दोस्तों यह हिंदी quiz 46 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में आदिकालीन काव्य पंक्तियों से संबंधित पूछे गए प्रश्नों को इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे छायावादोत्तर काल से संबंधित प्रश्नों को nta ugc net hindi quiz 45 में दिया गया था।
1. ‘जे हाल मिसकी मकुन तग़ाफुल दुराय नैना, बनाय बतियाँ।’ पंक्ति किसकी है? (जून, 2008, II)
(A) अमीर खुसरो ✅
(B) मुल्ला दाऊद
(C) चंद बरदाई
(D) रसलीन
2. “बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरु तेरह लौ जिये सयार।
बरस अठारह क्षत्रिय जीवै, आगे जीवन कौ धिक्कार।”
–ये पंक्तियाँ किस रासो काव्य की हैं? (दिसम्बर, 2007, II)
(A) खुमाण रासो
(B) पृथ्वीराज रासो
(C) हम्मीर रासो
(D) परमाल रासो ✅
उत्तर- परमाल रासो- जगनिक
3. ‘पंडिअ सअल सत्थ बक्खाणइ। देहहि बुध्द बसंत ण जाणइ॥’
-कथन है: (दिसम्बर, 2012, III)
(A) मीनपा
(B) शबरीपा
(C) गोरक्षपा
(D) शबरपा
उत्तर- (*) यह पंक्ति सरहपा का है।
4. ‘सजन सकारे जाँयगें नैन मरेंगें रोय’
-उक्ति है: (दिसम्बर, 2012, III)
(A) अमीर खुसरो ✅
(B) कबीर
(C) दादूदयाल
(D) रहीम
5. ‘अस्त्रीय जनम कांइ दीधउ महेस। अवर जनम थारइ घणा रे नरेश’
-पंक्ति का संबंध किस कृति से है? (सितंबर, 2013, II)
(A) पृथ्वीराज रासो
(B) विजयपाल रासो
(C) बीसलदेव रासो ✅
(D) आल्ह खंड
6. ‘आगम-वेअ-पुराणेहि, पाणिअ माण वहन्ति’
-पंक्ति किसको है? (जून, 2014, II)
(A) सरहपा
(B) कण्हपा ✅
(C) शबरपा
(D) डोंबिपा
7. ‘खड भाषा पुराणं च / कुरानं कथितं मया।’
-भाषा के संबंध में यह पंक्ति किस कवि की है? (जून, 2014, II)
(A) जगनिक
(B) नरपतिनाल्ह
(C) चंदबरदाई ✅
(D) अब्दुल रहमान
8. “बह्मणेहि म जाणंत हि भेऊ। एवइ पढ़ि़अउ ए च्चउ बेऊ।।
मट्टी पाणी कुस लइ पढ़ंत। घरहि बइसी अग्गि हुणंत।।”
-उपर्युक्त काव्य-पंक्तियाँ किस कवि की हैं? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) गोरखनाथ
(B) सरहपा ✅
(C) रैदास
(D) कबीरदास
9. “जनम अवधि हम रूप निहारल / नयन न तिरपित भेल।”
-इन काव्य-पंक्तियों के रचयिता हैं? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) विद्यापति ✅
(B) हितहरिवंश
(C) रसखान
(D) मीराबाई
10. “संदेसडउ सबित्थरउ पइ मइ कहणु न जाइ।
जे कालांगुलि मूंदडऊ सो बाँहडी समाइ।”
-इन काव्य पंक्तियों के रचनाकार हैं: (जून, 2015, II)
(A) विमलसूरि
(B) अद्दहमाण ✅
(C) हेमचंद्र
(D) दामोदर भट्ट
11. “संदेसडउ सवित्थरठ हउँ कहणहँ असमत्थ।
भण पिय इक्कति बलियडइ बेवि समाणा हत्थ।।”
-उपर्युक्त दोहा किसका है? (दिसम्बर, 2015, II)
(A) नरपति नाल्ह
(B) हेमचंद्र
(C) अब्दुर्रहमान ✅
(D) शारंगधर
12. ‘पंडिय सअल सत्त बक्खाणइ। देहहि बुद्ध बसंत न जाणइ।’
-पंक्ति है: (जून, 2015, III)
(A) सरहपा ✅
(B) कण्हपा
(C) शबरीपा
(D) नागार्जुन
13. ‘बालचंद विज्जावइ भासा
दुहु नहि लग्गइ दुज्जन हासा।’
-ये काव्य पंक्तियाँ किसकी हैं? (दिसम्बर, 2015, III)
(A) स्वयंभू
(B) नरपति नाल्ह
(C) विद्यापति ✅
(D) मधुकर कवि
14. आगम वे अ पुराणे, पंडित मान बहंति।
पक्क सिरिफल अलि अ जिम वाहेरित भ्रमयंति।।
-ये काव्य पंक्तियाँ किसकी हैं? (जून, 2016, II)
(A) सरहपा
(B) कण्हपा ✅
(C) डॉम्भिपा
(D) कुक्कुरिपा
15. ‘मेरा जोबना नवेल रा भयो है गुलाल
कैसे घर दीनी बकस मोरी माल।’
-उक्त काव्य-पंक्तियों रचयिता हैं: (जून, 2017, II)
(A) धर्मदास
(B) अमीर खुसरो ✅
(C) यारी साहब
(D) दरिया साहब
16. ‘सखि! पिया को जो मैं न देख,
तो कैसे का्टूँ अंधेरी रतियाँ।’
-उपर्युक्त काव्य पंक्तियाँ किस कवि की हैं? (जून, 2019, II)
(A) विद्यापति
(B) नरपति नाल्ह
(C) अमीर खुसरो ✅
(D) भट्ट केदार
17. ‘देसिल बयना सब जब मिट्ठा- किसका कथन है? (दिसम्बर, 2008, II)
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) विद्यापति ✅