Mock Test UGC NET- 2020 | National Testing Agency

1
4496

UGC NET मॉक टेस्ट देना क्यों है जरूरी

UGC NET EXAM देने से पहले एक बार जरूर सभी परीक्षार्थियों को NTA की websait पर जाकर Mock test देना चाहिए, खासकर वे student जो पहली बार परीक्षा में भाग ले रहे
हैं।
nta mock test देने का सबसे महत्वपूर्ण वजह यह है की आप ugc net online exam देने से पहले उसके बारे में बारीकी से समझ जाएँगे। कम्पूटर पर कैसा इंटरफेस होगा? प्रश्न कैसे स्क्रीन पर आयेंगे? उत्तर को कैसे टिक करना है, अगले प्रश्न पर कैसे जाना है आदि बातें पाता हो जाएँगी। इससे आप परीक्षा भवन में कूल रहेंगे और आपको हड़बड़ी नहीं होगी। आपका टाइम ख़राब नहीं होगा, सीधे प्रश्न हल करने में आपका ध्यान रहेगा।

nta-ugc-net-online-mock-test
nta net mock test

National Testing Agency ने यूजीसी नेट एग्जाम से पहले online test का विकल्प अपनी वेबसईट पर दिया है जिस पर जाकर आप अभ्यास कर सकते हैं और ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली को समझ सकेंगे। यहाँ पर हम ugc net mock test कैसे दें? पर क्रमवार बात करेंगे। दोस्तों हम यूजीसी मॉक टेस्ट पर आने से पहले एक सलाह आपको यह भी देंगे कि आप ugc net online
test series भी जरुर जॉइन कर लें, आजकल अधिक्तर websait, app, यूट्यूबर यह टेस्ट हर विषय में करा रहे हैं। hindi, English, commerce आदि सभी विषयों में यह उपलब्ध है। इससे आपको अपनी तैयारी और कमजोरी का भी पता चल जाएगा।

चूकिं यह exam online mode में होगी इसलिए प्रैक्टिस करना जरूरी है, nta ने भी अपने वेब पेज पर लिखा है कि This Mock Test is to familiarize the students about processes of Computer Based Test (CBT), candidate can understand various processes of Computer Based Test (CBT) with the available mock test. हिंदी साहित्य या अन्य भारतीय भाषा के विद्यार्थी विशेष ध्यान दें जिन्हें Computer का ज्ञान कम हो।

UGC NET Online Mock Test

Step 1st

सर्वप्रथम आपको NTA की websait पर ब्राउज़ करके जाना है। यहाँ पर सर्वप्रथम जिस exam में appear होना है उसे भरना होगा। तो इसमें आप UGCNET select करना है। उसके बाद दूसरे रो में आपको अपने विषय का पेपर सेलेक्ट करना है तत्पश्चात START MOCK TEST पर क्लिक करना है। नीचे दिए गए चित्र की सहायता से समझें-

nta-ugc-net-online-mock-test

Step 2nd

स्टार्ट मोंक टेस्ट पर क्लिक करने के बाद login demo देखेगा, जिसे आपको nta ugc net exam देते समय भरना होगा, यहाँ केवल डमी रूप में दिखाया गया है। यहाँ पर Username और Password पहले से भरा हुआ मिलेगा आपको केवल LOGIN पर Click कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझें-

nta-ugc-net-online-mock-test

Step 3rd

LOGIN पर Click करते ही आपके सामने GENERAL INSTRUCTIONS पेज खुलेगा जिसमें कई महत्वपूर्ण आनुदेश निर्देशित हैं। इस अनुदेश को आपको जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इसमें समय, प्रश्न संख्या, संकेतों के अर्थ, किसी प्रश्न पर कैसे जाना हैं? आदि INSTRUCTIONS दिया गया है। इसे पढने के बाद आपको pege के अंत में एक टिक बॉक्स मिलेगा, जिसमें आपको टिक करना होगा। उसमें यही लिखा होगा कि- 

“मैंने उपरोक्त सभी निर्देशों को पढ़ और समझ लिया है। मेरे लिए आवंटित सभी कंप्यूटर हार्डवेयर उचित काम करने की स्थिति में हैं। मैं घोषणा करता हूं कि मैं किसी भी प्रकार के निषिद्ध गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस इत्यादि / परीक्षा हॉल में मेरे साथ किसी भी प्रकार की निषिद्ध सामग्री नहीं हैं। मैं सहमत हूं कि निर्देशों का पालन न करने के मामले में, मैं इस टेस्ट
और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होऊँगा
, जिसमें भविष्य मे होने वाले टेस्ट / परीक्षाओं से प्रतिबंध भी शामिल हो सकता है।”

टिक करने के बाद आपको PROCEED पर क्लिक कर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा। यदि आप बॉक्स में टिक न करके सीधे PROCEED पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक चेतावनी का पॉपप खुलेगा। जिसमें बॉक्स में टिक करने के लिए कहेगा क्योंकि यह अनिवार्य है।

Step 4rth

PROCEED करने के बाद आपको ugc net exam का एक नया पेज खुलगे जहाँ पर आपका प्रश्न दिखेंगे, चित्र देखें-

nta-ugc-net-online-mock-test

ठीक यही प्रारूप आपको exam hall में computer पर भी मिलेगा। यहाँ पर बाएँ तरफ ऊपर Candidate Name, Exam Name, Subject Name तथा Remaining Time दिया होग। उपर ही दाएँ तरफ प्रश्नों की भाषा बदलने का विकल्प मौजूद होगा, वैसे वह default रूप में उस भाषा में रहेगा, जिसे आप फॉर्म भरते समय टिक किया था। नीचे बाएँ तरफ प्रश्न रहेगा, जिसे scroll करके आप उपर-नीचे हो सकते हैं। scroll कर नीचे आने पर आप को 4 गोल बॉक्स मिलेंगे, जिसमें जो प्रश्न सही होगा उस गोले में आपको टिक करना होगा। नीचे ही दायें तरफ प्रतीक चिन्ह आपको दिखेगा, जो यह बताएगा की आपने कौन-सा question attend किया है, किस प्रश्न को review के लिए mark कर रखा है। जैसे- जैसे प्रश्नों को हम करते जाएँगे, वैसे-वैसे यह चिन्ह बनते जाएँगे।

प्रश्नों के नीचे SAVE & NEST, CLEAR, SAVE & MARK FOR REVIEW, MARK FOR REVIEW & NEST का विकल्प रहेगा, इसके नीचे BACK और NEXT के साथ SUBMIT का विकल्प भी मिलेगा। आप दायें तरफ प्रश्न नम्बरों पर क्लिक कर किसी भी प्रश्न पर जा-आ सकते हैं। देखें चित्र-

nta-ugc-net-online-mock-test

Step 5th

सभी प्रश्नों को हल करने के बाद आप SUBMIT करना न भूलें, SUBMIT करने के बाद ugc net mock test का Exam Summary का पेज आपके सामने खुल कर आएगा। जहाँ पर No of
Questions, Answered, Not Answered, Marked for Review, Answered & Marked for Review (will be considered for evaluation) तथा Not Visited प्रश्नों की संख्या दिया रहेगा। यदि आप कोई परिवर्तन नहीं चाहते तो नीचे YES पर क्लिक कर final submission कर दें, नहीं तो आप NO पर क्लिक कर बैक जा सकते हैं, और प्रश्नों में इच्छानुसार परिवर्तन कर सकते हैं। उसके बाद वहाँ से उपर्युक्त प्रक्रिया फिर से दोहरानी होगी।

nta-ugc-net-online-mock-test

दोस्तों यदि आपको अब भी समझ में न आया हो तो आप nta का यह वीडियो देखिए-


NTA Mock Test Paper का लिंक

NTA UGC NET की websait पर जा कर Online Quiz में भाग लें। 

लिंक: क्लिक करें

Previous articleDU MA Hindi Entrance Question Paper with Answer Keys 2019
Next articleDU MPhil Phd Hindi Entrance Question Paper with Answer Keys 2018

1 COMMENT

Comments are closed.