UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 41

0
3331
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 41 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में रीतिकाल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे भक्तिकाल से संबंधित प्रश्नों का चौथा भाग nta ugc net hindi quiz 40 में दिया गया था।

1. वृन्द-सतसई की विषयवस्तु क्या है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) नायिका-भेद

(B) श्रृंगार

(C) नीति ✅

(D) भक्ति

2. इनमें से कौन रीतिबद्ध नहीं है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) मतिराम

(B) केशवदास

(C) घनानंद ✅

(D) चिंतामणि

3. निम्नलिखित में से कौन-से रीतिसिद्ध कवि हैं? (जून, 2007, II)

(A) देव

(B) बिहारी ✅

(C) मतिराम

(D) पदमाकर

4. इनमें से किस कवि ने लक्षण ग्रंथ नहीं लिखा? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) देव

(B) पद्माकर

(C) भूषण

(D) बिहारी ✅

5. ‘बरवै नायिका भेद’ का रचनाकार कौन है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) रहीम ✅

(B) रसलीन

(C) बिहारी

(D) मतिराम

6. निम्नलिखित में से कौन आचार्य कवि नहीं है? (दिसम्बर, 2008, II)

(A) केशवदास

(B) भिखारीदास

(C) चिंतामणि

(D) ब्रजवासीदास ✅

7. नंददास की किस रचना का संबंध नायक-नायिका भेद से है: (जून, 2009, II)

(A) रासपंचाध्यायी

(B) रसमंजरी ✅

(C) स्थामसगाई

(D) भंवर गीत

8. रीतिमुक्त कवि नहीं हैं? (दिसम्बर, 2009, II)

(A) घनानंद

(B) बोधा

(C) जसवंत सिंह ✅

(D) ठाकुर

9. इनमें से कौन-सी रचना केशवदास की नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) रामचन्द्रिका

(B) कविप्रिया

(C) ललित ललाम ✅

(D) रसिकप्रिया

10. लक्षण ग्रंथ का अर्थ है:

(A) नायिका भेद

(B) काव्यांग विवेचन ✅

(C) रस निष्पत्ति

(D) गुण-दोष

11. निम्नलिखित कवियों में रीतिसिद्ध कौन हैं? (जून, 2011, II)

(A) बिहारी ✅

(B) घनानंद

(C) मतिराम

(D) तोष

12. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना चिंतामणि की है? (दिसम्बर, 2011, II)

(A) अलंकार प्रकाश

(B) रसराज

(C) कवि कुलकल्पतरु ✅

(D) काव्य निर्णय

13. बिहारी किस धारा के कवि हैं? (दिसम्बर, 2012, II)

(A) रीतिसिद्ध ✅

(B) रीतिमुक्त

(C) स्वच्छन्द

(D) रीतिबद्ध

14. देव कवि की रचना है: (जून, 2012, III)

(A) काव्यनिर्णय

(B) रसराज

(C) श्रृंगार निर्णय

(D) भावविलास ✅

15. निम्नलिखित में से कौन-सा मतिराम का ग्रंथ नहीं है? (जून, 2012, III)

(A) रसराज

(B) रसविलास ✅

(C) ललित ललाम

(D) छंदसार

16. निम्नलिखित में से कौन रीतिमुक्त कवि नहीं हैं? (जून, 2012, III)

(A) बोधा

(B) ठाकुर

(C) पद्माकर ✅

(D) आलम

17. ‘चंडी चरित्र’ किसकी रचना है? (जून, 2012, III)

(A) गुरु गोविंदसिंह ✅

(B) भूषण

(C) लालकवि

(D) सूदन

18. प्रतापसाहि की रचना नहीं है: (दिसम्बर, 2012, III)

(A) काव्य विलास

(B) व्यंग्यार्थ कौमुदी

(C) नवरस तरंग ✅

(D) श्रृंगार मंजरी

19. ‘छत्रप्रकाश’ प्रबंध काव्य के रचनाकार हैं? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) सूदन

(B) लालकवि ✅

(C) भूषण

(D) पद्माकर

20. निम्नलिखित में से कौन नीतिकार कवि नहीं है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) रहीमदास

(B) गिरधर कविराय

(C) दीनदयाल गिरि

(D) गिरिधर दास ✅

21. इनमें किसका समय सबसे बाद में है? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) केशवदास

(B) रहीमदास

(C) घनानंद

(D) पद्माकर ✅

22. ‘जहॉगीर-जस-चंद्रिका’ रचना किसकी है? (सितंबर, 2013, II)

(A) केशवदास ✅

(B) मतिराम

(C) भूषण

(D) देव

23. ‘देव की ध्वनि संवेदनशीलता समूचे रीतिकाल में अप्रतिम है’

-कथन है: (सितंबर, 2013, II)

(A) नगेन्द्र

(B) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(C) बच्चन सिंह

(D) रामस्वरूप चतुर्वेदी ✅

24. ‘आल्हा’ किस ऋतु में गाए जाते हैं? (सितम्बर, 2013, III)

(A) वसंत ऋतु में

(B) वर्षा ऋतु में ✅

(C) ग्रीष्म ऋतु में

(D) हेमंत ऋतु में

25. बिहारीलाल किस राजा के आश्रित कवि थे? (सितम्बर, 2013, III)

(A) महाराज भावसिंह

(B) महाराज जसवंत सिंह

(C) महाराज जयसिंह ✅

(D) महाराज देवीसिंह

26. घनानंद किस वैष्णव सम्प्रदाय के थे? (सितम्बर, 2013, III)

(A) राधा वल्‍लभ

(B) माध्व सम्प्रदाय

(C) सखी सम्प्रदाय

(D) निबार्क सम्प्रदाय ✅

27. ‘रस गंगाधर’ में पंडितराज जगन्नाथ ने किस बादशाह की प्रशंसा की है? (जून, 2014, II)

(A) शाहजहाँ ✅

(B) औरंगज़ेब

(C) अकबर

(D) बाबर

28. ‘प्रेमवाटिका’ किसकी काव्यकृति है? (दिसम्बर, 2014, II)

(A) रसखान ✅

(B) नागरीदास

(C) आलम

(D) भारतेंदु हरिश्चंद

29. ‘कवित्त रत्नाकर’ किस कवि की कृति है? (दिसम्बर, 2014, II)

(A) केशवदास

(B) भिखारीदास

(C) पद्माकर

(D) सेनापति ✅

30. नायिका भेद पर आधारित ग्रंथ ‘रसमंजरी’ के रचनाकार हैं: (जून, 2014, III)

(A) सूरदास

(B) बिहारी

(C) नंददास ✅

(D) विद्यापति

31. कृपाराम द्वारा रचित नायिका-भेद की सबसे पुरानी पुस्तक है? (जून, 2014, III)

(A) हित-तरंगिणी ✅

(B) श्रुतिभूषण

(C) उज्ज्वल नीलमणि

(D) कर्णाभरण

32. ‘कविकुल कल्पतरु’ के रचनाकार हैं? (जून, 2014, III)

(A) देव

(B) केशवदास

(C) चिंतामणि ✅

(D) भिखारीदास

33. रीति मुक्त श्रृंगारी कवि नहीं हैं? (जून, 2014, III)

(A) सेनापति ✅

(B) द्विजदेव

(C) आलम

(D) ठाकुर

34. नीति कवि ‘दीनदयाल गिरि’ की रचना नहीं है? (जून, 2014, III)

(A) अनुरागबाग

(B) वैराग्य दिनेश

(C) विश्वनाथ नवरत्न

(D) छत्र प्रकाश ✅

Previous articleनई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधान | New National Education Policy 2020
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 42