ugc net Jun 2020 hindi question paper first shift

2
12929

एनटीए (nta) द्वारा आयोजित june 2020 यूजीसी नेट (ugc net jrf) परीक्षा हिंदी- 20 (hindi- 20) का प्रश्नपत्र यहाँ दिया जा रह है। यह परीक्षा 13 नवम्बर 2020 को प्रथम पाली में आयोजित हुई थी। प्रश्नों का उत्तर भी साथ में दिये गए हैं। Question Paper को आप पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक की सहायता से downloads भी कर सकते हैं। 2020 से पहले ugc net hindi के पुराने पेपर का quiz भी आप आप इस ब्लॉग पर देख सकते हैं। ugc net june 2020 2nd shift का Question Paper इस लिंक से पढ़ सकते हैं।

  1. गोरी सौबै सेज पर, मुख पर डारै केस।

चल खुसरो घर आपने, रैन भई चहुं देस।।

उपर्युक्त दोहा अमीर खुसरो ने किस संदर्भ में कहा है?

(A) अपने आश्रयदाता के नाराज होने पर

(B) सम्पत्ति के लूटे जाने पर

(C) हजरत निजामुद्दीन औलिया की मृत्यु पर ✅

(D) अपनी प्रेमिका द्वारा तिरस्कृत होने पर

यूजीसी नेट जून 2020 हिंदी प्रश्नपत्र द्वितीय पाली

  1. निम्नलिखित भाषाओं को विकास के उनके क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

(a) शौरसेनी

(b) पहली प्राकृत

(c) वर्तमान हिन्दी

(d) पूर्वी हिन्दी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a), (b), (c), (d)

(B) (b), (a), (d), (c) ✅

(C) (d), (a), (b), (c)

(D) (c), (a), (b), (d)

  1. जन्मकाल के अनुसार निम्नलिखित निबन्धकारों का सही क्रम है।

(a) रामवृक्ष बेनीपुरी

(b) नलिन विलोचन शर्मा

(c) रामविलास शर्मा

(d) नंद दुलारे वाजपेयी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a), (d), (c), (b) ✅

(B) (a), (b), (c), (d)

(C) (b), (c), (d), (a)

(D) (c), (d), (a), (b)

4. निम्नलिखित वर्ण्य विषयों को उनसे सम्बद्ध उपन्यासों से सुमेलित कीजिए:

सूची- I सूची- II
(a) उच्च मध्य वर्गीय वृद्ध व्यक्तियों की जीवन स्थितियों का चित्रण (i) परती परिकथा
(b) दलित जीवन की नारकीय वास्तविकताओं का चित्रण (ii) मय्यादास की माड़ी
(c) पंजाब पर अंग्रेजों के आधिपत्थ और ईस्ट इंडिया कंपनी की लूट घासोट का चित्रण (iii) नाच्यो बहुत गोपाल
(d) पटना के महिला छात्रावासों में पनपने वाले भ्रष्टाचार और स्त्रियों के काम शोषण का चित्रण (iv) समय सरगम

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)

(C)   (iv),   (iii),   (ii),   (i) ✅

  1. करम बीबी और सरफराज़ निम्नलिखित में से किस उपन्यास के पात्र हैं?

(A) ज़िन्दगीनामा ✅

(B) सूरजमुखी अंधेरे के

(C) डार से बिछुड़ी

(D) यारों के यार

  1. निम्नलिखित में से कौन ललित निबंधकार नहीं है?

(A) रामचंद्र शुक्ल ✅

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) विद्यानिवास मिश्र

(D) कुबेरनाथ राय

  1.  निम्नलिखित में से हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचनाएँ हैं।

(a) आधुनिक साहित्य सृजन और समीक्षा

(b) साहित्य का मर्म

(c) मध्यकालीन धर्म साधना

(d) भारतीय सौंदर्यबोध और तुलसीदास

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) ओर (b)

(B) (b) और (c) ✅

(C) (c) और (d)

(D) (d) और (a)

  1. निम्नलिखित पाश्चात्य आचार्यों का जन्म वर्ष के आधार पर सही क्रम है।

(a) रोलां बार्थ

(b) फर्डिनांड द सास्युर

(c) सैमुअल टेलर कॉलरिज

(d) आई.ए. रिचर्ड्स

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (b), (c), (a), (d)

(B) (c), (b), (d), (a) ✅

(C) (d), (c), (a), (b)

(D) (a), (b), (c), (d)

  1. ‘नगर बाहिरे डोंबी तोहरि कुड़िया छई।

छोइ जाइ सो बाह्य नाड़िया।।’

उपर्युक्त काव्य पंक्तियाँ किसकी हैं?

(A) सरहपा

(B) कण्हपा ✅

(C) लूहिपा

(D) डोंभिपा

  1. प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित कहानी संग्रहों का सही क्रम बताइए-

(a) वाड़्चू

(b) राजा निरबसिय

(c) एक और जिंदगी

(d) यहीं सच है

नीचे दिए गए विकल्पों में से सहीं उत्तर चुनिए:

(A) (b), (c), (d), (a) ✅

(B) (a), (b), (c), (d)

(C) (d), (c), (b), (a)

(D) (c), (a), (d), (b)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी आधुनिक काल की रचनाएँ हैं।

(a) उद्धवशतक

(b) सुदामाचरित

(c) भ्रमरदूत

(d) रासपंचाध्यायी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (c) ✅

(B) (a) और (b)

(C) (b) और (d)

(D) (d) और (c)

  1. नीचे दो कथन दिए गए हैं:

स्थापना (A): काव्य का आलम्बन विशिष्ट व्यक्ति नहीं सामान्य जन ही हो सकता है।

तर्क (R): क्‍योंकि काव्य का केन्द्रीय विषय मनुष्य है।

उपयुक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

(A) (A) सही (R) गलत

(B) (A) गलत (R) सही ✅

(C) (A) और (R) दोनों सही

(D) (A) और (R) दोनों गलत

  1. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ की कौन-सी मुख्य रंगशैलियाँ हैं-

(a) ख्याल

(b) माच

(c) नाचा

(d) पंडवानी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (c)

(B) (a) और (b)

(C) (b) और (c)

(D) (c) और (d) ✅

  1. फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित कहानियाँ हैं:

(a) मुर्दों का गांव

(b) ठुमरी

(c) कर्मनाशा की द्वार

(d) आदिम रात्रि की महक

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (b) और (c)

(C) (b) और (d) ✅

(D) (c) और (d)

  1. ‘सिन्दूर की होली’ के किस पात्र ने विधवा मनोरमा का हाथ जीवन भर अविवाहित रहने के लिए पकड़ा, न कि उसे अपनी स्त्री बनाने के लिए?

(A) मुरारीलाल

(B) मनोजशंकर ✅

(C) रजनीकांत

(D) भगवत सिंह

  1. निम्नलिखित में से किस उपन्यास में उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल के एक कस्बानुमा गांव शिवपाल गंज की कहानी वर्णित है?

(A) राग दरबारी ✅

(B) आधा गांव

(C) जल टूटता हुआ

(D) गली आगे मुड़ती है

  1. दूधनाथ सिंह द्वारा रचित कहानी संग्रह हैं-

(a) धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्र

(b) खाली घर

(c) वसंत का एक दिन

(d) निष्कासन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (c)

(B) (b) और (c)

(C) (c) और (a)

(D) (a) और (d) ✅

  1. आचार्य क्षेमेंद्र के ग्रन्थों के नाम हैं-

(a) व्यक्ति विवेक

(b) दशकुमारचरित

(c) कविकण्ठाभरण

(d) सुवृत्त तिलक

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (b) और (c)

(C) (a) और (d)

(D) (c) और (d) ✅

  1. समानान्तर कथा-प्रसंगों को लेकर लिखा गया नाटक है:

(A) द्रौपदी

(B) आठवाँ सर्ग

(C) पहला राजा

(D) एक और द्रोणाचार्य ✅

  1. ‘महादेवी के साहित्य में कहीं निष्क्रिय दया नहीं, वरन रचनात्मक करुणा का ही भाव वर्तमान हैं।

उपर्युक्त पंक्तियां किस आलोचक की है

(A) नंद दुलारे वाजपेयी

(B) राम स्वरूप चतुर्वेदी ✅

(C) नामवर सिंह

(D) दूधनाथ सिंह

  1. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?

(A) काज

(B) आखर

(C) कान

(D) वायु ✅

22. नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: स्त्री-विमर्श के अनुसार स्त्री केवल जैविक उत्पत्ति है।

कथन II: पितृ सत्तात्मक व्यवस्था स्त्री के व्यक्तित्व और विचारों का नियमन नहीं कर सकती।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

(A) कथन I और II दोनों सही हैं

(B) कथन I और II दानों गलत हैं ✅

(C) कथन I सत्य है, किंतु कथन II गलत है

(D) कथन I असत्य है, किंतु कथन II सही है

  1. निम्नलिखित कहानियों को उनके वर्ण्य विषय के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची- I सूची- II
(a) वापसी (i) नगरीय जीवन की त्रासदी
(b) तीसरी कसम (ii) नारी स्वातंत्र्य
(c) माया दर्पण (iii) आंचलिक तत्व
(d) परमात्मा का कुत्ता (iv) पारिवारिक उपेक्षा और अप्रासंगिकता

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)

(D)   (iv),   (iii),   (ii),   (i) ✅

  1. वस्तु विकास की दृष्टि से अंधायुग के अंकों का सही क्रम है।

(a) कौरव नगरी

(b) अश्वत्थामा का अर्द्धसत्य

(c) पशु का उदय

(d) गांधारी का शाप

(e) विजयः एक क्रमिक आत्महत्या

नींचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a), (b), (c), (d), (e)

(B) (a), (c), (d), (b), (e)

(C) (a), (c), (b), (d), (e) ✅

(D) (a), (d), (c), (e), (b)

  1. यशपाल की पर्दा कहानी के पात्र हैं-

(a) हरगोबिन

(b) बब्बर अली खां

(c) चौधरी पीरबख्श

(d) शेख जुम्मन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (b) ओर (c) ✅

(C) (c) और (d)

(D) (a) और (d)

  1. ‘मलिक मुहम्मद जायसी की प्रेम कविता’ हिन्दी साहित्य के इतिहास का काल विभाजन और नामकरण करते हुए उपर्युक्त नामकरण किस साहित्येतिहासकार ने सुझाया है?

(A) अब्राहम जार्ज ग्रियर्सन ✅

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) गणपतिचंद्र गुप्त

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा आर्यभाषाओं के अंतर्गत नहीं आती है?

(A) अरबी ✅

(B) फारसी

(C) लैटिन

(D) यूनानी

  1. ‘स्कन्दगुप्त’ नाटक में स्कन्दगुप्त के उदासीन होने के निम्नलिखित कारणों में से कौन-सा कारण सही नहीं है?

(A) गुप्तकुल का अव्यवस्थित उत्तराधिकार नियम

(B) भोगविलास के प्रति वितृष्णा

(C) विमाता का षड़यन्त्र

(D) क्षात्रधर्म का अभाव ✅

  1. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार निम्नलिखित में से अमीर खुसरों के बारे में कौन-सी बातें सही हैं?

(a) वे फारसी के बहुत अच्छे ग्रंथकार और अपने समय के नामी कवि थे।

(b) ये बड़े ही विनोदी, मिलनसार और सहृदय थे।

(c) इनमें उक्ति वैचित्र्य का नितांत अभाव था।

(d) इनकी पहेलियाँ और मुकरियाँ प्रसिद्ध हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a), (b), (d) ✅

(B) (b), (c), (d)

(C) (a), (b), (c), (d)

(D) (a), (c), (d)

  1. ‘तमस’ उपन्यास के पात्र हैं-

(a) कनक

(b) रिचर्ड

(c) लीजा

(d) सेल्मा

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (b) और (d)

(C) (b) और (c) ✅

(D) (a) और (d)

  1. मन्नू भंड़ारी द्वारा रचित उपन्यास नहीं हैं-

(a) महाभोज

(b) आपका बटी

(c) शैलूष

(d) बसंती

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (c)

(B) (b) और (c)

(C) (c) और (d) ✅

(D) (a) और (b)

  1. निम्नलिखित में से स्त्री-नाटककारों की कौन-सी रचनाएँ हैं?

(a) प्रजा ही रहने दो

(b) बिना दीवारों का घर

(c) उत्तर उर्वशी

(d) नेपथ्यराग

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (b) और (c)

(B) (a) और (d)

(C) (b) और (d) ✅

(D) (a) और (b)

  1. सूची I में दी गई पत्रिकाओं को उनके संपादकों से सुमेलित कीजिए।
सूची- I सूची- II
(a) कवि वचन सुधा (i) प्रताप नारायण मिश्र
(b) हिंदी प्रदीप (ii) लाला श्रीनिवास दास
(c) ब्राह्मण (iii) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(d) सदादर्श (iv) बालकृष्ण भट्ट

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (ii) (iv)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (ii) (i) (iii) (iv)

(C)   (iii),   (iv),   (i),    (ii) ✅

  1. नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: साहित्य में लोक ही प्रमाण है।

कथन II: लोक साहित्य की गुणवत्ता प्रमाणित करने के लिए शास्त्रीय प्रतिमानों की आवश्यकता होती है।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

(A) कथन I और II दोनों सही हैं

(B) कथन I और II दोनों गलत हैं

(C) कथन I सत्य है, कितु कथन II गलत है ✅

(D) कथन I असत्य है, किंतु कथन II सही है

  1. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार निम्नलिखित में से ‘द्वयाश्रय काव्य’ के रचयिता है?

(A) पुष्पदंत

(B) हेमचंद्र ✅

(C) जैनाचार्य मेंरुतुंग

(D) विद्याधर

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर-आधुनिकता का तत्त्व नहीं है।

(A) विकेन्‍द्रीयता

(B) केन्द्रवाद ✅

(C) विखंडन

(D) स्थानीयता

  1. प्रेममार्गी सूफी काव्य की विशेषताएं हैं-

(a) ईश्वर को नायिका के रूप में परिकल्पित करना

(b) नायक को ईश्वर के समकक्ष मानना

(c) कथानक रूढ़ियों का अनिवार्यत: प्रयोग करना

(d) सगुण ईश्वर की उपासना

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (d)

(B) (a) और (c) ✅

(C) (b) और (d)

(D) (c) और (d)

  1. ‘रामचरित मानस’ के उत्तरकांड में उन्होंने ज्ञान की अपेक्षा भक्ति को कहीं अधिक सुसाध्य और आशुफलदायिनी कहा है।

यह कथन किसका है-

(A) श्यामसुंदर दास

(B) रामस्वरूप चतुर्वेदी

(C) रामचंद्र शुक्ल ✅

(D) मलयज

  1. रघुवीर सहाय के कविता संग्रहों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही क्रम है।

(a) लोग भूल गये हैं

(b) आत्महत्या के विरुद्ध

(c) कुछ पते कुछ चिट्ठियाँ

(d) हंसों हंसों जल्दी हंसों

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a), (c), (b), (d)

(B) (a), (d), (c), (b)

(C) (b), (d), (a), (c) ✅

(D) (c), (a), (b), (d)

  1. प्रेमचंद्र कृत ‘प्रायश्चित’ कहानी के पात्र हैं?

(A) सुबोधचंद्र और मदारीलाल ✅

(B) गंगी और मैकू

(C) करुणा और प्रकाश

(D) श्यामा और धर्मदास

  1. सूची I में दी गई कृतियाँ को उनकी लेखिकाओं के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची- I सूची- II
(a) अल्मा कबूतरी (i) मैत्रेयी पुष्पा
(b) छिन्नमस्ता (ii) मधु कांकरिया
(c) सूखते चिनार (iii) नासिरा शर्मा
(d) पारिजात (iv) प्रभा खेतान

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (iv) (ii) (iii)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)

(B)    (i),    (iv),   (ii),   (iii) ✅

  1. राजभाषा आयोग, 1955 के अनुसार निम्नलिखित सुझाव दिए गए हैं।

(a) हिन्दी सर्वाधिक बोली और समझी जाने वाली भाषा है, यहीं सारे भारत का एक माध्यम हो।

(b) चौदह वर्ष की उम्र तक भारत के प्रत्येक विद्यार्थी को हिन्दी का ज्ञान करा देना चाहिए।

(c) भारत सरकार के प्रकाशन अधिक से अधिक अंग्रेजी में किए जाए।

(d) उच्च न्यायालयों में क्षेत्रीय भाषाओं का व्यवहार होना चाहिए।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a), (b), (c)

(B) (a), (b), (d) ✅

(C) (B), (C), (d)

(D) (a), (c), (d)

  1. विद्यानिवास मिश्र द्वारा रचित निबंध नहीं हैं।

(a) अस्मिता के लिए

(b) किस किस को नमन करूँ

(c) अंगद की नियति

(d) कुछ चन्दन की कुछ कपूर की

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (c)

(B) (b) और (c)

(C) (a) और (d)

(D) (c) और (d)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी अवधारणा मार्क्सवादी विचारधारा के प्रतिकूल है।

(A) सर्ववारा का अधिनायकत्व

(B) इतिहास चक्र

(C) बर्गहीन समाज ✅

(D) परिवर्तन की अनिवार्यता

  1. द्विवेदी युगीन कविता की विशेषताएँ हैं-

(a) श्रृंगारप्रियता

(b) इतिवृत्तात्मकता

(c) लाक्षणिकता

(d) प्रबंधात्मकता

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (c)

(B) (a) और (b)

(C) (b) और (c)

(D) (b) और (d) ✅

  1. निम्नलिखित कृतियों को उनके प्रकाशन वर्ष के आधार पर सुमेलित कीजिए।
सूची- I सूची- II
(a) लोकायतन (i) 1935
(b) आंसू (ii) 1964
(c) भारत भारती (iii) 1925
(d) चित्ररेखा (iv) 1912

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (iv) (ii) (i) (iii)
(D) (ii) (i) (iii) (iv)

(A)    (ii),   (iii),   (iv),   (i) ✅

  1.  ‘आवारा मसीहा’ किस साहित्यकार की औपन्यासिक जीवनी है?

(A) बंकिमचन्द्र

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) शरतचन्द्र ✅

(D) भूदेव मुखोपाध्याय

  1. “देशप्रेम है क्या? प्रेम ही तो है। इस प्रेम का आलंबन क्या है? सारा देश अर्थात्‌ मनुष्य, पशु, पक्षी, नदी, नाले, वन सहित सारी भूमि।” उक्त कथन किसका है?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) रामचंद्र शुक्ल ✅

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) श्याम सुन्दर दास

  1. ‘चन्द्रगुप्त’ नाटक में चाणक्य की संवादोक्तियां निम्नलिखित में से कौन-सी हैं?

(a) संसार-भर की नीति और शिक्षा का अर्थ मैंने यही समझा है कि आत्मसम्मान के लिए मर मिटना ही दिव्य जीवन है।

(b) समझदारी आने पर यौवन चला जाता है।

(c) महत्वाकांक्षा का मोती निष्ठुरता की सीपी में रहता है।

(d) एक अग्निमय गन्धक का स्रोत आर्यावर्त्त के लौह-अस्त्रागार में घुस कर विस्फोट करेगा।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) केवल (a) और (b)

(B) केवल (b) ओर (c) ✅

(C) केवल (a) और (d)

(D) केवल (b) और (d)

  1. निम्नलिखित में तालव्य वर्ण हैं:

(a) ‘च’       (b) ‘त’

(c) ‘ट’       (d) ‘ज’

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a), (b), (c)

(B) (b), (c), (d)

(C) (a), (c), (d)

(D) (a), (d) ✅

  1. जगदीश चन्द्र माथुर के नाटकों के मुख्य स्वर हैं:

(a) प्राचीन पात्र-प्रसंगों द्वारा सामयिक समस्याओं का प्रकाशन

(b) प्रसाद की राष्ट्रीय-सांस्कृतिक चेतना का विकास

(c) रामलीला पद्धति द्वारा तुलसी के मानस-मर्म को आधुनिक पाठकों तक पहुँचाना

(d) मध्यवर्गीय सामाजिक यथार्थ का प्रकाशन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (b) और (c)

(C) (a) और (d) ✅

(D) (a) और (d)

  1. अचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का ‘अनस्थिरता’ शब्द संबंधी विवाद किस लेखक से हुआ था?

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) बालमुकुन्द गुप्त ✅

(C) पद्मसिंह शर्मा कमलेश

(D) किशोरीदास बाजपेयी

  1. मार्क्सवादी दर्शन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) मानव सभ्यता के विकास की पहली मंजिल आदिम साम्यवाद की थी।

(b) मानव समाज का इतिहास वर्ग-संघर्षों का इतिहास है।

(c) मानव समाज के विकास की अंतिम मंजिल समाजवाद की होंगी।

(d) इतिहास समय-समय पर अपने को दुहराता रहता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b) ✅

(B) (b) और (c)

(C) (a) और (c)

(D) (b) और (d)

  1. “यदि श्रद्धा और मनु अर्थात मनन के सहयोग से मानवता का विकास रूपक है, तो भी बड़ा ही भावमय और श्लाघ्य है।”

कामायनी के सदर्भ में उपरोक्त कथन किसका है?

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) आचार्य नंद दुलारे वाजपेयी

(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(D) जयशंकर प्रसाद ✅

  1. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार नाथों की संख्या है-

(A) 10       (B) 9 ✅

(C) 8        (D) 7

  1. ओ मेरे आदर्शवादी मन,

और मेरे सिद्धांतवादी मन,

अब तक क्या किया?

जीवन क्या जिया।।

उपर्युक्त पंक्तियों के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा सहीं नहीं है?

(A) स्वयं से असंतुष्टि

(B) आत्मालोचना

(C) असमंजस की स्थिति ✅

(D) आत्ममंथन

  1. फोर्ट विलियम कॉलेज, कलकत्ता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) इस कॉलेज के प्राचार्य जॉन गिलक्राइस्ट थे।

(B) इंग्लैंड से नवागत अंग्रेज अफसरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था थी।

(C) आधुनिक भारतीय भाषाओं की जानकारी नहीं दी जाती थी। ✅

(D) इसकी स्थापना 1800 ई. में हुईं थी।

  1. निम्नलिखित में से दलित आत्मकथाएँ नहीं है-

(a) आज के अतीत

(b) तिरस्कृत

(c) पानी बिच मीन प्यासी

(d) मेरी पत्नी ओर भेड़िया

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (d)

(B) (b) और (c)

(C) (a) और (b)

(D) (a) और (c) ✅

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) अरस्तू का अनुकरण सिद्धान्त प्लेटों के अनुकरण सिद्धान्त से सर्वथा भिन्‍न है।

(B) अरस्तू ने स्पष्ट कर दिया है कि कवि और चित्रकार के माध्यम अलग-अलग हैं।

(C) प्लेटों ने अनुकरण को सभी कलाओं की एकता का सामान्य आधार माना है।

(D) अरस्तू का अनुकरण सिद्धान्त प्लेटो के अनुकरण सिद्धान्त का अनुकरण मात्र है। ✅

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी निबन्ध की तात्विक विशेषता नहीं है।

(A) अन्विति

(B) विचारात्मकता

(C) संवादात्मकता ✅

(D) आत्मव्यंजकता

  1. भवानी प्रसाद मिश्र की कविता ‘सतपुड़ा के जंगल’ में गोंड जाति निम्नलिखित में से किनको पालकर बैठी है?

(A) मुर्गे और तीतर ✅

(B) हिरण और मुर्गाबी

(C) भेड़ और बकरी

(D) गधे और ऊंट

  1. सांप्रदायिक विद्वेष और विभाजन की त्रासदी पर आधारित उपन्यास हैं-

(a) आवारा मसीहा

(b) महाभोज

(c) तमस

(d) झूठा सच

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (b) और (c)

(C) (a) और (c)

(D) (c) और (d) ✅

  1. “सीताहरन तात जनि, कहेऊ पिता सन जाइ।

जौ मैं राम तो कुल-सहित कहिहि दसानन जाइ।।”

उक्त उद्धरण में कौन-सी ध्वनि है?

(A) अर्थांतर संक्रमित वाच्य ध्वनि ✅

(B) अत्यन्त तिरस्‍कृत वाच्य ध्वनि

(C) वस्तु ध्वनि

(D) अलंकारध्वनि

  1. प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से निम्नलिखित कविता-संग्रहों का सही अनुक्रम है।

(a) परिमल

(b) लहर

(c) ग्राम्या

(d)  दीपशिखा

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ;

(A) (b), (c), (d), (a)

(B) (a), (b), (c), (d) ✅

(C) (c), (a), (b), (d)

(D) (b), (d), (a), (c)

  1. नीचे दो कथन दिए गए है:

स्थापना (A): कृष्ण भक्ति काव्य वृत्ति के उत्कर्ष का दर्शन है।

तर्क (R): इसीलिए उसका पूर्णास्वाद उज्ज्वल रस में होता है।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।

(A) (A) सही (R) गलत

(B) (A) गलत (R) सही

(C) (A) और (R) दोनों गलत

(D) (A) और (R) दोनों सही ✅

  1. ‘शकुन और डॉ. जोशी’ के अंतर संबंधों पर आधारित कथानक किस उपन्यास में प्रस्तुत किया गया है?

(A) आपका बंटी ✅

(B) महाभोज

(C) टूटा हुआ इन्द्रधनुष

(D) तिरछी बौछार

  1. ‘उन्होंने पाश्चात्य नाट्य साहित्य के किताबी ज्ञान को निजी अनुभव और पर्यवेक्षण के खरल में कूट पीस कर सामाजिक दिग्दर्शन का नवीन और तथ्यपरक रसायन तैयार किया।’ प्रसिद्ध नाटककार जगदीश चन्द्र माथुर ने उपर्युक्त विचार किस नाटककार के सन्दर्भ में व्यक्त किया?

(A) लक्ष्मीनारायण मिश्र

(B) उपेन्द्रनाथ अश्क ✅

(C) रामकुमार वर्मा

(D) विष्णु प्रभाकर

  1. प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित कहानियों का सही क्रम है-

(a) दुलाई वाली

(b) ग्यारह वर्ष का समय

(c) एक टोकरी भर मिट्ठी

(d) प्लेग की चुड़ैल

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a), (b), (c), (d)

(B) (c), (d), (b), (a) ✅

(C) (d), (c), (b), (a)

(D) (b), (a), (d), (c)

  1. निम्नलिखित प्रतीकवादी नाटकों को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए:
सूची- I सूची- II
(a) विज्ञान गीता (i) सेठ गोविंददास
(b) ज्योत्स्ना (ii) देव
(c) नवरस (iii) केशव
(d) देवमायाप्रपंच (iv) सुमित्रानंदन पंत

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iii) (ii) (iv) (i)

(A)    (iii),   (iv),   (i),    (ii) ✅

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी रचनाएं छायावाद की नहीं हैं-

(a) झरना     (b) पथिक

(c) मिलन     (d) रश्मि

नीचे दिए गए विकल्पों में से सहीं उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (c) और (d)

(C) (b) और (c) ✅

(D) (d) और (b)

  1. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द यौगिक है, रूढ नहीं?

(A) जलद ✅ (B) नाक

(C) कान     (D) पर

  1. प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित उपन्यासों का सही अनुक्रम है:

(a)  वामा शिक्षक

(b) निस्सहाय हिन्दू

(c) भाग्यवती

(d) देवरानी जेठानी की कहानी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (d), (a), (c), (b) ✅

(B) (a), (b), (c), (d)

(C) (b), (c), (d), (a)

(D) (c), (d), (a), (b)

  1. ‘मानस का हंस उपन्यास के पात्र नहीं हैं।

(A) बेनीमाधव – पण्डित गंगाराम

(B) गंगेश्वर – मंगलू

(C) वीरपाल सिंह – जाह्नवी ✅

(D) नंददास – शिवचरण वैद्य

  1. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में कयामत का वर्णन है।

(A) अखरावट

(B) पद्मावत

(C) आखिरी कलाम ✅

(D) मधुमालती

  1. नामवर सिंह की निम्नलिखित कृतियों को प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से सही अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए।

(a) हिंदी के विकास में अपभ्रंश का योग

(b) कविता के नए प्रतिमान

(c) छायावाद

(d) दूसरी परंपरा की खोज

नीचे दिए गए विकल्पों में स सही उत्तर चुनिए:

(A) (d), (c), (b), (a)

(B) (a), (b), (c), (d)

(C) (b), (a), (c), (d)

(D) (a), (c), (b), (d) ✅

  1. निम्नलिखित आचार्यों को उनके काल खण्ड के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची- I सूची- II
(a) मम्मट (i) चौदहवीं सदी
(b) भामह (ii) नवीं सदी का आरंभ
(c) शंकुक (iii) ग्यारहवीं सदी का उत्तराद्ध
(d) विश्वनाथ (iv) छठीं सदी का मध्यकाल

नीचे दिए गए विकल्पों में से सहीं उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (i) (iii)
(B) (i) (ii) (iv) (iii)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)

(D)   (iii),   (iv),   (ii),   (i) ✅

  1. निम्नलिखित रचनाकारों को उनकी रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची- I सूची- II
(a) घनानंद (i)  जगद्विनोद
(b) बोधा (ii) विरह लीला
(c) सूदन (iii) विरह वारीश
(d) पदमाकर (iv) सुजान चरित

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (i) (ii) (iii)

(B)    (ii),   (iii),   (iv),   (i) ✅

  1. ‘अंधायुग’ के निम्नलिखित पात्रों को उनकी प्रमुख चारित्रिक विशेषताओं के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची- I सूची- II
(a) युयुत्स (i) पाशविक प्रतिहिंसक
(b) अश्वत्थामा (ii) संशयग्रस्त
(c) संजय (iii) सत्याग्रही
(d) विदुर (iv) कर्मलोक से बहिष्कृत तटस्थ

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iv) (iii)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (iii) (i) (iv) (ii)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)

(C)   (iii),   (i),    (iv),   (ii) ✅

  1. ‘त्रिशंकु’ के नाटककार हैं।

(A) मुद्राराक्षस

(B) बृजमोहन शाह ✅

(C) मणि मधुकर

(D) रमेश बक्षी

  1. निम्नलिखित में से टी.एस. इलियट की पुस्तक हैं-

(a) साइंस एण्ड पोइट्री

(b) द सेक्रेड वुड

(c) द मेंकिंग ऑफ लिटरेचर

(d) द वेस्टलैंड

नीचे दिए गए विकल्पों में से सहीं उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (d)

(B) (b) और (d) ✅

(C) (b) और (c)

(D) (c) और (d)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) वर्ड्सवर्थ की प्रसिद्ध कृति ‘बायोग्राफिया लिटरेरिया’ (Biographia Literaria) में कल्पना के सिद्धान्त का विस्तृत विश्लेषण है।

(B) सेमुअल टेलर कॉलरिज और विलियम वर्डसवर्थ में गुरू-शिप्य का संबंध था और कल्पना के संबंध में दोनों के मतैक्य का यह एक महत्वपूर्ण कारण था।

(C) कॉलरिज के अनुसार किसी कला कृति का मूल्य उसकी कलात्मकता में ही है, उसके बाहर नहीं। ✅

(D) कल्पना को कॉलरिज केवल काव्य सर्जन के लिए अनिवार्य मानते है। आलोचना में उसकी भूमिका नहीं होती।

  1. पुनर्जागरण के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) दो जातीय संस्कृतियों की टकराहट

(b) मनुष्य की आदिम प्रवृत्तियों की तलाश

(c) परम्पराओं का यथातथ्य अनुपालन

(d) मनुष्य के संपूर्ण तथा संश्लिप्ट रूप की खोज

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (d) ✅

(B) (a) और (c)

(C) (a) और (b)

(D) (b) और (c)

  1. ‘तारीख’ निम्नलिखित में से किस भाषा का मूल शब्द है?

(A) पोर्चगीज

(B) अरबी ✅

(C) तुर्की

(D) हिन्दी

  1. आधुनिक ईरान की पृष्ठभूमि पर रक्त रंजित क्रान्ति का चित्रण निम्नलिखित में से किस उपन्यास में किया गया है?

(A) दूसरी तरफ

(B) लाल पसीना

(C) सात नदियां एक समुन्दर ✅

(D) वे दिन

  1. निम्नलिखित में से ‘आषाढ़ का एक दिन’ के पात्र कौन है?

(a) श्वेतांग    (b) दंतुल

(c) अनुस्वार   (d) श्यामांग

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (b) और (c) ✅

(C) (c) और (d)

(D) (b) और (d)

  1. निम्नलिखित में से किस बिंदू पर महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बीच मतभेद था?

(A) अहिंसा

(B) अलग मतदाता सूची ✅

(C) करुणा

(D) लोकतंत्र

  1. साधो, देखो जग बौराना।

सांची कहौ तौ मारन धावै झूँठे जग पतियाना।

हिंदु कहत है राम हमारा मुसलमान रहमाना।

आपस मैं दोऊ लड़े मरतु हैं मरम कोई नहिं जाना।

उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा कबीर का संदेश नहीं है।

(A) धार्मिक असहिष्णुता ✅

(B) साम्प्रदायिक सोहार्द्र

(C) धार्मिक सदभाव

(D) एकेश्वरवाद की प्रतिष्ठा

  1. निम्नलिखित बोली वर्गों को उनसे संबंद्ध बोलियों के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची- I सूची- II
(a) राजस्थानी (i) भोजपुरी
(b) पश्चिमी हिन्दी (ii) छत्तीसगढ़ी
(c) पूर्वी हिन्दी (iii) कन्नौजी
(d) बिहारी हिन्दी (iv) मालवी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (i) (iv) (iii) (ii)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (iii) (ii) (i) (iv)

(A)    (iv),   (iii),   (ii),   (i) ✅

  1. ‘लाला ब्रजकिशोर और मुंशी चुन्नीलाल निम्नलिखित में से किस उपन्यास के पात्र हैं?

(A) भाग्यवती

(B) रहस्य कथा

(C) नूतन ब्रह्मचारी

(D) परीक्षा-गुरु ✅

  1. नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: छायावाद शृंगार लिप्सा का काव्य है।

कथन II: वस्तुतः रीतिकालीन शृंगार भावना ही छायावाद में अज्ञात आलम्बन का आधार बनी।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

(A) कथन I और II दोनों सही हैं

(B) कथन I और II दोनों गलत हैं ✅

(C) कथन I सत्य है, किंतु कथन II गलत है

(D) कथन I असत्य है, किंतु कथन II सही है

निर्देश: निम्नलिखित अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न संख्या 91 से 95 तक के प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए।

“काव्य का आभ्यंतर स्वरूप या आत्मा भाव या रस है। अलंकार उसके बाह्य स्वरूप हैं। दोनों में कल्पना का काम पड़ता है। जिस प्रकार विभाव, अनुभाव में हम उसका प्रयोग पाते हैं उसी प्रकार रूपक, उत्प्रेक्षा आदि अलंकारों में भी। जबकि रस ही काव्य में प्रधान वस्तु है तब उसके संयोजकों में जो कल्पना का प्रयोग होता है वही आवश्यक और प्रधान ठहरा। रस का आधार खड़ा करने वाला जो विभावन व्यापार है कल्पना का प्रधान कार्य क्षेत्र वही हैं। पर वहाँ उसे अनुभूति व एगात्मिका वृत्ति के आदेश पर कार्य करना पड़ता है। उसे ऐसे स्वरूप खड़े करने पड़ते हैं जिनके द्वारा रति, हास, शोक, क्रोध, घृणा आदि स्वयं अनुभव करने के कारण कवि जानता है कि श्रोता भी अनुभव करेंगे। अपनी अनुभूति की व्यापकता के कारण मनुष्य मात्र की अनुभूति को तथा उसके विषयों को अपने हृदय में रखने वाले ही ऐसे स्वरूपों को अपने मन में ला सकते हैं।”

  1. उक्त अवतरण में मुख्य रूप से-

(A) विभावन व्यापार के महत्व की प्रतिप्ठा की गईं है।

(B) कल्पना के महत्व की प्रतिष्ठा की गई है। ✅

(C) अनुभूति की व्यापकता की प्रतिष्ठा की गई है।

(D) अलंकार की सीमाएं निर्धारित की गई हैं।

  1. “उसे ऐसे स्वरूप खड़े करने पड़ते हैं जिनके द्वारा रति, हास, शोक, क्रोध, घृणा आदि स्वयं अनुभव करने के कारण कवि जानता है कि श्रोता भी अनुभव करेंगे।” वाक्य में

(A) प्रकारान्तर से स्थायी भावों की व्याख्या की गई है।

(B) प्रकारान्तर से साधारणीकरण का महत्व रेखांकित किया गया है। ✅

(C) प्रकारान्तर से कवि कर्म की दुरूहता बताई गई है।

(D) प्रकारान्तर से श्रोता के दायित्व की ओर संकेत किया गया है।

  1. उक्त अवतरण से ध्वनित होता है कि

(A) लेखक अनुभववादी है।

(B) लेखक अलंकारवादी है।

(C) लेखक रसवादी है ✅

(D) लेखक कलावादी है।

  1. “अपनी अनुभूति की व्यापकता के कारण मनुष्यमात्र की अनुभूति को तथा उसके विषयों को अपने हृदय में रखने वाले ही ऐसे स्वरूपों को अपने मन में ला सकते है।” वाक्य में-

(A) लोक हृदय की व्यापकता की और संकेत किया गया है।

(B) कवि-हृदय की विशिष्टता की ओर संकेत किया गया है। ✅

(C) पाठक के दायित्व को रेखांकित किया गया है।

(D) कवि के दायित्व को रेखांकित किया गया है।

  1. उक्त अवतरण में स्थापित किया गया है कि

(A) कल्पना के बगैर साधारणीकरण संभव नहीं है। ✅

(B) विभावन-व्यापार के बगैर भी साधारणीकरण संभव हे।

(C) विभावन व्यापार आलंबन और आश्रय के बीच होता है।

(D) विभावन व्यापार के बगैर भी रसानुभूति हो सकती है।

निर्देश: निम्नलिखित अवतरण का ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न संख्या 96 से 100 तक के प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों से चुनिए।

साहित्य का मूल स्रोत होता है मनुष्य का जीवन। मनुष्य के जीवन के दुख-सुख, आशा-आकांक्षा, उत्थान-पतन की ही अभिव्यक्ति साहित्य द्वारा होती है। मनुष्य का व्यक्ति-जीवन समष्टि जीवन द्वारा सीमाबद्ध है। मनुष्य की व्यष्टि-सत्ता के साथ समष्टि का किस प्रकार संघर्ष एवं द्वन्द्व चलता रहता है और इसके परिणामस्वरूप उसके सामाजिक जीवन में किस प्रकार रूपान्तर होता रहता है, यह बात अतीत काल के साहित्य या समालोचना में विशेष रूप से नहीं पाई जाती। मनुष्य की सामाजिक परिस्थिति एवं उसके व्यष्टि-जीवन के साथ समष्टि के संघर्ष और उसके मन के ऊपर इन सबकी प्रतिक्रियाओं की परीक्षा करने के कारण ही आधुनिक साहित्य भाव-प्रधान न होकर बहुत-कुछ वस्तु-प्रधान बन गया है। समाज में समय-समय पर जो परिवर्तन होते रहते हैं, उनका प्रभाव मानव-मन पर भी पड़े बिना नहीं रहता। मनुष्य के मन का यह परिवर्तन जब साहित्य में प्रतिफलित होता है, तभी साहित्य में चैतन्य की सृष्टि होती है और वह सबके लिए उपभोग्य बन जाता है। प्रत्येक युग का श्रेष्ठ साहित्य अपने युग के प्रगतिशील विचारों द्वारा किसी-न-किसी रूप में अवश्य प्रभावित होता है। मानव-मन को प्रभावित करके उसके जीवन को सभी दिशाओं में प्रगतिशील बनाने में ही साहित्य की चरम सार्थकता है। युग-युग में साहित्य जो लक्ष-लक्ष मनुष्यों के मन-प्राण को प्रभावित करता है, यही उसकी लोकप्रियता का मूल कारण है। साहित्य की श्रेष्ठता का, उसके मूल्य एवं महत्त्व का एक ही मानदण्ड हो सकता है, और वह मानदण्ड यही है कि जातीय जीवन के साथ, अखिल शक्ति की प्राण-धारा के साथ, उसका निविड़ संयोग है या नहीं।

  1. उपर्युक्त अनुच्छेद के आधार पर निम्नलिखित में से साहित्य की लोकप्रियता का मूल कारण है।

(A) सामाजिक जीवन की अभिव्यक्ति से दूरी

(B) लाखों-लाख मनुष्यों की चेतना पर प्रभाव ✅

(C) सामाजिक परिवर्तन की अनदेखी

(D) व्यष्टि जीवन की संकीर्णता

  1. उपर्युक्त अनुच्छेद के आधार पर साहित्य की श्रेष्ठता का क्‍या मानदण्ड है?

(A) वस्तु-प्रधानता न कि भावप्रधानता

(B) मानव जीवन की सीमाओं की अभिव्यक्ति

(C) अतीत काल का महिमागान

(D) जातीय जीवन व अखिल शक्ति की प्राण-धारा से निविड़ संयोग ✅

  1. उपर्युक्त अनुच्छेद के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) जातीय जीवन के साथ गहरी संबद्धता श्रेप्ठ साहित्य का मानदण्ड है।

(B) सामाजिक परिवर्तन मानव-मन का प्रभावित करता है।

(C) मनुष्य का समष्टि जीवन उसके व्यक्ति जीवन का सीमाबद्ध नहीं करता है। ✅

(D) मानव जीवन साहित्य का मूल श्रोत है।

  1. उपर्युक्त अनुच्छेद के आधार निम्नलिखित में से सर्वाधिक सार्थकता का कारण है?

(A) जीवन का प्रगतिशील बनाना ✅

(B) जीवन के दुखों की उपेक्षा

(C) सबके लिए उपभोग्य न होना

(D) व्यष्टि और समष्टि का निरादर

100. उपर्युक्त अनुच्छेद के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) मनुष्य का व्यष्टि-जीवन समष्टि जीवन सें सीमाबद्ध नहीं होता।

(B) अतीत काल की समालोचना में व्यष्टि और समष्टि के बीच संघर्ष के रूपांतरण की विशेष चर्चा पाई जाती है।

(C) साहित्य की लोकप्रियता का कारण है असंख्य जन समुदाय पर प्रभाव ✅

(D) साहित्य मानव-जीवन के सुख-दुख से निरपेक्ष रहता है।

Previous articleugc net Jun 2020 hindi question paper second shift
Next articleश्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान सूची

2 COMMENTS

  1. ASSETENT PROFESSOR FOR IN HINDI

Comments are closed.