दोस्तों यह हिंदी quiz 40 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में भक्तिकाल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का चौथा भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे भक्तिकाल से संबंधित प्रश्नों का तीसरा भाग nta ugc net hindi quiz 39 में दिया गया था।
1. ‘मधुमालती’ के रचयिता हैं: (दिसम्बर, 2016, III)
(A) कुतुबन
(B) मंझन ✅
(C) जायसी
(D) नूरमुहम्मद
2. ‘रत्नखान’ और ‘ज्ञानबोध’ किसकी रचनाएँ हैं? (दिसम्बर, 2016, III)
(A) मलूकदास ✅
(B) अक्षर अनन्य
(C) सुंदरदास
(D) नंददास
3. “कालदर्शी भक्त कवि जनता के हृदय को संभालने और लीन रखने के लिए दबी हुई भक्ति को जगाने लगे। क्रमश: भक्ति का प्रवाह ऐसा विकसित और प्रबल होता गया कि उसकी लपेट में केवल हिन्दू जनता ही नहीं, देश में बसने वाले सहदय मुसलमानों में से भी न जाने कितने आ गए।”
–यह कथन किस आलोचक का है? (दिसम्बर, 2016, III)
(A) रामविलास शर्मा
(B) रामचंद्र शुक्ल ✅
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) नगेन्द्र
4. मीराबाई की उपासना किस प्रकार की थी? (जून, 2017, II)
(A) दास्य भाव
(B) साख्य भाव
(C) माधुर्य भाव ✅
(D) वात्सल्य भाव
5. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार है ‘कबीर ने अपनी साखियों में सधुक्कड़ी भाषा का प्रयोग किया है।’ सधुक्कड़ी से उनका अभिप्राय है: (जून, 2017, II)
(A) ब्रजभाषा मिश्रित पुरबी बोली
(B) ब्रजभाषा मिश्रित खड़ी बोली
(C) राजस्थानी-पंजाबी मिश्रित खड़ी बोली ✅
(D) पाँच भाषाओं के मिश्रण वाली भाषा
6. ‘सुजान कुमार’ किस सूफ़ी प्रेमाख्यान का नायक है? (जून, 2017, II)
(A) मधुमालती
(B) चित्रावली ✅
(C) इन्द्रावती
(D) हंसजवाहिर
7. “सूरसागर’ में जगह-जगह दृष्टिकूट वाले पद मिलते हैं। यह भी विद्यापति का अनुकरण है।”
सूरदास से संबंधित उक्त विचार किस आलोचक का है? (नवंबर, 2017, II)
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) बृजेश्वर वर्मा
(C) रामचंद्र शुक्ल ✅
(D) हरवंशलाल शर्मा
8. हुज्वेरी के अनुसार ‘फना’ का अर्थ है: (जून, 2017, III)
(A) जीवात्मा के शरीर का नाश
(B) जीवात्मा का परमात्मा में विलय
(C) किसी वस्तु की अपूर्णता का ज्ञान और उसे पाने की इच्छा से विरत होना ✅
(D) व्यक्ति के अस्तित्व, स्वरूप और गुण का विनाश
9. ‘रास पंचाध्यायी’ किस छंद में लिखी गई है? (जून, 2017, III)
(A) इन्द्रवजा
(B) उपेन्द्रवज्रा
(C) रोला ✅
(D) मालिनी
10. राम और सीता के विवाह के अवसर पर किस कवि ने मिथिला की स्त्रियों से ‘गारी गीत’ गवाया है? (जून, 2017, III)
(A) तुलसीदास
(B) स्वामी अग्रदास
(C) केशवदास ✅
(D) प्राणचंद चौहान
11. “जायसी के श्रृंगार में मानसिक पक्ष प्रधान है, शारीरिक गौण है।”
-यह कथन किस आलोचक का है? (नवम्बर, 2017, III)
(A) रामचंद्र शुक्ल ✅
(B) विजयदेव नारायण साही
(C) रामपूजन तिवारी
(D) श्याममनोहर पांडेय
12. “इसमें कोई सन्देह नहीं कि कबीर को ‘राम-नाम’ रामानंद जी से ही प्राप्त हुआ। पर आगे चल कर कबीर के ‘राम’ रामानंद के ‘राम’ से भिन्न हो गए।”
-यह कथन किसका है? (नवम्बर, 2017, III)
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) रामचंद्र शुक्ल ✅
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) माताप्रसाद गुप्त
13. विट्ठलनाथ ने वल्लभ संप्रदाय में किस तरह की पूजा-पद्धति का समावेश किया? (नवम्बर, 2017, III)
(A) बालकृष्ण की उपासना
(B) युगलोपासना ✅
(C) राधा-स्तुति
(D) कांताभाव की उपासना
14. तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ के किस कांड में कलियुग का वर्णन किया है? (नवम्बर, 2017, III)
(A) बालकांड
(B) अयोध्याकांड
(C) अरण्यकांड
(D) उत्तरकांड ✅
15. कबीर के ‘निर्गुण पंथ’ का आधार भारतीय वेदांत और ‘सूफियों का प्रेम तत्व’ है। यह विचार किसका है? (जून, 2018, II)
(A) रामचंद्र शुक्ल ✅
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) गोविन्द त्रिगुणायत
16. ‘केवल प्रेम लक्षणा भक्ति का आधार ग्रहण करने के कारण कृष्ण भक्ति शाखा में अश्लील विलासिता की प्रवृत्ति जाग्रत हुई।’
-यह विचार किसका है? (जून, 2018, II)
(A) जार्ज ग्रियर्सन
(B) मिश्र बंधु
(C) रामचंद्र शुक्ल ✅
(D) रामकुमार वर्मा
17. प्राणचंद चौहान का संबंध भक्ति की किस शाखा से है? (जून, 2018, II)
(A) रामभक्ति शाखा ✅
(B) कृष्णभक्ति शाखा
(C) स्वसुखी शाखा
(D) ज्ञानमार्गी शाखा
18. ‘भँवर गीत’ किसकी रचना है? (जून, 2018, II)
(A) सूरदास
(B) नंददास ✅
(C) चतुर्भुजदास
(D) कृष्णदास
19. हरीदासी सम्प्रदाय के राधा-कृष्ण है: (दिसम्बर, 2018, II)
(A) लोकहितरक्षक
(B) लोकनिरपेक्ष ✅
(C) आत्मनिष्ठ
(D) जीवन सापेक्ष
20. ‘भक्ति आंदोलन की जप लहर दक्षिण से आयी उसी ने उत्तर भारत की परिस्थिति के अनुरूप हिंदू-मुसलमान दोनों के लिए एक सामान्य भक्ति मार्ग की भावना कुछ लोगों में जगायी।’
-उक्त कथन किसका है? (दिसम्बर, 2018, II)
(A) रामचंद्र शुक्ल ✅
(B) नंददुलारे वाजपेयी
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) विजयदेव नारायण सिंह
21. निम्नलिखित में से कौन-सा कवि कृष्णभक्ति धारा के कवियों में शामिल नहीं है? (जून, 2019, II)
(A) नाभादास ✅
(B) नंददास
(C) हरिदास
(D) ध्रुवदास
22. ‘तुलसी की विलक्षण प्रतिभा इस बात में है कि उन्होंने भक्त और रचनाकार की भूमिकाओं का एक साथ सफल निर्वाह किया है। भक्त मूलतः दैवीय शक्ति के किसी स्वरूप में आस्था रखता है जबकि रचनाकार अपनी आस्तिकता-नास्तिकता के बाद एक मूलतः ऐहिक या धर्मनिरपेक्ष कर्म में प्रवित्त होता है।’
-तुलसीदास के संदर्भ में उपर्युक्त कथन किस साहित्येतिहासकार का है? (जून, 2019, II)
(A) रामस्वरूप चतुर्वेदी ✅
(B) रामशंकर शुक्ल रसाल
(C) गणपति चंद्र गुप्त
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
23. ‘तात्विक दृष्टि से न तो हम इन्हें (कबीर को पूरे) अद्वैतवादी कह सकते हैं और न एकेश्वरवादी।’- कबीर से संबंधित यह विचार किसका है? (दिसम्बर, 2019, II)
(A) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी
(B) रामचंद्र शुक्ल ✅
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) माताप्रसाद गुप्त
24. किस विद्वान ने कहा था कि बुद्धदेव के बाद भारत में सबसे बडे लोकनायक तुलसीदास थे? (दिसम्बर, 2019, II)
(A) कामिक बुल्के
(B) जॉर्ज ग्रियर्सन ✅
(C) विलियम जोंस
(D) विलियम कैरी
25. वल्लभाचार्य का ‘वेदांत सूत्र’ पर लिखा प्रसिद्ध ग्रंथ है? (दिसम्बर 2014, II)
(A) पृष्टिमार्ग रहस्य
(B) आनंद भाष्य
(C) अणु भाष्य ✅
(D) सृष्टि रहस्य