दोस्तों यह हिंदी quiz 68 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी भाषा से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का तीसरा भाग- संविधानिक प्रावधान और संस्थाएं आदि इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी भाषा से संबंधित प्रश्नों का दूसरा भाग nta ugc net hindi quiz 67 में दिया गया था।
संविधानिक प्रावधान
1. संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया है? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) 347
(B) 348
(C) 343 ✅
(D) 345
2. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है? (जून, 2005, II)
(A) 343-351 तक ✅
(B) 434-315 तक
(C) 443-135 तक
(D) 334-153 तक
3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है? (दिसम्बर, 2005, II)
(A) 343 ✅
(B) 434
(C) 334
(D) 445
4. भारतीय भाषाओं को भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल किया गया है? (जून, 2006, II)
(A) अष्टम ✅
(B) सप्तम
(C) नवम
(D) दशम
उत्तर- (A) अष्टम (आठवीं अनुसूची)
5. हिंदी को राजभाषा के रूप में मान्यता कब मिली? (जून, 2007, II)
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 14 सितम्बर, 1949 ✅
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 14 सितम्बर, 1955
6. वर्तमान समय में संविधान द्वारा स्वीकृत भाषाओं की संख्या है: (जून, 2009, II)
(A) चौदह (14)
(B) बीस (20)
(C) बाइस (22) ✅
(D) छब्बीस (26)
7. संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषा शामिल नहीं है? (दिसम्बर, 2011, II)
(A) बोडो
(B) मैथिली
(C) भोजपुरी ✅
(D) डोगरी
8. अंग्रेजी सरकार की ओर से अदालत का कामकाज देश को प्रचलित भाषाओं में करने का
‘इश्तहारनामा’ किस सन् में निकला? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) सन् 1816
(B) सन् 1826
(C) सन् 1836 ✅
(D) सन् 1946
9. इनमें से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है? (दिसम्बर, 2013, III)
(A) डोगरी
(B) संथाली
(C) बोडो
(D) भोजपुरी ✅
10. इनमें से किसको संविधान की अष्टम अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया? (जून, 2014, II)
(A) डोगरी
(B) मैथिली
(C) ब्रज ✅
(D) असमिया
11. निम्नलिखित में से किस भाषा को संविधान को अष्टम सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) डोगरी
(B) मणिपुरी
(C) मैथिली
(D) छत्तीसगढ़ी ✅
12. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में है? (जून, 2019, II)
(A) नेपाली ✅
(B) कांगड़ी
(C) राजस्थानी
(D) गोंडवी
13. हिंदी पर सामासिक संस्कृति के वहन का दायित्व संविधान के किस अनुच्छेद में निर्धारित है? (जून, 2019, II)
(A) 343
(B) 348
(C) 349
(D) 351 ✅
14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में सब कार्यवाहियां अंग्रेजी भाषा में होगी? (दिसम्बर, 2019, II)
(A) अनुच्छेद 343
(B) अनुच्छेद 344
(C) अनुच्छेद 346
(D) अनुच्छेद 348 ✅
संस्थाएं
1. दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, मद्रास की स्थापना किसने की? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) महात्मा गांधी ✅
(C) मोटूरि सत्यनारायण
(D) विनोबा भावे
2. ‘दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा’ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? (जून, 2005, II)
(A) हैदराबाद
(B) बंगलोर
(C) चेन्नई ✅
(D) मैसूर
3. ‘दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा’ का मुख्यालय कहाँ है? (दिसम्बर, 2005, II)
(A) बैंगलोर
(B) चेन्नई ✅
(C) हैदराबाद
(D) एर्नाकुलम्
4. ‘महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय’ का मुख्यालय है: (जून, 2006, II)
(A) लखनऊ
(B) पुणे
(C) दिल्ली
(D) वर्धा ✅
5. दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) वर्धा
(B) बैंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) मद्रास ✅
उत्तर- (D) चेन्नई (मद्रास)
6. इनमें से काशी नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन नहीं है? (दिसम्बर, 2007, II)
(A) बाबू श्याम सुंदर दास
(B) ठाकुर शिवकुमार सिंह
(C) रामनारायण मिश्र
(D) रामचंद्र शुक्ल ✅
7. नागरी प्रचारिणी सभा, काशी के संस्थापकों में थे- (दिसम्बर, 2008, II)
(A) शिवकुमार सिंह और बाबूश्यामसुंदर दास ✅
(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल और भारतेंदु
(C) प्रताप नारायण मिश्र और बालकृष्ण भट्ट
(D) रत्नाकर और शिवप्रसाद गुप्त
8. दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ है? (जून, 2009, II)
(A) हैदराबाद
(B) कोचीन
(C) मद्रास ✅
(D) बंगलोर
उत्तर- (C) चेन्नई (मद्रास)
9. ‘नागरी प्रचारिणी सभा’ का स्थापना वर्ष है: (दिसम्बर, 2009, II)
(A) 1893 ई. ✅
(B) 1857 ई.
(C) 1902 ई.
(D) 1917 ई.
10. इनमें से कौन नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में नहीं है? (जून, 2013, II)
(A) रामनारायण मिश्र
(B) श्यामसुंदर दास
(C) रामचंद्र शुक्ल ✅
(D) ठाकुर शिवकुमार सिंह
11. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई? (दिसम्बर, 2013, III)
(A) सन् 1800 ई. ✅
(B) सन् 1805 ई.
(C) सन् 1857 ई.
(D) सन् 1900 ई.
12. ‘फोर्ट विलियम कॉलेज’ की स्थापना कब हुई? (जून, 2014, III)
(A) 1801 ई.
(B) 1810 ई.
(C) 1800 ई. ✅
(D) 1802 ई.
13. फोर्ट विलियम कॉलेज के किस शिक्षक के माध्यम से हिंदी भाषा की पाठ्य पुस्तकों का प्रकाशन आरम्भ हुआ? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) लॉर्ड मैकाले
(B) जार्ज ग्रियर्सन
(C) फादर कामिल बुल्के
(D) गिल क्राइस्ट ✅
14. इनमें से कौन काशी नागरी प्रचारिणी सभा के प्रथम सभापति थे? (जून, 2015, II)
(A) बाबू श्यामसुंदर दास
(B) पं. रामनारायण मिश्र
(C) बाबू राधाकृष्ण दास ✅
(D) बाबू गदाधर सिंह