उ.प्र. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा- 2016
यहाँ पर UPHESC द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर 2016 हिंदी का प्रश्न पत्र दिया गया है। आप इसे यहाँ पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। UPHESC Assistant Professor Hindi Question Papers 2016 का व्याख्यात्मक हल यहाँ पर दिया जा रहा है। सहायक प्रोफेसर की यह परीक्षा UPHESC द्वारा 05 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी।
Assistant Professor Hindi Question Papers 2016
1. “लोकनायक वही हो सकता है जो समन्वय करने का अपार धैर्य लेकर आया हो। उनका सारा काम समन्वय की विराट चेष्टा है।” यह कथन किस लेखक का है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी✅
(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) डॉ. नगेंद्र
2. निम्नलिखित कवियों के जीवन काल का सही आरोही क्रम है:
(A) भूषण, मतिराम, बिहारी, देव
(B) मतिराम, भूषण, बिहारी, देव
(C) बिहारी, मतिराम, भूषण, देव
(D) बिहारी, भूषण, मतिराम, देव✅
3. ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ का खड़ी बोली में अनुवाद किसने किया था?
(A) राजा लक्ष्मण सिंह✅
(B) सदासुखलाल ‘निशार’
(C) भारतेंदु
(D) इंशाअल्ला खाँ
4. ‘भारत बन्धु’ पत्रिका का संपादन कौन करता था?
(A) तोताराम✅
(B) सदानन्द
(C) प्रतापनारायण मिश्र
(C) बनारसीदास चतुर्वेदी
5. “साहित्य जन समूह के हृदय का विकास है,” यह परिभाषा किसकी है?
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) बालकृष्ण भट्ट✅
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
6. “परमात्मा की छाया आत्मा में और आत्मा की छाया परमात्मा में पड़ने पर छायावाद की सृष्टि होती है।” –यह कथन किसका है?
(A) डॉ. नगेंद्र
(B) डॉ. रामविलास शर्मा
(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(D) डॉ. रामकुमार वर्मा✅
7. इन कवियों को आरोही काल क्रम में व्यवस्थित करें:
(A) पंत, प्रसाद, निराला, महादेवी
(B) प्रसाद, निराला, पंत, महादेवी✅
(C) निराला, प्रसाद, पंत, महादेवी
(D) महादेवी, पंत, निराला, प्रसाद
8. “पेट पीठ दोनों मिलकर हैं एक, चल रहा लकुटिया टेक,” इन पंक्तियों में व्यक्त की गई है:
(A) अंध रूढ़ि की प्रतिक्रिया
(B) पूँजीपतियों के प्रति घृणा
(C) भिक्षुक वर्ग की दयनीय स्थिति✅
(D) शोषक वर्ग की मनोवृत्ति
9. निम्नलिखित में से कौन-सा कवि आधन्द्र प्रगतिवादी नहीं रहा है?
(A) नागार्जुन
(B) केदारनाथ अग्रवाल
(C) रामविलास शर्मा
(D) नरेन्द्र शर्मा✅
10. ‘ठण्डा लोहा’ के रचनाकार हैं:
(A) धर्मवीर भारती✅
(B) मुक्तिबोध
(C) अज्ञेय
(D) नागार्जुन
11. राधाकृष्ण ने गोवध की समस्या का निवारण करने हेतु कौन-सा उपन्यास लिखा था?
(A) निस्सहाय हिन्दू✅
(B) भूतनाथ
(C) आदर्श हिन्दू
(D) इनमें से कोई नहीं
12. प्रेमचंद के उपन्यासों का काल क्रम निर्धारित कीजिए-
(A) सेवासदन, निर्मला, प्रेमाश्रम, गोदान
(B) प्रेमाश्रम, निर्मला, सेवासदन, गोदान
(C) सेवासदन, प्रेमाश्रम, निर्मला, गोदान✅
(D) निर्मला, सेवासदन, प्रेमाश्रम, गोदान
13. “इतिहास इस बात का गवाह है कि इस महिमामयी शक्ति की उपेक्षा करने वाले साम्राज्य नष्ट हो गए।” -उपर्युक्त कथन किस उपन्यास का है?
(A) गोदान
(B) दिव्या
(C) आपका बंटी
(D) बाणभट्ट की आत्मकथा✅
14. इनका सही काल क्रम बताइये-
(A) विचित्र विवाह, परदा, चुम्बन, समाज सेवक
(B) विचित्र विवाह, समाज सेवक, परदा, चुम्बन✅
(C) समाज सेवक, परदा, चुम्बन, विचित्र विवाह
(D) परदा, समाज सेवक, चुम्बन, विचित्र विवाह
15. ‘जैसे को तैसा’ नाटक के रचनाकार का नाम बताइए-
(A) गोपालराम गहमरी✅
(B) भारतेंदु
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में प्रसादोत्तर नाटक है-
(A) तीसरा हाथी
(B) बिनबाती के दीप
(C) सेतुबन्ध
(D) उपर्युक्त सभी✅
17. प्रसिद्ध निबंध ‘अर्धनारीश्वर’ के लेखक कौन हैं?
(A) रामधारी सिंह दिनकर✅
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
18. इन साहित्यकारों को सही कालक्रम में रखिए-
(A) गोपाल सिंह नेपाली, हृदयेश, हरिकृष्ण प्रेमी, रामेश्वर शुक्ल अंचल
(B) हृदयेश, हरिकृष्ण प्रेमी, गोपाल सिंह नेपाली, रामेश्वर शुक्ल अंचल
(C) हरिकृष्ण प्रेमी, गोपाल सिंह नेपाली, रामेश्वर शुक्ल अंचल, हृदयेश✅
(D) रामेश्वर शुक्ल अंचल, गोपाल सिंह नेपाली, हरिकृष्ण प्रेमी, हृदयेश
19. ‘दस तस्वीरें’ किस विधा की रचना है?
(A) आत्मकथा
(B) जीवनी
(C) रिपोतार्ज
(D) रेखाचित्र✅
20. इनमें से कौन-सा लेखक जीवनी लेखक नहीं है?
(A) डॉ. रामविलास शर्मा
(B) अज्ञेय✅
(C) अमृतराय
(D) विष्णु प्रभाकर
21. विभावना अलंकार का लक्षण है-
(A) एक कार्य के अनेक कारण होना
(B) बिना कारण के कार्य की सिद्धि✅
(C) कारण होने पर भी कार्य की सिद्धि न होना
(D) कारण नहीं, कार्य नहीं
22. इनमें से कौन अलंकारवादी आचार्य नहीं है?
(A) केशव
(B) जयदेव
(C) भामह
(D) आनन्दवर्द्धन✅
23. ‘ब्रह्मानंद सहोदर’ किसे कहते हैं?
(A) रस✅
(B) वक्रोक्ति
(C) ध्वनि
(D) अलंकार
24. ‘मिथक’ का घनिष्ठ संबंध होता है-
(A) अतिमानवीय पौराणिक पात्रों से✅
(B) विज्ञान लेखन से
(C) प्रौद्योगिकी से
(D) यथार्थवाद से
25. ‘आत्मानुभव एवं आत्माभिव्यक्ति को काव्य के लिए आवश्यक माना गया है॥’ इस कथन वाले आलोचक का नाम है-
(A) नंददुलारे वाजपेयी✅
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) डॉ. रामविलास शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
26. इनमें डॉ. रामविलास शर्मा की कृति का नाम है–
(A) नया साहित्य: नये प्रश्न
(B) भारतीय सौन्दर्यशास्त्र और तुलसीदास✅
(C) तुलनात्मक आलोचना
(D) प्रगतिवादी आलोचना की सीमायें
27. प्रतिभा व्युत्पत्ति मिश्र: समवेते श्रेयस्यौ इति’ यह मत किस विद्वान का है?
(A) आचार्य मम्मट
(B) आचार्य राजशेखर✅
(C) आचार्य दण्डी
(D) इनमें से कोई नहीं
28. अरस्तू के अनुकरण सिद्धांत में कौन-सी एक बात नहीं है?
(A) कविता जगत की अनुकृति है।
(B) अनुकरण की प्रक्रिया आनंददायक है।
(C) अनुकरण से हमें शिक्षा मिलती है।
(D) काव्य प्रकृति का अनुकरण नहीं है।✅
29. ‘प्रिंसिपल ऑफ लिटरेरी क्रिटीसिज्म’ पुस्तक के लेखक हैं-
(A) रिचर्ड्स✅
(B) क्रोचे
(C) प्लटो
(D) इलियट
30. किसका मान्यता है कि औदात्य अभिव्यक्ति की उच्चता और उत्कृष्टता का नाम है?
(A) मैथ्यू आर्नाल्ड
(B) जॉनसन
(C) लोंजाइनस✅
(D) सात्र
31. आधुनिक हिंदी गद्य के जनक माने जाते हैं:
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र✅
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) प्रताप नारायण मिश्र
32. ‘भारत भारती’ काव्य का प्रकाशन कब हुआ?
(A) 1910 ई.
(B) 1911 ई.
(C) 1912 ई. ✅
(D) 1915 ई.
33. रचनाकाल के आरोही क्रम में सुव्यवस्थित वर्ग है-
(A) साकेत, यशोधरा, जयभारत, द्वापर
(B) साकेत, जयभारत, द्वापर, यशोधरा
(C) सकेत, यशोधरा, द्वापर, जयभारत✅
(D) साकेत, द्वापर, यशोधरा, जयभारत
34. छायावाद को ‘स्थूल के विरुद्ध सूक्ष्म की प्रतिक्रिया’ किसने कहा था?
(A) डॉ. नगेंद्र✅
(B) डॉ. रामविलास शर्मा
(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(D) डॉ. रामकुमार वर्मा
35. पंत को उनकी किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
(A) लोकायतन
(B) चिदम्बरा✅
(C) गीतहंस
(D) ग्राम्या
36. निम्नलिखित में कौन ‘तार सप्तक’ का कवि है?
(A) धर्मवीर भारती
(B) शमशेर बहादुर सिंह
(C) अज्ञेय✅
(D) नरेश मेहता
37. इनमें से कौन-सा एक कवि नई कविता से संबद्ध नहीं रहा है?
(A) कुँवर नारायण
(B) नेमीचंद्र जैन✅
(C) अजीत कुमार
(D) दुष्यंत कुमार
38. ‘प्रभा’ नामक पत्रिका का संपादन किसने किया?
(A) हरिवंशराय ‘बच्चन’
(B) धूमिल
(C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’✅
(D) प्रभाकर माचवे
39. प्रयोगवाद के प्रवर्तक के अनुसार प्रयोगवादी काव्य का सबसे मुख्य तत्त्व क्या होना चाहिए?
(A) मात्रिक छंदों के बजाय वर्णवृत्तों का प्रयोग
(B) बौद्धिकता की अपेक्षा भावुकता की प्रतिष्ठा
(C) नई नई राहों का अन्वेषण✅
(D) काव्य की पूर्व परम्परा का संपूर्ण निषेध
40. ‘ठेठ हिंदी का ठाठ’ तथा ‘अधखिला फूल’ किसके उपन्यास हैं?
(A) प्रेमचंद
(B) निराला
(C) दिनकर
(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’✅
41. परीक्षा गुरु उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
(A) 1882 ई. ✅
(B) 1884 ई.
(C) 1883 ई.
(D) 1885 ई.
42. निम्नलिखित में से कौन-सी कहानी प्रसाद द्वारा रचित नहीं है?
(A) ममता
(B) सुजानभगत✅
(C) सालवती
(D) छाया
43. ‘नया रास्ता’ कहानी के लेखक हैं?
(A) रामप्रसाद निरंजनी
(B) रामप्रसाद पहाड़ी✅
(C) डा. सत्यप्रकाश संगर
(D) इस्मत चुगताई
44. इन भारतेंदुयुगीन नाटकों का सही कालक्रम क्या है?
(A) 1800- 1850 ई.
(B) 1850- 1885 ई.
(C) 1850- 1900 ई. ✅
(D) 1850- 1905 ई.
45. ‘स्वर्ग की झलक’ व ‘अंधी गली’ के लेखक इनमें से कौन हैं?
(A) उपेन्द्रनाथ अश्क✅
(B) उदयशंकर भट्ट
(C) वृन्दावनलाल वर्मा
(D) लक्ष्मीनारायण मिश्र
46. ‘आधे-अधूरे’ नाटक का मूल प्रतिपाद्य क्या है?
(A) नौकरशाही
(B) मध्यवर्गीय परिवार की विसंगति✅
(C) चुनावी दलीय राजनीति
(D) सामुदायिक बिलगाव
47. ‘हिंदी प्रदीप’ पत्रिका के संपादक कौन थे?
(A) पण्डित प्रताप नारायण मिश्र
(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(C) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) बालकृष्ण भट्ट✅
48. ‘रसज्ञ रंजन’ किसका निबंध संकलन है?
(A) डॉ. श्यामसुंदर दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी✅
(D) डॉ. गुलाबराय
49. सही कालक्रम वाले वर्ग को चिह्नित कीजिए-
(A) कबीर-सूर-तुलसी-जायसी
(B) कबीर-सूर-जायसी-तुलसी✅
(C) सूर-कबीर-तुलसी-जायसी
(D) कबीर-तुलसी-जायसी-सूर
50. ‘कला की सहायता से हम लोक के विश्व रूपी जीवन को समझने का साधन प्राप्त करते हैं।’ यह कथन किसका है?
(A) डॉ. वासुदेव शरण अग्रवाल✅
(B) डॉ. विजय देवनारायण शाही
(C) डॉ. नगेंद्र
(D) डॉ. विजयेंद्र स्नातक
51. अपभ्रंश भाषा का स्थिति काल है–
(A) 1500 ई.पू. से 500 ई.पू.
(B) 500 ई.पू. से 1 ई.पू.
(C) 500 ई.पू. से 1000 ई. ✅
(D) 1000 ई. से 1500 ई.
52. ‘पूर्वी हिंदी’ की उत्पति किस अपभ्रंश से हुई है?
(A) ब्राचड़
(B) शौरसेनी
(C) अर्द्धमागधी✅
(D) मागधी
53. मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर किस बोली के क्षेत्र में आते हैं?
(A) खड़ी-बोली✅
(B) ब्रजभाषा
(C) कन्नौजी
(D) अवधी
54 ‘दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता’ की भाषा क्या है?
(A) ब्रजभाषा✅
(B) खड़ी बोली
(C) अवधी
(D) बघेली
55. ईसुरी किस बोली के लोक कवि हैं?
(A) ब्रजभाषा
(B) कन्नौजी
(C) अवधी
(D) बुंदेली✅
56. देवनागरी लिपि की पूर्ववर्ती लिपियों में एक नाम गलत है-
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी✅
(C) शारदा
(D) कुटिला
57. इनमें द्विगुण व्यंजन है-
(A) ड
(B) ड़✅
(C) ढ
(D) ह
58. राजभाषा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हुआ है?
(A) अनुच्छेद 344✅
(B) अनुच्छेद 345
(C) अनुच्छेद 346
(D) अनुच्छेद 347
59. ‘स्वभाषा’, ‘स्वदेश’ तथा स्वधर्म’ का आंदोलन किसने चलाया था?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) महात्मा गाँधी
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती✅
(D) विवेकानंद
60. इन्हें आरोही क्रम में काल-क्रमानुसार निर्धारित करें।
(A) उदन्त मार्तण्ड, प्रजामित्र, प्रजाहितैषी, हरिश्चंद्र मैगजीन✅
(B) प्रजामित्र, उदन्त मार्तण्ड, प्रजाहितैपी, हरिश्चंद्र मैगजीन
(C) प्रजाहितैषी, प्रजामित्र, उदन्त मार्तण्ड, हरिश्चंद्र मैगजीन
(D) हरिश्चंद्र मैगजीन, प्रजामित्र, प्रजाहितैषी, उदन्त मार्तण्ड
61. भारतीय संविधान ने अंकों के किस रूप को स्वीकार किया है?
(A) भारतीय अंकों को
(B) भारतीय अंकों के अन्तराष्ट्रीय रूप को✅
(C) भारतीय मूल के अरबी के अन्तराष्ट्रीय रूप को
(D) उपर्युक्त सभी को
62. इतिहास लेखन की सबसे विकसित पद्धति है:
(A) विधेयवादी पद्धति✅
(B) वर्णानुक्रम पद्धति
(C) कालानुक्रमी पद्धति
(D) समाजशास्त्रीय पद्धति
63. हिंदी साहित्य का इतिहास-दर्शन नामक ग्रंथ के लेखक हैं:
(A) विजयेन्द्र स्नातक
(B) डॉ. नलिन विलोचन शर्मा✅
(C) डॉ. नामवर सिंह
(D) डॉ. विनय मोहन
64. ‘कवि वचन सुधा’ पत्रिका का प्रकाशनारंभ वर्ष है:
(A) 1865 ई.
(B) 1868 ई✅
(C) 1880 ई.
(D) 1879 ई.
65. आचार्य रामचंद्र शुक्लजी के इतिहास-ग्रंथ में कालों के नामकरण का आधार क्या रहा है?
(A) पूर्व परम्परा
(B) युग प्रवृत्ति✅
(C) प्रमुख ग्रंथ
(D) इनमें से कोई नहीं
66. निम्नलिखित में से कौन-सी श्रेणी काल क्रमानुसार् सही है?
(A) बीसलदेव रास, पृथ्वीराज रासो, हम्मीर रासो, खुमाण रासो
(B) पृथ्वीराज रासो, बीसलदेव रास, हम्मीर रासो, खुमाण रासो
(C) खुमाण रासो, बीसलदेव रास, पृथ्वीराज रासो, हम्मीर रासो✅
(D) हम्मीर रासो, पृथ्वीराज रासो, बीसलदेव रास, खुमाण रासो
67. इन सिद्धों एवं नाथों में सबसे पुराने हैं:
(A) सरहपा✅
(B) मछंदरनाथ
(C) काण्डपा
(D) गोरखनाथ
68. ‘द्वैताद्वैतवाद’ के प्रवर्तक आचार्य का क्या नाम है?
(A) निम्बार्काचार्य✅
(B) विष्णुस्वामी
(C) माधवाचार्य
(D) वल्लभाचार्य
69. सूफी काव्य परम्परा की सर्वश्रेष्ठ रचना है:
(A) मधुमालती
(B) मृगावती
(C) माधवानल कामकन्दला
(D) पदमावत✅
70. निम्नलिखित को कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित करें–
(A) सूरदास, स्वामी हरिदास, मीराबाई, रसखान✅
(B) स्वामी हरिदास, सूरदास, मीराबाई, रसखान
(C) सूरदास, रसखान, मीराबाई, स्वामी हरिदास
(D) स्वामी हरिदास, सूरदास, रसखान, मीराबाई
इसे भी देखें-
UPHESC Hindi Question Papers 2014