅

(B) प्रेमचंद

(C) शरच्चन्द्र

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

3. ‘शिखर से सागर तक’- किस रचनाकार की जीवनी है? (जून, 2012, II)

(A) निराला

(B) मुक्तिबोध

(C) अज्ञेय ✅

(D) धर्मवीर भारती

4. ‘व्योमकेश दरवेश’ किस विधा की रचना है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) आत्मकथा

(B) संस्मरण

(C) जीवनी ✅

(D) डायरी

5. ‘मिला तेज से तेज’ किस विधा की रचना है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) जीवनी ✅

(B) आत्मकथा

(C) निबंध

(D) संस्मरण

6. ‘भारतेंदुबाबू हरिशचंद्र का जीवन-चरित’ ग्रन्थ के रचनाकार हैं: (जून, 2015, III)

(A) राधाकृष्णदास ✅

(B) श्यामसुंदर दास

(C) श्रीधर पाठक

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

7. ‘आवारा मसीहा’ औपन्यासिक जीवनी किसके जीवन पर आधारित है? (जून, 2016, III)

(A) शरतचंद्र ✅

(B) बंकिमचंद्र

(C) महात्मा गांधी

(D) विवेकानंद

8. महात्मा गांधी की जीवनी ‘अकाल पुरुष गांधी’ के लेखक हैं: (जून, 2016, III)

(A) गिरिराज किशोर

(B) जैनेंद्र कुमार ✅

(C) यशपाल

(D) इलाचंद्र जोशी

9. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना जीवनी नहीं है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) कलम का मज़दूर

(B) कलम का सिपाही

(C) मेरी पत्नी और भेड़िया ✅

(D) प्रेमचंद घर में

10. ‘आवारा मसीहा’ किसके जीवन पर आधारित है? (जून, 2018, II)

(A) शरतचंद्र  ✅

(B) बंकिमचंद्र

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) विभूतिभूषण बन्दोपाध्याय

11. ‘बटवृक्ष को छाया में’ किस लेखक की स्मृति को सुरक्षित रखने के लिए लिखी गई है? (दिसम्बर, 2018, II)

(A) कमलेश्वर

(B) अमृतलाल नागर ✅

(C) अमृतराय

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर: (B) अमृत लाल नागर (कुमुद नागर)

12. निम्नलिखित जीवनीपरक कृतियों में से कौन-सी कृति रोमां रोला की है? (जून, 2019, II)

(A) बापू     

(B) बापू की झाँकियाँ

(C) महात्मा गांधी: विश्व के अद्वितीय पुरुष ✅

(D) अकाल पुरुष गांधी

13. ‘अवारा मसीहा’ किस साहित्यकार की औपन्यासिक जीवनी है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) शरतचंद्र ✅

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) बंकिमचंद्र

(D) विमल मित्र

(ड़) आत्मकथा

1. निम्नलिखित रचनाओं में आत्मकथा कौन-सी नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) मेरी आत्मकहानी

(B) मेरी असफलताएँ

(C) मेरी जीवनयात्रा

(D) माटी की मूरतें ✅ (रेखाचित्र)

2. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति आत्मकथा है? (जून, 2010, II)

(A) कलम का सिपाही

(B) चीड़ों पर चाँदनी

(C) अर्द्धकथानक ✅

(D) बाणभट्ट की आत्मकथा

3. ‘पिंजरे में मैना’ किसकी आत्मकथा है? (जून, 2012, III)

(A) चित्रा मुदूगल

(B) मैत्रेयी पुष्पा

(C) चंद्रकिरण सोनेरिक्सा ✅

(D) मृदुला गर्ग

4. ‘झोपड़ी से राजभवन तक’ के लेखक कौन हैं? (जून, 2013, II)

(A) नैमिसराय

(B) माता प्रसाद ✅

(C) कंवल भारती

(D) सूरजपाल चौहान

5. ‘अर्धकथानक’ किस भाषा की रचना है? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) अवधी

(B) ब्रज ✅

(C) बुंदेली

(D) राजस्थानी

6. इनमें से कौन-सी दलित आत्मकथा नहीं है? (दिसम्बर, 2013, II)

(A) नागफनी

(B) जूठन

(C) अपनी खबर ✅

(D) मुर्दहिया

7. ‘लगता नहीं है दिल मेरा’ आत्मकथा की लेखिका हैं? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) कृष्णा अग्निहोत्री ✅

(B) मन्नू भण्डारी

(C) मैत्रेयी पुष्पा

(D) पद्मा सचदेव

8. इनमें से कौन-सी रचना आत्मकथा है? (जून, 2014, II)

(A) मैं आईना हूँ

(B) पहला पड़ाव

(C) मेरे सात जनम ✅

(D) आत्मदाह

9. ‘आत्म निरीक्षण’ के लेखक हैं: (दिसम्बर 2014, II)

(A) वियोगी हरि

(B) गुलाब राय

(C) हरिभाऊ उपाध्याय

(D) सेठ गोविंददास ✅

10. ‘देहरि भई विदेस’ किस विधा की रचना है? (जून, 2014, III)

(A) नाटक

(B) उपन्यास

(C) आत्मकथ्य ✅

(D) संस्मरण

11. ‘प्रभा खेतान’ की आत्मकथा है: (जून, 2014, III)

(A) एक कहानी यह भी

(B) पिंजरे की मैना

(C) अन्या से अनन्या ✅

(D) हादसे

12. ‘एक पत्नी के नोट्स’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2014, III)

(A) ममता कालिया ✅

(B) चित्रा मुदूगल

(C) मेहरुन्निसा परवेज

(D) मंजुल भगत

13. ‘मुड़ मुड़ कर देखता हूँ’ किसकी आत्मकथा है? (जून, 2016, II)

(A) राजेन्द्र यादव ✅

(B) भीष्म साहनी

(C) रवीन्द्र कालिया

(D) कमलेश्वर

14. ‘मणिकर्णिका’ के लेखक हैं: (जून, 2016, II)

(A) ओम प्रकाश वाल्मीकि

(B) डॉ. धर्मवीर

(C) तुलसीराम ✅

(D) सूरजपाल चौहान

15. ‘अपनी खबर’ किस लेखक की आत्मकथा है? (दिसम्बर, 2016, II)

(A) पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ ✅

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) श्यामसुंदर दास

(D) रामविलास शर्मा

16. वृन्दावनलाल वर्मा की आत्मकथा है: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) अपनी खबर

(B) तिरस्कृत

(C) अपनी कहानी ✅

(D) मुक्त गगन में

17. मन्नु भण्डारी अपनी आत्मकथा में ‘आपका बंटी’ उपन्यास की विभिन्न समीक्षाओं में किस पक्ष को उपेक्षित मानती हैं? (जून, 2019, II)

(A) खंडित बचपन

(B) बचे के पालन-पोषण का आर्थिक पक्ष

(C) बाल-मनोवैज्ञानिक पक्ष

(D) मुख्य स्त्री पात्र-स्त्रीत्व ✅

18. ‘यह मेरे जीवन का केवल अर्ध सत्य है x x x मैंने केवल अपने बहिरंग जीवन का ही विवरण दिया है। x x x जहाँ तक अंतरंग जीवन का प्रश्न है, वह नितान्त मेरा अपना है- आपकों उसका समभागी बनाने की उदारता मुझमें नहीं है।’

-उपर्युक्त वक्तव्य किस आत्मकथाकार का है? (जून, 2019, II)

(A) रामविलास शर्मा

(B) नगेन्द्र ✅

(C) शिवपूजन सहाय

(D) हरिवंश राय बच्चन

(च) अन्य विधाएं

1. ‘चेखव: एक इंटरव्यू’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) रणवीर रांग्रा

(B) पद्मसिंह शर्मा ‘कमलेश’

(C) राजेन्द्र यादव ✅

(D) प्रभाकर माचवे

2. ‘मित्र संवाद’ पत्र साहित्य किनके बीच लिखे गये पत्रों का संग्रह है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) रामविलास शर्माकेदारनाथ अग्रवाल ✅

(B) नेमिचंद जैननागार्जुन

(C) अमृतलाल नागरयशपाल

(D) हजारीप्रसाद द्विवेदीशिवप्रसाद सिंह

3. ‘शाश्वती’ डायरी के लेखक हैं: (जून, 2015, III)

(A) दिनकर

(B) बच्चन

(C) रघुवीर सहाय

(D) अज्ञेय ✅

4. ‘प्रवास की डायरी’ के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) हरिवंशराय बच्चन ✅

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) मुक्तिबोध

(D) निर्मल वर्मा

5. ‘ऋणजल धनजल’ रिपोर्ताज के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) फणीश्वरनाथ रेणु ✅

(B) रांगेय राघव

(C) धर्मवीर भारती

(D) शिवसागर मिश्र

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 60
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 62