UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 70

0
2746
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 70 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी गद्य एवं युग्म से संबंधित पूछे गए प्रश्न इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 69 में दिया गया था।

हिंदी गद्य वाले प्रश्न

1. निम्नलिखित में से किस गद्य कृति का निर्माण फोर्ट विलियम कॉलेज में हुआ था? (जून, 2012, III)

(A) भाषा योग वाशिष्ठ

(B) भाषा पदम पुराण

(C) नासिकेतोपाख्यान ✅

(D) दृष्टान्त सागर

2. निम्नलिखित में से किन लेखकों का संबंध ‘फोर्ट विलियम कॉलेज’ से था? (दिसम्बर, 2012, III)

(A) राजा लक्ष्मण सिंह, शिवप्रसाद सिंह ‘सितारे हिंद’

(B) रामप्रसाद निरंजनी, वैकुंठनाथ मिश्र

(C) जुगलकिशोर, बालमुकुंद गुप्त

(D) लल्लूलाल, सदल मिश्र ✅

3. ‘फादर कामिल बुल्के’ को हिन्दी साहित्य में महत्त्व दिए जाने का कारण है: (जून, 2013, II)

(A) कोश निर्माण

(B) ये सभी ✅

(C) रामकथा लेखन

(D) तुलसी साहित्य के विशेषज्ञ

4. लल्लूजी लाल द्वारा रचित नहीं है: (जून, 2013, III)

(A) सिंहासन बत्तीसी

(B) शकुंतला नाटक

(C) प्रेम सागर

(D) चंद्रावती ✅

5. ‘सुखसागर’ के रचनाकार हैं: (दिसम्बर, 2013, III)

(C) लल्लूजी लाल

(B) सदल मिश्र

(C) बाबू हरिश्चंद्र

(D) मुंशी सदासुखलाल ‘नियाज’ ✅

6. निम्नलिखित में से कौन भारतेन्दु का परवर्ती गद्यकार है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) प्रताप नारायण मिश्र ✅

(B) राजा लक्ष्मण सिंह

(C) राजा शिवप्रसाद ‘सितारेहिन्द’

(D) श्रद्धाराम फुल्लौरी

7. इनमें से कौन-सी रचना लल्लूलाल की नहीं है? (जून, 2014, II)

(A) सिंहासन बत्तीसी

(B) बैताल पच्चीसी

(C) सुख सागर ✅

(D) लाल चंद्रिका

8. ‘प्रेमसागर’ के लेखक हैं: (दिसम्बर 2014, II)

(A) इंशा अल्लाह खाँ

(B) सदल मिश्र

(C) लल्लूजी लाल ✅

(D) बालकृष्ण भट्ट

9. ‘लालचंद्रिका’ के रचनाकार हैं? (जून, 2014, III)

(A) लल्लूलालजी ✅

(B) सदल मिश्र

(C) गंगा प्रसाद शुक्ल

(D) राजा शिवप्रसाद

10. फोर्ट विलियम कॉलेज में हिन्दुस्तानी के प्रथम प्रोफेसर कौन थे? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) गिलक्रिस्ट ✅

(B) विलियम जोन्स

(C) पिनकॉट

(D) ग्रियर्सन

11. कौन-सा लेखक भारतेन्दु मंडल का नहीं है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) प्रतापनारायण मिश्र

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) प्रेमघन

(D) श्रीधर पाठक ✅

12. प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना भारतवर्ष में कब हुई थी? (जून, 2009, II)

(A) 1930 ई. में

(B) 1932 ई. में

(C) 1936 ई. में ✅

(D) 1938 ई. में

13. निम्नलिखित में से कौन गांधीवादी साहित्यकार नहीं है? (सितम्बर, 2013, III)

(A) उपेन्द्रनाथ अश्क ✅

(B) प्रेमचंद

(C) विष्णु प्रभाकर

(D) जैनेन्द्र

14. निम्नलिखित में से कौन-सा लेखक भारतेंदु-मण्डल का नहीं है? (दिसम्बर, 2015, II)

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) राजा लक्ष्मण सिंह ✅

15. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवासी लेखक मॉरीशास का नहीं है? (जून, 2019, II)

(A) महेशराम जियावन

(B) अभिमन्यु अनत

(C) रामदेव धुरंधर

(D) महातम सिंह ✅

युग्म वाले प्रश्न

1. कौन सा युग्म संगत है? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) साहित्य लहरी- पद्माकर

(B) लोकायतन- निराला

(C) एक कंठ विषपायी- नागार्जुन

(D) वैरग्य संदीपनी– तुलसीदास ✅

2. कौन-सा युग्म संगत है? (जून, 2006, II)

(A) दुःखवा मै कासे कहूँ मोरी सजनी- ‘उग्र’

(B) ताई- सुदर्शन

(C) ग्यारह वर्ष का समय- जयशंकर प्रसाद

(D) रानी केतकी की कहानी- इंशा अल्ला खाँ ✅

3. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म संगत है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) विषाद मठ: अमृत लाल नागर

(B) विश्वबाहु पशुराम: चतुरसेन शास्त्री

(C) अंतिम अरण्य: निर्मल वर्मा ✅

(D) मच्चादास की माड़ी: मोहन राकेश

4. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असंगत है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) तिरस्कृत: मोहनदास नैमिष राय ✅

(B) अन्या से अनन्या: प्रभा खेतान

(C) जूठन: ओमप्रकाश वाल्मीकि

(D) हादसे: रमणिका गुप्ता

5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म संगत है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) आह बेदना मिली विदाई: जयशंकर प्रसाद ✅

(B) सखि वे मुझ से कहकर जाते: महादेवी वर्मा

(C) एक बार बस और नाच तू श्यामा: सुमित्रा नन्द पंत

(D) दुःख सब को मांजता है: निराला

6. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म संगत है? (जून, 2008, II)

(A) रस विमर्श- रामचंद्र शुक्ल

(B) रस मीमांसा- राममूर्ति त्रिपाठी

(C) रस सिद्धांत- आनन्द प्रकाश दीक्षित

(D) रसज्ञ रंजन- महावीर प्रसाद द्विवेदी ✅

7. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म असंगत है? (जून, 2008, II)

(A) बरवै रामायण- तुलसीदास

(B) बरवै नायिका भेद- रहीम

(C) कृष्ण गीतावली- सूरदास ✅

(D) विज्ञान गीता- केशवदास

8. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म असंगत है? (जून, 2008, II)

(A) माधवी- दूधनाथ सिंह ✅

(B) द्रोपदी- सुरेन्द्र वर्मा

(C) उत्तरप्रियदर्शी- अज्ञेय

(D) मृदुला गर्ग- एक और अजनबी

9. इनमें कौन सा युग्म संगत है? (दिसम्बर, 2009, II)

(A) वीसलदेव रासो- नरपति नाल्‍ह ✅

(B) खुमाणरासो- जगनिक

(C) विजयपाल रासो- चन्दबरदाई

(D) परमाल रासो- दलपत विजय

10. इसमें कौन सा युग्म संगत नहीं है? (दिसम्बर, 2009, II)

(A) भारत दुर्दशा- भारतेन्दु

(B) प्रायश्चित- जयशंकर प्रसाद

(C) दशरथ नंदन- जगदीशचन्द्र माथुर

(D) कबिरा खड़ा बजार में- लक्ष्मीनारायण लाल ✅

11. कौन सा युग्म संगत है? (दिसम्बर, 2009, II)

(A) कौन तुम मेरे हृदय में- महादेवी वर्मा ✅

(B) न जाने नक्षत्रों से कौन- प्रसाद

(C) जो घनीभूत पीड़ा थी- पंत

(D) सखि, वे मुझसे कहकर जाते – निराला

Previous articleविराम चिह्न का प्रयोग और नियम | viram chihn
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 71