दोस्तों यह हिंदी quiz 67 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी भाषा से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का दूसरा भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी भाषा से संबंधित प्रश्नों का पहला भाग nta ugc net hindi quiz 66 में दिया गया था।
1. डॉ. धीरेन्द्र वर्मा ने वैदिक ध्वनियों की संख्या मानी है: (जून, 2013, III)
(A) 13 स्वर, 38 व्यंजन = 51 ✅
(B) 12 स्वर, 34 व्यंजन = 46
(C) 15 स्वर, 41 व्यंजन = 56
(D) 14 स्वर, 36 व्यंजन = 50
2. सिंधी भाषा का विकास अपभ्रंश की किस बोली से माना गया है? (दिसम्बर, 2013, III)
(A) ब्राचड़ ✅
(B) पैशाची
(C) मागधी
(D) अर्धमागधी
3. आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी साहित्य का आविर्भाव किससे माना है? (सितम्बर, 2013, III)
(A) प्राकृत से
(B) संस्कृत से
(C) पालि से
(D) प्राकृत की अंतिम अपभ्रंश अवस्था से ✅
4. अवधी का विकास किस अपभ्रंश से हुआ है? (जून, 2014, II)
(A) महाराष्ट्री
(B) शौरसेनी
(C) अर्धमागधी ✅
(D) मागधी
5. विकास को दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है: (जून, 2014, II)
(A) पालि ✅
(B) संस्कृत
(C) हिंदी
(D) अवहट्ट
6. शब्दों की पद-रचना पर आधारित भाषाओं के वर्गीकरण को क्या कहा जाता है? (जून, 2014, II)
(A) ऐतिहासिक वर्गीकरण
(B) कुलात्मक वर्गीकरण
(C) प्रभाव आधारित वर्गीकरण
(D) आकृतिमूलक वर्गीकरण ✅
7. कंठ्योष्ट्य ध्वनि का उदाहरण है: (दिसम्बर 2014, II)
(A) औ ✅
(B) ए
(C) क
(D) त
8. पश्चिमी हिंदी की दो बोलियों का सही युग्म है: (दिसम्बर 2014, II)
(A) कन्नौजी-अवधी
(B) ब्रज-बघेली
(C) छत्तीसगढ़ी-बाँगरू
(D) खड़ी बोली–बुंदेली ✅
9. अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है: (दिसम्बर 2014, II)
(A) बाँगरू
(B) बघेली ✅
(C) ब्रजभाषा
(D) भोजपुरी
10. ‘भारोपीय परिवार’ की भाषा नहीं है? (जून, 2014, III)
(A) केल्टिक
(B) इतालिक
(C) जर्मनिक
(D) सियोयन ✅
11. आधुनिक आर्य भाषाओं के वर्गीकरण के अनुसार पूर्वी समुदाय की भाषा नहीं है: (जून, 2014, III)
(A) उड़िया
(B) मराठी ✅
(C) बिहारी
(D) बंगला
12. ‘हिन्दुस्तानी’ शब्द यूरोप के लोगों की देन है। यह कथन किसका है? (जून, 2014, III)
(A) गार्सा-द-तासी
(B) शिवसिंह सेंगर
(C) ग्रियर्सन ✅
(D) रामचंद्र शुक्ल
13. पश्चिमी हिंदी के अंतर्गत नहीं आती है: (जून, 2014, III)
(A) बाँगरू
(B) कन्नौजी
(C) बुंदेली
(D) बघेली ✅
14. इनमें से कौन सी ध्वनि संयुक्त व्यंजन है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) क्य ✅
(B) च्च
(C) ट
(D) औ
15. इनमें से कौन–सी बोली ओकार बहुला नहीं है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) खड़ी बोली ✅
(B) ब्रज
(C) बुंदेली
(D) कन्नौजी
16. प्रयत्न के आधार पर ‘ल’ किस प्रकार की ध्वनि है? (जून, 2015, II)
(A) पार्श्विक ✅
(B) उत्क्षिप्त
(C) प्रकंपित
(D) संघर्षहीन
17. इनमें से किस बोली का बिहारी हिंदी से संबंध नहीं है? (दिसम्बर, 2015, II)
(A) अवधी ✅
(B) मगही
(C) भोजपुरी
(D) मैथिली
18. इनमें से कौन-सा युग्म अघोष ध्वनि है? (दिसम्बर, 2015, III)
(A) ग, घ
(B) ड, ढ
(C) प, फ ✅
(D) द, ध
19. ‘ण’ वर्ण का उच्चारण स्थान है: (जून, 2016, II)
(A) तालु
(B) मूर्धा ✅
(C) वतर्स
(D) कंठ
20. निम्नलिखित में से किस भाषा का विकास शौरसेनी अपभ्रंश से हुआ? (नवंबर, 2017, II)
(A) गुजराती ✅
(B) पंजाबी
(C) मराठी
(D) सिन्धी
21. निम्नलिखित में से पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है: (जून, 2018, II)
(A) ब्रजभाषा
(B) कन्नौजी
(C) बुंदेली
(D) मगही ✅
22. इनमें से कौन सी बोली ‘बिहारी हिंदी’ वर्ग में नहीं आती है? (दिसम्बर, 2018, II)
(B) भोजपुरी
(B) मगही
(C) मैथिली
(D) छत्तीसगढ़ी ✅
23. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी की नहीं है? (जून, 2019, II)
(A) मेवाती
(B) मंडियाली ✅
(C) माखाड़ी
(D) भेंवाड़ी
24. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पश्चिमी हिंदी की नहीं है? (दिसम्बर, 2019, II)
(A) कन्नौजी
(B) बुंदेली
(C) ब्रजभाषा
(D) मगही ✅