दोस्तों यह हिंदी quiz 62 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में भारतीय काव्यशास्त्र से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी गद्य की अन्य विधाओं से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 61 में दिया गया था।
1. ‘ध्वन्यालोक’ किसकी कृति है? (जून, 2005, II)
(A) अभिनव गुप्त
(B) राजशेखर
(C) मम्मट
(D) आनंदवर्धन ✅
2. ‘उज्ज्वलनीलमणि’ ग्रंथ के लेखक कौन है? (जून, 2005, II)
(A) रूपगोस्वामी ✅
(B) अभिनवगुप्त
(C) राजशेखर
(D) मम्मट
3. अभिव्यक्तिवाद के प्रवर्तक हैं: (जून, 2005, II)
(A) शंकुक
(B) अभिनवगुप्त ✅
(C) भट्ट लोल्लट
(D) आनंदवर्धन
4. रुद्रट वक्रोक्ति को शब्दालंकार मानते हैं, इसे अर्थालंकार किसने माना है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) दण्डी
(B) क्षेमेन्द्र
(C) वामन
(D) आनंदवर्धन ✅
उत्तर- (D) आनंदवर्धन ने इसे वाच्यालंकार (अर्थालंकार) मात्र स्वीकार किया।
5. इनमें से कौन भरतमुनि के रस-सूत्र का व्याख्याकार है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) मम्मट
(B) भट्टलोल्लट ✅
(C) भामह
(D) क्षेमेन्द्र
6. अनुमितिवाद की अवधारणा किसकी है? (जून, 2007, II)
(A) भट्टनायक
(B) विश्वनाथ
(C) भट्ट लोल्लट
(D) शंकुक ✅
7. अलंकारों को काव्य का शोभाकारक धर्म किसने माना? (जून, 2007, II)
(A) भामह
(B) दण्डी ✅
(C) मम्मट
(D) क्षेमेन्द्र
8. भक्त को रस रूप में प्रतिष्ठित करने वाले आचार्य हैं: (जून, 2007, II)
(A) मधुसूदन सरस्वती
(B) जीव गोस्वामी
(C) वल्लभाचार्य ✅
(D) रूप गोस्वामी
9. पाणिनि ने किस ग्रंथ के द्वारा भाषा को एकरूपता देने का प्रयास किया? (जून, 2008, II)
(A) महाभाष्य
(B) अष्टाध्यायी ✅
(C) योगवसिष्ठ
(D) बृहस्पति नीतिसार
10. भरतमुनि ने अपभ्रंश को नाम दिया है? (दिसम्बर, 2008, II)
(A) लोकभाषा
(B) जनभाषा
(C) देशभाषा ✅
(D) अशुद्धभाषा
11. भुक्तिवाद की अवधारणा किसकी है? (दिसम्बर, 2008, II)
(A) मम्मट
(B) भट्टनायक ✅
(C) भट्टलोल्लट
(D) आनंदवर्द्धन
12. “रमणीयार्थ प्रतिपादक: शब्द: काव्यम्” किस आचार्य का कथन है: (जून, 2009, II)
(A) मम्मट
(B) विश्वनाथ
(C) पंडितराज जगन्नाथ ✅
(D) भामह
13. संचारी भावों की संख्या है: (दिसम्बर, 2009, II)
(A) 9
(B) 33 ✅
(C) 16
(D) 99
14. भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है? (जून, 2010, II)
(A) स्थायीभाव ✅
(B) विभाव
(C) अनुभाव
(D) व्यभिचारी भाव
15. ‘साधारणीकरण’ संकल्पना के उदगाता कौन हैं? (जून, 2010, II)
(A). कुंतक
(B) वामन
(C) भट्टनायक ✅
(D) अभिनव गुप्त
16. ‘काव्यशोभाकरान्धर्मानलंकारान्प्रचक्षते‘ किसकी उक्ति है? (दिसम्बर, 2010, II)
(A) दण्डी ✅
(B) भामह
(C) रुद्रट
(D) भरतमुनि
17. ‘अनुमितिवाद’ के प्रतिष्ठाता कौन हैं? (जून, 2010, II)
(A) भरतमुनि
(B) आननन्दवर्धन
(C) शंकुक ✅
(D) अभिनव गुप्त
18. ‘काव्यालंकार’ के रचयिता हैं (जून, 2010, II)
(A) भरत
(B) कुंतक
(C) भामह ✅
(D) दण्डी
19. ‘रसगंगाधर’ किसका ग्रन्थ है? (दिसम्बर, 2010, II)
(A) मम्मट
(B) पंडितराज जगन्नाथ ✅
(C) विश्वनाथ
(D) क्षेमेन्द्र
20. इनमें से कौन ‘रससूत्र’ का व्याख्याता नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)
(A) शंकुक
(B) भटलोल्लट
(C) वामन ✅
(D) अभिनव गुप्त
21. ‘रस गंगाधर’ के रचयिता कौन हैं? (जून, 2012, II)
(A) अभिनवगुप्त
(B) दण्डी
(C) पंडितराज जगन्नाथ ✅
(D) आचार्य विश्वनाथ
22. भरत मुनि के अनुसार काव्य में कुल कितने गुण होते हैं? (जून, 2012, II)
(A) दस ✅
(B) पाँच
(C) तीन
(D) सात
23. “सत्त्वोद्रेकाद खण्ड स्वप्रकाशानन्द चिन्मय:।
वेद्यान्तरस्पर्शशून्यो ब्रह्मास्वादसहोदर:।
लोकोत्तर चमत्कार प्राण: कैश्चित्प्रमातृभि:।
स्वाकारवद भिन्नत्वेनायमास्वाद्यते रस:।” –
रस के विषय में उपर्युक्त स्थापना किस आचार्य की है? (जून, 2012, III)
(A) आचार्य भरत
(B) आचार्य भट्नायक
(C) आचार्य अभिनवगुप्त
(D) आचार्य विश्वनाथ ✅
24. ‘रससूत्र’ के व्याख्याता कौन हैं? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) भरत मुनि, महिम भट्ट, मम्मट, विश्वनाथ
(B) लोल्लट, शंकुक, भट्टनायक, अभिनवगुप्त ✅
(C) विश्वनाथ, पं. जगन्नाथ, महिम भट्ट, अप्पय दीक्षित
(D) केशव मिश्र, विद्याधर, राजशेखर, जयदेव
25. “साधारणीकरण’ आलम्बनत्व धर्म का होता है” कथन किसका है? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) आचार्य विश्वनाथ
(B) आचार्य अभिनवगुप्त
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ✅
(D) आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
26. ‘अनुमितिवाद’ को अवधारणा किसकी है? (दिसम्बर, 2013, II)
(A) शंकुक ✅
(B) रुद्रट
(C) भट्टनायक
(D) विश्वनाथ
27. वक्रोक्ति सम्प्रदाय के विरोधी आचार्य हैं: (जून, 2013, III)
(A) भामह
(B) आचार्य विश्वनाथ ✅
(C) रुद्रट
(D) मम्मट
28. अलंकार समदाय के संस्थापक आचार्य हैं: (जून, 2013, III)
(A) रुद्रट
(B) भामह ✅
(C) दण्डी
(D) उद्भट
29. कारयित्री और भावयित्री प्रतिभा का विभाजन किस आचार्य ने किया है? (जून, 2013, III)
(A) धनंजय
(B) महिम भट्ट
(C) श्री हर्ष
(D) राजशेखर ✅
30. काव्य-हेतुओं में व्युत्पत्ति का सही अर्थ है: (दिसम्बर, 2013, III)
(A) परिश्रम
(B) शब्द ज्ञान ✅
(C) लोक ज्ञान
(D) प्रगाढ़ पांडित्य
31. काव्य गुणों के प्रतिष्ठापक आचार्य हैं: (दिसम्बर, 2013, III)
(A) रुद्रट
(B) दण्डी
(C) वामन ✅
(D) अप्पय दीक्षित
32. ‘वैदग्धाभंगी भणिति’– किसका सूत्र है? (दिसम्बर, 2013, III)
(A) कुंतक ✅
(B) भोज
(C) राजशेखर
(D) पंडितराज जगन्नाथ
33. नाट्यवृत्तियों की संख्या कितनी हैं? (सितम्बर, 2013, III)
(A) पाँच
(B) सात
(C) चार ✅
(D) नौ
34. रस निष्पत्ति के सन्दर्भ में ‘अनुमितिवाद’ को स्थापना किसने की? (सितम्बर, 2013, III)
(A) भट्ट लोल्लट
(B) अभिनव गुप्त
(C) शंकुक ✅
(D) भट्टनायक
35. ‘साधारणीकरण आलम्बनत्व धर्म का होता है।’
-यह मान्यता किसकी है? (सितम्बर, 2013, III)
(A) आचार्य विश्वनाथ
(B) आचार्य नगेन्द्र
(C) आचार्य अभिनव गुप्त
(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल ✅
36. आचार्य भरत के अनुसार नाट्य मंच कितने प्रकार के हैं? (सितम्बर, 2013, III)
(A) तीन ✅
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह
37. ‘शब्दार्थों सहितो काव्यम्’- काव्य लक्षण के प्रणेता हैं: (सितम्बर, 2013, III)
(A) दण्डी
(B) वामन
(C) आनंद वर्द्धन
(D) भामह ✅
38. कुंतक ने वक्रोक्ति के कितने प्रधान भेद माने हैं? (सितम्बर, 2013, III)
(A) सात
(B) चार
(C) छह ✅
(D) दो
39. ‘काव्यालंकार’ किसकी रचना है? (जून, 2014, II)
(A) भामह ✅
(B) राजशेखर
(C) दण्डी
(D) रुद्रभट्
40. नाटक को पंचम वेद किसने कहा? (जून, 2014, II)
(A) धनंजय
(B) भट्टनायक
(C) भरत मुनि ✅
(D) भानुदत्त
41. ‘काव्यालंकार संग्रह’ के रचनाकार हैं: (जून, 2014, III) (जून, 2014, III)
(A) उद्भट ✅
(B) भामह
(C) दण्डी
(D) वामन
42. ‘एवं क्रमहेतुमभिधाय रसविषयं लक्षणसूत्रमाह’– यह रस संबंधी सूत्र किस आचार्य का है? (जून, 2014, III)
(A) भरतमुनि
(B) आनंदवर्धन
(C) अभिनव गुप्त ✅
(D) हेमचंद्र
43. ‘काव्यादर्श’ ग्रंथ के रचनाकार हैं: (जून, 2014, III)
(A) दण्डी ✅
(B) वामन
(C) रुद्रट
(D) भामह
44. आचार्य कुंतक काव्य-शास्त्र में किस संप्रदाय के प्रवर्तक माने जाते हैं? (जून, 2014, III)
(A) औचित्य
(B) वक्रोक्ति ✅
(C) ध्वनि
(D) रीति
45. इनमें से कौन ‘अनुभाव’ का एक भेद है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) निर्वेद
(B) ब्रीड़ा
(C) उन्माद
(D) आहार्य ✅
46. शब्द में जहाँ मूल अर्थ नहीं, बल्कि उसका व्यंग्यार्थ अभिप्रेत होता है, वहाँ कौन-सी शब्द-शक्ति होती है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यंजना ✅
(D) उपर्युक्त सभी
47. ‘काव्यदोष’ की परिभाषा इनमें से सबसे पहले किसने दी? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) दंडी
(B) भामह
(C) वामन ✅
(D) आनंदवर्धन
48. रस निष्पत्ति के संदर्भ में ‘भुक्तिवाद’ किस आचार्य का मत है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) अभिनव गुप्त
(B) शंकुक
(C) भट्टनायक ✅
(D) भट्ट लोल्लट
49. ‘स्वर भंग’ किस प्रकार का अनुभाव है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) कायिक
(B) वाचिक
(C) आहार्य
(D) सात्विक ✅
50. “लोकवृत्तानुकरणं नाट्यमेतन्मया कृतम्”
–यह कथन किन आचार्य का है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) भरत ✅
(B) अभिनवगुप्त
(C) धनंजय
(D) रामचंद्र गुणचंद्र
51. “काव्यं तु जायते जातु कस्यचित् प्रतिभावत:।”
-यह उक्ति किस आचार्य की है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) भामह ✅
(B) दण्डी
(C) उद्भट
(D) मम्मट
52. “ओचित्यं रससिद्धस्य स्थिरं काव्यस्य जीवितम्”
-यह उक्ति किस आचार्य की है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) आनंदवर्धन
(B) मम्मट
(C) क्षेमेन्द्र ✅
(D) विश्वनाथ
Mock test
Comments are closed.