यूजीसी ने फर्जी यूनिवर्सिटियों के बारे में क्या कहा?
यदि आप किसी विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो इस विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नीचे दी गई सूची पर जरूर ध्यान दें। हाल ही में यूजीसी (UGC) ने देश भर में चल रहीं 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है। इन सभी संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फर्जी यूनिवर्सिटी करार दिया गया है (UGC identifies fake universities) और नोटिस निकाला है की इन्हें डिग्री देने का अधिकार नहीं है। अब यहाँ से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की डिग्री मान्य नहीं होगी और उन्हें किसी भी नौकरी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अभी हाल में ही 2 फेंक यूनिवर्सिटीयों पर यूजीसी ने एफआईआर भी कराया है। सबसे अधिक फर्जी विश्वविद्यालय दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पाए गए हैं।
यूजीसी द्वारा चिन्हित फर्जी विश्वविद्यालयों की राज्यवार सूची-
UGC identifies fake universities list नीचे राज्यवार दिया जा रहा है-
दिल्ली
1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
2. वोकेशन यूनिवर्सिटी
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
4. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेन्द्र प्लेश
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
6. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट, रोजगार सेवासदन, संजय एन्क्लेव
7. अध्यात्मिक विश्वविद्याल (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), रोहणी
उत्तर प्रदेश
8. महिला ग्राम विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, प्रयाग
9. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
10. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर
11. नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़
12. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसीकलां, मथुरा
13. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन यूनिवर्सिटी, प्रतापगढ़
14. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोएडा
15. वारणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
महाराष्ट्र
16. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
पश्चिम बंगाल
17. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
18. इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, बिल्डटेक सराय, ठाकुरपुकुर
उड़ीसा
19. नार्थ उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर & टेक्नोलॉजी
20. नवभारत शिक्षा परिषद्, अनुपूर्ण भवन, शक्तिनगर, राउरकेला
कर्नाटक
21. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम
केरल
22. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णट्टम, केरल
आंध्र प्रदेश
23. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर
पांडिचेरी
24. श्री बोधि एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन, थिलसपेट, वाझुदवुर रोड
Dounlod fake Universities list
last update 7 oct 2020