दोस्तों यह हिंदी quiz 37 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में भक्तिकाल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे आदिकाल से संबंधित प्रश्नों का दूसरा भाग nta ugc net hindi quiz 36 में दिया गया था।
1. उत्तर भारत में भक्ति का प्रसार करने का श्रेय किसे प्राप्त है? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) रामानंद ✅
(D) मध्वाचार्य
2. सहजोबाई किस शाखा की रचनाकार है? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) कृष्णभक्ति शाखा
(B) रामभक्ति शाखा
(C) ज्ञानाश्रयी शाखा ✅
(D) प्रेमाश्रयी शाखा
3. ‘उज्वलनीलमणि’ के रचयिता कौन है? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) रूपगोस्वामी ✅
(B) बल्लभाचार्य
(C) विठ्ठलनाथ
(D) मध्वाचार्य
4. ‘चंदायन’ किस कवि की रचना है? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) कुतुबन
(C) मंझन
(D) मुल्ला दाऊद ✅
5. निम्नलिखित में से कौन अष्टछाप का कवि है? (जून, 2005, II)
(A) मीराबाई
(B) रसखान
(C) सूरदास ✅
(D) विद्यापति
6. इन में से कौन-सा कवि अष्टछाप का नहीं है? (दिसम्बर, 2005, II)
(A) सूरदास
(B) कुम्भनदास
(C) नंददास
(D) रैदास ✅
7. ‘अनुराग बाँसुरी’ किस की रचना है? (दिसम्बर, 2005, II)
(A) रहीम
(B) रसखान
(C) नूर मुहम्मद ✅
(D) छीत स्वामी
8. ‘चौरासी वैष्णवन की वार्ता’ किस की रचना है? (दिसम्बर, 2005, II)
(A) गोस्वामी तुलसीदास
(B) नंददास
(C) नाभादास
(D) गोस्वामी गोकुलनाथ ✅
9. कृष्ण गीतावली किसकी रचना है? (जून, 2006, II)
(A) मीराबाई
(B) रसखान
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास ✅
10. गोस्वामी गोकुल नाथद्वारा लिखित ग्रंथ का नाम है: (दिसम्बर, 2006, II)
(A) ज्ञानमंजरी
(B) हितोपदेश
(C) भुवन दीपिका
(D) चौरासी वैष्णवों की वार्ता ✅
11. इनमें से कौन ‘आलवार’ महिला संत है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) आंडाल ✅
(B) अक्कारमाशी
(C) सहजोबाई
(D) मीराबाई
12. तुलसी-कृत कृष्ण-काव्य कौन-सा है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) कृष्णायन
(B) कृष्ण चरित
(C) कृष्ण चंद्रिका
(D) कृष्ण-गीतावली ✅
13. कौन-सी कृति जायसी की है? (जून, 2007, II)
(A) मधुमालती
(B) मृगावती
(C) कन्हावत ✅
(D) अनुराग बाँसुरी
14. मध्वाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं? (जून, 2007, II)
(A) द्वैत ✅
(B) अद्वैत
(C) शुद्धाद्वैत
(D) विशिष्टाद्वैत
15. तुलसीदास की किस रचना का संबंध ज्योतिष से है? (जून, 2007, II)
(A) रामलला नहछू
(B) जानकी मंगल
(C) हनुमान-बाहुक
(D) रामाज्ञा प्रश्न ✅
16. इनमें से कौन वैष्णव भक्ति का आचार्य नहीं है? (दिसम्बर, 2007, II)
(A) वल्लभाचार्य
(B) मध्वाचार्य
(C) शंकराचार्य ✅
(D) रामानुजाचार्य
17. ‘साहित्य लहरी’ की विषयवस्तु क्या है? (जून, 2008, II)
(A) नायिका भेद ✅
(B) अवतार लीला
(C) निर्गुण का खण्डन
(D) नीति
18. आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने प्रेमाख्यान काव्य परंपरा का प्रथम कवि किसे माना है? (जून, 2008, II)
(A) मंझन
(B) जायसी
(C) मुल्ला दाऊद
(D) कुतुबन ✅
19. इनमें से कौन-सी रचना अवधी में नहीं है? (दिसम्बर, 2008, II)
(A) पद्मावत
(B) मधुमालती
(C) कवितावली ✅
(D) नूर जवाहर
20. वल्लभाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक थे? (दिसम्बर, 2008, II)
(A) अद्वैत
(B) द्वैताद्वैत
(C) शुद्धाद्वैत ✅
(D) विशिष्टाद्वैत
21. ‘उज्वल नीलमणि’ किस आचार्य की रचना है? (दिसम्बर, 2008, II)
(A) मधुसूदन सरस्वती
(B) रूपगोस्वामी ✅
(C) रामानंद
(D) रामानुजाचार्य
22. इनमें कौन बावरी पंथ से संबंधित नहीं है? (जून, 2009, II)
(A) बुल्ला साहेब
(B) बुलाल साहेब
(C) पलटू साहेब
(D) सत साहेब ✅
23. ‘सवंगी’ रचना किसकी है? (जून, 2009, II)
(A) दादूदास
(B) पीपा
(C) रैदास
(D) रज्जब ✅
24. सूफीकाव्य का उद्देश्य है (दिसम्बर, 2009, II)
(A) प्रेम-निरूपण ✅
(B) काव्यशास्त्र निरूपण
(C) इस्लाम धर्म का प्रचार
(D) राष्ट्रीय चेतना
25. अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे? (जून, 2010, II)
(A) नंददास
(B) कृष्णदास
(C) सूरदास ✅
(D) कुंभनदास
26. जायसीकृत पद्मावत है: (जून, 2010, II)
(A) पुराणकाव्य
(B) धर्मकाव्य
(C) रूपक काव्य ✅
(D) चम्पूकाव्य
27. ‘बरवै रामायण’ किसकी रचना है? (जून, 2010, II)
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास ✅
(C) नंददास
(D) केशवदास
28. इनमें से कौन-सी रचना अवधी भाषा की नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)
(A) रामचरित मानस
(B) पद्मावत
(C) विनय पत्रिका ✅
(D) चांदायन
29. महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्यों का वृत्तान्त इस ग्रंथ में है: (जून, 2011, II)
(A) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
(B) भक्तिमाल
(C) चौरासी वैष्णवन की वार्ता ✅
(D) वचनामृत
30. निम्नलिखित में से अष्टछाप का कवि कौन नहीं है? (दिसम्बर, 2011, II)
(A) मलूकदास ✅
(B) सूरदास
(C) परमानन्दास
(D) कुम्भनदास