दोस्तों यह हिंदी quiz 60 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी साहित्य का इतिहास से संबंधित पूछे गए प्रश्न इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी आलोचना से संबंधित प्रश्नों का दूसरा भाग nta ugc net hindi quiz 59 में दिया गया था।
1. हिंदी में हिंदी साहित्य का इतिहास सबसे पहले किसने लिखा है? (जून, 2005, II)
(A) ग्रियर्सन
(B) शिव सिंह सेंगर
(C) गार्सा द तासी
(D) समचंद्र शुक्ल
उत्तर- (*) महेश दत्त शुक्ल (भाषा काव्य संग्रह- 1873 ई.)
2. ‘हिंदी साहित्य की भूमिका’ पुस्तक के लेखक कौन है? (जून, 2005, II)
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) राम कुमार वर्मा
(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी ✅
3. ‘इस्त्वार द ला लितरेत्यूर एन्दुई ऐ ऐन्दुस्तानी’ की रचना की: (दिसम्बर, 2005, II)
(A) कीथ
(B) ग्रियर्सन
(C) गार्सा द तासी ✅
(D) गिल क्राइस्ट
4. हिंदी साहित्य के आरम्भिक काल को सिद्ध-सामंत काल किसने कहा? (जून, 2007, II)
(A) रामकुमार वर्मा
(B) राहुल सांकृत्यायन ✅
(C) गणपतिचंद्र गुप्त
(D) मिश्र बंधु
5. आचार्य शुक्ल के अनुसार हिंदी साहित्य का आविर्भाव कब से माना जा सकता है? (दिसम्बर, 2007, II)
(A) पाकृत से
(B) संस्कृत से
(C) प्राकृत की अंतिम अपभ्रंश अवस्था से ✅
(D) पालि से
6. इनमें से हिंदी साहित्य का इतिहास किसने नहीं लिखा? (दिसम्बर, 2007, II)
(A) नगेन्द्र ✅
(B) लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय
(C) रामकुमार वर्मा
(D) बच्चन सिंह
7. हिंदी साहित्य के इतिहास का प्रथम लेखक कौन है? (जून, 2008, II)
(A) जार्ज ग्रियर्सन
(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(C) शिवसिंह सेंगर
(D) गार्सा द तासी ✅
उत्तर- (D) गार्सा द तासी
8. मिश्रबंधुओं में कौन नहीं है? (जून, 2008, II), (जून, 2012, II)
(A) शुकदेव बिहारी मिश्र
(B) कृष्णबिहारी मिश्र ✅
(C) श्यामबिहारी मिश्र
(D) गणेशबिहारी मिश्र
9. साहित्येतिहास-लेखन की विधि नहीं है: (दिसम्बर, 2009, II)
(A) अकारादि क्रम ✅
(B) लेखकों का कालक्रम
(C) रचनाओं का कालक्रम
(D) परिस्थिति-प्रवृत्ति मूलक क्रम
10. ‘गार्सा द तासी’ ने ‘हिंदुस्तानी साहित्य का इतिहास’ किस भाषा में लिखा है? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) फ्रांसीसी ✅
(B) जर्मन
(C) अंग्रेज़ी
(D) हिंदी
11. हिंदी साहित्य के प्रथम इतिहासकार हैं: (जून, 2013, II)
(A) जॉर्ज ग्रियर्सन
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) शिवसिह सेंगर
(D) गार्सा द तासी ✅
12. ‘हिंदी साहित्य का अतीत’ के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2015, II)
(A) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ✅
(B) विश्वनाथ त्रिपाठी
(C) श्यामसुंदर दास
(D) गणपतिचंद्र गुप्त
13. हिंदी साहित्य का इतिहास सर्वप्रथम किस भाषा में लिखा गया था? (जून, 2015, III)
(A) अंग्रेजी
(B) हिंदी
(C) फ्रेंच ✅
(D) जर्मन
14. हिंदी साहित्य के रीतिकाल का ‘श्रृंगार काल’ नाम निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने रखा है? (दिसम्बर, 2015, III)
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ✅
(D) रामकुमार वर्मा
15. ‘शिवसिंह-सरोज’ का प्रकाशन कब हुआ? (नवंबर, 2017, II)
(A) 1862 ई.
(B) 1870 ई.
(C) 1883 ई. ✅
(D) 1888 ई.
16. ‘विलक्षण बात यह है कि आधुनिक गद्य-साहित्य की परम्परा का प्रवर्तन नाटक से हुआ।’
-उपर्युक्त कथन किस इतिहासकार का है? (जून, 2019, II)
(A) हाजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) रामचंद्र शुक्ल ✅
(C) बच्चन सिंह
(D) रामस्वरूप चतुर्वेदी
17. ‘जैसे पुराना चावल ही बड़े आदमियों के खाने योग्य समझा जाता है वैसे ही अपने समय से कुछ पुरानी पड़ी हुई परम्परा के गौरव से युक्त भाषा ही पुस्तक रचने वालों के व्यवहार योग्य समझी जाती थी।’
-रामचंद्र शुक्ल का उपर्युक्त कथन ‘हिंदी साहित्य का इतिहास’ के आदिकाल के किस प्रकरण में है? (जून, 2019, II)
(A) प्रकरण 1
(B) प्रकरण 2
(C) प्रकरण 3
(D) प्रकरण 4 ✅