Delhi university MA hindi entrance question paper
यहाँ पर दिल्ली विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2018 का एम.ए. हिंदी प्रवेश प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। DUET MA Hindi entrance question paper 2018 को उत्तर के साथ आप पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। यदि DUET MA हिंदी प्रवेश प्रश्न पत्र 2018 का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत में जाएं और Download PDF File पर क्लिक करें-> फिर सहेजें। सभी प्रश्नों के उत्तर (Answer Keys) आधिकारिक (official) वेबसाइट से लिए गए हैं।
entrance question paper- 2018 |
अब डीयू पीजी प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (nta) द्वारा सभी पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित होती है। अब delhi university nta के द्वारा ही अपना entrance exam करवाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय (du) में पीजी हिंदी (pg hindi) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्र इस पृष्ठ से वर्ष 2018 के प्रश्न-पत्र पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उन्हें प्रश्नों की प्रकृति को समझने और अपनी तैयारी करने में सहायता मिलेगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय एमए हिंदी प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र- 2018
1. ‘कढ़ी में कोयला’ के रचनाकार हैं-
(A) बदरीनारायण प्रेमघन
(B) पांडेय बेचन शर्मा उग्र ✅
(C) भारतेंदु हरिश्रंद्र
(D) नागार्जुन
2. बनारसी दास चतुर्वेदी किस पत्र के संपादक थे?
(A) विशाल भारत ✅
(B) सुधा
(C) बनारस समाचार
(D) माधुरी
3. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को ज्ञानपीठ सम्मान किस रचना पर प्राप्त हुआ था?
(A) रश्मिरथी
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) हुंकार
(D) उर्वशी ✅
4. ‘चांद’ पत्रिका की संपादिका थीं-
(A) शिवरानी देवी
(B) होमवती देवी
(C) महादेवी वर्मा ✅
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
5. रस-संप्रदाय के प्रवर्तक थे-
(A) भरत मुनि ✅
(B) अभिनव गुप्त
(C) आनंदवर्द्धन
(D) दण्डी
6. मैथिलीशरण गुप्त की रचना का नाम है-
(A) भारत भारती ✅
(B) चुभते चौपदे
(C) अनुरागरत्न
(D) मानसी
7. ‘पोएटिक्स’ किसकी रचना है?
(A) मैथ्यू ऑर्नाल्ड
(B) लोंजाइनस
(C) प्लेटो ✅
(D) अरस्तू
8. ‘पाया पत्र तुम्हारा’ किन दो रचनाकारों के बीच हुए पत्र-व्यवहार का संकलन है?
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी और श्रीधर पाठक
(B) नेमिचंद्र जैन और मुक्तिबोध ✅
(C) हरिवंशराय बच्चन और सुमित्रानंदन पंत
(D) रामविलास शर्मा और केदारनाथ अग्रवाल
9. ‘बालाबोधिनी’ पत्रिका के संपादक थे-
(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) लाला भगवानदीन
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र ✅
इसे भी देखें-
दिल्ली विश्वविद्यालय एमए हिंदी प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र- 2019
10. ‘तारसप्तक’ से किस वाद का आरंभ माना जाता है?
(A) छायावाद
(B) प्रगतिवाद
(C) प्रपद्यवाद
(D) प्रयोगवाद ✅
11. ‘शिवशंभू के चिट्ठे’ किसकी रचना है?
(A) बालमुकुन्द गुप्त ✅
(B) रायकृष्ण दास
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) बाल गंगाधर तिलक
12. ‘वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति’ का लेखन हिन्दी साहित्य के किस युग में हुआ?
(A) द्विवेदी युग
(B) छायावाद
(C) प्रगतिवाद
(D) भारतेंदु युग ✅
13. ‘आधे-अधूरे’ किस विधा की रचना है?
(A) उपन्यास
(B) नाटक ✅
(C) कविता
(D) निबंध
14. ‘राग दरबारी’ किसकी रचना है?
(A) श्रीलाल शुक्ल ✅
(B) अमरकांत
(C) सुरेन्द्र वर्मा
(D) उदयप्रकाश
15. ‘आवारा मसीहा’ किस विधा की रचना है?
(A) रेखाचित्र
(B) जीवनी ✅
(C) संस्मरण
(D) यात्रा वृतांत
16. ‘एक पति के नोट्स’ किसकी रचना है?
(A) राजकमल चौधरी
(B) भुवनेश्वर
(C) महेन्द्र भल्ला ✅
(D) श्रीकान्त वर्मा
17. ‘एक दिन बोलेंगे पेड़’ किसकी रचना है?
(A) राजेश जोशी ✅
(B) हरिनारायण व्यास
(C) अरुण कमल
(D) मंगलेश डबराल
18. ‘अलग अलग वैतरणी’ के रचनाकार हैं-
(A) शशिप्रभा शास्त्री
(B) मंजुल भगत
(C) शिवप्रसाद सिंह ✅
(D) रामदरश मिश्र
19. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसकी रचना है?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) दयानंद सरस्वती ✅
(C) सुंदर दास
(D) दादू दयाल
20. ‘आलमकेलि’ के रचनाकार है-
(A) शेख
(B) घनानंद
(C) आलम ✅
(D) बोधा
21. ‘मैथिल कोकिल’ किसे कहा जाता है?
(A) भट्ककवि
(B) विद्यापति ✅
(C) जगनिक
(D) श्रीधर
22. “प्रेमस्वरूप ईश्वर को सामने लाकर भक्त कवियों ने हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को मनुष्य के सामान्य रूप में दिखाया और भेद-भाव के दृश्यों को हटाकर पीछे कर दिया।”- यह कथन किसका है?
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) रामचंद्र शुक्ल ✅
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) रामविलास शर्मा
23. “प्राकृत की अंतिम अपभ्रंश अवस्था से ही हिंदी साहित्य का आविर्भाव माना जा सकता है।”
–यह कथन किस आलोचक का है?
(A) रामस्वरूप चतुर्वेदी
(B) रामचंद्र शुक्ल ✅
(C) रामविलास शर्मा
(D) नामवर सिंह
24. हिंदी के प्रथम महाकवि माने जाते हैं-
(A) नाभादास
(B) चंदबरदाई ✅
(C) तुलसीदास
(D) सूरदास
25. किशोरीदास वाजपेयी की व्याकरण पुस्तक का नाम है-
(A) व्यावहारिक हिन्दी व्याकरण तथा रचना
(B) व्याकरण दर्पण
(C) अच्छी हिन्दी
(D) हिन्दी शब्दानुशासन ✅
26. प्लेटो की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम है-
(A) पेरिहुप्सुस
(B) ऑन पोएटिक्स
(C) रिपब्लिक ✅
(D) लिरिकल बैलेड्स
27. ‘उन्मादिनी’ किसका कहानी संग्रह है?
(A) विष्णु प्रभाकर
(B) पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’
(C) राघिकारमणप्रसाद सिंह
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान ✅
28. ‘कठिन काव्य का प्रेत’ किस रचनाकार के लिए कहा गया है?
(A) नंददास
(B) विट्ललदास
(C) केशवदास ✅
(D) सूरदास
29. रामचंद्र शुक्ल ने पुरानी हिन्दी को किस अन्य नाम से पुकारा?
(A) प्राकृत हिन्दी
(B) पालि
(C) अपभ्रंश या प्राकृताभास हिन्दी ✅
(D) अवहट्ठ
30. रामचंद्र शुक्ल के इतिहास ग्रंथ का नाम है-
(A) हिन्दी रचना
(B) हिन्दी साहित्य सागर
(C) हिन्दी साहित्य का इतिहास ✅
(D) हिन्दी भाषा साहित्य
31. ‘हंस’ पत्रिका के संपादन के साथ इनमें से किस युग्म का नाम जुड़ा है?
(A) महादेवी-सुभद्राकुमारी चौहान
(B) प्रेमचंद-राजेन्द्र यादव ✅
(C) जयशंकर प्रसाद-शांतिस्वरूप द्विवेदी
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र-महावीर प्रसाद द्विवेदी
32. ‘काला जल’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) मुक्तिबोध
(B) असगर वजाहत
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) गुलशेर खां शानी ✅
33. ‘सौ अजान एक सुजान’ किस विधा की रचना है?
(A) उपन्यास ✅
(B) निबंध
(C) नाटक
(D) कहानी
34. आचार्य भामह को किस संप्रदाय का प्रवर्तक माना जाता है?
(A) रीति
(B) वक्रोक्ति
(C) ध्वनि
(D) अलंकार ✅
35. ‘उदंतमार्तंड’ समाचारपत्र किसने निकाला था?
(A) जुगलकिशोर ✅
(B) राजा शिवप्रसाद
(C) जोम्स ऑग्स्टस हिक्की
(D) गार्सा द तासी
36. ‘सूरजमुखी अंधेरे के’ किसकी रचना है?
(A) कृष्णा सोबती ✅
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) अमृता प्रीतम
(D) मणि मधुकर
37. भक्तिकाल को ‘लोकजागरण काल’ नाम किसने दिया?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) बाबू श्यामसुंदर दास
(C) जॉर्ज ग्रियर्सन
(D) रामविलास शर्मा ✅
38. ‘भारतभारती’ के रचनाकार हैं
(A) मैथिलीशरण गुप्त ✅
(B) नाथूराम शर्मा
(C) श्रीधर पाठक
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र
39. सारा आकाश के रचनाकार हैं-
(A) मोहन राकेश
(B) राजेन्द्र यादव ✅
(C) निर्मल वर्मा
(D) मन्नू भंडारी
40. हरिशंकर परसाई किस विधा के लिए जाने जाते हैं?
(A) उपन्यास
(B) नाटक
(C) व्यंग्य ✅
(D) आलोचना
41. ‘सतपुड़ा के जंगल’ के रचनाकार हैं-
(A) भवानीप्रसाद मिश्र ✅
(B) हरिनारायण व्यास
(C) नलिनविलोचन शर्मा
(D) नरेश मेहता
42. ‘श्रृंखला की कड़ियाँ’ की रचनाकार हैं-
(A) होमवती देवी
(B) महादेवी वर्मा ✅
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) सुधा चौहान
43. सूरदास के गुरू थे-
(A) वल्लभाचार्य ✅
(B) नाभादास
(C) विट्ठलदास
(D) मध्वाचार्य
44. ‘वोल्गा से गंगा’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) राहुल सांकृत्यायन ✅
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(C) श्रीराम शर्मा
(D) श्रीधर पाठक
45. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि “संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी”?
(A) 351
(B) 327
(C) 343 ✅
(D) 352
46. इनमें से कौन ‘तीसरा सप्तक’ के कवि नहीं हैं?
(A) कुंवरनारायण
(B) मदन वात्स्यायन
(C) मुक्तिबोध ✅
(D) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
47. इनमें से कौन निर्गुण पंथ के कवि नहीं हैं?
(A) नानक देव
(B) रैदास
(C) नामदेव
(D) सूरदास ✅
48. इनमें से कौन-सी रचना धर्मवीर भारती की नहीं है?
(A) ठंडा लोहा
(B) गुनाहों का देवता
(C) सात गीत वर्ष
(D) आत्महत्या के विरूद्ध ✅
49. इनमें से कौन-सी रचना सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की नहीं हैं-
(A) अनामिका
(B) रश्मि ✅
(C) नए पत्ते
(D) परिमल
50. इनमें से कौन-सी रचना मलिक मुहम्मद जायसी की नहीं है?
(A) पद्मावत
(B) अखरावट
(C) आखिरी कलाम
(D) मधुमालती ✅
51. इनमें से कौन-सी रचना फणीश्वरनाथ रेणु की है?
(A) बलचनमा
(B) मैला आंचल ✅
(C) नदी के द्वीप
(D) वैशाली की नगरवधू
52. इनमें से कौन-सी रचना कवि-वृत्त-संग्रह नहीं है?
(A) भक्तमाल
(B) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
(C) चौरासी वैष्णवन की वार्ता
(D) हिन्दी साहित्य का इतिहास ✅
53. इनमें से कौन अपभ्रंश के कवि नहीं हैं?
(A) चंदबरदाई ✅
(B) अब्दुल रहमान
(C) स्वयम्भू
(D) पुष्पदन्त
54. इनमें से कौन हिन्दी की साहित्यिक पत्रिका नहीं है?
(A) पहल
(B) कथादेश
(C) योजना ✅
(D) हंस
55. इनमें से कौन-सी रचना उपन्यास नहीं है?
(A) गबन
(B) परीक्षा गुरू
(C) कंकाल
(D) कामायनी ✅
56. इनमें से कौन-सी रचना महादेवी की नहीं है?
(A) नीरजा
(B) दीपशिखा
(C) रश्मिरथी ✅
(D) यामा
57. इनमें से कौन छायावादी रचनाकार नहीं है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ ✅
(D) जयशंकर प्रसाद
58. ‘हिन्दी साहित्य की भूमिका’–
(A) आलोचना ग्रंथ है
(B) टीका ग्रंथ है
(C) निबंध लेखन है
(D) साहित्येतिहास ग्रंथ है ✅
59. “अंगरेज-राज सुख साज सजे सब भारी।
पै धन विदेश चलि जात यहै अति ख्वारी।।”
-किसकी पंक्तियां हैं?
(A) मैधिलीशरण गुप्त
(B) पं. प्रतापनारायण मिश्र
(C) नाथूराम शर्मा ‘शंकर’
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र ✅
60. केदारनाथ सिंह की प्रसिद्धि किस रूप में है?
(A) उपन्यासकार के रूप में
(B) पत्रकार के रूप में
(C) कवि के रूप में ✅
(D) नाटककार के रूप में
61. डॉ नगेन्द्र को किस धारा का आलोचक माना जाता है?
(A) लोकमंगलवादी
(B) मार्क्सवादी
(C) भाववादी
(D) रसवादी ✅
62. ‘हीरा डोम’ किस कालखण्ड की रचना है?
(A) द्विवेदी युग ✅
(B) छायावाद
(C) प्रगतिवाद
(D) भारतेंदु युग
63. ‘कब तक पुकारूं’ किसकी रचना है?
(A) रांगेय राघव ✅
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) धूमिल
(D) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
64. ध्वनि को काव्य की आत्मा किसने माना है?
(A) कुंतक
(B) भट्टलोल्लट
(C) मम्मट
(D) आनंदवर्द्धन ✅
65. रामप्रसाद निरंजनी की पुस्तक का नाम है-
(A) शिवाबावनी
(B) योगवाशिष्ठ ✅
(C) आनंदरघुनंदन
(D) ब्रजविलास
66. जयशंकर प्रसाद ने किस पत्र का संपादन किया था?
(A) इंदु ✅
(B) हिन्दुस्तान
(C) हंस
(D) माधुरी
67. रसराज और ललितललाम के रचयिता हैं-
(A) देव
(B) नंददास
(C) मतिराम ✅
(D) भूषण
68. ‘मुड़ मुड़ कर देखता हूं’ किसकी आत्मकथा है?
(A) मोहन राकेश
(B) राजेन्द्र यादव ✅
(C) राजेश जोशी
(D) कमलेश्वर
69. ‘बाणभट्ट की आत्मकथा’ के रचनाकार हैं-
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी ✅
(B) शांतिप्रिय द्विवेदी
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) महावीरप्रसाद द्विवेदी
70. ‘सम्पत्तिशास्त्र’ किसकी रचना है?
(A) सुमित्रनंदन पंत
(B) भगवतीप्रसाद वाजपेयी
(C) महावीरप्रसाद द्विवेदी ✅
(D) दादाभाई नौरोजी
71. ‘कबीर’ पुस्तक के लेखक हैं?
(A) शांतिस्वरूप गुप्त
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) नंददुलारे वाजपेयी
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी ✅
72. प्रगतिशील साहित्य का दार्शनिक आधार क्या है?
(A) आधुनिकतावाद
(B) मार्क्सवाद ✅
(C) फ्रायड का मनोविज्ञान
(D) शून्यवाद
73. किस कवि ने हिन्दी में सॉनेट को लोकप्रियता दी?
(A) अज्ञेय
(B) केदारनाथ अग्रवाल
(C) त्रिलोचन ✅
(D) नागार्जुन
74. कवि वृन्द किस युग के रचनाकार माने जाते हैं?
(A) आधुनिककाल
(B) भक्तिकाल
(C) आदिकाल
(D) रीतिकाल ✅
75. ‘वरुण के बेटे’ में किस समाज की कथा है?
(A) किसान
(B) मछुआरा ✅
(C) शिल्पकार
(D) मज़दूर
76. ‘निराला की साहित्य साधना’ किसकी रचना है?
(A) अज्ञेय
(B) विजयदेव नारायण साही
(C) रामविलास शर्मा ✅
(D) नामवर सिंह
77. ‘एक साहित्यिक की डायरी’ किसकी रचना है?
(A) गिरिजाकुमार माथुर
(B) मुक्तिबोध ✅
(C) अज्ञेय
(D) प्रसाद
78. ‘भक्तमाल’ में रामानंद के कितने शिष्य बतलाए गए हैं?
(A) चौदह
(B) सोलह
(C) दस
(D) बारह ✅
79. ‘आत्मने पद’ के रचनाकार हैं-
(A) सचिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ ✅
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) रामविलास शर्मा
(D) धर्मवीर भारती
80. कालक्रमानुसार कौन-सा समूह ठीक नहीं है?
(A) द्विवेदी युग, छायावाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद
(B) पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी
(C) तुलसीदास, सूरदास, कबीर, रहीम ✅
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र, महावीरप्रसाद द्विवेदी, जयशंकर प्रसाद, नागार्जुन
81. ‘मुर्दों का टीला’ के रचनाकार हैं-
(A) भैरव प्रसाद गुप्त
(B) रांगेय राघव ✅
(C) प्रकाशचंद्र गुप्त
(D) अमृतराय
82. ‘वे दिन’ किसकी रचना है?
(A) राजकमल चौधरी
(B) निर्मल वर्मा ✅
(C) मोहन राकेश
(D) राजेन्द्र यादव
83. ‘सार-सुधानिधि’ समाचारपत्र कहां से निकला?
(A) मद्रास (चेन्नई)
(B) कलकत्ता ✅
(C) अजमेर
(D) बनारस
84. ‘कबिरा खड़ा बाज़ार में’ किसकी रचना है?
(A) मोहन राकेश
(B) भीष्म साहनी ✅
(C) मुद्राराक्षस
(D) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
85. ‘लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इंडिया’ (भारत का भाषा सर्वेक्षण) के लेखक हैं-
(A) सुनीति कुमार चटर्जी
(B) जॉर्ज ग्रियर्सन ✅
(C) गार्सा द तासी
(D) धीरेंद्र वर्मा
86. ‘ठेठ हिन्दी का ठाट’ के रचनाकार हैं-
(A) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ✅
(B) ठाकुर जगमोहन सिंह
(C) लाला श्रीनिवास दास
(D) लज्जाराम शर्मा
87. ‘भरतेश्वर-बाहुबलिरास’ के रचयिता कौन हैं?
(A) गोरखनाथ
(B) स्वयंभू
(C) सरहपाद
(D) शालिभद्र सूरि ✅
88. ‘आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियां’ किसकी रचना है?
(A) रमेशचंद्र शाह
(B) गणपति चंद्रगुप्त
(C) मार्कण्डेय सिंह
(D) नामवर सिंह ✅
89. ‘आधुनिक साहित्य’ किसकी आलोचना पुस्तक है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) नंददुलारे वाजपेयी
(C) नगेन्द्र
(D) नामवर सिंह
90. ‘आधुनिक हिन्दी आलोचना के बीज शब्द’ किसकी लिखी हुई पुस्तक है?
(A) नेमिचंद्र जैन
(B) रामस्वरूप चतुर्वेदी
(C) नगेन्द्र
(D) बच्चन सिंह ✅
91. ‘युगांत’ किसकी रचना है?
(A) सुमित्रानंदन पंत ✅
(B) महादेवी वर्मा
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
92. ‘तीन निगाहों की एक तस्वीर’ किसकी रचना है?
(A) ममता कालिया
(B) ज्ञानरंजन
(C) मन्नू भंडारी ✅
(D) चित्रा मुद्ल
93. ‘नासिकेतोपाख्यान’ के रचयिता हैं-
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(C) गोपालराम गहमरी
(D) सदल मिश्र ✅
94. ‘रानी केतकी की कहानी’ किसकी रचना है?
(A) इंशाअल्ला खान ✅
(B) लल्लूलाल
(C) मुंशी सदासुखलाल
(D) सदल मिश्र
95. ‘उद्धवशतक’ किसकी रचना है?
(A) ठाकुर जगमोहन जी
(B) पं. प्रतापनारायण मिश्र
(C) जगन्नाथ दास ‘रत्राकर’ ✅
(D) उपाध्याय बदरीनारायण (प्रेमघनजी)
96. ‘झूठा सच’ किसकी रचना है?
(A) जैनेन्द्र
(B) अज्ञेय
(C) यशपाल ✅
(D) धर्मवीर भारती
97. ‘इतिहासतिमिरनाशक’ पुस्तक के रचयिता हैं-
(A) राजा लक्ष्मण सिंह
(B) शिवप्रसाद सितारेहिंद ✅
(C) पं. श्रीलाल
(D) पं. वंशीधर
98. ‘चक्कर क्लब’ किसकी रचना है?
(A) यशपाल ✅
(B) भैरवप्रसाद गुप्त
(C) धर्मवीर भारती
(D) अमृतलाल नागर
99. ‘अथातो सौन्दर्य जिज्ञासा’ किसकी रचना है?
(A) मृदुला गर्ग
(B) महादेवी वर्मा
(C) रमेशचंद्र शाह
(D) रमेश कुंतल मेघ ✅
100. ‘अजगर करे न चाकरि पंछी करे न काम,
–ये पंक्तियां किस कवि के नाम से प्रसिद्ध हैं?
(A) सुंदरदास
(B) दादूदयाल
(C) मलूकदास ✅
(D) नंददास
Download du hindi entrance question paper 2018
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक
कर इस प्रश्न-पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं, वह भी उत्तर कुंजी के साथ।