दोस्तों यह हिंदी quiz 45 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में छायावादोत्तर काल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों को इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे छायावाद से संबंधित प्रश्नों को nta ugc net hindi quiz 44 में दिया गया था।
1. रामकथा पर आधारित काव्य कौन-सा है? (दिसम्बर, 2004, II)
(A) आत्मजयी
(B) अग्निलीक ✅
(C) भूमिजा
(D) रश्मि रथी
2. निम्नलिखित में से कौन सप्तक परम्परा का कवि नहीं है? (जून, 2005, II)
(A) हरि नारायण व्यास
(B) श्रीकांत वर्मा ✅
(C) नेमिचन्द्र जैन
(D) नरेश मेहता
3. इनमें से कौन-सा नाम सही है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) पहला तारसप्तक
(B) दूसरा तारसप्तक
(C) तारसप्तक ✅
(D) तीसरा तारसप्तक
4. कौन-सी रचना शमशेर बहादुर सिंह की है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) पीली छतरीवाली लड़की
(B) पीली रात
(C) पीली आंधी
(D) एक पीली शाम ✅
5. प्रपद्यवाद किसका पर्याय है? (दिसम्बर, 2006, II)
(A) नई कविता
(B) नकेनवाद ✅
(C) अकविता
(D) प्रयोगवाद
6. इनमें से कौन ‘नकेनवादी’ रचनाकार नहीं है? (जून, 2007, II)
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) केसरी कुमार
(C) केदारनाथ सिंह ✅
(D) नरेश
7. ‘हरिजन गाथा’ किसकी रचना है? (जून, 2007, II)
(A) धूमिल
(B) नागार्जुन ✅
(C) लीलाधर जगूड़ी
(D) आलोक धन्वा
8. विजयदेव नारायण साही की कविताएँ किस सप्तक में संग्रहीत हैं? (जून, 2008, II)
(A) तीसरा सप्तक ✅
(B) चौथा सप्तक
(C) तार सप्तक
(D) दूसरा सप्तक
9. ‘कुआनो नदी’ के रचनाकार हैं: (दिसम्बर, 2008, II)
(A) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना ✅
(B) रघुवीर सहाय
(C) श्रीकान्त वर्मा
(D) नरेश मेहता
10. इनमे कौन-सी रचना कुँवर नारायण की है? (जून, 2009, II)
(A) पथिक
(B) बाजश्रवा के बहाने ✅
(C) मगध
(D) पहाड़ पर लालटेन
11. ‘आत्मजयी’ किसकी रचना है? (दिसम्बर, 2010, II)
(A) कुँवर नारायण ✅
(B) दुष्यन्त कुमार
(C) धर्मवीर भारती
(D) श्री नरेश मेहता
12. ‘साखी’ किसका संकलन है? (जून, 2011, II)
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) कीर्ति चौधरी
(C) हरिनारायण व्यास
(D) विजयदेव नारायण साही ✅
13. इनमें से कौन सा कवि प्रगतिवादी नहीं है? (दिसम्बर, 2011, II)
(A) केदारनाथ अग्रवाल
(B) भवानीप्रसाद मिश्र ✅
(C) त्रिलोचन
(D) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
14. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की नहीं है? (दिसम्बर, 2011, II)
(A) काठ की घंटियाँ
(B) कुआनो नदी
(C) आत्महत्या के विरुद्ध ✅
(D) लिपटा रजाई में
15. निम्नलिखित में से कौन ‘तार सप्तक’ का कवि नहीं है? (जून, 2012, II)
(A) शमशेर बहादुर सिंह ✅
(B) गिरिजाकुमार माथुर
(C) मुक्तिबोध
(D) प्रभाकर माचवे
16. ‘समय देवता’ किस कवि की कविता है? (दिसम्बर, 2012, II)
(A) केदारनाथ अग्रवाल
(B) नागार्जुन
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) नरेश मेहता ✅
17. ‘अन्न हैं मेरे शब्द’ किस कवि की कृति है? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) स्वप्निल श्रीवास्तव
(B) रवीन्द्र श्रीवास्तव
(C) आलोक श्रीवास्तव
(D) एकान्त श्रीवास्तव ✅
18. इनमें से कौन ‘तार सप्तक’ के कवि नहीं हैं? (जून, 2013, II)
(A) भारत भूषण अग्रवाल
(B) भवानी प्रसाद मिश्र ✅
(C) प्रभाकर माचवे
(D) गिरिजाकुमार माथुर
19. प्रयोगवाद को ‘बैठे ठाले का धंधा’ किसने कहा है? (जून, 2013, II)
(A) नगेन्द्र
(B) शिवदानसिंह चौहान
(C) रामकुमार वर्मा
(D) नन्ददुलारे वाजपेई ✅
20. इनमें से किस कवि का समावेश अज्ञेय संपादित ‘चौथा सप्तक’ में किया गया है? (दिसम्बर, 2013, II)
(A) जगदीश गुप्त
(B) सुमन राजे ✅
(C) नागार्जुन
(D) शम्भुनाथ सिंह
21. ‘संशय की एक रात’ किसके संशय पर आधारित रचना है? (जून, 2013, III)
(A) राम ✅
(B) कृष्ण
(C) शंकर
(D) विष्णु
22. इनमें से कौन-सी रचना पौराणिक कथा पर आधारित नहीं है? (जून, 2013, III)
(A) महाप्रस्थान
(B) उर्वशी
(C) कनुप्रिया
(D) अमन का राग ✅
23. ‘शारदीया’ गद्य काव्य-कृति के रचनाकार हैं? (जून, 2013, III)
(A) दिनेश नंदिनी डालमिया ✅
(B) सुमन राजे
(C) महादेवी वर्मा
(D) मेहरुन्निसा परवेज़
24. कौन-सी रचना रामधारी सिह ‘दिनकर’ की नहीं है? (जून, 2013, III)
(A) अध्यात्म चिंतन ✅
(B) रेणुका
(C) दिल्ली
(D) नीम के पत्ते
25. निम्नलिखित में से कौन कालिदास के मेघदूत का अनुवादक नहीं है? (सितम्बर, 2013, III)
(A) लाला सीताराम
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) मोहन राकेश ✅
(D) नागार्जुन
26. ‘कुछ पते कुछ चिट्ठियाँ’ इनमें से किस रचनाकार की रचना है: (जून, 2013, III)
(A) रघुवीर सहाय ✅
(B) रामदरश मिश्र
(C) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(D) धूमिल
27. ‘उत्तर कबीर’ नामक कविता किस कवि की है? (दिसम्बर, 2014, II)
(A) केदारनाथ सिंह ✅
(B) अशोक वाजपेयी
(C) कुँवर नारायण
(D) ज्ञानेन्द्रपति
केदारनाथ सिंह- उत्तर कबीर और अन्य कविताएँ
28. ‘प्रयोगवाद’ शब्द का सबसे पहले प्रयोग किस आलोचक ने किया है? (जून, 2014, III)
(A) नगेन्द्र
(B) नंददुलारे बाजपेयी ✅
(C) विजयदेव नारायण साही
(D) रघुवंश
29. ‘संशयात्मा’ किस कवि की रचना है? (दिसम्बर, 2014, III)
(A) अशोक वाजपेयी
(B) कुँवर नारायण
(C) ज्ञानेन्द्रपति ✅
(D) उदयप्रकाश
30. ‘युगधारा’ के रचयिता हैं: (जून, 2015, III)
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) नागार्जुन ✅
(D) केदारनाथ अग्रवाल
31. ‘अछूत की शिकायत’ कविता का प्रकाशन वर्ष क्या है? (दिसम्बर, 2015, III)
(A) 1907 ई.
(B) 1912 ई.
(C) 1914 ई. ✅
(D) 1920 ई.
32. ‘कलगी बाजरे की’ किसकी कविता है? (दिसम्बर, 2016, III)
(A) निराला
(B) मुक्तिबोध
(C) अज्ञेय ✅
(D) भारतभूषण अग्रवाल
33. ‘ठंडा लोहा’ कविता-संग्रह के रचनाकार हैं: (जून, 2017, II)
(A) धर्मवीर भारती ✅
(B) भारत भूषण अग्रवाल
(C) गिरिजा कुमार माथुर
(D) सर्वेश्वर दया सक्सेना
34. ‘नाटक जारी है’ काव्य-संग्रह के रचयिता हैं: (नवंबर, 2017, II)
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) चंद्रकांत देवताले
(C) धूमिल
(D) लीलाधर जगूड़ी ✅
35. निम्नलिखित में से कौन-सा काव्य-संग्रह शमशेर बहादुर सिंह का नहीं है? (जून, 2017, III)
(A) कुछ कविताएँ
(B) कुछ और कविताएँ
(C) आज अभी आँखों से ✅
(D) काल तुमसे होड़ है मेरी
36. निम्नलिखित में से कौन प्रपद्यवादी कवि नहीं है? (जून, 2017, III)
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) केसरी कुमार
(C) नरेश
(D) गिरिजा कुमार माथुर ✅
37. ‘प्रियंवद’ निम्नलिखित में से किस कविता से संबंधित पात्र है? (नवम्बर, 2017, III)
(A) प्रलय की छाया
(B) असाध्यवीणा ✅
(C) ब्रह्मराक्षस
(D) कामायनी
38. ‘मधुशाला’ का प्रकाशन वर्ष है: (नवम्बर, 2017, III)
(A) 1935 ✅
(B) 1934
(C) 1936
(D) 1933
39. कामाध्यात्म की समस्या निम्नलिखित में से किस रचना में उठाई गई है? (नवम्बर, 2017, III)
(A) आत्मजयी
(B) संशय की एक रात
(C) उर्वशी ✅
(D) कनुप्रिया
40. “हमें प्रयोगवादी कहना उतना ही सार्थक या निरर्थक है जितना हमें कवितावादी कहना।”
-उक्त कथन किसका है? (नवम्बर, 2017, III)
(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ ✅
(B) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
(C) लक्ष्मीकान्त वर्मा
(D) कुंवरनारायण
41. ‘आत्मजयी’ की कथावस्तु निम्नलिखित में से किस पर आधारित है? (नवम्बर, 2017, III)
(A) छांदोग्योपनिषद्
(B) कठोपनिषद् ✅
(C) केनोपनिषद्
(D) वृहदारण्यकोपनिषद्
42. ‘नयी कविता’ के प्रथम अंक में ‘निराला’ की किस कविता का अनेक कवियों द्वारा सामूहिक रूपांतर प्रकाशित हुआ था? (जून, 2019, II)
(A) बनवेला
(B) अमुना के प्रति
(C) वह तोड़ती पत्थर
(D) जूही की कली ✅
43. ‘जन्मना कवि, प्रकृत्या घुमक्कड़ और विचारतः मूलतः मार्क्सवादी। कविता के लिए कोई भी विषय हो सकता है- x x x । घुमक्कड़ ऐसे कि कभी यहाँ, कभी वहाँ। मूलतः मार्क्सवादी किन्तु वे उसके बाहर भी झाँक लेते हैं।’
-बच्चन सिंह का उपर्युक्त कथन किस कवि के विषय में है? (जून, 2019, II)
(A) मुक्तिबोध
(B) केदारनाथ अग्रवाल
(C) त्रिलोचन
(D) नागार्जुन ✅
44. निम्नलिखित में से किस कवि का संबंध नवगीत विधा से नहीं है? (जून, 2019, II)
(A) कुमार रवीन्द्र
(B) गिरधर राठी ✅
(C) वीरेन्द्र मिश्र
(D) माहेश्वर तिवारी
45. ‘गीत फरोश’ में कवि क्या कहना चाहता है? (दिसम्बर, 2019, II)
(A) कवि के लिए सुनहरे अवसर बहुत हैं
(B) दूसरों के ममनमाफिक कविता लिखने और बेचने के लिए कवि विवश है ✅
(C) कवि पैसे के लिए गीत लिखता है
(D) कवि ज्ञान और संवेदना से हीन होता जा रहा है
46. ‘जमीन पक रही है’ किसका कविता संग्रह है? (दिसम्बर, 2019, II)
(A) नागार्जुन
(B) नरेश मेहता
(C) केदारनाथ अग्रवाल
(D) केदारनाथ सिंह ✅
47. धर्मवीर भारती के सन्दर्भ में क्या सही नहीं है? (दिसम्बर, 2019, II)
(A) वे व्यक्ति स्वातन्त्रय के विरोधी कवि हैं ✅
(B) वे व्यक्ति स्वातन्त्रय के पक्षधर कवि हैं
(C) वे कैशोर भावुकता के लेखक हैं
(D) वे मिथकीय सन्दर्भों पर आधारित कविता लिखने वाले कवि हैं