DU MA Hindi Entrance Question Paper with Answer Keys 2019

0
10054

Delhi university ma hindi entrance question paper

यहाँ पर delhi university ma hindi entrance exam (DUET) question paper- 2019 दिया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट 2019 को उत्तर के साथ आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप DUET MA हिंदी प्रवेश प्रश्न पत्र 2019 का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत में जाएं और Download PDF File पर क्लिक करके उसे सेव कर लें। कुल प्रश्नों की संख्या 100 है। पीडीएफ फाइल और सभी प्रश्नों के उत्तर (Answer Keys) आधिकारिक (official) वेबसाइट से लिए गए हैं।

du-ma-hindi-entrance-exam-question-paper-2019
du ma hindi entrance question paper

 

जैसे
की आपको पाता ही है कि डीयू पीजी प्रवेश परीक्षा
2018 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (nta) द्वारा सभी पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित होती है। अब delhi university nta के द्वारा ही अपना entrance exam करवाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय (du) में पीजी हिंदी (pg hindi) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्र इस पृष्ठ से वर्ष 2019 के प्रश्न-पत्र पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों फॉर्म में मौजूद प्रश्न मौजूद है, अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़े और देखें। इससे उन्हें प्रश्नों की प्रकृति को समझने और अपनी तैयारी करने में सहायता मिलेगी। हिंदी से संबंधित दूसरी
परीक्षाओं के अभ्यर्थी भी लाभान्वित होंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय एमए हिंदी प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र- 2019

1. राहुल सांकृत्यायन ने हिंदी का पहला कवि किसे माना है?

(A) गोरखनाथ

(B) पुष्पदंत

(C) सरहपाद

(D) शालिभद्र सूरि

2. लल्लूजी लाल की रचना का नाम है-

(A) नासिकेतोपाख्यान

(B) पद्मपुराण

(C) प्रेमसागर

(D) भाषायोगवाशिष्ठ

3. ‘झीनी झीनी बीनी चदरिया’ किसकी रचना है?

(A) राही मासूम रजा

(B) अब्दुल बिस्मिल्लाह

(C) शमशेर बहादुर सिंह

(D) गुलशेर खाँ शानी

4. महावीर प्रसाद द्विवेदी किस पत्रिका का संपादन करते थे?

(A) ब्राह्मण

(B) सरस्वती

(C) इंदु

(D) माधुरी

इसे भी देखें-

दिल्ली विश्वविद्यालय एमए हिंदी प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र- 2018

5. गद्य-पद्यमयी रचना को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) खंडकाव्य

(B) चम्पू

(C) आख्यायिका

(D) प्रबंध काव्य

6. मैथिलीशरण गुप्त की रचनाओं में शामिल नहीं है-

(A) विष्णुप्रिया

(B) संसार का सबसे बड़ा सुख

(C) भारत-भारती

(D) जयद्रथ वध

7. ‘नाच्यौ बहुत गोपाल’ किसकी रचना है?

(A) तुलसीदास

(B) कमलेश्वर

(C) सूरदास

(D) अमृतलाल नागर

8. ‘दीपशिखा’ किस विधा की रचना है?

(A) नाटक

(B) कविता

(C) संस्मरण

(D) कहानी

9. ‘शिवशंभु का चिट्ठा’ किसकी रचना है?

(A) बालमुकुंद गुप्त

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

10. रीतिकाल को ‘अलंकृत काल’ किसने नाम दिया?

(A) जॉर्ज ग्रियर्सन

(B) विश्वनाथप्रसाद मिश्र

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) मिश्र बन्धु

11. ‘नाट्यशास्त्र’ किसकी रचना है?

(A) भंट्टनायक

(B) भट्टलोललट

(C) भरत मुनि

(D) अभिनव गुप्त

12. राजा राममोहनराय ने कौन-सा नया मत चलाया?

(A) तदीय समाज

(B) प्रार्थना समाज

(C) आर्य समाज

(D) ब्रह्मसमाज

13. ‘बहिर्गमन’ किस कहानीकार की रचना है?

(A) ज्ञानरंजन

(B) काशीनाथ सिंह

(C) कमलेश्वर

(D) रवीन्द्र कालिया

14. ‘गाथाकोश’ के रचयिता कौन हैं?

(A) गोरखनाथ

(B) चंदबरदाई

(C) हेमचंद्र

(D) हाल

15. ‘नरसी जी का मायरा’ किसकी रचना है?

(A) इनमें से किसी की नहीं।

(B) मीराबाई

(C) सहजोबाई

(D) दयाबाई

16. ‘गोदान’ किस वर्ष प्रकाशित हुआ?

(A) 1938

(B) 1940

(C) 1936

(D) 1937

17. ‘वर्णरत्राकर’ के रचयिता हैं-

(A) मुनि जिनविजय सूरि

(B) ज्योतिरीश्वर

(C) राजशेखर सूरि

(D) रामसिंह

18. ‘साहित्य की समस्याएँ’ किसकी लिखी हुई आलोचना पुस्तक है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) प्रकाशचंद्र गुप्त

(C) महावीरप्रसाद द्विवेदी

(D) शिवदानसिंह चौहान

19. ‘तिरिछ’ कहानी के लेखक है:

(A) राही मासूम रजा

(B) शिवप्रसाद सिंह

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) उदयप्रकाश

20. ‘हिंदी साहित्य का आदिकाल’ किसकी रचना है?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) बाल कृष्ण भट्ट

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

21. “अंग्रेजी ढंग का मौलिक उपन्यास पहले पहल हिंदी में लाला श्रीनिवास दास का ‘परीक्षागुरु’ ही निकला।”

-यह कथन किसका है?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) इनमें से कोई नहीं।

22. ‘सुदामा चरित’ किसकी रचना है?

(A) गोविन्दस्वामी

(B) कृष्णदास

(C) नंददास

(D) तुलसीदास

23. हिंदी के पहले समाचारपत्र का नाम क्‍या है?

(A) सुधाकर

(B) उदंत मार्तड

(C) समाचार सुधावर्षण

(D) बनारस समाचार

24. इनमें से कौन-सी रचना जैनेन्द्र की नहीं है?

(A) नारी

(B) परख

(C) सुनीता

(D) त्यागपत्र

25. इनमें से कौन-सी रचना सूरदास की नहीं मानी जाती है?

(A) साहित्यलहरी

(B) सूरसारावली

(C) सूरसागर

(D) गंगालहरी

26. इनमें से कौन-सी रचना रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की है?

(A) रश्मिरथी

(B) अंधा युग

(C) यामा

(D) एक बूंद सहसा उछली

27. इनमें से कौन-सी रचना धर्मवीर भारती की नहीं है?

(A) ठण्डा लोहा

(B) सात गीत वर्ष

(C) अँधेरे में

(D) गुनाहों का देवता

28. इनमें से कौन-सी रचना नागार्जुन की नहीं है?

(A) बाबा बटेसरनाथ

(B) वरुण के बेटे

(C) काला जल

(D) रतिनाथ की चाची

29. इनमें से कौन-सी रचना प्रेमचंद की नहीं है?

(A) गबन

(B) भिखारिनी

(C) सेवासदन

(D) प्रेमाश्रम

30. ‘साहित्य का उद्देश्य’ किसकी रचना है?

(A) लक्ष्मीनारायण ‘सुधांशु’

(B) ब्रजरल्र दास

(C) महादेवी वर्मा

(D) प्रेमचंद

31. रामचंद्र शुक्ल ने विद्यापति को किस कालखंड के अंतर्गत रखा है?

(A) भक्तिकाल

(B) आदिकाल

(C) कहीं नहीं।

(D) रीतिकाल

32. “इनकी सी विशुद्ध, सरस और शक्तिशालिनी ब्रजभाषा लिखने में और कोई कवि समर्थ नहीं हुआ।”

-यह किस कवि के लिए कहा गया है?

(A) बिहारी

(B) घनानंद

(C) तुलसीदास

(D) सूरदास

33. हरिशंकर परसाई मुख्यतः किस विधा के लेखक हैं?

(A) आलोचना

(B) कहानी

(C) व्यंग्य

(D) उपन्यास

34. ‘कविकुलकंठाभरण’ किस शास्त्र की रचना है?

(A) नीतिशास्त्र

(B) रसशास्त्र

(C) अलंकारशास्त्र

(D) रीतिशास्त्र

35. संवत्‌ 1890 में ‘स्कूल बुक सोसाइटी’ की स्थापना किस शहर में हुई थी?

(A) बंबई

(B) कलकत्ता

(C) आगरा

(D) मद्रास

36. भामह किस संप्रदाय के प्रवर्तक हैं?

(A) रीति

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) रस

(D) अलंकार

37. ‘सूरजमुखी अँधेरे के’ किसकी रचना है?

(A) दिनेशनंदिनी डालमिया

(B) कृष्णा सोबती

(C) मन्नू भंडारी

(D) मैत्रेयी पुष्पा

38. तुलसीदास कृत ‘रामचरित मानस’ किस भाषा में लिखी गई है?

(A) अवधी

(B) भोजपुरी

(C) ब्रज

(D) हिंदी

39. जॉर्ज ग्रियर्सन की पुस्तक का नाम हैः

(A) वरनाक्यूलर लिटरेचर ऑव हिन्दुस्तान

(B) वरनाक्यूलर लिटरेचर ऑव नार्दर्न हिन्दुस्तान

(C) सदर्न वर्नाक्यूलर लिटरेचर ऑव हिन्दुस्तान

(D) मॉडर्न वरनाक्यूलर लिटरेचर ऑव नॉर्दर्न हिन्दुस्तान

40. “अमिय, हलाहल, मदभरे, सेत, स्याम रतनार।

जियत, मरत, झुकि झुकि परत, जेहि चितवत इक बार।।”

-इन पंक्तियों के रचनाकार कौन हैं?

(A) इनमें से कोई नहीं

(B) रसलीन

(C) बिहारी

(D) भूपति

  1. भारतेंदु हरिश्चंद का लिखा पहला मौलिक नाटक है-

(A) विद्यासुंदर

(B) नहुष

(C) वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति ✅

(D) चंद्रावली

  1. “भूषण बिनु न बिराजई, कविता, बनिता मित्त।।”

-यह उक्ति किस रचनाकार की है?

(A) भूषण

(B) मतिराम

(C) केशवदास ✅

(D) आलम

  1. सूरदास की भक्ति किस भाव की भक्ति है?

(A) दास्य भाव

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) माधुर्य भाव

(D) सख्य भाव ✅

  1. ‘अरे यायावर रहेगा याद’ किसकी रचना है?

(A) रामकुमार वर्मा

(B) सेठ गोविन्ददास

(C) सचिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ ✅

(D) शिवपूजन सहाय

  1. ‘सती मैया का चौरा’ के रचनाकार हैं-

(A) मन्मथनाथ गुप्त

(B) भैरवप्रसाद गुप्त ✅

(C) मार्कण्डेय

(D) रामदरश मिश्र

  1. ‘नाश और निर्माण’ के रचनाकार है:

(A) गिरिजाकुमार माथुर ✅

(B) भवानीप्रसाद मिश्र

(C) नरेश मेहता

(D) जगदीशचंद्र माथुर

  1. इनमें से किस कवि का असली नाम ‘बुद्धिसेन’ था?

(A) घनानंद

(B) परमानंद

(C) केशवदास

(D) बोधा ✅

  1. इनमें से किस कवि ने रस और अलंकार दोनों पर रीतिग्रंथ लिखे हैं?

(A) ताज

(B) मतिराम ✅

(C) आलम

(D) बोधा

  1. इनमें से कौन-सी रचना यशपाल की है?

(A) नागफनी का देश

(B) अपना मोर्चा

(C) दिव्या ✅

(D) एक इंच मुस्कान

  1. इनमें से कौन-सी रचना विद्यापति की नहीं है?

(A) कीर्तिपताका

(B) पदावली

(C) कीर्तिलता

(D) बीसलदेव रासो ✅

  1. इनमें से कौन-सी रचना कविता विधा की नहीं है?

(A) महावृक्ष के नीचे

(B) भूरि भूरि खाक धूल

(C) हजार हजार बांहोवाली

(D) तितली ✅

  1. इनमें से कौन सी रचना कवि केदारनाथ सिंह की है?

(A) तुमने कहा था

(B) संसद से सड़क तक

(C) जमीन पक रही है ✅

(D) छाया मत छूना मन

  1. ‘गीतगोविन्द’ किसकी रचना है?

(A) जयदेव ✅

(B) नयनचंद्र सूरि

(C) अद्दहमाण

(D) हरिदास निरंजनी

  1. गंग कवि किस बादशाह के दरबारी कवि थे?

(A) औरंगजेब

(B) अकबर ✅

(C) शेरशाह

(D) शाहजहाँ

  1. ‘भाषा और समाज’ किसकी रचना है?

(A) नॉम चोम्स्की

(B) सुनीतिकुमार चटर्जी

(C) रामविलास शर्मा ✅

(D) बाबूराम सक्सेना

  1. श्रृंगाररस को और किस अन्य नाम से जाना जाता है?

(A) पूर्वानुराग

(B) शांत रस

(C) इनमें से कोई नहीं।

(D) रसराज ✅

  1. अपभ्रंश काव्य में कड़वक क्या है?

(A) छंद ✅

(B) उपमा

(C) रूपक

(D) अलंकार

  1. ‘शहर में घूमता आईना’ किसकी रचना है?

(A) मोहन राकेश

(B) राजेन्द्र यादव

(C) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’ ✅

(D) डॉ. नगेन्द्र

  1. ‘नए बादल’ किसकी रचना है?

(A) मोहन राकेश ✅

(B) अज्ञेय

(C) कमलेश्वर

(D) शैलेश मटियानी

  1. ‘दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता’ किस विधा की रचना है?

(A) इतिहास

(B) कविता

(C) कवि-वृत्त संग्रह ✅

(D) कहानी

  1. ‘आधा गांव’ के रचनाकार हैं-

(A) राही मासूम रजा ✅

(B) कृष्णा सोबती

(C) शमशेर बहादुर सिंह

(D) विनोद कुमार शुक्ल

  1. ‘रसराज’ किसकी रचना है?

(A) दूलह कवि

(B) मतिराम ✅

(C) पद्माकर

(D) सेनापति

  1. ‘मुकुल’ संग्रह किस रचनाकार का है?

(A) सियारामशरण गुप्त

(B) इनमें से कोई नहीं।

(C) सुभद्राकुमारी चौहान ✅

(D) सोहनलाल द्विवेदी

  1. ‘भारत सौभाग्य’ नाटक किसका लिखा हुआ है?

(A) प्रतापनारायण मिश्र

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) ठाकुर जगमोहनसिंह

(D) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ ✅

  1. ‘सवैया’ क्या है?

(A) रीति

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) अलंकार

(D) छंद ✅

  1. ‘एक साहित्यिक की डायरी’ के रचनाकार हैः

(A) राहुल सांकृत्यायन

(B) मुक्तिबोध ✅

(C) नेमिचंद्र जैन

(D) भगवानदास ‘दास’

  1. ‘जहाँ लक्ष्मी कैद है’ कहानी संग्रह के रचनाकार हैं:

(A) कमलेश्वर

(B) मार्कण्डेय

(C) मोहन राकेश

(D) राजेन्द्र यादव ✅

  1. ‘चंडीचरित्र’ किसकी रचना है?

(A) तुलसीदास

(B) चैतन्य महाप्रभु

(C) गुरु गोविंद सिंह ✅

(D) रहीम

  1. ‘पल्लव’ के रचनाकार हैं-

(A) इनमें से कोई नहीं

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(C) श्रीधर पाठक

(D) सुमित्रानंदन पंत ✅

  1. ‘हिंदी प्रदीप’ के संपादक कौन थे?

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) बालकृष्ण भट्ट ✅

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) शिवप्रसाद ‘सितारेहिंद’

  1. ‘परती परिकथा’ के रचनाकार हैं-

(A) ज्ञानरंजन

(B) रांगेय राघव

(C) फणीश्वरनाथ रेणु ✅

(D) भवानीप्रसाद मिश्र

  1. ‘रक्षाबंधन’ किसकी लिखी हुई कहानी है?

(A) मास्टर भगवानदास

(B) गिरिजादत्त वाजपेयी

(C) किशोरीलाल गोस्वामी

(D) विश्वम्भरनाथ शर्मा ‘कौशिक’ ✅

  1. ‘देहाती दुनिया’ के रचनाकार हैः

(A) देवकीनंदन खत्री

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) राधिकारमणप्रसाद सिंह

(D) शिवपूजन सहाय ✅

  1. ‘रणधीर और प्रेममोहिनी’ किसकी रचना है?

(A) लाला श्रीनिवास दास ✅

(B) ज्वालाप्रसाद मिश्र

(C) राधाकृष्णदास

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. ‘राघव-चेतन’ किस ग्रंथ के पात्र हैं?

(A) सूरसागर

(B) रामचरितमानस

(C) पद्मावत ✅

(D) पृथ्वीराज रासो

  1. “उदित उदय-गिरि-मंच पर रघुवर बाल पतंग।

विकसेउ संत-सरोज वन, हरषे लोचन-भृंग।।”

(A) यह रूपक है ✅

(B) इनमें से कोई नहीं।

(C) यह वक्रोक्ति है

(D) यह उपमा है

  1. “मातु पिता जग जाइ तज्यौ बिधिहू न लिख्यो कछु भाल भलाई।”

-यह उक्ति किस रचनाकार की है?

(A) तुलसीदास ✅

(B) कृष्णदास

(C) मलूकदास

(D) रहीम

  1. “या लकुटि अरु कामरिया पर राज तिहूं पुर को तजि डारौं।”

-किस कवि की उक्ति है?

(A) सूरदास

(B) रसखान ✅

(C) रसलीन

(D) नाभादास

  1. “तुलसी के वचनों के समान रहीम के वचन भी हिंदी भाषी भू-भाग में सर्वसाधारण के मुँह पर रहते हैं।”

-यह कथन किस आलोचक का है?

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(B) रामविलास शर्मा

(C) रामचंद्र शुक्ल ✅

(D) नामवर सिंह

  1. “अभिधा उत्तम काव्य है…”, किस कवि की उक्ति है?

(A) देव ✅

(B) आलम

(C) मतिराम

(D) बोधा

  1. ‘खटमल बाईसी’ किस रस की रचना है?

(A) रौद्र रस

(B) श्रृंगार रस

(C) हास्य रस ✅

(D) वीर रस

  1. ‘प्रगतिशील साहित्य की समस्याएँ’ किसकी रचना है?

(A) रामविलास शर्मा ✅

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(D) बालमुकुंद गुप्त

  1. ‘पथ के साथी’ किसकी रचना है?

(A) निराला

(B) महादेवी वर्मा ✅

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) प्रेमचंद

  1. “भक्‍तन को कहा सीकरी सों काम।

आवत जात पनहिया टूटी बिसरि गयो हरिनाम।।”

-यह उक्ति किसके नाम से प्रसिद्ध है?

(A) कुम्भनदास ✅

(B) नाभादास

(C) मलूकदास

(D) परमानंद दास

  1. ‘मेरी यूरोप यात्रा’ किसका यात्रा वृतांत है?

(A) राहुल सांकृत्यायन ✅

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) सचिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(D) जवाहरलाल नेहरू

  1. ‘शकुंतला’ नाटक किसका लिखा हुआ है?

(A) राजा लक्ष्मणसिंह ✅

(B) मोहन राकेश

(C) शिवप्रसाद ‘सितारेहिंद’

(D) अमृतलाल नागर

  1. ‘अपभ्रंश को पुरानी हिंदी ही कहना चाहिए’- ऐसा किस रचनाकार का मानना था?

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

  1. ‘संपत्तिशास्त्र’ के रचनाकार हैं:

(A) महावीरप्रसाद द्विवेदी ✅

(B) इनमें से कोई नहीं।

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) कार्तिकप्रसाद खत्री

  1. ‘सखी संप्रदाय’ के प्रवर्तक कौन थे?

(A) स्वामी हरिदास ✅

(B) नंददास

(C) नागरीदास

(D) दामोदर दास

  1. अलंकार के किस भेद के अंतर्गत छेकानुप्रास अलंकार आता है?

(A) इनमें से कोई नहीं।

(B) शब्दालंकार ✅

(C) अर्थलंकार

(D) उभयालंकार

  1. ‘कवितावली’ किसकी रचना है?

(A) नाभादास

(B) तुलसीदास ✅

(C) केशवदास

(D) छीतस्वामी

  1. ‘हिततरंगिनी’ के रचनाकार हैं-

(A) नरोत्तम दास

(B) केशवदास

(C) कृपाराम ✅

(D) बलभद्र मिश्र

  1. “इस प्रकार दसवीं से चौदहवीं शताब्दी का काल, जिसे हिंदी का आदिकाल कहते हैं, भाषा की दृष्टि से अपभ्रंश का ही बढ़ाव है।”- यह उक्ति किसकी है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) बाबू श्यामसुंदर दास

(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी ✅

(D) प्रताप नारायण मिश्र

  1. नामवर सिंह के अनुसार नई कहानी आंदोलन की शुरूआत होती है-

(A) ‘परिन्दे’ से ✅

(B) ‘लाल पान की बेगम’ से

(C) ‘हंसा जाइ अकेला’ से

(D) ‘किनारे से किनारे तक’ से

  1. रासो रचनाओं में प्रमुख छंद कौन-सा है?

(A) चौपाई और घनाक्षरी

(B) सोरठा

(C) दोहा और सोरठा

(D) छप्पय और दूहा ✅

  1. ‘रानी केतकी की कहानी’ के रचनाकार हैं-

(A) इंशाअल्ला खाँ ✅

(B) लल्लूजीलाल

(C) सदासुख लाल

(D) सदल मिश्र

  1. ‘छायावाद’ किसकी आलोचना पुस्तक है?

(A) मुक्तिबोध

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) रामविलास शर्मा

(D) नामवर सिंह ✅

  1. ‘ग्यारह वर्ष का समय’ किस विधा की रचना है?

(A) नाटक

(B) कविता

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) कहानी ✅

  1. ‘हिंदी-शब्दसागर की भूमिका’ किस वर्ष लिखी गई?

(A) सन्‌ 1934

(B) सन्‌ 1932

(C) सन्‌ 1930

(D) सन्‌ 1929 ✅

  1. ‘चित्रावली’ किसकी रचना है?

(A) नरपति व्यास

(B) मंझन

(C) उसमान ✅

(D) पुहकर

Download du hindi entrance question paper 2018

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस प्रश्न-पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं, वह भी उत्तर कुंजी के साथ।

Download pdf file

Previous articleDU MA Hindi Entrance Question Paper with Answer Keys 2018
Next articleMock Test UGC NET- 2020 | National Testing Agency