हिंदी के प्रमुख उपन्यासकार और उनके उपन्यास | hindi upanyas list

0
37061
hindi-upanyaskar-aur-upanyas
हिंदी के प्रमुख उपन्यासकार और उपन्यास

लाला श्रीनिवासदास कृत ‘परीक्षा गुरु’ (1882 ई.) को हिन्दी का प्रथम उपन्यास माना जाता है। रामचंद्र शुक्ल भी इसे ही अंग्रेजी ढंग का प्रथम उपन्यास माना है। वहीं गोपाल राय ने पं. गौरी दत्त कृत ‘देवरानी जेठानी की कहानी’ (1870 ई.) को प्रथम उपन्यास माना है। इसी तरह विजयशंकर मल्ल ने श्रद्धाराम फिल्लौरी कृत ‘भाग्यवती’ (1877 ई.) को हिंदी का पहला उपन्यास माना है। भारतेंदु ने सर्वप्रथम ‘हरिचंद्र मैगज़ीन’ में ‘नॅावेल’ शब्द का उल्लेख किया था।
हिंदी उपन्यास (upanyas) विकास यात्रा को 3 भागों में विभाजित किया गया है-
1. प्रेमचंद पूर्व उपन्यास, 2. प्रेमचंद युगीन उपन्यास, 3. प्रेमचंदोत्तर उपन्यास

1. प्रेमचंद पूर्व हिंदी उपन्यास

प्रेमचंद पूर्व हिंदी उपन्यासों में सामाजिक और एतिहासिक उपन्यासों के अलावा तिलस्मी-ऐयारी और जासूसी उपन्यास भी व्यापक मात्रा में लिखे गये। तिलस्मी-ऐयारी उपन्यासों के प्रवर्तक देवकीनंदन खत्री हैं, जिनके उपन्यास पढ़ने के लिए बहुत सारे लोगों ने हिंदी और देवनागरी लिपि सीखा। वहीं जासूसी उपन्यास (jasusi upanyas) के प्रवर्तक गोपाल राम गहमरी हैं जिन्होंने ‘जासूस’ नामक मासिक पत्र भी निकाला। प्रेमचंद पूर्व हिंदी उपन्यासकार एवं उनके प्रमुख उपन्यास निम्नलिखित हैं-

उपन्यासकारउपन्यास & प्रकाशन वर्ष (ई.)
श्रद्धाराम फुल्लौरीभाग्यवती (1877)
श्रीनिवासदासपरीक्षा गुरु (1882)
बालकृष्ण भट्टरहस्य कथा (1879), नूतन ब्रह्मचारी (1886), सौ अजान एक सुजान (1892)
ठाकुर जगमोहन सिंहश्यामा स्वप्न (1888)
लज्जाराम मेहताधूर्त रसिकलाल (1899), स्वतन्त्र रमा और परतन्त्र लक्ष्मी (1899), बिगड़े का सुधार (1907), आदर्श हिन्दू (1907)
राधा कृष्णदासनिस्सहाय हिन्दू (1890)
देवकीनंदन खत्रीचंद्रकांता (1891), चंद्रकांता संतति (24 भाग, 1896-1905), काजर की कोठरी, कुसुम कुमारी, नरेंद्र मोहिनी, वीरेंद्र वीर, भूत-नाथ (अधूरा)
गोपाल राम ‘गहमरी’सरकटी लाश (1900), जासूस की भूल (1901), जासूस पर जासूसी (1904), गुप्त भेद (1913), जासूस की ऐयारी (1914), हीरे की मोल, अद्भुत लाश, अद्भुत खून, गुप्तचर, बेकसूर को फांसी, खुनी कौन, बेगुनाह का खून, भयंकर चोरी, भोजपुर का ठग, डाके पर डाका
किशोरीलाल गोस्वामीजिंदे की लाश, तिलस्मी शीशमहल, लीलावती व आदर्श सती, याकूती तख्ती, प्रणयिनी परिणय (1890), मस्तानी, सुखशर्वरी, प्रेममयी, लवंगलता वा आदर्श बाला, कुसुम कुमारी, कानन-कुसुम, लखनऊ की कब्र या शाही महलसरा, कुलटा, अंगूठी का नगीना, माधवी माधव, आदर्श रमणी, माधवी माधव, पुनर्जन्म, तारा वा सौतियाडाह, त्रिवेणी, सुल्ताना रजिया वेगम वा रंगमहल में हलाहल
अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ठेठ हिन्दी का ठाठ (1899), अधखिला फूल (1907)
राधिकारमण प्रसाद सिंहप्रेम लहरी
प्रेमचंद पूर्व हिंदी उपन्यास सूची

2. प्रेमचंद युगीन उपन्यास

प्रेमचंद ने सर्वप्रथम हिंदी कथा साहित्य को मनोरंजन के स्तर से हटाकर जीवन से जोड़ने का प्रयास किया। प्रेमचंद युगीन हिंदी उपन्यासकार एवं उनके प्रमुख उपन्यास (upanyas) निम्नलिखित हैं-

उपन्यासकारउपन्यास & प्रकाशन वर्ष (ई.)
प्रेमचंदसेवासदन (1918), प्रेमाश्रम (1922), रंगभूमि (1925), कायाकल्प (1926), निर्मला (1927), गबन (1931), कर्मभूमि (1933), गोदान (1935), मंगलसूत्र (अपूर्ण)
विश्वम्भरनाथ शर्मा ‘कौशिक’मां, भिखारिणी
चंडी प्रसाद ह्रदयेशमनोरमा, मंगल प्रभात
राधिकारमन प्रसाद सिंहराम-रहीम, पुरुष और नारी, संस्कार, चुंबन और कांटा
सियाराम शरण गुप्तगोंद, अंतिम आकांक्षा, नारी
शिवपूजन सहायदेहाती दुनियां (1926)
शिवप्रसाद मिश्र ‘रुद्र’बहती गंगा (1925), सु-चि-ता-च, रामबोला रामबोले
जयशंकर प्रसादकंकाल (1929), तितली (1934), इरावती (अपूर्ण)
पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’चंद हसीनों के खतूत (1927), दिल्ली का दलाल (1927), बुधुआ की बेटी (1928), शराबी (1930), सरकार तुम्हारी आंखों में (1936), जी जी जी (1944), फागुन के दिन चार (1955), चाकलेट, मनुष्यानंद (बुधुआ की बेटी का रुपान्तरण)
ऋषभचरण जैनदिल्ली का व्यभिचार, दुराचार के अड्डे, वेश्यापुत्र, चम्पाकली, मास्टर साहब, मयखाना, चांदनी रात, बुर्केवाली, ग़दर, भाग्य, भाई, रहस्यमयी मधुकरी, तीन एक्के, मंदिर दीप, सत्याग्रह, हर हाईनेश, बुर्दाफरोश  
चतुरसेन शास्त्रीवैशाली की नगर वधू, वयं रक्षामः, सोमनाथ, आलमगीर, सोना और खून, रक्त की प्यास, आत्मदाह, अमर अभिलाषा, मंदिर की नर्तकी, नरमेध, अपराजिता, ह्रदय की परख, हृदय की प्यास, सोना और खून, बिना चिराग का शहर, दो किनारे, व्यभिचार
प्रतापनारायण श्रीवास्तवविदा, विजय
वृन्दावनलाल वर्मागढ़ कुण्डार (1929), विराटा की पद्मिनी (1936), झांसी की रानी (1946), मृगनयनी (1950), टूटे कांटे (1954), माधव जी सिंधिया (1957), संगम (1928), लगन (1929), प्रत्यागत (1929), कुण्डलीचक्र (1932), कचनार, अहिल्याबाई, भुवन विक्रम, सोती आग, ललिता दित्य, अमर बेल, देवगढ़ की मुस्कान, कीचर और कमल
सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’अप्सरा (1931 ई.), अलका (1931 ई.), प्रभावती, निरुपमा (1936 ई.), कुल्ली भाट, काले कारनामे
जैनेन्द्रपरख (1929), सुनीता (1935), त्यागपत्र (1937), कल्याणी (1939), सुखदा (1952), विवर्त (1953), व्यतीत (1953), जयवर्धन, मुक्तिबोध, अनन्तर, अनाम स्वामी, दशार्क
भगवतीचरण वर्माचित्रलेखा (1934), भूले विसरे चित्र, टेढ़े-मेढ़े रास्ते, सामर्थ्य और सीमा, सबहिं नचावत राम गोसांई, तीन वर्ष, आखिरी दांव, अपने खिलौने, थके पांव, रेखा, सीधी सच्ची बातें, वह फिर नहीं आई, प्रश्न और मरीचिका, धुप्पल, चाणक्य, युवराज चुंडा
भगवती प्रसाद वाजपेयीपतिता की साधना, चलते-चलते, टूटते बंधन, मनुष्य और देवता, सपना बिक गया, दूखन लगे नैन, मुझे मालूम न था, आज और अभी
राहुल सांकृत्यायनशैतान की आँख, सिंह सेनापति, सोने की ढाल, विस्मृत के गर्भ में, जय यौधेय, मधुर स्वप्न, जीने के लिए, दियोदास, विस्मृत यात्री
प्रेमचंद युगीन उपन्यास सूची

3. प्रेमचंदोत्तर उपन्यास

प्रेमचंदोत्तर हिंदी उपन्यासकार एवं उनके प्रमुख उपन्यास निम्नलिखित हैं-

उपन्यासकारउपन्यास & प्रकाशन वर्ष (ई.)
इलाचंद्र जोशीलज्जा, संन्यासी (1941), परदे की रानी (1941), प्रेत और छाया (1945), निर्वासित (1946), जिप्सी (1952), जहाज का पंछी (1955), ऋतु चक्र, लज्जा, मुक्तिपथ, सुबह के भूले, भूत का भविष्य, कवि की प्रेयसी, मणिमाला
सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’शेखर एक जीवनी (1941-44), नदी के द्वीप (1951), अपने-अपने अजनबी (1961)
यशपालदादा कामरेड (1941), पार्टी कामरेड, देशद्रोही, मनुष्य के रूप, अमिता (1956), दिव्या (1945), झूठा-सच (1958 & 1960), तेरी मेरी उसकी बात (1974), बारह घंटे, अप्सरा का अभिशाप, क्यों फंसे
मन्मथ नाथ गुप्तअवसान, जययात्रा, गृह युद्ध, दुश्चरित्र, आस्तीन के सांप, काजल की कोठरी, शहीद और सोहदे, बहता पानी, दिन दहाड़े, सहादत नामा
उपेन्द्र नाथ ‘अश्क’शहर में घूमता आइना, बांधो न नाव इस ठांव, निमिषा, सितारों का खेल, गिरती दीवारें, गर्म राख, एक रात का नरक, एक नन्हीं कंदील
रामेश्वर शुक्ल अंचलचढ़ती धूप, नई इमारत, उल्का, मरुद्वीप
लक्ष्मीनारायण लालकाले फूल का पौधा, बड़ी चंपा छोटी चंपा, बया का घोसला और सांप, मन वृंदावन, प्रेम अपवित्र नदी, हरा समंदर गोपी चंदर, बसंत की प्रतीक्षा, धरती की आँखें, गली, अनारकली, कनाट प्लेस
अमृतलाल ‘नागर’महाकाल (1947), बूंद और समुद्र (1956), सुहाग के नूपुर (1960), सेठ बांकेमल (1955), अमृत और विष (1966), मानस का हंस (1972), खंजन नयन (1981), शतरंज के मोहरे (1959), नाच्यौ बहुत गोपाल (1978), सात घूंघट वाला मुखड़ा, बिखरे तिनके, अग्नि गर्भा, एकदा नैमिषारण्ये, पीढ़ियां, करवट
रांगेय राघवघरौंदे (1946), कब तक पुकारूं, मुर्दो का टीला, चीवर, राह न रुकी, अंधेरे के जुगुनू, विषाद मठ, हुजूर काका, प्रोफेसर, डॉक्टर, आखिरी आवाज, बंदूक और बीन, छोटी-सी बात, राई और पर्वत, सीधा-साधा रास्ता, पक्षी और आकाश, जब आवेगी काली घटा, धरती मेरा घर, पतझर, उबाल, बोलते खण्डहर, बौने और घायल फूल, पथ का पाप, यशोधरा जीत गई, लोई का ताना
हजारी प्रसाद द्विवेदीवाणभट्ट की आत्मकथा (1946), चारु चंद्रलेख, पुनर्नवा, अनामदास का पोथा (अथरैक्व आख्यान)
फणीश्वरनाथ ‘रेणु’मैला आंचल, (1954), परती परिकथा, जुलूस, दीर्घतपा, कितने चौराहे, पल्टू बाबू रोड, कलंकमुक्ति
नागार्जुनवरुण के बेटे, रतिनाथ की चाची, दुख:मोचन, बाबा बटेसरनाथ, बलचनमा, नई पौध, कुंभीपाक, हीरक जयंती, उग्र तारा, इमरतिया, पारो, गरीबदास
राही मासूम रजाआधा गांव (1966), टोपी शुक्ला, ओस की बूंद, सीन- 75, हिम्मत जौनपुरी, दिल एक सादा कागज, कटरा बी आरजू, असंतोष के दिन
शिवप्रसाद सिंहअलग-अलग वैतरणी, गली आगे मुड़ती है, दिल्ली दूर है, औरत, कुहरे में युद्ध, वैश्वानर, नीला चांद, शैल बधू, मंजुशिमा
देवेंद्र सत्यार्थीरथ के पहिये, कठपुतली
हिमांशु श्रीवास्तवरथ के पहिए
श्रीलाल शुक्लराग दरबारी (1968), आदमी का जहर, अज्ञातवास, सीमाएं टूटती हैं, मकान, विश्रामपुर का संत, सूनी घाटी का सूरज, पहला पड़ाव
रामदरश मिश्रपानी के प्राचीर, जल टूटता हुआ, सूखता हुआ तालाब, बीस बरस, दूसरा घर, आदिम राम, आकाश की छत, रात का सफर, बिना दरवाजे का मकान, परिवार, बीच का समय, अपने लोग
राजेंद्र यादवप्रेत बोलते हैं (बाद में ‘सारा आकाश’ नाम से प्रकाशित), उखड़े हुए लोग, शह और मात, कुलटा, मुखर चिंतन, अनदेखे अनजान पुल
नरेश मेहतायह पथ बन्धु था, डूबते मस्तूल, धूमकेतु: एक श्रुति, दो एकांत, नदी यशस्वी है, प्रथम फागुन, उत्तर कथा
मोहन राकेशअंधेरे बंद कमरे, न आने वाला कल, अंतराल
धर्मवीर भारतीगुनाहों का देवता (1949), सूरज का सातवां घोड़ा
निर्मल वर्मावे दिन (1964), लालटीन की छत, एक चिथड़ा सुख, रात का रिपोर्टर, अंतिम अरण्य (2000)
भीष्म साहनीझरोखे (1965), तमस (1973), बसंती, कुंतो, भाग्यरेखा, कड़ियां, मय्यादास की माड़ी, नीलू नीलिमा निलोफर
मनोहरश्याम जोशीकुरु कुरु स्वाहा, क्याप, लखनऊ मेरा लखनऊ, कसप, कौन हूँ मैं, टाटा प्रोफेसर (1995), हरिया हरक्यूलिस की हैरानी (1996), हमजाद (1996)
गिरधर गोपालचांदनी के खण्डहर, कन्दील और कुहासे
भैरव प्रसाद गुप्तसती मैया का चौरा, मशाल, गंगा मैया, शोले, धरती, आशा, कालिंदी, रम्भा, भाग्य देवता, अक्षरों के आगे, जंजीरे और नया आदमी, अंतिम अध्याय
नरेंद्र कोहलीतोड़ो कारा तोड़ो, दीक्षा, संघर्ष, युद्ध, धर्म, अवसर, अधिकार, अभिज्ञान, आतंक, बंधन, साथ सहा गया दुःख, महासमर – 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8
मनु शर्माद्रौपदी की आत्मकथा, कर्ण की आत्मकथा, द्रोण की आत्मकथा, अभिशप्त कथा, शिवाजी का आशीर्वाद
जयशंकर द्विवेदीमहाकवि कालिदास की आत्मकथा
उदयशंकर भट्टनये मोड़, सागर लहरें और मनुष्य, लोक परलोक, शेषअशेष, दो अध्याय
राजेंद्र अवस्थीजंगल के फूल, जाने कितनी आंखें
सर्वेश्वर दयाल सक्सेनासोया हुआ जल, पागल कुत्तों का मसीहा, सूने चौखटे
प्रभाकर माचवेपरन्तु, क्षमा, सांचा, एक तारा, द्वाभा, जो, किशोर, धूत, तीस चालीस पचास, अनदेखी, दर्द के पैबंद, किसलिए, आँख मेरी बाकी उनका, लापता, कहां से कहां
देवराजपथ की खोज, अजय की डायरी (1960), मैं वे और आप, रोड़े और पत्थर, बाहर-भीतर
अमृतरायबीज, नागफनी का देश, हाथी के दांत, सुख-दुःख, धुआं, भटियाली, जंगल
कमलेश्वरएक सड़क सत्तावन गलियाँ (1957), डाकबंग्ला (1959), लौटे हुए मुसाफिर (1961), अगामी अतीत (1967), समुद्र में खोया हुआ आदमी (1967), काली आंधी (1974), तीसरा आदमी (1976), वही बात (1980), सुबह दोपहर शाम (1982), रेगिस्तान (1988), कितने पाकिस्तान (2000)
अमरकांतसुखा पत्ता, आकाश पंक्षी, काले उजाले दिन, ग्राम सेविका, बीच की दिवार, सुखजीवी, खुदीराम, इन्हीं हथियारों से, सुन्नर पांडे की पतोहू
हृदयेशगांठ, हत्या, एक अंतहीन कहानी, पूर्व जन्म, किस्सा हवेली, सफ़ेद घोड़ा काला सवार, साँड़, दंडनायक
मुद्रा राक्षसअचला: एक मन: स्थिति, शोक संवाद, शांतिभंग, मेरा नाम तेरा नाम, दण्ड विधान, भगोड़ा, प्रपंचतन्त्र, हम सब मनसा राम
जगदम्बा प्रसाद दीक्षितअकाल, कटा हुआ आसमान, मुर्दाघर
मार्कण्डेयसेमल का फूल, अग्निबीज
यादवेन्द्र शर्मापथहीन, दिया जला, दिया बुझा, गुनाहों की देवी, मैं रानी सुप्यार दे, मरु केसरी
शैलेश मटियानीबोरीवली से वोरी बंदर, कबूतर खाना, दो बूंद जल, किस्सा नर्मदाबेन गंगू बाई
जगदीशचंद्रधरती धन न अपना (1972), आधा पुल, घास गोदाम, नरकुण्ड में बास, लाट की वापसी, यादों का पहाड़, कभी न छोड़े खेत, मुट्ठी भर कांकर
बदी उज्जमाएक चूहे की मौत, अपुरुष, छटा तंत्र, सभा पर्व, छाको की वापसी
महेंद्र भल्लाएक पति के नोट्स, दूसरी तरफ, उड़ने से पेश्तर
काशीनाथ सिंहअपना मोर्चा (1972), काशी का अस्सी (2002), रेहन पर रग्घू (2008), महुआ चरित (2012), उपसंहार (2014)
अभिमन्यु अनतऔर नदी बहती रही (1970), लाल पसीना (1977), एक बीघा प्यार, जम गया सूरज, अस्ति-अस्तु, हम प्रवासी, शेफाली, एक बीघा प्यार, लहरों की बेटी
बच्चन सिंहसूतो वा सूत पुत्रो वा, पांचाली
दूधनाथ सिंहआखिरी कलाम, निष्कासन, नमो अन्धकारम
संजीवसर्कस, किशनगढ़ का अहेरी, धार, सूत्रधार, जंगल जहाँ से शुरू होता है, सावधान नीचे आग है
अब्दुल बिस्मिल्लाहसमर शेष है, जहरवाद, दंत कथा, मुखड़ा क्या देखे, अपित्र आख्यान, झीनी-झीनी बिनी चदरिया
रमेश वक्षीवैसाखियों वाली इमारत
गोविंद मिश्रहुजूर दरबार, पांच आंगनों वाला घर, लाल पीली जमीन, वह अपना चेहरा, उतरती हुई धूप, तुम्हारी रोशनी में, धीरे समीरे
विष्णु प्रभाकरस्वप्नमयी, अर्द्धनारीश्वर, तट के बंधन, निशिकांत, दर्पण का व्यक्ति, कोई तो
गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’विपात्र
सुरेंद्र वर्मामुझे चांद चाहिए, अंधेरों से परे
राजकमल चौधरीमछली मरी हुई, ताश के पत्तों का शहर, शहर था शहर नहीं था, नदी बहती थी, अग्नि स्नान, देहगाथा, बीस रानियों के बाइसकोप
गिरिराज किशोरपहला गिरमिटिया (1991), यात्राएं, जुगलबंदी, ढाईघर, चिड़ियाघर, यातनाघर, यथा प्रस्तावित, असलाह, लोग, इंद्र सुने, दो, दावेदार, तीसरी सत्ता, परिशिष्ट, अन्तर्ध्वंस
कमलाकांत त्रिपाठीपाहीघर (1991), बेदखल (1997)
दुष्यंत कुमारछोटे-छोटे सवाल, आंगन में एक वृक्ष
मणि मधुकरसफेद मेमने, पत्तों की विरादरी
विवेकी रायबबूल, सोनामाटी, नमामिग्रामम, समर शेष है, देहरी के पार, पुरुष पुराण, लोकऋण, स्वेतपत्र, मंगलभवन (1994)
रवींद्र कालियाखुदा सही सलामत है (2 भागों में)
हरिशंकर परसाईरानी नागमती की कहानी, तट की खोज
शानीकाला जल, साल बनों का द्वीप
कृष्ण बलदेव वैदउसका बचपन, विमल उर्फ़ जाएँ तो जाएँ कहाँ, दूसरा न कोई, दर्द ला दवा, गुजरा हुआ जबाना, नर-नारी, काला कोलाज
महीप सिंहअभी शेष है, यह भी नहीं
आबिद सुरतीमेरे पापा की शादी
विनोद कुमार शुक्लनौकर की कमीज (1979), सिनेमा तो देखेंगे (1996), दीवार में एक खिड़की रहती थी (1997)
मंजूर एहतशामकुछ दिन और (1976), सूखा बरगद (1986), दास्तान ए लापता (1995), बशारत मंजिल (2004), पहाड़ ढलते (2007)
वीरेंद्र जैनपार, सबसे बड़ा सिपहिया, डूब (1991), शब्द वध
वीरेंद्र कुमार जैनअनुत्तर योगी
विश्वम्भरनाथ उपाध्यायरीक्ष, पक्षधर, जाग मछन्दर गोरख आया, दूसरा भूतनाथ, जोगी मत जा, विश्वबाहु परशुराम
नागार्जुनबलचनमा, रतिनाथ की चाची, वरुण के बेटे, कुम्भीपाक, गरीबदास, जमानिया का बाबा, पुरुषोत्तम, अभिनन्दन
भगवान सिंहशुभ्रा, परमगति, अपने-अपने राम (1992), उन्माद (1999),
रमेश चंद्र शाहगोबर गणेश, किस्सा गुलाम, आखिरी दिन, पूर्वापर
भगवानदास मोरवालकाला पहाड़, बवाल तेरे देश में, रेत, नरक, हलाला, सुर बंजारन
असगर वजाहतसात आसमान, कैसी आग लगाई
कृष्णचंदरएक गधे की आत्मकथाप्रभाकर
उदय प्रकाशपीली छतरी वाली लड़की
विभूति नारायण रायघर, शहर में कर्फ्यू
शिवमूर्तितर्पण, त्रिशूल
प्रेमचंदोत्तर उपन्यास सूची

 स्त्री उपन्यासकार और उनके उपन्यास

स्त्री हिंदी उपन्यासकार एवं उनके प्रमुख उपन्यास (upanyas) निम्नलिखित हैं-

उपन्यासकारउपन्यास & प्रकाशन वर्ष (ई.)
उषा प्रियंवदापचपन खम्भे लाल दीवारें (1961), रुकोगी नहीं राधिका (1967), शेष यात्रा (1984), अन्तर्वशी (2000), भए कबीर उदास (2007)
चंद्रकिरण सौनरेक्साचंदन चांदनी (1962), वंचिता (1972)
शिवानीचौदह फेरे (1965), कृष्ण कली (1968), भैरवी, विषकन्या, करिए छिमा, श्मशान चंपा, ‘गैंडा, माणिक और रथ्या’, किशनुली, स्वंयसिद्ध, रति विलाप
कृष्णा अग्निहोत्रीटपरेवाले
कृष्णा सोबतीमित्रो मरजानी (1967), सूरजमुखी अंधेरे के (1972), जिंदगीनामा (1979), दिलोदानिश (1993), समय सरगम (2000), यारों का यार, डार से बिछुड़ी, ए लड़की
मेहरुन्निसा परवेजआँखों की दहलीज (1969), उसका घर (1972), कोरजा (1977), अकेला पलाश (1981), समरांगण (2002), पासंग (2003)
मन्नू भंडारीएक इंच मुस्कान (1962- राजेन्द्र यादव के साथ) आपका बंटी (1971), महाभोज (1979)
ममता कालियाबेघर (1971), नरक दर नरक, प्रेम कहानी, साथी, लड़कियाँ, एक पत्नी के नोट्स, दुक्खम-सुक्खम, दौड़
दिनेश नंदिनी डालमियामुझे माफ़ करना (1974), आहों की वैसाखियाँ, कंदील का धुआं, आँख मिचौली, मरजीवा (1996), फूल का दर्द, यह भी झूठ है
कांता भारतीरेत की मछली (1975)
मृदुला गर्गउसके हिस्से की धूप (1975), वंशज, चित्तकोबरा (1979), अनित्य, मैं और मैं, कठगुलाब (1996)
मंजुल भगतअनारो (1977 ई.), बेगाने घर में, खातूल, तिरछी बौछार, गंजी, लेडी क्लब
मृणाल पाण्डेविरुद्ध (1977), पण्डरपुर पुराण (1983), रास्तों पर भटकते हुए
चंद्रकांताअर्थांतर और अंतिम साक्ष्य (1977), बाकी सब खैरियत है, ऐलान गली जिंदा है, यहाँ वितस्ता बहती है, अपने-अपने कोणार्क (1995), अंतिम साक्ष्य, कथा सतीसर (2000)
राजी सेठतत्सम (1983), निष्कवच, किसका इतिहास
नासिरा शर्मासात नदियाँ: एक समुंदर (1984), शाल्मली (1987), ठीकरे की मंगनी, जिन्दा मुहावरे (1993), अक्षय वट, कुइयांजान, तुम डाल-डाल हम पात-पात, जीरो रोड, अजनवी जरीरा, बहिस्ते ज़हरा
प्रभा खेतानआओ पेपे घर चलें (1990), तालाबंदी, छिन्नमस्ता (1993), अपने-अपने चेहरे (1994), पीली आंधी (1996)
चित्रा मुद्गलएक जमीन अपनी (1990), आवां (1999), गिलीगडु
मैत्रेयी पुष्पास्मृति दंश (1990), बेतवा बहती रही, इदन्नमम (1994), चाक (1997), झुला-नट (1999), अल्मा कबूतरी (2000), कहे इसुरी फाग (2004), त्रियाहठ (2005), गुनाह बेगुनाह, अगनपाखी, विजन
गीतांजलि श्रीमाई (1993), हमारा शहर उस बरस (1998), तिरोहित, खाली जगह
अलका सरावगीकलि-कथा वाया-बाईपास (1998), शेष कादंबरी (2001), कोई बात नहीं, एक ब्रेक के बाद (2008)
मधु काँकरियाखुले गगन के लाल सितारे (2000), सलाम आखिरी, पत्ताखोर, सेज पर संस्कृत,
अनामिकाअवांतर कथा, दस द्वारे का पिंजरा
महुआ मांझीमैं बोरिशाल्ला, मरंग गोड़ा नील कंठ हुआ
क्षमा शर्मामोबाईल
स्त्री उपन्यासकार और उपन्यास सूची

दलित उपन्यासकार और उनके उपन्यास

दलित उपन्यासकार एवं उनके प्रमुख उपन्यास (upanyas) निम्नलिखित हैं-

उपन्यासकारउपन्यास & प्रकाशन वर्ष (ई.)
जय प्रकाश कर्दमछप्पर (1994), करुणा
प्रेम कपाड़ियामिट्टी की सौगंध
मनन दीक्षितमोरी की ईंट
सत्य प्रकाशजस तस भई सबेर
मोहनदास नैमिषरायमुक्ति पर्व, वीरांगना झलकारी बाई, आजार बाजार बंद है
के. नाथपलायन, गाँव का कुआं
अजय नावरियाउधर के लोग
एस.आर. हरनोटहिडिम्ब
अभय मौर्यएक कस्बे के नोट्स
दलित उपन्यासकार एवं उपन्यास सूची

उपन्यास क्विज

‘प्रेमचंद’ का पहला उपन्यास कौन-सा है?
प्रेमाश्रम
रंगभूमि
गबन
सेवासदन
‘प्रेमचंद’ का पहला उपन्यास सेवासदन (1918 ई.) है।
‘चंद्रकांता’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
1879 ई.
1888 ई.
1904 ई.
1891 ई.
देवकीनंदन खत्री कृत ‘चंद्रकांता’ उपन्यास 1891 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘शेखर एक जीवनी’ उपन्यास के लेखक कौन है-
इलाचंद्र जोशी
भगवतीचरण वर्मा
मनोहरश्याम जोशी
अज्ञेय
‘शेखर एक जीवनी’ (1941-44 ई.) उपन्यास के लेखक अज्ञेय हैं।
‘उपन्यास सम्राट’ किसे कहा जाता है-
श्रीलाल शुक्ल
फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
वृंदावनलाल वर्मा
प्रेमचंद
प्रेमचंद को ‘उपन्यास सम्राट’ कहा जाता है।
‘कर्मभूमि’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष क्या है?
1935 ई.
1925 ई.
1918 ई.
1933 ई.
प्रेमचंद कृत ‘कर्मभूमि’ उपन्यास 1933 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘भाग्यवती’ उपन्यास के लेखक कौन है?
राधा कृष्णदास
श्रीनिवासदास
राधिकारमण प्रसाद सिंह
श्रद्धाराम फुल्लौरी
‘भाग्यवती’ (1877 ई.) उपन्यास के लेखक श्रद्धाराम फुल्लौरी हैं।
‘गबन’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष क्या है-
1922 ई.
1927 ई.
1929 ई.
1931 ई.
प्रेमचंद कृत ‘गबन’ उपन्यास 1931 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘त्यागपत्र’ उपन्यास के लेखक कौन है?
यशपाल
इलाचंद्र जोशी
रांगेय राघव
जैनेंद्र
‘त्यागपत्र’ (1937 ई.) उपन्यास के लेखक जैनेंद्र हैं।
‘चंद्रकांता संतति’ के उपन्यासकार कौन हैं?
गोपाल राम ‘गहमरी
किशोरीलाल गोस्वामी
लज्जाराम मेहता
देवकीनंदन खत्री
‘चंद्रकांता संतति’ (24 भाग) के उपन्यासकार देवकीनंदन खत्री हैं।
‘बहती गंगा’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
1917 ई.
1935 ई.
1965 ई.
1925 ई.
शिवप्रसाद मिश्र ‘रुद्र’ कृत ‘बहती गंगा’ उपन्यास 1925 ई. में प्रकाशित हुआ था।
प्रसिद्ध उपन्यास ‘वही बात’ के लेखक कौन है-
राजेंद्र यादव
मोहन राकेश
मन्नू भंडारी
कमलेश्वर
‘वही बात’ (1980 ई.) उपन्यास के लेखक कमलेश्वर हैं।
‘देवकीनंदन खत्री’ किस युग के उपन्यासकार हैं?
द्विवेदी युग
प्रेमचंद युगीन
प्रेमचंदोत्तर युग
प्रेमचंद पूर्व युग
‘देवकीनंदन खत्री’ प्रेमचंद पूर्व युग के उपन्यासकार हैं।
‘काला जल’ उपन्यास के लेखक हैं-
हृदयेश
भगवानदास मोरवाल
वीर सावरकर
शानी
‘काला जल’ उपन्यास के लेखक शानी हैं।
‘दिव्या’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
1941 ई.
1958 ई.
1974 ई.
1945 ई.
यशपाल कृत ‘दिव्या’ उपन्यास 1945 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘कंकाल’ उपन्यास के लेखक हैं?
प्रेमचंद
शिवपूजन सहाय
नागार्जुन
जयशंकर प्रसाद
‘कंकाल’ (1929 ई.) उपन्यास के लेखक जयशंकर प्रसाद हैं।
‘लाल पसीना’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
1965 ई.
1970 ई.
1993 ई.
1977 ई.
अभिमन्यु अनत कृत ‘लाल पसीना’ उपन्यास 1977 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘सेवासदन’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
जयशंकर प्रसाद
निराला
जैनेंद्र
प्रेमचंद
‘सेवासदन’ (1918 ई.) उपन्यास के लेखक प्रेमचंद हैं।
‘धरती धन न अपना’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
1961 ई.
1966 ई.
1984 ई.
1972 ई.
जगदीशचंद्र कृत ‘धरती धन न अपना’ उपन्यास 1972 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘भाग्यवती’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
श्रीनिवासदास
राधिकारमन प्रसाद सिंह
विश्वम्भरनाथ शर्मा ‘कौशिक’
श्रद्धाराम फुल्लौरी
‘भाग्यवती’ (1877 ई.) उपन्यास के लेखक श्रद्धाराम फुल्लौरी हैं।
‘महाभोज’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन है?
ममता कालिया
मृदुला गर्ग
मैत्रेयी पुष्पा
मन्नू भंडारी
‘महाभोज’ (1979 ई.) उपन्यास के उपन्यासकार मन्नू भंडारी हैं।
प्रसिद्ध उपन्यास ‘महुआ चरित’ के लेखक कौन हैं?
दूधनाथ सिंह
भगवान सिंह
शिवप्रसाद सिंह
काशीनाथ सिंह
‘महुआ चरित’ (2012 ई.) उपन्यास के लेखक काशीनाथ सिंह हैं।
‘भाग्यवती’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष क्या है?
1905 ई.
1892 ई.
1918 ई.
1877 ई.
‘भाग्यवती’ उपन्यास का प्रकाशन 1877 ई. में हुआ था।
‘महाकाल’ उपन्यास के लेखक हैं-
रांगेय राघव
शिवप्रसाद सिंह
रामदरश मिश्र
अमृतलाल नागर
‘महाकाल’ (1947 ई.) उपन्यास के लेखक अमृतलाल नागर हैं।
‘भारती का सपूत’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन है?
नरेश मेहता
भैरव प्रसाद गुप्त
उदयशंकर भट्ट
रांगेय राघव
‘भारती का सपूत’ (1950-53 ई.) उपन्यास के उपन्यासकार रांगेय राघव हैं।
‘मृगनयनी’ उपन्यास का सही प्रकाशन वर्ष है-
1929 ई.
1937 ई.
1957 ई.
1950 ई.
वृंदावनलाल वर्मा कृत ‘मृगनयनी’ उपन्यास 1950 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘विराटा की पद्मिनी’ उपन्यास के लेखक कौन है?
भगवतीचरण वर्मा
निर्मल वर्मा
सुरेंद्र वर्मा
वृंदावनलाल वर्मा
‘विराटा की पद्मिनी’ (1936 ई.) उपन्यास के लेखक वृंदावनलाल वर्मा हैं।
‘अमिता’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन है?
जैनेद्र
अज्ञेय
भीष्म साहनी
यशपाल
‘अमिता’ (1956 ई.) उपन्यास के उपन्यासकार यशपाल हैं।
‘मैला आँचल’ उपन्यास के लेखक कौन है-
नागार्जुन
श्रीलाल शुक्ल
शिवप्रसाद सिंह
फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
‘मैला आँचल’ (1954 ई.) उपन्यास के लेखक फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ हैं।
‘सूखा बरगद’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
1976 ई.
1995 ई.
2004 ई.
1986 ई.
मंजूर एहतशाम कृत ‘सूखा बरगद’ उपन्यास 1986 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘पहला गिरमिटिया’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष-
1986 ई.
2004 ई.
2012 ई.
1991 ई.
गिरिराज किशोर कृत ‘पहला गिरमिटिया’ उपन्यास 1991 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘चित्रलेखा’ उपन्यास का प्रकाशन किस वर्ष हुआ?
1927 ई.
1955 ई.
1940 ई.
1934 ई.
भगवतीचरण वर्मा कृत ‘चित्रलेखा’ उपन्यास 1934 ई. में प्रकाशित हुआ था।
हिंदी का प्रथम मौलिक उपन्यास है-
भाग्यवती
नूतन ब्रह्मचारी
आदर्श हिंदू
परीक्षा गुरु
लाला श्रीनिवासदास कृत परीक्षा गुरु (1882 ई.) को हिंदी का प्रथम मौलिक उपन्यास माना जाता है।
‘गुनाहों का देवता’ उपन्यास के लेखक कौन है-
निर्मल वर्मा
भीष्म साहनी
मोहन राकेश
धर्मवीर भारती
‘गुनाहों का देवता’ (1949 ई.) उपन्यास के लेखक धर्मवीर भारती हैं।
‘आपका बंटी’ उपन्यास का प्रकाशन किस वर्ष हुआ?
1962 ई.
1979 ई.
1975 ई.
1971 ई.
मन्नू भंडारी कृत ‘आपका बंटी’ उपन्यास 1971 ई. में प्रकाशित हुआ था।
‘सूरज का सातवां घोड़ा’ उपन्यास के लेखक कौन है-
अज्ञेय
नरेश मेहता
नागार्जुन
धर्मवीर भारती
‘सूरज का सातवां घोड़ा’ (1952 ई.) उपन्यास के लेखक धर्मवीर भारती हैं।
‘भगवती चरण वर्मा’ किस युग के उपन्यासकार हैं?
प्रेमचंद पूर्व युग
प्रसाद युग
प्रेमचंदोत्तर युग
प्रेमचंद युग
‘भगवती चरण वर्मा’ प्रेमचंद युग के उपन्यासकार हैं।
निम्न में जासूसी उपन्यासकार है-
देवकीनंदन खत्री
लज्जाराम मेहता
ऋषभचरण जैन
गोपाल राम ‘गहमरी’
गोपाल राम ‘गहमरी’ जासूसी उपन्यासकार हैं।
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी का उपन्यास है-
रतिनाथ की चाची
अंधेरे बंद कमरे
मय्यादास की माड़ी
वाणभट्ट की आत्मकथा
वाणभट्ट की आत्मकथा (1946 ई.) हजारी प्रसाद द्विवेदी का उपन्यास है।
Previous articleकेंद्रीय विश्वविद्यालयों की सूची | central universities list in india
Next articleपाश्चात्य काव्यशास्त्र के प्रमुख ग्रंथ और उसके लेखक