UPHESC Asst. Prof. Hindi Question Paper 2014

1
3973
uphesc-assistant-professor-hindi-question-paper
UPHESC सहायक प्रोफेसर हिंदी प्रश्न पत्र

उ.प्र. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा- 2014

यहाँ पर UPHESC द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर 2014 हिंदी का प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। आप इसे यहाँ पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। UPHESC Assistant Professor Hindi Question Papers 2014 का solved (व्याख्यात्मक हल सहित) यहाँ पर दिया गया है। सहायक प्रोफेसर की यह परीक्षा UPHESC द्वारा 14 फरवरी 2015 को आयोजित की गई थी।

Assistant Professor Hindi Question Papers 2014

1. ‘उपदेशरसायनरास’ के रचनाकार हैं-

(A) कवि विद्याधर

(B) शारंगधर

(C) धनपाल

(D) जिनदत्त सूरि✅

2. भारतेंदु हरिश्चंद्र कृत कौन-सा नाटक अनुदित रचना है?

(A) वैदकी हिंसा, हिंसा न भवति

(B) चन्द्रावली

(C) विद्यासुंदर✅

(D) अंधेर नगरी

3. ‘केंद्रीय’ सचिवालय हिंदी परिषद’ संस्था का गठन कब किया गया था?

(A) 1960✅

(B) 1959

(C) 1963

(D) 1955

4. ‘अष्टछाप’ की स्थापना कब हुई?

(A) 1565 ई. ✅

(B) 1600 ई.

(C) 1570 ई.

(D) 1665 ई.

5. हिंदी की प्रथम प्राचीनतम आत्मकथा है-

(A) मेरी जीवनयात्रा

(B) मेरी आत्मकहानी

(C) आत्मकथा

(D) अर्द्धकथा✅

6. विखंडन समीक्षा प्रणाली के जन्मदाता कौन है?

(A) रोनाल्ड बर्थ

(B) देरिदा✅

(C) स्पिंगार्न

(D) रॉबर्टपेन वारेन

7. मैथिलीशरण गुप्त की कौन-सी रचना महाभारत संबंधी नहीं है?

(A) वन-वैभव

(B) शक्ति✅

(C) वक-संहार

(D) सैरन्ध्री

8. ‘दुलहिन अँगिया काहे न धोवाई’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

(A) वक्रोक्ति

(B) श्लेष

(C) रूपकातिशयोक्ति✅

(D) दृष्टांत

9. लिपियों का सही विकास क्रम है:

(A) सूत्र लिपि, प्रतीकात्मक लिपि, चित्र लिपि, भावमूलक लिपि, ध्वनिमुलक लिपि

(B) प्रतीकात्मक लिपि, चित्र लिपि, सूत्र लिपि, ध्वनिमुलक लिपि, भावमूलक लिपि

(C) चित्र लिपि, सूत्र लिपि, प्रतीकात्मक लिपि, भावमूलक लिपि, ध्वनिमुलक लिपि✅

(D) भावमूलक लिपि, चित्र लिपि, सूत्र लिपि, ध्वनिमुलक लिपि, प्रतीकात्मक लिपि

10. ‘खुसरो का लक्ष्य जनता का मनोरंजन था, पर कबीर धर्मोपदेश थे’ यह किसकी उक्ति है?

(A) डॉ. नगेंद्र

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल✅

(C) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ. रामकुमार वर्मा

11. यदि उपमेय-उपमान में बिंब-प्रतिबिंब भाव हो तो अलंकार होता है-

(A) विभावना

(B) दृष्टांत✅

(C) उत्प्रेक्षा

(D) रूपक

12. निम्नलिखित काव्य पंक्तियों को उनके कवियों के साथ सुमेलित कीजिए:

सूची- Iसूची- II
(a) विष्णु का मैं ही सुदर्शन चक्र हूँ(i) प्रसाद
(b) तरल आकांक्षा से है भरा सो रहा आशा का आह्लाद(ii) अज्ञेय
(c) विश्वास मलय से मिलकर ग्रह-पथ में टकराएगा(iii) निराला
(d) मैं इस बरगद के पास खड़ा हूँ(iv) मुक्तिबोध

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(iv)(iii)(i)(ii)
(B)(iii)(i)(ii)(iv) ✅
(C)(ii)(iv)(iii)(i)
(D)(i)(iii)(iv)(ii)

13. करुण रस को ही एकमात्र रस किसने माना है?

(A) भोज

(B) भामह

(C) भरतमुनि

(D) भवभूति✅

14. ‘नई कविता’ पत्रिका का प्रकाशन-वर्ष है?

(A) 1954 ई. ✅

(B) 1951 ई.

(C) 1952 ई.

(D) 1956 ई.

15. सुमेलित कीजिए:

निबंधकारनिबंध-संग्रह
(a) जैनेंद्र(i) निषाद बाँसुरी
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी(ii) पगडंडियों का जमाना
(c) कुबेरनाथ राय(iii) साहित्य और संस्कृति
(d) हरिशंकर परसाई(iv) विचार प्रवाह

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(i)(iv)(ii)(iii)
(B)(ii)(iv)(iii)(i)
(C)(iii)(iv)(i)(ii) ✅
(D)(i)(iv)(iii)(ii)

16. प्रस्तुत पंक्ति के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए:

चमकि बीजु घन गरजि तरासाI

बिरह काल होई जीव गरासाII

(A) विरह का मानवीकरण

(B) अवधी भाषा का प्रयोग

(C) वियोग श्रृंगार

(D) प्रकृति का आलंबन रूप में चित्रण✅

17. किस बोली में ‘न्द’ और ‘न्ध’ के स्थान पर ‘न्न’ और ‘न्ह’हो जाता है?

(A) अवधी

(B) खड़ी बोली

(C) ब्रज

(D) भोजपुरी✅

18. नवनाथों में इनमें से कौन सम्मिलित नहीं है?

(A) गोरखनाथ

(B) नागार्जुन

(C) देवसेन✅

(D) जड़भरत

19. हिंदी का पहला रिपोर्ताज किस पत्रिका में प्रकाशित हुआ?

(A) विशालभारत

(B) रूपाभ✅

(C) सरस्वती

(D) हंस

20. अधोलिखित पंक्तियों में शब्दशक्ति है?

आए जोग सिखावन पांडेI

परमारथी पुराननि लादे, ज्यौं बनजारे टाँड़ेII

(A) व्यंजना✅

(B) अभिधा

(C) तात्पर्या

(D) लक्षणा

21. ‘हरिऔध’ कृत ‘काव्योपवन’ का प्रकाशन-वर्ष है:

(A) 1907 ई.

(B) 1899 ई.

(C) 1909 ई. ✅

(D) 1917 ई.

22. प्रसाद ने अपने किस नाटक में मुख्यत: नारी-मुक्ति की समस्या को उठाया है?

(A) चंद्रगुप्त

(B) राज्यश्री

(C) स्कंदगुप्त

(D) ध्रुवस्वामिनी✅

23. सुमेलित कीजिए:

सूची- Iसूची- II
(a) अ-कहानी(i) कमलेश्वर
(b) सक्रीय कहानी(ii) डॉ. महीप सिंह
(c) समांतर कहानी(iii) राकेश वत्स
(d) सचेतन कहानी(iv) गंगा प्रसाद विमल

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(iv)(iii)(i)(ii) ✅
(B)(ii)(i)(iv)(iii)
(C)(iv)(iii)(ii)(i)
(D)(iii)(ii)(i)(iv)

24. सुमेलित कीजिए:

सूची- Iसूची- II
(a) पेरिइप्सुस(i) प्लेटो
(b) पोइटिक्स(ii) क्रोचे
(c) एसथेटिक्स(iii) लोंजाइनस
(d) इओन(iv) अरस्तू

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(i)(iv)(iii)
(B)(iii)(ii)(i)(iv)
(C)(iii)(iv)(ii)(i) ✅
(D)(iv)(ii)(iii)(i)

25. प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं:

प्रेम निकेतन श्रीअनहिं, आइ गोबर्धन-धाम

लह्यो सरन चितचाहि कै, जुगलसरूप ललामII

(A) नंददास

(B) पद्माकर

(C) रहीम

(D) रसखान✅

26. ‘चंद्रगुप्त’ नाटक का कौन-सा नारी पात्र चंद्रगुप्त के साथ प्रेमभाव नहीं रखता?

(A) सुवासिनी✅

(B) कल्याणी

(C) कार्नेलिया

(D) मालविका

27. क्रोचे के अभिव्यंजनावाद का संबंध वक्रोक्ति सिद्वांत के साथ मानने वाले विद्वान् हैं:

(A) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) डॉ. नगेंद्र

(C) डॉ. रामविलास शर्मा

(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल✅

28. हिंदी नवजागरण को ‘मूलत: बुद्धिवादी और रहस्यवाद-विरोधी कहने वाले विद्वान् हैं:

(A) डॉ. रामविलास वर्मा✅

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ. नामवर सिंह

(D) रामचंद्र शुक्ल

29. सिंघानिया नामक पुरुष पात्र का संबंध किस नाटक से है?

(A) आठवाँ सर्ग

(B) आधे-अधूरे✅

(C) अंधा युग

(D) चंद्रकांता

30. निम्नलिखित काव्यांश में विरह की किस दशा का वर्णन है?

यह तन जारौं छार कै, कहौ कि ‘पवन’ उड़ावI

मकु तेहि मारग उड़ि परै, कंत धरै जहँ पावII

(A) अभिलाषा✅

(B) उद्वेग

(C) उन्माद

(D) स्मृति

31. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर 1955 ई. में राजभाषा आयोग की नियुक्ति की गयी?

(A) 343 (2)

(B) 348 (1)

(C) 344 (1) ✅

(D) 343 (1)

32. निम्नलिखित में से एक रामभक्त कवि हैं:

(A) कृष्णदास

(B) नाभादास✅

(C) ध्रुवदास

(D) श्रीभट्ट

33. एकांकी संकलन-त्रय का आशय है:

(A) पात्र-भाषा-वेशभूषा का समन्वय

(B) समय-स्थान-काल की एकता

(C) देश-काल-वातावरण का समन्वय

(D) समय-स्थान-कार्य की एकता✅

34. इनमें से कौन-सा आचार्य अलंकार संप्रदाय में सम्मलित नहीं है:

(A) विश्वनाथ✅

(B) दंडी

(C) भामह

(D) उद्भट

35. इनमें से कौन-सा रचनाकार ‘तारसप्तक’ में सम्मिलित नहीं है?

(A) रामविलास शर्मा

(B) मुक्तिबोध

(C) प्रभाकर माचवे

(D) केदारनाथ सिंह✅

36. ‘परीक्षागुरु’ उपन्यास का रचनाकाल माना जाता है-

(A) 1891 ई.

(B) 1882 ई. ✅

(C) 1881 ई.

(D) 1877 ई.

37. ‘वचन की जो वक्रता भावप्रेरित होती है, वह काव्य होती है।’ यह कथन किस विद्वान का है?

(A) रामचंद्र शुक्ल✅

(B) रमाशंकर शुक्ल ‘रसाल’

(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(D) भागीरथी मिश्र

38. सुमेलित कीजिए:

उपन्यासउपन्यासकार
(a) मुर्दों का टीला(i) निर्मल वर्मा
(b) डूबते मस्तूल(ii) मन्नू भंडारी
(c) महाभोज(iii) रांगेय राघव
(d) लालटीन की छत(iv) नरेश मेहता

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(iv)(iii)(i)(ii)
(B)(iii)(iv)(ii)(i) ✅
(C)(ii)(i)(iv)(iii)
(D)(iii)(ii)(iv)(i)

39. भारतेंदु हरिश्चंद्र को ‘भारतेंदु’ उपाधि कब प्रदान की गयी?

(A) 1878 ई.

(B) 1880 ई. ✅

(C) 1884 ई.

(D) 1882 ई.

40. ‘अंधा युग’ से उद्धृत प्रस्तुत कथन किस पात्र का है?

“मेरी माता ही वहाँ नीति थी मर्यादा थी।”

(A) गंधारी

(B) अश्वथामा

(C) धृतराष्ट्र✅

(D) संजय

41. काव्यदोषों की सर्वप्रथम व्याख्या प्रस्तुत करने वाला ग्रंथ है?

(A) नाट्यशास्स्त्र

(B) काव्यालंकार

(C) साहित्यसर्वस्व

(D) काव्यालंकारसूत्र✅

42. स्थापना (A): कुँवर नारायण की काव्यकृति ‘चक्रव्यूह’ की कतिपय रचनाएँ ‘क्षणवाद’ की धारणा से अनुप्राणित है।

तर्क (R): ‘क्षणवाद’ छायावादी कविता की एक उल्लेखनीय विशेषता है।

(A) A सही R गलत है✅

(B) A और R दोनों सही हैं

(C) A गलत R सही है

(D) A और R दोनों गलत हैं

43. निम्नलिखित में से किस कहानी के लेखक प्रेमचंद नहीं हैं?

(A) होली का उपहार

(B) मुक्तिमार्ग

(C) बड़े घर की बेटी

(D) देवदासी✅

44. सुमेलित कीजिए:

पुस्तकलेखक
(a) साहित्य का इतिहास दर्शन(i) महेशदत्त शुक्ल
(b) भाषा-काव्य संग्रह(ii) श्यामसुंदर दास
(c) हिंदी भाषा और साहित्य(iii) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(d) हिंदी भाषा और साहित्य का विकास(iv) नलिन विलोचन शर्मा

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(iv)(iii)(i)(ii)
(B)(ii)(i)(iii)(iv)
(C)(iv)(i)(ii)(iii) ✅
(D)(iii)(ii)(iv)(i)

45. उद्धृत काव्यपंक्तियों को उनके रचनाकार के साथ सुमेलित कीजिए:

(a) विपुल मणि रत्नों का छवि जाल(i) प्रसाद
(b) जीवन का लेकर नव विचार(ii) निराला
(c) सुमन हृदय में सेज बिछाते(iii) पंत
(d) सुनता वसंत में उपवन में कल-कूजित पिक(iv) महादेवी

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(iii)(i)(iv)(ii) ✅
(B)(ii)(iii)(i)(iv)
(C)(iv)(iii)(ii)(i)
(D)(iii)(i)(ii)(iv)

46. ‘हिंदी भाषा का उद्भव और विकास’ के लेखक हैं:

(A) डॉ. नगेंद्र

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ. उदयनारायण तिवारी✅

47. ‘लघु मानव के बहाने हिंदी कविता पर एक बहस’ के लेखक हैं?

(A) नंददुलारे बाजपेयी

(B) विजयदेवनारायण साही✅

(C) रामविलास शर्मा

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

48. काव्यहेतु संबंधी प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं:

शक्तिर्निपुणता लोकशास्त्र काव्याद्यावेक्षणात्।

काव्यज्ञशिक्षयाभ्यास इति हेतुस्तदुदभवेII

(A) कुंतक

(B) आनंदवर्द्धन

(C) मम्मट✅

(D) विश्वनाथ

49. सुमेलित कीजिए:

भाषाग्रंथ नाम
(a) ब्रजभाषा(i) बाँगरू
(b) अवधी(ii) खल्टाही
(c) हरियाणी(iii) अंतर्वेदी
(d) छत्तीसगाढ़ी(iv) बैसवाड़ी

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(iii)(i)(iv)
(B)(i)(iii)(iv)(ii)
(C)(iii)(iv)(i)(ii) ✅
(D)(iv)(ii)(i)(iii)

50. ‘चंद्रकांता’ उपन्यास के संबंध में असत्य कथन को चिह्नित कीजिए:

(A) यह ‘परीक्षागुरु’ के बाद की कृति है

(B) इसमें असाधारण कल्पनाशक्ति निहित है

(C) इसका प्रकाशन 1894 ई. में हुआ था✅

(D) इस उपन्यास में रहस्य में रहस्य को सुरक्षित रखने वाला कथासंगठन विद्यमान है

51. गोस्वामी तुलसीदास जी की कुल कितनी कृतियों में उत्तर-कांड संबंधी वर्णन प्राप्त होते हैं?

(A) दो

(B) चार

(C) तीन✅

(D) एक

52. सुमेलित कीजिए:

रचनारचनाकाल
(a) चंदायन(i) 1379 ई.
(b) मृगावती(ii) 1503 ई.
(c) मधुमालती(iii) 1545 ई.
(d) पद्मावत(iv) 1540 ई.

कूट:

 (a)(b)(c)(d)
(A)(iv)(i)(ii)(iii)
(B)(i)(ii)(iii)(iv) ✅
(C)(ii)(i)(iii)(iv)
(D)(i)(iii)(ii)(iv)

53. आचार्य शुक्ल के अनुसार स्वच्छन्दतावाद के प्रवर्तक हैं:

(A) मैथिलीशरण गुप्त

(B) राधाकृष्ण दास

(C) श्रीधर पाठक✅

(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

54. ‘चिंतामणि’ का पहला भाग कब प्रकाशित हुआ?

(A) 1930 ई.

(B) 1939 ई. ✅

(C) 1935 ई.

(D) 1945 ई.

55. आचार्य शुक्ल का कौन-सा निबंध व्यावहारिक समीक्षा संबंधित नहीं है?

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) काव्य में अभिव्यंजनावाद✅

(C) मानस की धर्मभूमि

(D) तुलसी का भक्तिमार्ग

56. अधोलिखित आचार्यों का उनके कालक्रमानुसार आरोही क्रम है?

(A) दंडी, वामन, मम्मट, विश्वनाथ, जगन्नाथ✅

(B) दंडी, मम्मट, वामन, जगन्नाथ, विश्वनाथ

(C) वामन, दंडी, मम्मट, विश्वनाथ, जगन्नाथ

(D) दंडी, मम्मट, वामन, विश्वनाथ, जगन्नाथ

57. ‘कामायनी’ के संदर्भ में असत्य कथन को चिह्नित कीजिए:

(A) यह कृति अभेदमूलक अद्वैतवाद का शंखनाद करती है

(B) यह नारी-सृष्टि के लिए संजीवनी है

(C) इस कृति में मानवीय संवेगों का उदात्तीकरण नहीं है✅

(D) यह शाश्वत जीवन और मनुष्य-कल्याण का काव्य है

58. भरतमुनि के ‘रससूत्र’ की अनुमतिवाद पर आधृत व्याख्या किस आचार्य की है?

(A) अभिनवगुप्त

(B) भट्टनायक

(C) भट्टलोल्लट

(D) शंकुक✅

59. निम्नलिखित कवियों को उनके जीवनकालानुसार आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:

(A) केशव, सेनापति, देव, पद्माकर✅

(B) सेनापति, पद्माकर, देव, केशव

(C) देव, केशव, पद्माकर, सेनापति

(D) केशव, देव, सेनापति, पद्माकर

60. संगत युग्म का चयन कीजिये:

(A) काव्यप्रकाश- आनंदवर्द्धन

(B) काव्यादर्श- भामह

(C) काव्यालंकारसूत्र- वामन✅

(D) काव्यालंकार- दंडी

61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

(i) प्रयोगवाद का अधिक ध्यान कलाकेंद्रित था

(ii) प्रगतिवाद और प्रयोगवाद के द्वंद से नयी कविता तथा साहित्य के अन्य रूप सामने आए

(iii) प्रयोगवाद में सामाजिक समस्याओं को नजर-अंदाज नहीं किया गया

उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सत्य हैं-

(A) (i) और (ii) ✅

(B) केवल (ii)

(C) (ii) और (iii)

(D) (i) और (iii)

62. रैदास किसके गुरु थे?

(A) मलूकदास

(B) हरिदास

(C) लालदास

(D) मीराबाई✅

63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवि लक्षणग्रंथकार महीन है?

(A) घनानंद✅

(B) चिंतामणि

(C) सेनापति

(D) मतिराम

64. संगत युग्म का चयन कीजिए:

(A) रामानुजाचार्य- शुद्धाद्वैतवाद

(B) निम्बार्काचार्य- द्वैताद्वैतवाद✅

(C) बल्लभाचार्य- द्वैतवाद

(D) मध्वाचार्य- विशिष्टाद्वैतवाद

65. कालक्रमानुसार निबंध-संग्रहों का सही अनुक्रम है:

(A) तुम चंदन हम पानी, आँगन का पंछी और बनजारा मन, परम्परा बंधन नहीं, भाव पुरुष श्रीकृष्ण✅

(B) परम्परा बंधन नहीं, तुम चंदन हम पानी, आँगन का पंछी और बनजारा मन, भाव पुरुष श्रीकृष्ण

(C) तुम चंदन हम पानी, परम्परा बंधन नहीं, भाव पुरुष श्रीकृष्ण, आँगन का पंछी और बनजारा मन

(D) आँगन का पंछी और बनजारा मन, तुम चंदन हम पानी, भाव पुरुष श्रीकृष्ण, परम्परा बंधन नहीं

66. स्थापना (A): प्रगतिवाद सामूहिकता, वर्ग-संघर्ष और सर्वहारा की विजय को लेकर चला।

तर्क (R): क्योंकि वह मार्क्सवाद पर आधारित था।

(A) A सही R गलत है

(B) A और R दोनों सही हैं✅

(C) A और R दोनों गलत हैं

(D) A गलत है R सही है

67. प्रस्तुत काव्यपंक्ति के रचयिता का नाम चिंहित कीजिए:

“कितने हृदयों के मधुर मिलन, क्रंदन करते वन विरोह-कोक।’

(A) पंत

(B) अज्ञेय

(C) प्रसाद✅

(D) निराला

68. रामचरितमानस के ‘उत्तरकांड’ के संबंध में असत्य कथन का चयन कीजिए:

(A) इसमें राम के लोकाश्रयी आनंद का चित्रण है

(B) यह कवि की कालजयी रचना का समापन बिंदु है

(C) इसमें शैव एवं वैष्णव मतों का समन्वय दृष्टिगत होता है

(D) इस कांड में कवि ने युगीन समस्यायों का उचित तथा सर्वग्राही समाधान दिया है✅

69. असत्य कथन को चिह्नित कीजिए:

(A) ‘श्रद्धा कामायनी का तीसरा सर्ग है

(B) ‘राम की शक्तिपूजा’ रामकथा से संबंधित रचना है

(C) ‘कुकुरमुत्ता’ में छायावादी शब्दावली का निषेध है

(D) ‘अँधेरे में’ कविता ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’ में संकलित नहीं है✅

70. निम्नलिखित काव्यपंक्तियों के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

“आयो घोष बड़ो व्यापारी।

लाद खेंप गुन ज्ञान जोग की ब्रज में आय उतारी।।”

(A) यहाँ गोपियाँ उद्वव पर व्यंग करती हैं

(B) प्रथम पंक्ति में श्लेष अलंकार है✅

(C) ब्रजभाषा का प्रयोग किया गया है

(D) यहाँ ‘खेप’ का अर्थ है- माल का बोझ

इसे भी देखें-

UPHESC Hindi Question Papers 2016

Previous articleवाक्य: परिभाषा, भेद और उदाहरण | वाक्य विचार
Next articleUPHESC Asst. Prof. Hindi Question Paper 2016

1 COMMENT

  1. हिंदी सारंग का बहुत-बहुत आभर 🙏🙏

Comments are closed.