nta ugc net new exam date 2020
यूजीसी नेट की परीक्षा को postponed कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 24 सितंबर से होगी, NTA ने आज नये डेट की घोषणा कर दिया है।
यूजीसी का आयोजन- NET जून परीक्षा, 2020. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 16, 17, 22 और 23 सितंबर 2020 को IC-21 परीक्षा AIEEA-UG / PG और AICE-JRF / SRF (Ph.D.) 2020-21 का आयोजन करेगी। आईसीएआर परीक्षा एआईईईए-यूजी / पीजी और एआईसीई-जेआरएफ / एसआरएफ (पीएचडी) 2020-21 को उपरोक्त तिथियों पर आयोजित किए जाने के मद्देनजर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी-नेट परीक्षा, 2020 की तारीखों में फेरबदल किया है। यह दोनों परीक्षाओं में कुछ सामान्य उम्मीदवारों के कारण और उसके बाद प्राप्त अनुरोधों के कारण है। UGC-NET 2020 परीक्षा अब 24 सितंबर से आयोजित की जाएगी। विषय-वार और शिफ्ट-वार विवरणों का समय अपलोड कर दिया गाय है, जिसे निचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं-
डॉ. साधना पाराशर (वरिष्ठ निदेशक, एनटीए) के अनुसार ugc net एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि, शिफ्ट और परीक्षा के समय का संकेत आधिकारिक वेबसाइट (परीक्षा) पर घोषित कर दिया गया है। National Eligibility Test (UGC-NET): June 2020 में भाग लेने वाले प्रतिभागी नीचे दिए गए लिंक पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Application No, Date of Birth और Security Pin Enter करना होगा।
उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट (ugcnet.nta.nic.in) और (www.nta.ac.in) पर नवीनतम अपडेट के लिए विजिट करते रहें। UGC-NET परीक्षा, 2020. UGC-NET परीक्षा से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर संपर्क करें या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल करें।