दोस्तों यह हिंदी quiz 73 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी गद्य से संबंधित कूट वाले पूछे गए प्रश्न इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी काव्य से संबंधित कूट वाले प्रश्न का दूसरा भाग nta ugc net hindi quiz 72 में दिया गया था।
1. (a) ‘अनुभूति की प्रामाणिकता’ नयी कहानी-आंदोलन का प्रमुख आग्रह था।
(b) इस आंदोलन का आरंभ व्यक्ति केंद्रित कहानी के विरोध में हुआ था।
इनमें से– (दिसम्बर, 2004, II)
(A) ‘a’ और ‘b’ दोनों सही हैं ✅
(B) ‘a’ अंशत: और ‘b’ पूर्णतः सही है
(C) ‘a’ सही और ‘b’ अंशत: सही है
(D) ‘a’ और ‘b’ दोनों अंशतः सही है
2. निम्नलिखित में से कौन-कौन प्रेमचंद की कहानियों के पात्र हैं? (जून, 2018, II)
(a) लहना सिंह
(b) पंडित बुद्धिराम
(c) अमीना
(d) सुनन्दा
कोड:
(A) (a), (b), (c) सही
(B) (b) और (c) सही ✅
(C) (b) (c), (d) सही
(D) (d), (c) और (a) सही
3. जैनेंद्र की कहानियों का पात्र है- (दिसम्बर, 2018, II)
(a) शमशेर
(b) जुलैका
(c) बेंजिलो
(d) ईश्वर चन्द्र
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:
कूट:
(A) (a) (b) और (c) सही ✅
(B) (b), (c) और (d) सही
(C) (a), (b) और (d) सही
(D) (c) और (d) सही
4. गैंग्रीन कहानी की ‘मालती’ बचपन में कैसी लड़की थी? (जून, 2019, II)
(a) सरल और शांत लड़की थी
(b) उद्धत और चंचल लड़की थी
(c) पुस्तकें पड़ने की शौकीन लड़की थी
(d) चोरी से क्लास से भागने वाली लड़की
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a), (b) और (c)
(B) (a) और (b)
(C) (b) और (d) ✅
(D) (b) और (c)
5. प्रेमचंद की किन कहानियों में देशी रियासतों के राजाओं का चरित्र और वहाँ चलने वाली राजनीतिक गतिविधियों का चित्रण मिलता है? (दिसम्बर, 2019, II)
(a) रियासत का दीवान
(b) पंच परमेश्वर
(c) शतरंज के खिलाडी
(d) बडे भाई साहब
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (d)
(B) (b) और (c)
(C) (a) और (c) ✅
(D) (b) और (d)
6. निम्नलिखित में से प्रेमचंद के उपन्यासों के पात्र हैं: (जून, 2018, II)
(a) कृष्णचंद्र
(b) सोफिया
(c) हरिप्रसन्न
(d) गजाधर
कोड:
(A) (a), (b), (c) सही
(B) (b) (c), (d) सही
(C) (a) (b) और (d) सही ✅
(D) (a), (c) और (d) सही
7. विदेशी पृष्ठभूमि पर आधारित हिंदी उपन्यास है: (दिसम्बर, 2018, II)
(a) वे दिन
(b) रूकोगी नहीं राधिका
(c) सात नदियां एक समुन्दर
(d) उस शहर तक
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:
कूट:
(A) (b), (c) और (d) सही
(B) (a), (b) और (c) सही ✅
(C) (a), (c) और (d) सही
(D) (c) और (d) सही
8. देश विभाजन के प्रसंग पर आधारित उपन्यास हैं: (दिसम्बर, 2018, II)
(a) झूठा सच
(b) तमस
(c) कितने पाकिस्तान
(d) छोटे-छोटे महायुद्ध
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:
कूट:
(A) (a) (b) और (c) सही ✅
(B) (a) और (b) सही
(C) (b) और (c) सही
(D) (c) और (d) सही
9. निम्नलिखित में से विदेशी परिवेश पर आधारित कौन-से उपन्यास नहीं है? (दिसम्बर, 2019, II)
(a) परिशिष्ट
(b) चक्रव्यूह
(c) वे दिन
(d) सफर के साथी
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (c)
(B) (a) और (b) ✅
(C) (b) और (c)
(D) (a) और (d)
10. भीष्म साहनी कृत ‘तमस’ उपन्यास का कथानक किन मुख्य विषयों पर केन्द्रित है? (दिसम्बर, 2019, II)
(a) विभाजन की त्रासदी
(b) सामाजिक विषमता
(c) स्त्री विमर्श
(d) साम्प्रदायिक विद्वेष
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (d) ✅
(B) (a) और (b)
(C) (b) और (c)
(D) (c) और (d)
11. निम्नलिखित में से दलित जीवन पर आधारित उपन्यास है: (दिसम्बर, 2019, II)
(a) धरती धन न अपना
(b) ठीकरे की मंगनी
(c) कठगुलाब
(d) यथा-प्रस्तावित
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (b)
(B) (a) और (d) ✅
(C) (c) और (d)
(D) (b) और (d)
12. निम्नलिखित में से हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित निबंध-संग्रह हैं: (जून, 2018, II)
(a) आलोक पर्व
(b) माटी हो गई सोना
(c) विचार और वितर्क
(d) कुछ उथले कुछ गहरे
कोड:
(A) (a) और (c) सही ✅
(B) (a) (b), (c) सही
(C) (c) और (d) सही
(D) (a) और (d) सही
13. हरिशंकर परसाई के निबंध संग्रह हैं? (दिसम्बर, 2018, II)
(a) आओ बैठ लें कुछ देर
(b) सदाचार का ताबीज
(c) तुलसीदास चंदन घिसें
(d) आवारा भीड़ के खतरें
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:
कूट:
(A) (a) और (b) सही
(B) (a), (c) और (d) सही
(C) (a), (b) और (c) सही
(D) (b), (c) और (d) सही ✅
14. निम्नलिखित में से कौन-कौन-सी रचनाएँ भारतीय प्रशासन व्यवस्था पर सटीक व्यंग्य करती हैं? (जून, 2019, II)
(a) भोलाराम का जीव
(b) सिक्का बदल गया
(c) जामुन का पेड़
(d) पिता
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) (a) और (c) ✅
(B) (a), (b) और (c)
(C) (b), (c) और (d)
(D) (a), (c) और (d)
15. निम्नलिखित में से व्यंग रचनाएं कौन-सी हैं? (दिसम्बर, 2019, II)
(a) भूलने के विरुद्ध
(b) जीप पर सवार इल्लियां
(c) अपनी-अपनी बीमारी
(d) निषाद बांसुरी
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (b)
(B) (b) और (d)
(C) (a) और (c)
(D) (b) और (c) ✅
16. निम्नलिखित में से कौन-से नाटक प्रेमचंद द्वारा रचित हैं? (जून, 2018, II)
(a) डिक्टेटर
(b) संग्राम
(c) बड़े खिलाड़ी
(d) प्रेम की वेदी
कोड:
(A) (b) और (d) सही ✅
(B) (a) और (c) सही
(C) (b) और (c) सही
(D) (a) और (d) सही
17. निम्नलिखित में से कौन-से नाटक लक्ष्मीनारायण लाल द्वारा रचित नहीं है? (दिसम्बर, 2018, II)
(a) अंधा कुआँ
(b) अरे मायावी सरोवर
(c) सिंहासन खाली है
(d) राम की लड़ाई
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:
कूट:
(A) (a), (b) और (c) सही
(B) (b), (c) और (d) सही ✅
(C) (a), और (d) सही
(D) (a), (c) और (d) सही
18. भीष्म साहनी के नाटकों की कौन-सी विशेषताएँ हैं? (जून, 2019, II)
(a) भारतीय नारी की पीड़ा का प्रभावी प्रस्तुतीकरण
(b) भारतीय संस्कृति की पुनरुत्थानवादी अभिव्यक्ति
(c) मध्यकालीन धर्मान्धिता, अनाचार तथा तानाशाही की सामयिक संगति
(d) साम्प्रदायिक एकता और राष्ट्रीय अखण्डता की अभिव्यक्ति
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (b)
(B) (a) और (c) ✅
(C) (b) और (c)
(D) (c) और (d)
19. निम्नलिखित में से गीतिनाट्य है: (दिसम्बर, 2019, II)
(a) अग्निलीक
(b) उन्मुक्त
(c) नेपथ्यराग
(d) त्रिशंकु
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (b) और (c)
(B) (a) और (b) ✅
(C) (a) और (d)
(D) (a) और (c)
20. निम्नलिखित में से कौन-से कथन रामविलास शर्मा के हैं? (दिसम्बर, 2019, II)
(a) साहित्य की प्रचारात्मकता का प्रश्न सामाजिक जीवन की यथार्थता की कसौटी पर हल किया जा सकता है।
(b) वास्तविक जीवन-तथ्यों को ओझल रखकर श्रेष्ठ साहित्य की रचना की जा सकती है।
(c) पिछली संस्कृति से नाता तोडकर हवा में नई संस्कृति को जन्म नहीं दिया जा सकता।
(d) अतीत के बिना भी वर्तमान को समझा जा सकता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (c) ✅
(B) (a) और (b)
(C) (b) और (c)
(D) (b) और (d)
21. (a) ‘विभावन व्यापार’ रस प्रक्रिया की सुदृढ़ भूमिका है।
(b) विभाव ही रस का हेतु है।
इनमें से- (जून, 2012, II)
(A) (a) आंशिक सही और (b) गलत
(B) (a) और (b) दोनों सही
(C) (a) गलत और (b) आंशिक सही
(D) (a) सही और (b) आंशिक सही ✅
22. साधारणीकरण के विषय में कौन-से कथन सही हैं? (जून, 2018, II)
(a) साधारणीकरण रसास्वाद के बाद की प्रक्रिया है।
(b) साधारणीकरण आलम्बनत्व धर्म का होता है।
(c) साधारणीकरण के लिए भोजकत्व व्यापार अनिवार्य है।
(d) साधारणीकरण के बिना भी रसानुभूति संभव है।
कोड:
(A) (a) और (b) सही
(B) (a) और (c) सही
(C) (b) और (c) सही ✅
(D) (c) और (d) सही
23. अभिनवगुप्त के अनुसार- (जून, 2019, II)
(a) मानव-मन में वासना रूप में स्थित स्थायीभाव का साधारणीकरण होता है।
(b) साधारणीकरण के लिए भोजकत्व व्यापार अनिवार्य है।
(c) साधारणीकरण की अवस्था में प्रेक्षक स्व-पर के बंधन से छूट जाता है।
(d) साधारणीकरण की अवस्था में प्रेक्षक को लौकिक सम्बन्धों का बोध रहता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(A) (a) और (b)
(B) (b) और (c)
(C) (a) और (c) ✅
(D) (b) और (d)
24. शास्त्रानुसार अर्थप्रकृति के प्रकार है? (दिसम्बर, 2019, II)
(a) यत्न
(b) विमर्श
(c) बिन्दु
(d) बीज
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (b)
(B) (b) और (c)
(C) (c) और (d) ✅
(D) (a) और (c)
25. निम्नलिखित में से किन लेखकों का संबंध यथार्थवाद से है? (जून, 2018, II)
(a) मादाम बावेरी (Madame Bavary)
(b) जॉन लॉक (John Lock)
(c) सैमुअल पी. हटिंगटन (Samuel P. Hatington))
(d) क्लॉड लेवी-स्त्रॉस (Claude Levi-Strauss)
कोड:
(A) (a) और (b) सही ✅
(B) (b) और (d) सही
(C) (c) और (d) सही
(D) (b) और (c) सही
26. कॉलरिज के अनुसार: (दिसम्बर, 2019, II)
(a) कल्पना दार्शनिक चिंतन का परिणाम नहीं है।
(b) कल्पना कारयित्री प्रतिभा है, यही कवि की सर्जनात्मकता है।
(c) कल्पना की मूल प्रकृति केवल अनुकृतिपरक है।
(d) कल्पना में वैज्ञानिक सुश्रंखलता नहीं होती।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (b)
(B) (b) और (d) ✅
(C) (b) और (c)
(D) (c) और (d)
27. अरस्तू के विरेचन पद की व्याख्या विद्वानों ने किन अर्थों में की है? (दिसम्बर, 2019, II)
(a) धर्मपरक
(b) राजनीतिपरक
(c) कलापरक
(d) अर्थपरक
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (c) ✅
(B) (b) और (c)
(C) (c) और (d)
(D) (a) और (d)
28. (a) रेखाचित्र और संस्मरण के बीच की विभाजक रेखा बहुत सूक्ष्म है।
(b) ये दोनों परस्पर अन्तर्मुक्त हो जाते हैं।
इनमें से– (दिसम्बर, 2004, II)
(A) ‘a’, ‘b’ दोनों सही हैं। ✅
(B) ‘b’ सही ‘a’ ग़लत।
(C) ‘a’, ‘b’ दोनों ग़लत।
(D) ‘a’ सही ‘b’ अंशतः सही।
29. निम्नलिखित में से कौन-सी रचनाएं दलित आत्मकथाएं हैं? (जून, 2018, II)
(a) अपने अपने पिंजरे
(b) मुड़ मुड़ कर देखता हूँ
(c) मेरी पत्नी और भेड़िया
(d) गर्दिश के दिन
कोड:
(A) (b) और (c) सही
(B) (a) और (c) सही ✅
(C) (a), (b) और (c) सही
(D) (c), (d) और (a) सही
30. निम्नलिखित में आत्मकथाएं कौन-कौन सी हैं? (दिसम्बर, 2018, II)
(a) तिरस्कृत
(b) अपनी धरती अपने लोग
(c) बसंत से पतझर तक
(d) सहचर है समय
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:
कूट:
(A) (b), (c) और (d) सही
(B) (a), (b) और (d) सही ✅
(C) (a), (b) और (c) सही
(D) (a), (c) और (d) सही
31. निम्नलिखित में से हिंदी के यात्रा-वृतांत हैं: (दिसम्बर, 2019, II)
(a) याद हो कि न याद हो
(b) अरे यायावर रहेगा याद
(c) आखिरी चट्टान तक
(d) जिनकी याद हमेशा रहेगी
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :
(A) (b) और (d)
(B) (a) और (b)
(C) (a) और (d)
(D) (b) और (c) ✅
32. निम्नलिखित में से डायरी साहित्य है: (दिसम्बर, 2019, II)
(a) प्रवास की डायरी
(b) एक साहित्यिक की डायरी
(c) दिल्ली मेरा परदेश
(d) ऋणजल धनजल
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (d)
(B) (b) और (c)
(C) (a) और (b)
(D) (a) और (c) ✅
33. लाला श्रीनिवासदास ने निम्नलिखित में से किन-किन विधाओं में लिखा है? (जून, 2019, II)
(a) नाटक
(b) उपन्यास
(c) कविता
(d) आलोचना
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (c)
(B) (a), (b) और (c)
(C) (b), (c) और (d)
(D) (a) और (b) ✅
34. खड़ी बोली के विकास में फोर्ट विलियम कालेज का विशिष्ट योगदान है, क्योंकि (दिसम्बर, 2012, II)
(a) अंग्रेजों ने खड़ी बोली के विकास को प्रमुखता दी।
(b) खड़ी बोली के प्रशिक्षण से विविध साहित्यिक विधाओं में सृजन हुआ।
(c) खड़ी बोली में साहित्यिक लेखन युग की आवश्यकता थी।
(A) (a) और (b) सही, (c) गलत
(B) (a) और (c) सही, (b) गलत ✅
(C) (b) और (c) सही, (a) गलत
(D) (c) सही, (a) और (b) गलत
35. ‘खड़ी बोली’ शब्द का प्रयोग: (जून, 2018, II)
(a) साहित्यिक हिंदी खड़ी बोली के अर्थ में होता है।
(b) दिल्ली-मेरठ के आस-पास की लोक-बोली के अर्थ में होता है।
(c) खड़ी बोली का उद्धव शौरसेनी अपभ्रंश के उत्तरी रूप से हुआ है।
(d) खड़ी बोली में लोकसाहित्य बिल्कुल नहीं है।
कोड:
(A) (a) और (d) सही
(B) (c) और (d) सही
(C) (a), (b) और (c) सही ✅
(D) (b) और (d) सही
36. इनमें से कौन-से अलंकार सादृश्यमूलक हैं? (दिसम्बर, 2019, II)
(a) विभावना
(b) व्यतिरेक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) असंगति
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:
(A) (a) और (d)
(B) (b) और (d)
(C) (b) और (c) ✅
(D) (a) और (c)