दिल्ली विश्वविद्यालय बी.ए. आनर्स हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार का पाठ्यक्रम दो भागों DSC और GE में विभाजित है। Discipline Specific Core Course (DSC) के अंतर्गत कुल तीन पेपर हैं- जनसंचारमाध्यम, हिंदी पत्रकारिता का इतिहास और भारतीय समाज और संचार। Generic Elective (GE) के अंतर्गत कुल दो पेपर हैं- संस्कृति, साहित्य और मीडिया और फोटो पत्रकारिता। B.A. Honours in Hindi Journalism & Maas Communication Syllabus नीचे दिया गया है-
Discipline Specific Core Course (DSC)
जनसंचारमाध्यम (DSC- 1)
इकाई- 1: संचार और जनसंचार
- संचार- अर्थ, परिभाषा, महत्त्व, संचार के प्रकार
- जनसंचार- अर्थ, स्वरूप, विशेषताएँ, संचार और जनसंचार का अंतर
- संचार की प्रक्रिया एवं प्रतिपुष्टि
इकाई- 2: जनमाध्यम
- जनमाध्यम- अर्थ, परिभाषा और महत्त्व
- जनमाध्यमों के कार्य, प्रभाव और अपेक्षाएँ
- सामाजिक परिवर्तन और जनमाध्यम
इकाई- 3: मुद्रित माध्यम
- मुद्रित माध्यम- सामान्य परिचय, समाचार पत्र और पत्रिकाओं का स्वरूप
- समाचार संकलन, प्रस्तुति एवं रिपोर्ट-लेखन
- मुद्रित माध्यमों का संगठन एवं स्वामित्व
इकाई- 4: इलेक्ट्रॉनिक माध्यम
- इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के विविध रूप- रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा, इन्टरनेट आधारित मीडिया
- इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली- रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा, इन्टरनेट आधारित मीडिया
- समाज और संस्कृति के विकास में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की भूमिका
Practical Component
- किसी विषय/क्षेत्र से जुड़ी पत्रिका की सामग्री का अध्ययन।
- रेडियो के किसी कार्यक्रम के प्रभाव का अध्ययन।
- टेलीविजन के किसी एक कार्यक्रम का समीक्षात्मक विश्लेषण।
- ई-पत्र-पत्रिका अथवा न्यूज़ पोर्टल की सामग्री का अध्ययन।
- टेलीविजन के किसी एक कार्यक्रम का सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव की दृष्टि से अध्ययन।
Essential/Recommended Readings
- इंटरनेट पत्रकारिता- सुरेश कुमार, तक्षशिला प्रकाशन, दिल्ली
- पत्रकारिता का इतिहास एवं जनसंचार माध्यम- डॉ. संजीव भानावत, यूनिवर्सिटी पब्लिकेशन, जयपुर
- संचार सिद्धांत की रूपरेखा- डॉ. प्रेमचंद पातंजलि, के. एल. पचौरी प्रकाशन
- पत्रकारिता के विविध रूप- रामचंद्र तिवारी, आलेख प्रकाशन, दिल्ली
- समाचार अवधारणा और लेखन प्रक्रिया- सुभाष धूलिया, आनंद प्रधान, भारतीय जनसंचार संस्थान प्रकाशन, दिल्ली
- दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी- डी.डी. ओझा, ज्ञानगंगा प्रकाशन, जयपुर
- संचार माध्यमों का वर्ग चरित्र- रेमंड विलियम्स, ग्रंथ शिल्पी प्रकाशन, दिल्ली
- टेलीविजन की कहानी- श्याम कश्यप और मुकेश कुमार, वाणी प्रकाशन, दिल्ली
हिंदी पत्रकारिता का इतिहास (DSC- 2)
इकाई- 1: स्वतंत्रता पूर्व हिंदी पत्रकारिता
- स्वतंत्रता पूर्व की भारतीय पत्रकारिता का सामान्य परिचय
- स्वतंत्रता संग्राम और हिंदी पत्र-पत्रिकाओं की भूमिका एवं सामाजिक प्रभाव
- स्वतंत्रता पूर्व हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियां
इकाई- 2: स्वतंत्रता पश्चात हिंदी पत्रकारिता
- स्वतंत्रता पश्चात हिंदी पत्रकारिता का विकास एवं स्वामित्त्व
- आजादी के बाद जनतंत्र व विकास की चुनौतियां
- आपातकाल: प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सवाल
इकाई- 3: आपातकाल के बाद की हिंदी पत्रकारिता
- राजनैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन और हिंदी पत्र-पत्रिकाएं
- इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की हिंदी पत्रकारिता
- हिंदी पत्रकारिता की समाचार सामग्री
इकाई- 4: भूमंडलीकरण के बाद की हिंदी पत्रकारिता
- भूमंडलीकरण और हिंदी पत्रकारिता- हिंदी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां एवं ज्वलंत मुद्दे
- हिंदी पत्रकारिता का व्यवसायीकरण- विज्ञापन और पत्रकारिता का संबंध, पेड न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज़, इन्फोटेनमेंट
- डिजिटलीकरण, ऑनलाइन हिंदी पत्रकारिता का स्वरूप
Practical Component
- स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका पर रिपोर्ट, फीचर, लेख तैयार करना।
- पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों और संपादकों पर रिपोर्ट, लेख, फीचर लेखन।
- स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार, संपादकों पर ब्लॉग लेखन, यूट्यूब वीडियो, पॉडकास्ट, वृत्तचित्र तैयार करना।
- प्रेस के संदर्भ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और आपातकाल पर परियोजना कार्य।
Essential/Recommended Readings
- हिंदी पत्रकारिता: विविध आयाम- डॉक्टर वेद प्रताप वैदिक, हिंदी बुक सेंटर, दिल्ली
- हिंदी पत्रिका का इतिहास, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, प्रभात प्रकाशन, दिल्ली
- भारत में प्रेस- जी.एस. भार्गव, नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली
- भारत की समाचारपत्र क्रांति- रॉबिन जेफरी, भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली
- मीडिया और बाजारवाद- रामशरण जोशी, राधाकृष्ण प्रकाशन, दिल्ली
- अम्बेडकर, गांधी और हिंदी दलित पत्रिका, अनामिका प्रकाशन, श्यौराज सिंह बेचैन
- हिंदी पत्रकारिता और भूमंडलीकरण- विजेंद्र कुमार, नटराज प्रकाशन, दिल्ली
- पत्रकारिता के नए परिप्रेक्ष्य- राजकिशोर, वाणी प्रकाशन, दिल्ली
- भारतीय पत्रकारिता का इतिहास- जे. नटराजन, प्रकाशन विभाग, दिल्ली
- भारत में जनसंचार- केवल जे. कुमार, जैको पब्लिकेशन हाउस, दिल्ली
- भारत में प्रेस- जी.सी. भार्गव, नैशनल बुक ट्रस्ट, दिल्ली
भारतीय समाज और संचार (DSC- 3)
इकाई- 1: भारतीय समाज
- भारतीय समाज का स्वरूप
- भारतीय समाज की मूल्य-व्यवस्था- पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और मानवीय
- भारतीय समाज की चुनौतियां और संभावनाएं
इकाई- 2: भारतीय धर्म, दर्शन और संस्कृति
- भारतीय संस्कृति की प्रमुख विशेषताएं
- प्रमुख धर्म: सामान्य परिचय
- प्रमुख भारतीय दर्शन
इकाई- 3: भाषा, साहित्य और कलाएँ
- प्रमुख भारतीय भाषाओं का संक्षिप्त परिचय
- महाभारत और रामचरित मानस का सामान्य परिचय
- प्रमुख कलाएँ: वास्तुकला, मूर्तिकला, चित्रकला, संगीत
इकाई- 4: संचार की भारतीय परंपरा
- लोकगीत, लोककथा
- लोकनृत्य, लोकनाट्य
- पारंपरिक भारतीय जनसंचार (पर्व, मेले, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली आदि)
Practical Component
भारतीय धर्म और दर्शन से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण ग्रंथों पर रिपोर्ट लेखन-
- किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिपोर्टिंग
- किसी लोकनाट्य को देखना और उसका समीक्षात्मक लेखन
- भारतीय समाज की किसी समस्या पर समाधानपरक मौलिक लेख लिखना
- चयनित विषयों पर समूह चर्चा और परियोजना कार्य
- प्रमुख कालजयी रचनाओं की प्रासंगिकता पर लेखन/समूह चर्चा
- लोकनाट्य के रूप में रामलीला और रासलीला का जनसमाज पर पड़ने वाले प्रभाव का सर्वेक्षण एवं लेखन
Essential/Recommended Readings
- संस्कृति के चार अध्याय- रामधारी सिंह दिनकर, साहित्य अकादमी, दिल्ली
- भारतबोध का नया समय- प्रो. संजय द्विवेदी, यश प्रकाशन, दिल्ली
- भारतीय कला एवं संस्कृति, वासुदेव शरण अग्रवाल, प्रभात प्रकाशन, दिल्ली
- लोक साहित्य की भूमिका- कृष्णदेव उपाध्याय, साहित्य भवन प्राइवेट लिमिटेड, इलाहाबाद
- मानवमूल्य और साहित्य- धर्मवीर भारती, भारतीय ज्ञानपीठ, दिल्ली
- संचार और विकास- श्यामाचरण दुबे, प्रकाशन विभाग, सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, दिल्ली
- बुद्धिस्ट कम्युनिकेशन ध्योरी- एनसाइक्लोपीडिया ऑफ कम्युनिकेशन थ्योरी, सेज पब्लिकेशन, दिल्ली
- को-कल्चरल थ्योरी- एनसाइक्लोपीडिया ऑफ कम्युनिकेशन थ्योरी, सेज पब्लिकेशन, दिल्ली
Generic Electives (GE)
संस्कृति, साहित्य और मीडिया (GE- 1)
इकाई- 1: संस्कृति अर्थ व अवधारणा
- संस्कृति की अवधारणा, सभ्यता और संस्कृति
- लोक संस्कृति, पॉपुलर कल्चर, संस्कृति और सत्ता, संस्कृति और राजनीति
- संस्कृति और हाशिये का समाज, इन्टरनेट और सूचना संस्कृति
इकाई- 2: प्रिंट मीडिया और साहित्य
- हिंदी साहित्य और पत्रकारिता का अन्तर्सबंध
- हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में साहित्य की स्थिति
- हिंदी के प्रमुख साहित्यिक पत्रकारों का परिचय
इकाई- 3: हिंदी मीडिया और संस्कृति
- मीडिया और संस्कृति के अन्तर्सबंध
- मीडिया का बाजार और संस्कृति
- विज्ञापन का सांस्कृतिक वर्चस्व और भाषायी संकट
इकाई- 4: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और साहित्य
- रेडियो और टेलीविज़न के साहित्य आधारित कार्यक्रम
- साहित्यिक कृतियों का सिनेमाई रूपान्तरण
- साहित्यिक ई-पत्रिकाएँ एवं साहित्यिक वेबसाइट्स
Practical Component
- लोक संस्कृति की जानकारी के लिए किसी एक गाँव का सर्वे के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करना
- साहित्य आधारित किन्हीं दो फिल्मों का अध्ययन व उनकी समीक्षा
- साहित्य आधारित किसी टेलीविजन धारावाहिक की समीक्षा
- हिंदी के प्रमुख साहित्यिक पत्रकारों की सूची व उनके अवदान पर एक परियोजना कार्य
- फिल्म पूरब-पश्चिम, मदर इंडिया, परदेश, मशाल, पेज-श्री, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी आदि का समीक्षात्मक विश्लेषण
Essential/Recommended Readings
- संस्कृति के चार अध्याय- रामधारी सिंह ‘दिनकर’, लोकभारती प्रकाशन, इलाहबाद
- मानव और संस्कृति- श्यामाचरण दुबे, राजकमल प्रकाशन, दिल्ली
- हिंदी सिनेमा आदि से अनंत- प्रहलाद अग्रवाल, साहित्य भंडारी, दिल्ली
- हिंदी साहित्य और सिनेमा- विवेक दुबे, संजय प्रकाशन, दिल्ली
- सिनेमा और संस्कृति- राही मासूम रजा, वाणी प्रकाशन, दिल्ली
- मीडिया में सामाजिक लोकतंत्र की तलाश- श्यौराज सिंह बेचैन, अनामिका प्रकाशन, दिल्ली
- संस्कृति, जनसंचार और बाज़ार- नन्द भारद्वाज, सामयिक प्रकाशन, दिल्ली
फोटो पत्रकारिता (GE- 2)
इकाई- 1: फोटो पत्रकारिताः परिचय
- फोटो पत्रकारिता का स्वरूप एवं फोटो पत्रकार के गुण
- फोटोग्राफी के मूलभूत सिद्धांत
- फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र एवं संभावनाएँ
इकाई- 2: फोटोग्राफी का तकनीकी पक्ष
- फोटो शूट प्रविधि- प्रकाश-व्यवस्था स्टूडियो के अंदर और बाहर
- फोटोग्राफी: कैमरा, सम्पादन, स्पैशल इफेक्ट्स
- शॉट्स के प्रकार- रोल कैमरा, फ्रेम, शॉट, कैमरा एंगल, वाइड शॉट, लॉन्ग शॉट, मिड शॉट, क्लोज शॉट, डिजीटल कैम क्लोज अप शॉट, एक्सट्रीम क्लोजअप शॉट, टू, शॉट, ओवर द शोल्डर शॉट, मूबिंग शॉट, रिवर्स शॉट, ट्रैकिंग शॉट, जूम शॉट पेन शॉट, टिल्ट शॉट, टिल्ट एड पैन शॉट, लो एंड हाई एंगल शॉट, स्टॉक शॉट, प्वाइंट ऑफ व्यू फेरिंग
इकाई- 3: फोटोग्राफी का रचनात्मक पक्ष
- फोटोग्राफी का कलात्मक रूप
- फोटोग्राफी रिसर्च एवं समीक्षा
- फीचर, समाचार, रिपोर्ताज और डॉक्यूमेंट्री में फोटोग्राफी का महत्त्व
इकाई- 4: फोटोग्राफी का क्षेत्र और संपादन
- विभिन्न माध्यमों के लिए फोटोग्राफी
- फोटोग्राफी के प्रकार
- फोटोग्राफी और वीडियो सम्पादन
Practical Component
- खेल या पर्यटन से सम्बंधित 10 फोटो का निर्माण।
- प्रिंट मीडिया के लिए फोटोशूट और कैप्शन तैयार करना।
- आउटडोर शूटिंग और पर्यटन डॉक्यूमेंट्री तैयार करना।
- किसी एक फोटो प्रदर्शनी का भ्रमण और साक्षात्कार के आधार पर एक परियोजना कार्य तैयार करना।
- किसी एक सामाजिक विषय पर फोटो डाक्यूमेंट्री तैयार करना।
Essential/Recommended Readings
- प्रसारण और फोटो पत्रकारिता- ओम गुप्ता, कनिष्क प्रकाशन, दिल्ली
- संचार और फोटो पत्रकारिता- रमेश मेहरा, तक्षशिला प्रकाशन, दिल्ली
- फोटो पत्रकारिता- नवल जायसवाल, सामयिक प्रकाशन, दिल्ली
- प्रकाश लेखन और फोटो पत्रकारिता- गुलाब कोठारी, पत्रिका प्रकाशन
- फोटो जर्नलिज्म- बी. के. देशपांडे, सोनाली पब्लिकेशन, दिल्ली
- फोटो जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, पंकज सेठी, नवयुग पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर, दिल्ली