UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 54

0
5023
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 54 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी कहानी से संबंधित पूछे गए प्रश्न इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी उपन्यास से संबंधित प्रश्नों का दूसरा भाग nta ugc net hindi quiz 53 में दिया गया था।

1. ‘वारन हेस्टिंग का सांड’ कहानी की रचना किसने की है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) शिवमूर्ति

(B) संजीव

(C) उदय प्रकाश ✅

(D) सृंजय

2. निम्नलिखित में से कौन रचना अमरकांत की है? (जून, 2005, II)

(A) अमृतसर आ गया

(B) जिंदगी और जोंक ✅

(C) टूटना

(D) परिन्दे

3. ‘ऐ लड़की’ किसकी रचना है? (जून, 2006, II)

(A) मैत्रेयी पुष्पा

(B) मन्नू भंडारी

(C) ममता कालिया

(D) कृष्णा सोबती ✅

4. इनमें से ‘नई कहानी’ आंदोलन के साथ कौन कहानीकार नहीं जुड़ा था? (जून, 2008, II)

(A) मोहन राकेश

(B) कमलेश्वर

(C) ज्ञानरंजन ✅

(D) राजेंद्र यादव

5. ‘कब्बे और कालापानी’ के कहानीकार हैं: (जून, 2009, II)

(A) अखिलेश

(B) उदय प्रकाश

(C) स्वयं प्रकाश

(D) निर्मल वर्मा ✅

6. इनमें नयी कहानी आन्दोलन के प्रारम्भकर्त्ताओं में से कौन नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) कमलेश्वर

(B) राजेंद्र यादव

(C) ज्ञानरंजन ✅

(D) मोहन राकेश

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कहानीकार ग्रामीण चेतना का नहीं है? (दिसम्बर, 2010, II)

(A) मारकण्डेय

(B) विवेकी राय

(C) शिवप्रसाद सिंह

(D) निर्मल वर्मा ✅

8. ‘समांतर कहानी’ के पुरस्कृता हैं (जून, 2013, II)

(A) महीप सिंह

(B) कमलेश्वर ✅

(C) मोहन राकेश

(D) राजेंद्र यादव

9. ‘कर्मनाशा की हार’ किसका कहानी-संग्रह है? (जून, 2013, III)

(A) धर्मवीर भारती

(B) शिवप्रसाद सिंह ✅

(C) मार्कण्डेय

(D) ज्ञानरंजन

10. जैनेंद्र कुमार द्वारा रचित कहानी नहीं है: (जून, 2013, III)

(A) फांसी

(B) नीलम देश की राजकन्या

(C) पाज़ेब

(D) अमरवल्लरी ✅

(अमरवल्लरी- अज्ञेय)

11. ‘एक प्लेट सैलाब’ कहानी की लेखिका हैं? (जून, 2013, III)

(A) उषा प्रियंवदा

(B) मन्नू भंडारी ✅

(C) कृष्णा सोबती

(D) शिवानी

12. ‘जगदम्बा बाबू गाँव आ रहे हैं’ कहानी संग्रह किस कथा लेखिका का है? (जून, 2013, III)

(A) ममता कालिया

(B) मैत्रेयी पुष्पा

(C) चित्रा मुदूगल ✅

(D) राजी सेठ

13. इनमें से कौन-सी महिला कथाकार हिंदी की नहीं है? (दिसम्बर, 2013, III)

(A) कृष्णा सोबती

(B) राजी सेठ

(C) मधु कांकरिया

(D) महाश्वेता देवी ✅

(महाश्वेता देवी- बांग्ला)

14. कमलेश्वर द्वारा रचित कहानी नहीं है: (दिसम्बर, 2013, III)

(A) राजा निरबंसिया

(B) मांस का दरिया

(C) एक और जिंदगी ✅

(D) कस्बे का आदमी

15. इनमें से कौन मनोविश्लेषणवादी कथाकार नहीं है? (जून, 2014, II)

(A) जैनेंद्र

(B) चतुरसेन शास्त्री ✅

(C) इलाचंद्र जोशी

(D) अज्ञेय

16. ‘नई कहानी’ आंदोलन चलाने वाले लेखक नहीं हैं? (जून, 2014, III)

(A) राजेंद्र यादव

(B) गंगाप्रसाद विमल ✅

(C) कमलेश्वर

(D) मोहन राकेश

17. निर्मल वर्मा का पहला कहानी संग्रह है: (दिसम्बर, 2014, III)

(A) जलती झाड़ी

(B) बीच बहस में

(C) परिंदे ✅

(D) कव्वे और कालापानी

18. राजेंद्र यादव की कहानी है: (दिसम्बर, 2014, III)

(A) बदबू

(B) जहाँ लक्ष्मी कैद है ✅

(C) गदर

(D) जानवर और जानवर

19. निम्नलिखित में से कौन-सा कहानी-संग्रह प्रेमचंद का नहीं है? (जून, 2015, II)

(A) प्रेमपचीसी

(B) प्रेमद्वादशी

(C) मुहब्बत की राहें ✅

(D) सप्त सरोज

20. निम्नलिखित में से कौन-सा कहानी-संग्रह फणीश्वरनाथ रेणु का नहीं है? (जून, 2015, II)

(A) आदिम रात्रि की महक

(B) अगिनखोर

(C) अच्छे आदमी

(D) गरीबी हटाओ ✅

21. ‘ठेस’ कहानी के लेखक हैं: (दिसम्बर, 2015, II)

(A) अज्ञेय

(B) फणीश्वरनाथ रेणु ✅

(C) अमरकांत

(D) मोहन राकेश

22. निम्नलिखित में से कौन-सी कहानी राजी सेठ की नहीं है? (जून, 2015, III)

(A) समान्तर चलते हुए

(B) अपने दायरे

(C) गलत होता पंचतंत्र

(D) जाह्नवी ✅

23. इनमें से कौन शिशु-संवेदना की कहानी नहीं है? (जून, 2015, III)

(A) नादान दोस्त

(B) चोरी

(C) कजाकी

(D) दो सखियाँ ✅

24. ‘कामरेड का कोट’ कहानी के लेखक हैं: (जून, 2016, II)

(A) विनोदकुमार शुक्ल

(B) अखिलेश

(C) ज्ञानरंजन

(D) सृंजय ✅

25. अमरकांत द्वारा रचित कहानी नहीं है: (दिसम्बर, 2016, II)

(A) डिप्टी कलक्टरी

(B) जिंदगी और जोंक

(C) एक और जिंदगी ✅

(D) मौत का नगर

26. ‘पूस की रात’ कहानी का प्रमुख पात्र है: (जून, 2016, III)

(A) माधव

(B) अलगू

(C) हल्कू ✅

(D) रा्घू

27. फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित कहानी ‘ठेस’ का नायक है: (दिसम्बर, 2016, III)

(A) सिरचन ✅

(B) घीसू

(C) शेख जुम्मन

(D) रामा

28. ‘अ-कहानी’ के प्रमुख प्रवक्ता हैं- (नवंबर, 2017, II)

(A) गंगा प्रसाद विमल ✅

(B) महीप सिंह

(C) मधुकर सिंह

(D) शिव प्रसाद सिंह

29. ‘अरुण और मधूलिका’ किस कहानी के पात्र हैं? (जून, 2017, III)

(A) चित्तौड़ का उद्धार

(B) अशोक

(C) आकाशदीप

(D) पुरस्कार ✅

30. भीष्म साहनी द्वारा रचित कहानी-संग्रह नहीं है: (जून, 2017, III)

(A) भाग्यरेखा

(B) वाड़्चू

(C) काठ का सपना ✅

(D) निशाचर

(काठ का सपना- मुक्तिबोध)

31. जैनेंद्र कुमार द्वारा रचित कहानी-संग्रह नहीं है: (जून, 2017, III)

(A) इंसान के खण्डहर ✅

(B) नीलम देश की राजकन्या

(C) पाजेब

(D) वातायन

32. “आधुनिक नारी अब अपनी पूरी गरिमा, देह-संपदा और वास्तविक सम्मान के साथ आई है। औरतें अब औरतें हैं, वे झूठी सती या वेश्याएं नहीं हैं, इसलिए नयी कहानी खलनायिकाओं से शून्य है।”

-नयी कहानी के संबंध में उपर्युक्त कथन किसका है? (नवम्बर, 2017, III)

(A) कमलेश्वर ✅

(B) राजेंद्र यादव

(C) मोहन राकेश

(D) निर्मल वर्मा

33. निम्नलिखित में से किस कहानी में अति व्यस्त कामकाजी आदमी की असंतुष्ट पत्नी को विषयवस्तु बनाया गया है? (जून, 2018, II)

(A) ग्रामोफोन का रिकार्ड ✅

(B) नीलम देश की राजकन्या

(C) बाहुबली

(D) दृष्टिदोष

34. तपेदिक की मरीज ‘मन्नों’ की कथा किस कहानी चित्रित है? (दिसम्बर, 2018, II)

(A) सुहागिनें

(B) बादलों के घेरे ✅

(C) जिंदगी और गुलाब

(D) मैं हार गई

35. ‘क्या स्त्री होना कोई पाप है?’

-उपर्युक्त संवाद किस कहानी से सम्बद्ध है? (जून, 2019, II)

(A) दुलाईवाली

(B) आकाशदीप ✅

(C) लालपान की बेगम

(D) परिंदे

36. ‘कहानी इतिवृत्त ही तो है। यानी उसमें स्थिति से स्थित्येतर, अर्थात्‌ जीवन गति होनी चाहिए। काल का कुछ स्पंदन, कुछ तनाव अनुभव हो, वही तो कहानी का रस है।”

-कहानी के विषय में उपर्युक्त विचार किस लेखक के हैं? (जून, 2019, II)

(A) जैनेंद्र कुमार ✅

(B) राजेंद्र यादव

(C) यशपाल

(D) इलाचंद्र जोशी

37. ‘बचन सिंह सिहर-सा गया और उसके हाथों की अभ्यस्त निठुराई को जैसे किसी मानवीय कोमलता ने धीरे-से छू लिया।’

-उपर्युक्त कथन किस कहानी का है? (जून, 2019, II)

(A) अमृतसर आ गया है

(B) सिक्का बदल गया

(C) राजा निरबंसिया ✅

(D) उसने कहा था

38. ‘यही सच है’ की कहानीकार कौन हैं? (जून, 2019, II)

(A) कृष्णा सोबती

(B) उपा प्रियंवदा

(C) मन्नू भंडारी ✅

(D) मृदुला गर्ग

39. ‘तीसरी कसम’ कहानी में गाड़ीवान्‌ ने कौन-सा सामान न लादने की कसम नहीं खाई? (जून, 2019, II)

(A) कंपनी की औरत

(B) दुलहिन की डोली ✅

(C) चोर बाज़ारी का सामान

(D) बॉस

40. निम्नलिखित में से किस कहानी में नौकरी के सिलसिले में बाहर रहने के कारण गजाधर बाबू की लंबी अनुपस्थिति उन्हें परिवार के ढांचे से बाहर कर देती है? (दिसम्बर, 2019, II)

(A) चीफ की दावत

(B) वापसी ✅

(C) दोपहर का भोजन

(D) बूढ़ी काकी

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 53
Next articleसंप्रेषण की प्रक्रिया | Communication process