DU MPhil Phd Hindi Entrance Question Paper with Answer Keys 2019

2
5862

Delhi university mphil phd hindi entrance question paper

यहाँ पर delhi university mphil phd hindi entrance exam (DUET) question paper- 2019 दिया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय का एम.फिल. और पीएचडी हिंदी दोनों का एंट्रेंस टेस्ट एक ही पेपर होता है। पात्रता परीक्षा 2019 को उत्तर के साथ यहाँ आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप DUET MPhil. Phd. Hindi प्रवेश प्रश्न पत्र 2019 का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत में जाएं और Download PDF File पर क्लिक करके उसे सेव कर लें। कुल प्रश्नों की संख्या 50 है जिसमें 25 प्रश्न शोध प्रविध और 25 हिंदी साहित्य से संबंधित हैं। पीडीएफ फाइल और सभी प्रश्नों के उत्तर (Answer Keys) आधिकारिक (official) वेबसाइट से लिए गए हैं।

du-mphil-phd-hindi-entrance-exam-question-paper-2019
एम.फिल. पीएचडी हिंदी प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र- 2019

जैसे की आपको पाता ही है कि डीयू एम.फिल. पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2018 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (nta) द्वारा सभी पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित होती है। दिल्ली विश्वविद्यालय (du) में एम.फिल. पीएचडी हिंदी (MPhil. Phd. hindi) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्र इस पृष्ठ से वर्ष 2019 के प्रश्न-पत्र पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। प्रश्न दोनों फॉर्म में मौजूद प्रश्न मौजूद है, अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़े और देखें। इससे उन्हें प्रश्नों की प्रकृति को समझने और अपनी तैयारी करने में सहायता मिलेगी। हिंदी से संबंधित दूसरी परीक्षाओं के अभ्यर्थी भी जरूर लाभान्वित होंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय एम.फिल. पीएचडी हिंदी प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र- 2019

शोध प्रविध से संबंधित प्रश्न
  1. शोधार्थी को शोध-सीमा के अंतर्गत शोध-विषय के निर्वाचन के समय प्राथमिकता के स्तर पर क्‍या देखना चाहिए?

(A) शोध-प्रविधि, आलोचना दृष्टि की अनुकूलता और अध्ययन-वृत्ति

(B) विषयगत रुचि, भाषागत ज्ञान, अपनी शोध क्षमता और वृत्ति ✅

(C) विषय के विद्वानों का ज्ञान, सामग्री के स्रोत तथा श्रम-निष्ठा

(D) शोध उपकरणों की उपलब्धता, त्याग भावना और इच्छा शक्ति

  1. डॉ. सावित्री सिन्हा और डॉ. विजयेंद्र स्नातक द्वारा संपादित पुस्तक का नाम क्या है?

(A) हिंदी अनुसंधान के आयाम

(B) साहित्यिक अनुसंधान

(C) अनुसंधान की प्रक्रिया ✅

(D) शोध प्रविधि

  1. यदि ‘अनुसंधित्सु’ ज्ञान-विस्तार करता है तो आलोचक क्या करता है?

(A) रचना और रचनाकार के दोष उजागर करता है।

(B) रचना की स्वानुभूत सौंदर्यानुभूति से तादात्म्य करता है। ✅

(C) नए-नए तथ्यों और सत्य को खोज निकालता है।

(D) लेखक के सामर्थ्य की परख करता है।

  1. शोध का वास्तविक अधिकारी कौन नहीं हो सकता है–

(A पूर्व उपलब्ध निष्कर्षों को स्वीकारते हुए उसमें नए अर्थ जोड़ने वाला

(B) पूर्ववर्ती विचारकों के विचारों की चर्वणा करने वाला ✅

(C) नए अर्थों और तथ्यों को खोजने हेतु साधनारत्‌ रहने वाला

(D) ज्ञानार्जन को समर्पित रहने वाला

  1. साहित्य और विज्ञान के मध्यवर्ती शोध-विषयों में सर्वाधिक महत्त्व किसका होता है?

(A) इतिहास और संस्कृति का

(B) व्याख्या और आख्यान का

(C) भाव और कल्पना का

(D) तथ्य और विचार का ✅

  1. किसी शोधार्थी के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गुणों में क्या शामिल नहीं है?

(A) जिज्ञासा, परिश्रम और लगनशीलता

(B) उत्साह, निर्णय लेने की क्षमता, अधीरता

(C) चैर्य, संतोष और काल्पनिकता ✅

(D) भाषा दक्षता, संग्रह-वृत्ति, अध्ययनशीलता

  1. किसी भी श्रेष्ठ अनुसंधानकर्त्ता की कल्पना मूलतः किस गुण के बिना नहीं की जा सकती?

(A) आलोचनात्मक प्रतिभा के बिना ✅

(B) मौलिक कल्पना-दृष्टि के बिना

(C) प्रौढ़ पाठकीय वृत्ति के बिना

(D) भाषा पर प्रामाणिक अधिकार के बिना

  1. अलोचना, अनुसंधान का रूप तब धारण कर लेती है, जब उसमें–

(A) प्राचीन हस्तलिखित पांडुलपियों की खोज की लालसा होती है।

(B) पाठ निर्णय और निर्धारण की सूझ-बूझ होती है।

(C) नवीन ज्ञान, मौलिक सामग्री और नई दिशाओं की खोज-वृत्ति होती है। ✅

(D) सामग्री के निरीक्षण-सर्वेक्षण की वृत्ति होती है।

  1. शोध-सामग्री की सुलभता और उपयोगिता शोधार्थी को कब सुनिश्चित करनी होती है–

(A) विषय निर्वाचन के समय ✅

(B) विषय विवेचन के समय

(C) विषय वर्गीकरण के समय

(D) रूपरेखा एवं प्रस्तावना निर्माण के समय

  1. जिस शोध पद्धति से भाषा-व्यवहार विषयक लक्षणों की खोज की जाती है, उसे क्या कहते हैं?

(A) शैली वैज्ञानिक शोध पद्धति

(B) समाज मनोवैज्ञानिक शोध पद्धति

(C) मनोवैज्ञानिक शोध पद्धति

(D) भाषा वैज्ञानिक शोध पद्धति ✅

  1. विषय-निर्वाचन के समय किस बात से बचना चाहिए?

(A) शोध-संकल्प सुदृढ़ होना चाहिए, भले ही संबद्ध सामग्री उपलब्ध न हो। ✅

(B) विषय सामाजिक-सांस्कृतिक उपयोग का हो।

(C) विषय के नए तथ्यों को खोजने, व्याख्यायित करने की संभावना होनी चाहिए।

(D) विषय औचित्यपूर्ण, मौलिक एवं प्रासंगिक होना चाहिए।

  1. अनुसंधित्सु का मूल धर्म एवं गुण है–

(A) नई मौलिक व्याख्या के प्रयासों से पूर्व धारणा को बदलना

(B) पूर्व स्थापित निष्कर्षों को बदलना

(C) शोध विषय तथा संबद्ध सामग्री का गहन-गंभीर अध्ययन करना ✅

(D) अज्ञात की खोज करना

  1. अनुसंधान की दृष्टि से क्या तर्कसंगत नहीं है?

(A) शोध-प्रबंध के सभी पाद-टिप्पण प्रबंध पूरा करने पर लिखने चाहिए ✅

(B) संगत सामग्री का संकलन पहले करना चाहिए

(C) विषय का वर्गीकरण वैज्ञानिक पद्धति से करना चाहिए

(D) शोध प्रबंध की स्पष्ट रूपरेखा होनी चाहिए

  1. अनुसंधान-प्रविधि एवं प्रक्रिया के अनुसार क्या अनुपयुक्त है?

(A) शोध-पद्धति स्पष्ट और सुनिश्चित होनी चाहिए।

(B) शोध-यात्रा के दौरान पाद-टिप्पण-विविधता एक रूप होना चाहिए।

(C) शोध क्रमबद्ध, व्यवस्थित और सुनियोजित प्रविधि से की जानी चाहिए।

(D) शोध विवेचन के कथन की पुनरुक्ति अवश्य होनी चाहिए। ✅

  1. शोध नियमों की दृष्टि से कौन-सा कथन गलत है–

(A) शोधार्थी के पास निर्णय क्षमता होनी चाहिए।

(B) शोध, नवीन तथ्यों की खोज ही होती है।

(C) शोध, आलोचना और समीक्षा का ही एक रूप है। ✅

(D) शोध में तथ्यों की व्याख्या नई दृष्टि से होनी चाहिए।

  1. शोध के स्वरूप को निर्मित करने वाले तत्वों में, कौन-सा तत्व शामिल नहीं है–

(A) व्यक्तिनिष्ठता ✅

(B) तथ्यान्वेषण

(C) शोध-दृष्टि

(D) शोध-प्रविधि

  1. शोध प्रस्तावना, विषय का वर्गीकरण, संदर्भ ग्रंथ सूची तथा पाद-टिप्पण आदि की विधिवत्‌ व्यवस्था अनुसंधान की किस प्रविधि और प्रक्रिया आते हैं?

(A) वैज्ञानिक प्रविधि और प्रक्रिया में ✅

(B) आलोचनात्मक प्रविधि और प्रक्रिया में

(C) तुलनात्मक प्रविधि और प्रक्रिया में

(D) भाषा वैज्ञानिक प्रविधि और प्रक्रिया में

  1. शोध के अंतर्गत उपयोग में लाई गई रचना की टीकाएँ, आलोचनाएँ किस प्रकार की सामग्री के अंतर्गत देखी जाती हैं?

(A) आधारभूत पाठ

(B) शोधित पाठ

(C) आदर्श पाठ

(D) सहायक पाठ ✅

  1. 1 ‘पाठानुसंधान’ का मुख्य उद्देश्य क्या होता है–

(A) पांडुलिपि का प्रामाणिक पाठ निर्धारण ✅

(B) विलुप्त पाठ की खोज करना

(C) अप्राप्य पाठ तक पहुँचने का प्रयत्न करना

(D) भाषा और वर्तनी की दृष्टि से पाठ का शुद्धिकरण

  1. “जो खोजा जा चुका है, उसे फिर से खोजना” के लिए उपयुक्त शब्द कौन-सा है?

(A) शोध

(B) अन्वेषण

(C) खोज

(D) अनुसंधान ✅

21 “काव्यानुसंधान को काव्य सत्य की शोध” किस विद्वान आलोचक ने घोषित किया?

(A) डॉ. भगीरथ मिश्र

(B) डॉ. नगेंद्र ✅

(C) डॉ. विजयपाल सिंह

(D) डॉ. माताप्रसाद गुप्त

  1. “शोध में तथ्यों का विश्लेषण-विवेचन ही तत्वान्वेषण में परिणत हो जाता है।”– यह कथन किस विद्वान का है–

(A) डॉ. नगेंद्र ✅

(B) डॉ. विजयेंद्र स्नातक

(C) उदयभानु सिंह

(D) सावित्री सिन्हा

  1. “हिंदी-सतसइयों के मूल स्रोत संस्कृत में हैं”– इस निष्कर्ष को किस प्रकार की शोध-पद्धति से प्राप्त किया जाता है–

(A) सांस्कृतिक शोध-पद्धति से

(B) ऐतिहासिक शोध-पद्धति से ✅

(C) तुलनात्मक शोध-पद्धति से

(D) भाषा-वैज्ञानिक शोध-पद्धति से

  1. ‘अनुसंधान’ शब्द की व्युत्पत्तिमूलक व्याख्या क्या है?

(A) रचना या विषय की समालोचनात्मक व्याख्या करना

(B) नितांत नवीन तथ्यों की खोज करना

(C) सर्वेक्षण और कल्पना से नए निष्कर्ष निकालना

(D) जो खोजा जा चुका है, उसे फिर से खोजना ✅

  1. भाषा-वैज्ञानिक शोध मे क्या समाहित नहीं होता?

(A) ध्वनि वैज्ञानिक शोध

(B) शब्द वैज्ञानिक शोध

(C) परपंरावादी शोध ✅

(D) वाक्य वैज्ञानिक शोध

हिंदी साहित्य से संबंधित प्रश्न

  1. हिंदी में ‘शिकार-साहित्य’ के प्रमुख रचनाकार कौन माने जाते हैं?

(A) रांगेय राघव

(B) शिवदान सिंह चौहान

(C) वृंदावन लाल वर्मा

(D) श्रीराम शर्मा ✅

  1. रीतिकालीन कवि भूषण विरचित रचना नहीं है–

(A) शिवा बावनी

(B) शिवराज भूषण

(C) भाषा- भूषण ✅

(D) छत्रसाल दशक

  1. एक उपमेय के लिए अनेक उपमान किस अलंकार में प्रयुक्त किए जाते हैं?

(A) मालोपमा ✅

(B) उपमा

(C) पूर्णोपमा

(D) लुप्तोपमा

  1. नाटक में भूत या भविष्य काल की घटनाओं की सूचना देने वाले को क्या कहा जाता है?

(A) विदूषक

(B) सूत्रधार

(C) विषकम्भक ✅

(D) उद्घोषक

  1. संविधान की आठवीं अनुसूची में कुल कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है?

(A) 22 ✅

(B) 2

(C) 8

(D) 24

  1. पूर्वी हिंदी की मुख्य बोलियाँ हैं–

(A) भोजपुरी, मगही, मैथिली

(B) ब्रजभाषा, बुंदेली, कौरवी

(C) अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी ✅

(D) कुमाऊँनी, खड़ीबोली, बांगरू

  1. सूफ़ी प्रेमाख्यानक काव्य परंपरा का प्रथम काव्य ग्रंथ किसे माना जाता है?

(A) अनुराग बाँसुरी

(B) चंदायन ✅

(C) मृगावती

(D) पद्मावत

  1. वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान।

उमड़ कर आँखों से चुपचाप, बही होगी कविता अंजान।।-

किस कवि की काव्य-पंक्तियाँ हैं?

(A) रामनरेश त्रिपाठी

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) सुमित्रानंदन पंत ✅

(D) मैथिलीशरण गुप्त

  1. ‘नई कविता’ पत्रिका के संस्थापक-संपादक का नाम है–

(A) जगदीश गुप्त ✅

(B) श्रीकांत वर्मा

(C) धर्मवीर भारती

(D) कुँवर नारायण

  1. ‘रूप तरंग’ किस कवि की काव्य रचना है?

(A) डॉ. रामकुमार वर्मा

(B) रामविलास शर्मा ✅

(C) अज्ञेय

(D) सुमित्रानंदन पंत

  1. ‘भक्तिकाल’ को बौद्ध धर्म की देन किस इतिहासकार ने कहा था?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी ✅

(B) धीरेंद्र वर्मा

(C) जॉर्ज ग्रियर्सन

(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

  1. ‘ठेठ हिंदी का ठाठ’ पुस्तक के लेखक हैं–

(A) बाबू श्यामसुंदर दास

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ✅

  1. “तुलसी गंग दुवौ भए, सुकविन के सरदार।

इनके काव्यन में मिली भाषा विविध प्रकार।।”—

किस कवि का कथन है?

(A) भिखारीदास ✅

(B) नंददास

(C) नाभादास

(D) परमानंद दास

  1. ‘जुगुप्सा’ किस रस का स्थायी भाव है?

(A) भयानक

(B) रौद्र

(C) वीर

(D) वीभत्स ✅

  1. ‘तीसरा सप्तक’ में कौन-सा हिंदी कवि शामिल नहीं है?

(A) मुक्तिबोध ✅

(B) केदारनाथ सिंह

(C) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

(D) कुँवर नारायण

  1. ‘मुक्त करो नारी को मानव, चिर बंदिनी नारी को’- ये किसकी पंक्तियाँ हैं?

(A) हरिवंशराय बच्चन

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(C) महादेवी वर्मा

(D) सुमित्रानंदन पंत ✅

  1. ‘बुनी हुई रस्सी’ किस कवि का काव्य-संग्रह है?

(A) नागार्जुन

(B) हरिवंशराय बच्चन

(C) माखनलाल चतुर्वेदी

(D) भवानीप्रसाद मिश्र ✅

  1. ‘विधवा’ और ‘भिक्षुक’ कविताएँ मूलतः निराला के किस काव्य-संग्रह में संकलित है?

(A) गीतिका

(B) परिमल ✅

(C) अनामिका

(D) नए पत्ते

  1. ‘नासिकेतोपाख्यान’ रचना के रचयिता का नाम है–

(A) लल्लू जी लाल

(B) प्रतापनारायण मिश्र

(C) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

(D) सदल मिश्र ✅

  1. ‘राहुल सांकृत्यायन’ ने हिंदी साहित्य के इतिहास के प्रथम काल खंड को क्या नाम दिया था?

(A) आदिकाल

(B) बीज वपन काल

(C) वीर गाथा काला

(D) सिद्ध सामंत काल ✅

  1. ‘निर्वेक्तिकरण’ सिद्धांत के प्रणेता कौन हैं?

(A) टी.एस. इलियट ✅

(B) कॉलरिज

(C) रिचर्ड्स

(D) वर्ड्स्वर्थ

  1. ‘सांख्य-दर्शन’ के आधार पर रस निष्पत्ति की व्याख्या किस आचार्य ने की है?

(A) भट्ट लोल्लट

(B) भट्टनायक ✅

(C) शंकुक

(D) अभिनवगुप्त

  1. ‘पृथ्वीराज रासो’ में कुल कितने समय (खंड) हैं?

(A) 39

(B) 69 ✅

(C) 77

(D) 59

  1. ‘लहना सिंह’ को किस रचनाकार ने हिंदी साहित्य का प्रसिद्ध पात्र बना दिया?

(A) भगवतीचरण वर्मा

(B) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ ✅

(C) फणीश्वरनाथ रेणु

(D) प्रेमचंद

  1. उच्चारण स्थल के आधार पर दंत्य व्यंजन कौन से माने जाते हैं?

(A) क, ख, ग, घ

(B) य, र, ल, व

(C) त, थ, द, ध ✅

(D) प, फ, ब, भ

Download du MPhil/Phd hindi question paper 2019

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस प्रश्न-पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं, वह भी उत्तर कुंजी के साथ।

Download pdf file

Previous articleDU MPhil Phd Hindi Entrance Question Paper with Answer Keys 2018
Next articlenta ugc net new exam date 2020 & Download Admit Card

2 COMMENTS

  1. sir aapne hindi me DU ke bare me achhi jankari di hai

    • भाविक जी बैकलिंक blogger स्वतः हटा दे रहा, इसमें कोई सेटिंग है, मुझे टेक की ज्यादा जानकारी नहीं है, आपको बैकलिंक चाहिए तो एक गेस्ट पोस्ट लिख सकते हैं… पर मेरा सुझाव है की जब तक आपका ऐड अप्रूवल न हो जाए बैकलिंक न बनाएं… हिंदी सारंग पर आपका स्वागत है।

Comments are closed.