BA Honrs Hindi Journalism Syllabus DU

0
1484
ba-hons-hindi-journalism-syllabus-du
BA Honrs Hindi Journalism Syllabus DU

दिल्ली विश्वविद्यालय बी.ए. आनर्स हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार का पाठ्यक्रम दो भागों DSC और GE में विभाजित है। Discipline Specific Core Course (DSC) के अंतर्गत कुल तीन पेपर हैं- जनसंचारमाध्यम, हिंदी पत्रकारिता का इतिहास और भारतीय समाज और संचार। Generic Elective (GE) के अंतर्गत कुल दो पेपर हैं- संस्कृति, साहित्य और मीडिया और फोटो पत्रकारिता। B.A. Honours in Hindi Journalism & Maas Communication Syllabus नीचे दिया गया है-

Discipline Specific Core Course (DSC)

जनसंचारमाध्यम (DSC- 1)

इकाई- 1: संचार और जनसंचार

  • संचार- अर्थ, परिभाषा, महत्त्व, संचार के प्रकार
  • जनसंचार- अर्थ, स्वरूप, विशेषताएँ, संचार और जनसंचार का अंतर
  • संचार की प्रक्रिया एवं प्रतिपुष्टि

इकाई- 2: जनमाध्यम

  • जनमाध्यम- अर्थ, परिभाषा और महत्त्व
  • जनमाध्यमों के कार्य, प्रभाव और अपेक्षाएँ
  • सामाजिक परिवर्तन और जनमाध्यम

इकाई- 3: मुद्रित माध्यम

  • मुद्रित माध्यम- सामान्य परिचय, समाचार पत्र और पत्रिकाओं का स्वरूप
  • समाचार संकलन, प्रस्तुति एवं रिपोर्ट-लेखन
  • मुद्रित माध्यमों का संगठन एवं स्वामित्व

इकाई- 4: इलेक्ट्रॉनिक माध्यम

  • इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के विविध रूप- रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा, इन्टरनेट आधारित मीडिया
  • इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली- रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा, इन्टरनेट आधारित मीडिया
  • समाज और संस्कृति के विकास में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की भूमिका

Practical Component

  • किसी विषय/क्षेत्र से जुड़ी पत्रिका की सामग्री का अध्ययन।
  • रेडियो के किसी कार्यक्रम के प्रभाव का अध्ययन।
  • टेलीविजन के किसी एक कार्यक्रम का समीक्षात्मक विश्लेषण।
  • ई-पत्र-पत्रिका अथवा न्यूज़ पोर्टल की सामग्री का अध्ययन।
  • टेलीविजन के किसी एक कार्यक्रम का सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव की दृष्टि से अध्ययन।

Essential/Recommended Readings

  1. इंटरनेट पत्रकारिता- सुरेश कुमार, तक्षशिला प्रकाशन, दिल्ली
  2. पत्रकारिता का इतिहास एवं जनसंचार माध्यम- डॉ. संजीव भानावत, यूनिवर्सिटी पब्लिकेशन, जयपुर
  3. संचार सिद्धांत की रूपरेखा- डॉ. प्रेमचंद पातंजलि, के. एल. पचौरी प्रकाशन
  4. पत्रकारिता के विविध रूप- रामचंद्र तिवारी, आलेख प्रकाशन, दिल्ली
  5. समाचार अवधारणा और लेखन प्रक्रिया- सुभाष धूलिया, आनंद प्रधान, भारतीय जनसंचार संस्थान प्रकाशन, दिल्ली
  6. दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी- डी.डी. ओझा, ज्ञानगंगा प्रकाशन, जयपुर
  7. संचार माध्यमों का वर्ग चरित्र- रेमंड विलियम्स, ग्रंथ शिल्पी प्रकाशन, दिल्ली
  8. टेलीविजन की कहानी- श्याम कश्यप और मुकेश कुमार, वाणी प्रकाशन, दिल्ली

हिंदी पत्रकारिता का इतिहास (DSC- 2)

इकाई- 1: स्वतंत्रता पूर्व हिंदी पत्रकारिता

  • स्वतंत्रता पूर्व की भारतीय पत्रकारिता का सामान्य परिचय
  • स्वतंत्रता संग्राम और हिंदी पत्र-पत्रिकाओं की भूमिका एवं सामाजिक प्रभाव
  • स्वतंत्रता पूर्व हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियां

इकाई- 2: स्वतंत्रता पश्चात हिंदी पत्रकारिता

  • स्वतंत्रता पश्चात हिंदी पत्रकारिता का विकास एवं स्वामित्त्व
  • आजादी के बाद जनतंत्र व विकास की चुनौतियां
  • आपातकाल: प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सवाल

इकाई- 3: आपातकाल के बाद की हिंदी पत्रकारिता

  • राजनैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन और हिंदी पत्र-पत्रिकाएं
  • इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की हिंदी पत्रकारिता
  • हिंदी पत्रकारिता की समाचार सामग्री

इकाई- 4: भूमंडलीकरण के बाद की हिंदी पत्रकारिता

  • भूमंडलीकरण और हिंदी पत्रकारिता- हिंदी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां एवं ज्वलंत मुद्दे
  • हिंदी पत्रकारिता का व्यवसायीकरण- विज्ञापन और पत्रकारिता का संबंध, पेड न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज़, इन्फोटेनमेंट
  • डिजिटलीकरण, ऑनलाइन हिंदी पत्रकारिता का स्वरूप

Practical Component

  • स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका पर रिपोर्ट, फीचर, लेख तैयार करना।
  • पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों और संपादकों पर रिपोर्ट, लेख, फीचर लेखन।
  • स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार, संपादकों पर ब्लॉग लेखन, यूट्यूब वीडियो, पॉडकास्ट, वृत्तचित्र तैयार करना।
  • प्रेस के संदर्भ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और आपातकाल पर परियोजना कार्य।

Essential/Recommended Readings

  1. हिंदी पत्रकारिता: विविध आयाम- डॉक्टर वेद प्रताप वैदिक, हिंदी बुक सेंटर, दिल्ली
  2. हिंदी पत्रिका का इतिहास, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, प्रभात प्रकाशन, दिल्ली
  3. भारत में प्रेस- जी.एस. भार्गव, नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली
  4. भारत की समाचारपत्र क्रांति- रॉबिन जेफरी, भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली
  5. मीडिया और बाजारवाद- रामशरण जोशी, राधाकृष्ण प्रकाशन, दिल्ली
  6. अम्बेडकर, गांधी और हिंदी दलित पत्रिका, अनामिका प्रकाशन, श्यौराज सिंह बेचैन
  7. हिंदी पत्रकारिता और भूमंडलीकरण- विजेंद्र कुमार, नटराज प्रकाशन, दिल्ली
  8. पत्रकारिता के नए परिप्रेक्ष्य- राजकिशोर, वाणी प्रकाशन, दिल्ली
  9. भारतीय पत्रकारिता का इतिहास- जे. नटराजन, प्रकाशन विभाग, दिल्ली
  10. भारत में जनसंचार- केवल जे. कुमार, जैको पब्लिकेशन हाउस, दिल्ली
  11. भारत में प्रेस- जी.सी. भार्गव, नैशनल बुक ट्रस्ट, दिल्‍ली

भारतीय समाज और संचार (DSC- 3)

इकाई- 1: भारतीय समाज

  • भारतीय समाज का स्वरूप
  • भारतीय समाज की मूल्य-व्यवस्था- पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और मानवीय
  • भारतीय समाज की चुनौतियां और संभावनाएं

इकाई- 2: भारतीय धर्म, दर्शन और संस्कृति

  • भारतीय संस्कृति की प्रमुख विशेषताएं
  • प्रमुख धर्म: सामान्य परिचय
  • प्रमुख भारतीय दर्शन

इकाई- 3: भाषा, साहित्य और कलाएँ

  • प्रमुख भारतीय भाषाओं का संक्षिप्त परिचय
  • महाभारत और रामचरित मानस का सामान्य परिचय
  • प्रमुख कलाएँ: वास्तुकला, मूर्तिकला, चित्रकला, संगीत

इकाई- 4: संचार की भारतीय परंपरा

  • लोकगीत, लोककथा
  • लोकनृत्य, लोकनाट्य
  • पारंपरिक भारतीय जनसंचार (पर्व, मेले, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली आदि)

Practical Component

भारतीय धर्म और दर्शन से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण ग्रंथों पर रिपोर्ट लेखन-

  • किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिपोर्टिंग
  • किसी लोकनाट्य को देखना और उसका समीक्षात्मक लेखन
  • भारतीय समाज की किसी समस्या पर समाधानपरक मौलिक लेख लिखना
  • चयनित विषयों पर समूह चर्चा और परियोजना कार्य
  • प्रमुख कालजयी रचनाओं की प्रासंगिकता पर लेखन/समूह चर्चा
  • लोकनाट्य के रूप में रामलीला और रासलीला का जनसमाज पर पड़ने वाले प्रभाव का सर्वेक्षण एवं लेखन

Essential/Recommended Readings

  1. संस्कृति के चार अध्याय- रामधारी सिंह दिनकर, साहित्य अकादमी, दिल्ली
  2. भारतबोध का नया समय- प्रो. संजय द्विवेदी, यश प्रकाशन, दिल्ली
  3. भारतीय कला एवं संस्कृति, वासुदेव शरण अग्रवाल, प्रभात प्रकाशन, दिल्ली
  4. लोक साहित्य की भूमिका- कृष्णदेव उपाध्याय, साहित्य भवन प्राइवेट लिमिटेड, इलाहाबाद
  5. मानवमूल्य और साहित्य- धर्मवीर भारती, भारतीय ज्ञानपीठ, दिल्ली
  6. संचार और विकास- श्यामाचरण दुबे, प्रकाशन विभाग, सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, दिल्ली
  7. बुद्धिस्ट कम्युनिकेशन ध्योरी- एनसाइक्लोपीडिया ऑफ कम्युनिकेशन थ्योरी, सेज पब्लिकेशन, दिल्ली
  8. को-कल्चरल थ्योरी- एनसाइक्लोपीडिया ऑफ कम्युनिकेशन थ्योरी, सेज पब्लिकेशन, दिल्ली

Generic Electives (GE)

संस्कृति, साहित्य और मीडिया (GE- 1)

इकाई- 1: संस्कृति अर्थ व अवधारणा

  • संस्कृति की अवधारणा, सभ्यता और संस्कृति
  • लोक संस्कृति, पॉपुलर कल्चर, संस्कृति और सत्ता, संस्कृति और राजनीति
  • संस्कृति और हाशिये का समाज, इन्टरनेट और सूचना संस्कृति

इकाई- 2: प्रिंट मीडिया और साहित्य

  • हिंदी साहित्य और पत्रकारिता का अन्तर्सबंध
  • हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में साहित्य की स्थिति
  • हिंदी के प्रमुख साहित्यिक पत्रकारों का परिचय

इकाई- 3: हिंदी मीडिया और संस्कृति

  • मीडिया और संस्कृति के अन्तर्सबंध
  • मीडिया का बाजार और संस्कृति
  • विज्ञापन का सांस्कृतिक वर्चस्व और भाषायी संकट

इकाई- 4: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और साहित्य

  • रेडियो और टेलीविज़न के साहित्य आधारित कार्यक्रम
  • साहित्यिक कृतियों का सिनेमाई रूपान्तरण
  • साहित्यिक ई-पत्रिकाएँ एवं साहित्यिक वेबसाइट्स

Practical Component

  • लोक संस्कृति की जानकारी के लिए किसी एक गाँव का सर्वे के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करना
  • साहित्य आधारित किन्हीं दो फिल्‍मों का अध्ययन व उनकी समीक्षा
  • साहित्य आधारित किसी टेलीविजन धारावाहिक की समीक्षा
  • हिंदी के प्रमुख साहित्यिक पत्रकारों की सूची व उनके अवदान पर एक परियोजना कार्य
  • फिल्म पूरब-पश्चिम, मदर इंडिया, परदेश, मशाल, पेज-श्री, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी आदि का समीक्षात्मक विश्लेषण

Essential/Recommended Readings

  1. संस्कृति के चार अध्याय- रामधारी सिंह ‘दिनकर’, लोकभारती प्रकाशन, इलाहबाद
  2. मानव और संस्कृति- श्यामाचरण दुबे, राजकमल प्रकाशन, दिल्ली
  3. हिंदी सिनेमा आदि से अनंत- प्रहलाद अग्रवाल, साहित्य भंडारी, दिल्ली
  4. हिंदी साहित्य और सिनेमा- विवेक दुबे, संजय प्रकाशन, दिल्ली
  5. सिनेमा और संस्कृति- राही मासूम रजा, वाणी प्रकाशन, दिल्ली
  6. मीडिया में सामाजिक लोकतंत्र की तलाश- श्यौराज सिंह बेचैन, अनामिका प्रकाशन, दिल्ली
  7. संस्कृति, जनसंचार और बाज़ार- नन्द भारद्वाज, सामयिक प्रकाशन, दिल्ली

फोटो पत्रकारिता (GE- 2)

इकाई- 1: फोटो पत्रकारिताः परिचय

  • फोटो पत्रकारिता का स्वरूप एवं फोटो पत्रकार के गुण
  • फोटोग्राफी के मूलभूत सिद्धांत
  • फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र एवं संभावनाएँ

इकाई- 2: फोटोग्राफी का तकनीकी पक्ष

  • फोटो शूट प्रविधि- प्रकाश-व्यवस्था स्टूडियो के अंदर और बाहर
  • फोटोग्राफी: कैमरा, सम्पादन, स्पैशल इफेक्ट्स
  • शॉट्स के प्रकार- रोल कैमरा, फ्रेम, शॉट, कैमरा एंगल, वाइड शॉट, लॉन्ग शॉट, मिड शॉट, क्लोज शॉट, डिजीटल कैम क्लोज अप शॉट, एक्सट्रीम क्लोजअप शॉट, टू, शॉट, ओवर द शोल्डर शॉट, मूबिंग शॉट, रिवर्स शॉट, ट्रैकिंग शॉट, जूम शॉट पेन शॉट, टिल्ट शॉट, टिल्ट एड पैन शॉट, लो एंड हाई एंगल शॉट, स्टॉक शॉट, प्वाइंट ऑफ व्यू फेरिंग

इकाई- 3: फोटोग्राफी का रचनात्मक पक्ष

  • फोटोग्राफी का कलात्मक रूप
  • फोटोग्राफी रिसर्च एवं समीक्षा
  • फीचर, समाचार, रिपोर्ताज और डॉक्यूमेंट्री में फोटोग्राफी का महत्त्व

इकाई- 4: फोटोग्राफी का क्षेत्र और संपादन

  • विभिन्न माध्यमों के लिए फोटोग्राफी
  • फोटोग्राफी के प्रकार
  • फोटोग्राफी और वीडियो सम्पादन

Practical Component

  • खेल या पर्यटन से सम्बंधित 10 फोटो का निर्माण।
  • प्रिंट मीडिया के लिए फोटोशूट और कैप्शन तैयार करना।
  • आउटडोर शूटिंग और पर्यटन डॉक्यूमेंट्री तैयार करना।
  • किसी एक फोटो प्रदर्शनी का भ्रमण और साक्षात्कार के आधार पर एक परियोजना कार्य तैयार करना।
  • किसी एक सामाजिक विषय पर फोटो डाक्यूमेंट्री तैयार करना।

Essential/Recommended Readings

  1. प्रसारण और फोटो पत्रकारिता- ओम गुप्ता, कनिष्क प्रकाशन, दिल्ली
  2. संचार और फोटो पत्रकारिता- रमेश मेहरा, तक्षशिला प्रकाशन, दिल्ली
  3. फोटो पत्रकारिता- नवल जायसवाल, सामयिक प्रकाशन, दिल्ली
  4. प्रकाश लेखन और फोटो पत्रकारिता- गुलाब कोठारी, पत्रिका प्रकाशन
  5. फोटो जर्नलिज्म- बी. के. देशपांडे, सोनाली पब्लिकेशन, दिल्ली
  6. फोटो जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, पंकज सेठी, नवयुग पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर, दिल्ली
Previous articleDelhi University BCom Prog Hindi Syllabus
Next articleSkill Enhancement Courses Hindi Syllabus DU