दोस्तों यह हिंदी quiz 20 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। रीतिकाल के कवि एवं उनकी रचनाओं के सुमेलन संबंधित पूछे गए प्रश्नों को इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे भक्तिकाल के कवि एवं उनकी रचनाओं से सुमेलन आधारित hindi quiz 19 में दिए गए थे।
1. इन आचार्यों को उनकी कृतियों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) चिंतामणि – (i) नखशिख वर्णन(b) मतिराम – (ii) काव्य निर्णय
(c) केशव – (iii) कविकुलकल्पद्रुम
(d) भिखारीदास – (iv) ललित ललाम
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (iii), (i), (iv)
(iii), (iv), (ii), (i)
(ii), (iv), (i), (iii)
(iii), (iv), (i), (ii)
चिंतामणि- कविकुलकल्पद्रुम, मतिराम- ललित ललाम, केशव- नखशिख वर्णन, भिखारीदास- काव्य निर्णय
2. कवियों और कृतियों का सुमेलन कीजिए।
(a) केशवदास – (i) ललित ललाम(b) मतिराम – (ii) रसिक प्रिया
(c) भूषण – (iii) भाव विलास
(d) देव – (iv) शिवाबावनी
कोड:(a), (b), (c), (d)
(iv), (iii), (ii), (i)
(ii), (i), (iv), (iii)
केशवदास- रसिक प्रिया, मतिराम- ललित ललाम, भूषण- शिवाबावनी, देव- भाव विलास
(iv), (iii), (i), (ii)
(ii), (iv), (iii), (i)
3. निम्नलिखित काव्यग्रंथों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) हित तरंगिणी – (i) रहीम(b) प्रेम वाटिका – (ii) रसलीन
(c) मदनाष्टक – (iii) कृपाराम
(d) अंगदर्पण – (iv) रसखान
कोड:(a), (b), (c), (d)
(iii), (iv), (i), (ii)
हित तरंगिणी- कृपाराम, प्रेम वाटिका- रसखान, मदनाष्टक- रहीम, अंगदर्पण- रसलीन
(i), (ii), (iii), (iv)
(iv), (ii), (i), (iii)
(ii), (iv), (iii), (i)
4. निम्नलिखित कवियों के साथ उनकी कृतियों को सुमेलित कीजिए:
(a) चिंतामणि – (i) छत्रसाल दशक(b) मतिराम – (ii) कवि कुलकल्पतरु
(c) भूषण – (iii) वृत्त कौमुदी
(d) बोधा – (iv) विरह वारीश
कोड:(a), (b), (c), (d)
(iii), (ii), (iv), (i)
(ii), (iii), (i), (iv)
चिंतामणि- कवि कुलकल्पतरु, मतिराम- वृत्त कौमुदी, भूषण- छत्रसाल दशक, बोधा- विरह वारीश
(iv), (iii), (i), (ii)
(ii), (i), (iii), (iv)
5. निम्नलिखित रचनाओं को उनके कवियों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) छत्रसाल दशक – (i) घनानंद(b) कवि कुल कल्पतरू – (ii) देव
(c) भाव विलास – (iii) भूषण
(d) इश्कलता – (iv) चिन्तामणि
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (i), (iii), (iv)
(i), (iii), (iv), (ii)
(iv), (i), (ii), (iii)
(iii), (iv), (ii), (i)
छत्रसाल दशक- भूषण, कवि कुल कल्पतरू- चिन्तामणि, भाव विलास- देव, इश्कलता- घनानंद
6. निम्नलिखित कृतियों को उनके कवि आचार्यों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) रस रहस्य – (i) भिखारीदास(b) रससारांश – (ii) कुलपति मिश्र
(c) कविकुल कल्पतरु – (iii) मतिराम
(d) ललित ललाम – (iv) चिंतामणि
कोड:(a), (b), (c), (d)
(iii), (ii), (i), (iv)
(ii), (i), (iv), (iii)
रस रहस्य- कुलपति मिश्र, रससारांश- भिखारीदास, कवि कुल कल्पतरू- चिन्तामणि, ललित ललाम- मतिराम
(i), (iv), (iii), (ii)
(iv), (ii), (iii), (i)
7. निम्नलिखित कवियों को उनकी कृतियों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) सत्यनारायण ‘कविरत्न’ – (i) गंगालहरी(b) जगननाथदास ‘रत्नाकर’ – (ii) वीर सतसई
(c) रामचरित उपाध्याय – (iii) भ्रमरदूत
(d) वियोगी हरि – (iv) देवदूत
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (iii), (i), (iv)
(iii), (i), (iv), (ii)
सत्यनारायण ‘कविरत्न’- भ्रमरदूत, जगननाथदास ‘रत्नाकर’- गंगालहरी, रामचरित उपाध्याय- देवदूत, वियोगी हरि- वीर सतसई
(iii), (iv), (ii), (i)
(ii), (iv), (i), (iii)
8. निम्नलिखित कृतियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) भरत मिलाप – (i) अग्रदास(b) ध्यानमंजनी – (ii) ईश्वरदास
(c) रामायण महानाटक – (iii) लालदास
(d) अवध-विलास – (iv) प्राणचंद चौहान
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (i), (iv), (iii)
भरत मिलाप- ईश्वरदास, ईश्वरदास- अग्रदास, रामायण महानाटक- प्राणचंद चौहान, अवध-विलास- लालदास
(ii), (i), (iv), (iii)
(iv), (ii), (iii), (i)
(iii), (iv), (i), (ii)
9. निम्नलिखित रचनाकारों को उनकी कृतियों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) नंददास – (i) युगलशतक(b) श्री भट्ट – (ii) रागमाला
(c) रसखान – (iii) प्रेम वाटिका
(d) हरिराम व्यास – (iv) रूपमंजरी
कोड:(a), (b), (c), (d)
(iv), (i), (iii), (ii)
नंददास- रूपमंजरी, श्री भट्ट- युगलशतक, रसखान- प्रेम वाटिका, हरिराम व्यास- रागमाला
(ii), (iii), (iv), (i)
(iii), (ii), (i), (iv)
(i), (iv), (ii), (iii)
10. निम्नलिखित कवियों को उनकी रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) आलम – (i) सुजानहित प्रबंध(b) घनानंद – (ii) श्रृंगारलतिका सौरभ
(c) ठाकुर – (iii) माधवानल कामकंदला
(d) द्विजदेव – (iv) ठाकुर ठसक
कोड:(a), (b), (c), (d)
(i), (ii), (iii), (iv)
(ii), (iv), (i), (iii)
(iii), (i), (iv), (ii)
आलम- माधवानल कामकंदला, घनानंद- सुजानहित प्रबंध, ठाकुर- ठाकुर ठसक, द्विजदेव- श्रृंगारलतिका सौरभ
(iv), (iii), (ii), (i)
11. निम्नलिखित रचनाकारों को उनकी रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) चिंतामणि – (i) काव्य प्रकाश(b) मतिराम – (ii) शिवा बावनी
(c) भूषण – (iii) अंगदर्पण
(d) रसलीन – (iv) रस राज
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (iii), (iv), (i)
(iii), (ii), (i), (iv)
(iv), (i), (iii), (ii)
(i), (iv), (ii), (iii)
चिंतामणि- काव्य प्रकाश, मतिराम- रस राज, भूषण- शिवा बावनी, रसलीन- अंगदर्पण
12. निम्नलिखित रचनाकारों को उनको रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) भूषण – (i) रस रलाकर(b) घनानंद – (ii) रसराज
(c) सूरति मिश्र – (iii) इश्कलता
(d) मतिराम – (iv) रस सारांश
कोड:(a), (b), (c), (d)
(iv), (iii), (i), (ii)
भूषण- रस सारांश, घनानंद- इश्कलता, सूरति मिश्र- रस रलाकर, मतिराम- रसराज
(iii), (iv), (ii), (i)
(i), (iv), (iii), (ii)
(ii), (i), (iv), (iii)
13. निम्नलिखित ग्रंथों को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) हिततरंगिणी – (i) कृपाराम(b) सुदामाचरित्र – (ii) केशवदास
(c) माधवानलकामकंदला – (iii) आलम
(d) विज्ञानगीता – (iv) नरोत्तमदास
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (iii), (iv), (i)
(i), (ii), (iii), (iv)
(i), (iv), (iii), (ii)
हिततरंगिणी- कृपाराम, सुदामाचरित्र- नरोत्तमदास, माधवानलकामकंदला- आलम, विज्ञानगीता- केशवदास
(iv), (iii), (ii), (i)
14. निम्नलिखित रचनाओं को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) अर्द्धथानक – (i) सुंदर(b) काव्यकल्पद्रुम – (ii) बनारसीदास
(c) अलकशतक – (iii) सेनापति
(d) बारहमासा – (iv) मुबारक
कोड:(a), (b), (c), (d)
(i), (ii), (iii), (iv)
(iv), (ii), (iii), (i)
अर्द्धथानक- बनारसीदास, काव्यकल्पद्रुम- सेनापति, अलकशतक- मुबारक, बारहमासा- सुंदर
(ii), (iii), (iv), (i)
(iii), (ii), (iv), (i)
15. निम्नलिखित रचनाओं को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) रास पंचाध्यायी – (i) रसखान(b) प्रेम वाटिका – (ii) सेनापति
(c) कवित्व रत्नाकर – (iii) नंददास
(d) बरवे नायिका भेद – (iv) रहीम
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (i), (iii), (iv)
(i), (ii), (iv), (iii)
(iv), (ii), (iii), (i)
(iii), (i), (ii), (iv)
रास पंचाध्यायी- नंददास, प्रेम वाटिका- रसखान, कवित्व रत्नाकर- सेनापति, बरवे नायिका भेद- रहीम
16. निम्नलिखित ग्रंथों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) गंगालहरी – (i) कुलपति मिश्र(b) शिवाबावनी – (ii) भिखारीदास
(c) रस रहस्य – (iii) पद्माकर
(d) श्रृंगार निर्णय – (iv) भूषण
कोड:(a), (b), (c), (d)
(i), (ii), (iii), (iv)
(iv), (iii), (ii), (i)
(iii), (ii), (i), (iv)
(iii), (iv), (i), (ii)
गंगालहरी- पद्माकर, शिवाबावनी- भूषण, रस रहस्य- कुलपति मिश्र, श्रृंगार निर्णय- भिखारीदास
17. निम्नलिखित प्रबंधकाव्यों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) चंडीचरित्र – (i) कुलपति मिश्र(b) द्रोणपर्व (संग्राम सार) – (ii) पद्माकर
(c) सुजान चरित – (iii) गोविंद सिंह
(d) हिम्मतबहादुर विरुदावली – (iv) सूदन
कोड:(a), (b), (c), (d)
(i), (iii), (ii), (iv)
(iv), (v), (i), (iii)
(ii), (i), (iii), (iv)
(iii), (i), (iv), (ii)
चंडीचरित्र- गोविंद सिंह, द्रोणपर्व (संग्राम सार)- कुलपति मिश्र, सुजान चरित- सूदन, हिम्मतबहादुर विरुदावली- पद्माकर
18. निम्नलिखित रचनाओं को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) प्रेमवाटिका – (i) रसखान(b) कवित्तरत्नाकर – (ii) सेनापति
(c) रसरतन – (iii) पुहकर कवि
(d) तिलशतक – (iv) मुबारक
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (iii), (i), (iv)
(i), (ii), (iii), (iv)
प्रेमवाटिका- रसखान, कवित्तरत्नाकर- सेनापति, रसरतन- पुहकर कवि, तिलशतक- मुबारक
(iii), (i), (iv), (ii)
(iv), (iii), (ii), (i)
19. निम्नलिखित रचनाओं को उनके प्रतिपाद्य के आधार पर सुमेलित कीजिए:
(a) शिवराज भूषण – (i) सर्वांग निरूपण(b) छत्र प्रकाश – (ii) रीति स्वच्छंद वृत्ति
(c) बिरहवारीश – (iii) जीवन चरित
(d) काव्य निर्णय – (iv) अलंकार निरूपण
कोड:(a), (b), (c), (d)
(i), (ii), (iii), (iv)
(iv), (iii), (ii), (i)
शिवराज भूषण- अलंकार निरूपण, छत्र प्रकाश- जीवन चरित, बिरहवारीश- रीति स्वच्छंद वृत्ति, काव्य निर्णय- सर्वांग निरूपण
(ii), (i), (iii), (iv)
(ii), (iii), (i), (iv)
20. निम्नलिखित रस प्रतिपादक कृतियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) रस सागर – (i) मतिराम(b) रस चंद्रोदय – (ii) कवीन्द्र
(c) रसराज – (iii) सोमनाथ
(d) रसपीयूष निधि – (iv) श्रीपति
कोड:(a), (b), (c), (d)
(i), (ii), (iii), (iv)
(ii), (iii), (i), (iv)
(iv), (ii), (i), (iii)
रस सागर- श्रीपति, रस चंद्रोदय- कवीन्द्र, रसराज- मतिराम, रसपीयूष निधि- सोमनाथ
(iii), (iv), (ii), (i)
21. निम्नलिखित काव्य-कृतियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) अलंकार प्रकाश – (i) रसलीन(b) अंगदर्पण – (ii) आलम
(c) आलम केलि – (iii) भूषण
(d) रतनहजारा – (iv) रसनिधि
कोड:(a), (b), (c), (d)
(i), (ii), (iii), (iv)
(iii), (i), (ii), (iv)
अलंकार प्रकाश- भूषण, अंगदर्पण- रसलीन, आलम केलि- आलम, रतनहजारा- रसनिधि
(ii), (iii), (iv), (i)
(iii), (iv), (i), (ii)
22. निम्नलिखित ग्रंथों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) भाषा भूषण – (i) मतिराम(b) अलंकार पांचाशिका – (ii) रसनिधि
(c) विष्णुपद कीर्तन – (iii) जसवंत सिंह
(d) रस विलास – (iv) चिंतामणि
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (iv), (iii), (i)
(iv), (ii), (iii), (i)
(iii), (i), (ii), (iv)
भाषा भूषण- जसवंत सिंह, अलंकार पांचाशिका- मतिराम, विष्णुपद कीर्तन- रसनिधि, रस विलास- चिंतामणि
(i), (iv), (ii), (iii)
23. निम्नलिखित रचनाओं को उनके रचानाकारों से साथ सुमेलित कीजिए:
(a) काव्य प्रकाश – (i) देव(b) रसराज – (ii) भिखारीदास
(c) रस विलास – (iii) मतिराम
(d) रस सारांश – (iv) चिंतामणि
कोड:(a), (b), (c), (d)
(i), (ii), (iii), (iv)
(iv), (iii), (i), (ii)
काव्य प्रकाश- चिंतामणि, रसराज- मतिराम, रस विलास- देव, रस सारांश- भिखारीदास
(ii), (iv), (iii), (i)
(iii), (iv), (i), (ii)
24. निम्नलिखित कवियों को उनके आश्रयदाताओं के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) मतिराम – (i) प्रतापगढ़ अधिपति हिंदूपति सिंह(b) पद्माकर – (ii) बूँदी राजा भावसिंह
(c) रत्नाकर – (iii) अयोध्या नरेश प्रतापनारायण सिंह
(d) भिखारीदास – (iv) नागपुर महाराज रघुनाथ राव
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (iv), (iii), (i)
मतिराम- बूँदी राजा भावसिंह, पद्माकर- नागपुर महाराज रघुनाथ राव, रत्नाकर- अयोध्या नरेश प्रतापनारायण सिंह, भिखारीदास- प्रतापगढ़ अधिपति हिंदूपति सिंह
(iii), (i), (ii), (iv)
(v), (ii), (i), (iii)
(iv), (iii), (ii), (i)
25. निम्नलिखित कवियों को उनके आश्रयदाता राजाओं के साथ सुमेलित कीजिए:
(a) घनानंद – (i) ओरछा नरेश(b) पद्माकर – (ii) मोहम्मद शाह रंगीला
(c) केशवदास – (iii) जगतसिह
(d) देव – (iv) आजमशाह
कोड:(a), (b), (c), (d)
(ii), (iii), (i), (Iv)
घनानंद- मोहम्मद शाह रंगीला, पद्माकर- जगतसिह, केशवदास- ओरछा नरेश, देव- आजमशाह
(iv), (iii), (ii), (i)
(ii), (I), (iv), (iii)
(iii), (i), (ii), (iv)







