UGC NET Hindi old Question Paper Quiz 71

0
2140
nta-ugc-net-hindi-quiz
NTA UGC NET Hindi Mock Test

दोस्तों यह हिंदी quiz 71 है। जो 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net jrf हिंदी के प्रश्नपत्रों पर आधारित है। हिंदी के प्रश्नपत्रों में हिंदी काव्य से संबंधित कूट वाले पूछे गए प्रश्न का पहला भाग इस quiz के माध्यम से दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे हिंदी गद्य एवं युग्म से संबंधित प्रश्न nta ugc net hindi quiz 70 में दिया गया था।

आदिकाल

1निम्नलिखित में से कौन-सी रचनाएँ पुष्पदंत द्वारा रचित नहीं हैं? (जून, 2019, II)

(A) आदिपुराण

(B) योगसार

(C) जसहर चरिउ

(D) उत्तर पुराण

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

(A) (a), (b) और (c)

(B) (b) और (c)

(C) (b), (c) और (d)

(D) (a) और (d)

उत्तर- (*) पुष्पदंत की रचनाएँ- तिरसठी महापुरिम गुणालंकार, णयकुमारचरिउ, जसहर चरिउ

2. सिद्धों से संबंधित रामचंद्र शुक्ल के कौन-से कथन सही है? (दिसम्बर, 2019, II)

(a) वंजयाज़ में आकर ‘महासुखवाद’ का प्रवर्तन हुआ।

(b) नाथपंथ सिद्धों की परम्परा से नहीं निकला है।

(c) सिंद्धों का साहित्य शुद्ध साहित्य के अन्तर्गत नहीं आता है।

(d) सिद्धों की बानियाँ सांकेतिक नहीं है।

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:

(A) (a) और (c) ✅

(B) (a) और (b)

(C) (b) और (c)    

(D) (c) और (d)

भक्तिकाल

1. (a) हिन्दी में भक्ति धारा का उदय बाहरी आक्रमण की प्रतिक्रिया है।

(b) यह भारतीय साधना परम्परा का स्वत: स्फूर्त विकास है।

इनमें से (जून, 2012, II)

(A) (a) और (b) दोनों सही

(B) (a) सही और (b) गलत

(C) (a) गलत और (b) सही

(D) (a) और (b) दोनों आंशिक सही ✅

2. (a) ब्रजभाषा में गीतात्मकता स्वाभाविक रूप से आ जाती है।

(b) ब्रजभाषा में परुष वर्णो का अभाव है। (दिसम्बर, 2012, II)

(A) (a) और (b) दोनों सही

(B) (a) आंशिक सही, (b) सही ✅

(C) (a) और (b) दोनों गलत

(D) (a) सही, (b) आंशिक सही

3. मीरा बाई के पदों में मुख्य है: (जून, 2018, II)

(a) अपूर्व भाव विहवलता

(b) रहस्यानुभूति

(c) आत्म-समर्पण

(d) भगवद्विरह की पीड़ा की उत्कट अभिव्यक्ति

कोड:

(A) (a), (b) और (c) सही

(B) (a), (c) और (d) सही ✅

(C) (b) और (c) सही

(D) (b), (c) और (d) सही

4. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार रहीम के बारे में कौन-सी बातें सही हैं? (जून, 2019, II)

(a) संस्कृत, अरबी और फारसी के पूर्ण विद्वान थे।

(b) हिन्दी काव्य के उतने मर्मज्ञ कवि नहीं थे जितने फ़ारसी के।

(c) उनकी दानशीलता हृदय की सच्ची प्रेरणा के रूप में थी।

(d) उनकी सभा विद्वानों और कवियों से सदा भरी रहती थी।

(e) जब इनसे कोई कुछ माँगने आता तब भी उन्हें अपनी दरिद्रता का अनुभव नहीं होता था।

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :

(A) (a), (b), (c) और (e)

(B) (a), (c), (d) और (e)

(C) (a), (b) और (d)

(D) (a), (c) और (d) ✅

5. ‘रासपंचाध्यायी’ की प्रमुख विशेषताएँ हैं: (दिसम्बर, 2018, II)

(a) यह रोला छंद में लिखी गई है

(b) इसमें कृष्ण की रासलीला का विस्तार के साथ वर्णन किया गया है

(c) इसमें अनुप्रसादियुक्त साहित्यिक भाषा का प्रयोग किया गया है

(d) इसमें दूरारूढ़ कल्पना दिखाई पड़ती है

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

कूट:

(A) (a), (b) और (d) सही

(B) (a), (b) और (c) सही ✅

(C) (b), (c) और (d) सही

(D) (a), (c) और (d) सही

6. सूरदास के बारे में आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा लिखित कौनसे कथन सही है? (दिसम्बर, 2018, II)

(a) उन्होंने विट्ठलनाथ की आज्ञा से श्रीमद्भावगत की कथा को पदों में गाया

(b) उन्होंने भागवत के दशम स्कंध की कथा इतिवृत्त के रूप में कह दी है

(c) उन्होंने भिन्न-भिन्न लीलाओं को अत्यन्त मधुर और मनोहर पदों में गाया

(d) उनके पद अत्यंत प्रगल्भ और काव्यपूर्ण है

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

कूट:

(A) (a), (b) और (c) सही

(B) (a), (b) और (d) सही

(C) (b), (c) और (d) सही ✅

(D) (a) और (b) सही

7. रहीम की कविता ‘नगर शोभा’ की मुख्य विशेषताएं हैं: (दिसम्बर, 2018, II)

(a) इसमें नगर का संकुचित वर्णन किया गया है

(b) इसमें वर्ण व्यवस्था के अनुसार उनके जाति की स्त्रियों का वर्णन किया गया है

(c) इसमें स्त्रियों को उत्कृष्ट कोटि का बताया गया है

(d) ये स्त्रियाँ अपना उत्पाद बेचने काम करती हैं

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

कूट:

(A) (a), (b) और (d) सही ✅

(B) (a), (b) और (c) सही

(C) (b), (c), और (d) सही

(D) (a) और (d) सही

8. ‘उत्तरकांड’ के कलयुग प्रसंग में तुलसीदास ने लिखा है: (दिसम्बर, 2019, II)

(a) आचारहीन और वेद विरोधी लोग ज्ञानी और संन्यासी कहलाएंगे।

(b) माता-पिता अपने बच्चों को मानव धर्म की शिक्षा देंगे।

(c) पत्नी के मर जाने और घर-गृहस्थी और संपत्ति के नष्ट हो जाने के बाद लुटे-पिटे लोग संन्यास ग्रहण करेंगे।

(d) कलयुग में अच्छा समय होगा और लोग सुखी होंगे।

निम्नलिखित में से तुलसीदास द्वारा कहे गए सही विकल्प चुनिए:

(A) (a) और (c) ✅

(B) (b) और (c)

(C) (a) और (d)

(D) (b) और (d)

रीतिकाल

1. रीतिमुक्त कविता की विशेषताएं हैं: (जून, 2018, II)

(a) यह आन्तरिक अनुभूतियों का काव्य है।

(b) यह मूलत: आत्मप्रधान और व्यक्तिगत है।

(c) यह सभी प्रकार की रूढ़ियों से मुक्त है।

(d) अभिव्यंजना में यह अभिधामूलक है।

कोड:

(A) (a), (b) और (c) सही ✅

(B) (a), (b) और (d) सही

(C) (b), (c) और (d) सही

(D) (b) और (d) सही

2. रीतिकालीन आचार्यों की तीन श्रेणियाँ हैं? (दिसम्बर, 2018, II)

(a) उद्भावक आचार्य

(b) व्याख्याता आचार्य

(c) उद्गाता आचार्य

(d) कवि-शिक्षक

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

कूटः

(A) (a), (b) और (c) सही

(B) (a), (c) और (d) सही

(C) (a), (b) और (d) सही ✅

(D) (b), (c) और (d) सही

3. रीतिकालीन वीरकाव्य की प्रमुख विशेषताएँ हैं: (दिसम्बर, 2018, II)

(a) रासो काव्य की अपेक्षा में अधिक प्रामाणिक हैं

(b) इनमें तत्कालीन इतिहास सुरक्षित है

(c) इनमें चमत्कारिक वर्णन और भाषाई खिलवाड़ बहुत अधिक है

(d) किसी वीर काव्य में फिरंगियों का भी वर्णन किया गया है

नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

कूट 1

(A) (a) और (c) सही

(B) (b) और (d) सही

(C) (a), (c) और (d) सही

(D) (a), (b) और (d) सही ✅

4. निम्नलिखित में से कौन-सी रचनाएँ केशवदास की हैं: (जून, 2019, II)

(a) रसिक प्रिया

(b) अनुप्रास विनोद

(c) विज्ञान गीता

(d) रस सागर

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:

(A) (a) और (c) ✅

(B) (a), (b) और (c)

(C) (b), (c) और (d) 

(D) (c) और (d)

भारतेंदु युग

1. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही हैं? (दिसम्बर, 2018, II)

(a) विष्णु प्रिया- खंड काव्य

(b) सिद्ध राज- खंड काव्य

(c) साकेत- महाकाव्य

(d) जय भारत- मुक्तक काव्य

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

कूट:

(A) (a) (c) और (d) सही

(B) (c) और (d) सही

(C) (a), (b) और (c) सही ✅

(D) (a) और (b) सही

2. निम्नलिखित विकल्पों में से किनका संबंध माखनलाल चतुर्वेदी से है? (दिसम्बर, 2018, II)

(a) सिपाही

(b) आर्द्रा

(c) दैनिकी

(d) पुष्प की अभिलाषा

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

कूट:

(A) (a) और (c) सही

(B) (a) और (d) सही ✅

(C) (b) और (d) सही

(D) (c) और (d) सही

3. द्विवेदी युगीन कविता की मुख्य प्रवृतियाँ है: (दिसम्बर, 2019, II)

(a) समाजसुधार

(b) गीतिकाव्य की प्रचुरता

(c) स्वच्छन्ता

(d) इतिवृत्तात्मकता

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:

(A) (a) और (c)

(B) (b) और (a)

(C) (a) और (d) ✅

(D) (d) और (b)

4. ‘भारत भारती’ के सम्बन्ध में कौन-से कथन सही है? (दिसम्बर, 2019, II)

(a) ‘भारत भारती’ की रचना ‘मुसदद्से-मद्दो-जज्रे- इस्लाम’ की प्रेरणा से हुई।

(b) राष्ट्रीय-सांस्कृतिक चेतना जगाने में यह कृति विफल रही।

(c) गुप्तजी ‘भारत दर्पण’ के लेखक ब्रजमोहन दत्तात्रेय कैफी से भी प्रभावित थे।

(d) इसमें आद्यंत भारत की दयनीय स्थिति का वर्णन किया गया है।

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:

(A) (a) और (c) ✅

(B) (b) और (c)

(C) (b) और (d)

(D) (a) और (d)

छायावाद

1. (a) ‘छायावाद’ राष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरण की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है।

(b) छायावाद का सीधा संबंध स्वाधीनता आंदोलन से है।

इनमें से(दिसम्बर, 2004, II)

(A) ‘a’ और ‘b’ दोनों सही है

(B) ‘a’ ग़लत और ‘b’ सही है

(C) ‘a’ पूर्णत: और ‘b’ अंशतः सही है

(D) ‘a’ और ‘b’ दोनों अंशत: सही है ✅

2. (a) ‘छायावाद’ और ‘रहस्यवाद’ में तात्त्विक भेद नहीं है।

(b) ‘छायावाद’ में अभिव्यक्ति की सूक्ष्मता और ‘रहस्यवाद’ में अज्ञात के प्रति जिज्ञासा है।

इनमें से (जून, 2012, II)

(A) (a) गलत और (b) सही

(B) (a) सही और (b) गलत

(C) (a) आंशिक सही और (b) सही ✅

(D) (a) सही और (b) आंशिक सही

3. छायावाद की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं: (दिसम्बर, 2012, II)

(a) आत्मानुभूति को अभिव्यक्ति

(b) साम्राज्यवाद के प्रति विद्रोह

(c) सौन्दर्य के प्रति अत्यधिक आकर्षण

(d) छायावाद रहस्यवाद का पर्याय है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

(A) सभी सही

(B) (a), (c), (d) सही, (b) आंशिक सही

(C) (c) आंशिक सही, (a), (b), (d) सही

(D) (a), (b), (c) सही, (d) आंशिक सही ✅

4. सुमित्रानंदन पंत की निम्नलिखित कृतियों में से किन पर अरविंद-दर्शन का प्रभाव पड़ा है? (दिसम्बर, 2018, II)

(a) गुंजन

(b) सौवर्ण

(c) रजत शिखर

(d) ग्राम्या

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

कूट:

(A) (a) और (c) सही

(B) (c) और (d) सही ✅

(C) (b) और (c) सही

(D) (a) और (c) सही

5. निम्नलिखित में से कौन-कौन-से कवि उत्तर-छायावाद से संबंध हैं? (जून, 2019, II)

(a) रामनरेश त्रिपाठी

(b) रामेश्वर शुक्ल अंचल

(c) बालकृष्ण शर्मा नवीन

(d) भारत भूषण अग्रवाल

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:

(A) (a) और (b)

(B) (b) और (d)

(C) (b) और (c) ✅

(D) (c) और (d)

6. ‘उर्वशी’ के तृतीय अंक के आधार पर कौन-से कथन सही है? (दिसम्बर, 2019, II)

(a) शक्तिशाली और दुर्द्धर्प पुरुष भी सुंदरियों के कटाक्ष से आहत हो जाते हैं।

(b) उर्वशी मानवी है।

(c) उर्वशी कहती है- यह देह-भाव भ्रांति है।

(d) पुरुरवा के अनुसार मर्त्य मानव को देवता कहा जा सकता है।

(A) (a) और (b)

(B) (a) और (d)

(C) (b) और (c)

(D) (a) और (c) ✅

7. श्रद्धा और इडा से संबंधित मुक्तिबोध के सही कथन कौन-से हैं? (दिसम्बर, 2019, II)

(a) इड़ा का व्यक्तित्व सामाजिक-सार्वजनिक महत्व से विन्यस्त है।

(b) श्रद्धा के पास कोई अपना सार्वजनिक जीवन नहीं है।

(c) इड़ा बुद्धिवाद का प्रतीक है।

(d) श्रद्धा में आत्मबद्ध भावुकता का अभाव है।

निम्नलिखिति में से सही विकल्प चुनिए:

(A) (b) और (c)

(B) (a) और (b)

(C) (c) और (d)

(D) (a) और (d)

8. निम्नलिखित में से जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित काव्य है: (दिसम्बर, 2019, II)

(a) तितली

(b) उर्वशी चंपू

(c) इरावती

(d) झरना

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:

(A) (a) और (b)    

(B) (b) और (d) ✅

(C) (c) और (d)    

(D) (b) और (c)

प्रयोगवाद/नयी कविता

1. (a) ‘नयी कविता’ में निरूपित मनुष्य मात्र द्वन्द्ग्रस्त है।

(b) ‘नयी कविता’ मात्र व्यक्ति-चेतना की कविता नहीं है।

इनमें से- (जून, 2012, II)

(A) (a) और (b) दोनों सही

(B) (a) सही और (b) गलत

(C) (a) आंशिक सही और (b) सही ✅

(D) (a) सही और (b) आंशिक सही

2. (a) नयी कविता में नये मनुष्य की प्रतिष्ठा हुई है।

(b) नयी कविता में व्यक्त मनुष्य का द्वंद्व अंशत: आयातित है। (दिसम्बर, 2012, II)

(A) (a) सही, (b) गलत

(B) (a) और (b) दोनों सही ✅

(C) (a) सही, (b) आंशिक सही

(D) (a) गलत, (b) सही

3. निम्नलिखित विकल्पों में से किसका संबंध रामधारी सिंह ‘दिनकर’ से है? (जून, 2018, II)

(a) कामाध्यात्म की समस्या

(b) पौराणिक प्रसंग में भारत-चीन युद्ध का युगीन सन्दर्भ

(c) युद्ध-दर्शन

(d) सुधारवाद

कोड:

(A) (c) और (d) सही

(B) (a), (b) और (c) सही ✅

(C) (b) और (d) सही

(D) (b), (c) और (d) सही

4. निम्नलिखित में से किनका संबंध सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ से है? (जून, 2018, II)

(a) आत्मचेतस

(b) विचार कविता

(c) बावरा अहेरी

(d) जापानी लोक कथा का रचनात्मक उपयोग

कोड:

(A) (a) और (b) सही

(B) (b) और (c) सही

(C) (b), (c) और (d) सही

(D) (a), (c) और (d) सही ✅

5. निम्नलिखित में से कौन प्रगतिवादी मूल्य नहीं हैं? (दिसम्बर, 2018, II)

(a) व्यष्टि चेतना

(b) यथार्थ चेतना

(c) इतिहास बोध

(d) एकेश्वरवाद

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:

कूट:

(A) (a) और (d) सही ✅

(B) (b) और (c) सही

(C) (c) और (d) सही

(D) (a), (b) और (c) सही

6. ‘अंधेरे में’ कविता से सम्बन्धित कौन-सी टिप्पणियाँ रामविलास शर्मा की है? (दिसम्बर, 2019, II)

(a) ‘अंधेरे में’ कविता की मूल समस्या यही है कि मध्यवर्ग का बुद्धिजीवी सर्वहारा वर्ग से तादात्म्य कैसे स्थापित करे।

(b) कवि मुक्तिबोध के लिए अस्मिता की खोज व्यक्ति की खोज नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की खोज है।

(c) मुक्तिबोध के काव्य-संसार की पट-भूमि असंदिग्धरूप से ऐसी शासन व्यवस्था है जो निहायत चालाक होने के साथ ही बेहद आततायी है।

(d) मुक्तिबोध की मुख्य समस्या है, अपना वर्ग छोडकर दूसरे वर्ग के साथ तादात्म्य स्थापित करना।

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए

(A) (a) और (b)

(B) (b) और (c)

(C) (c) और (d)

(D) (a) और (d) ✅

7. बिम्ब के अनिवार्य तत्व है: (दिसम्बर, 2019, II)

(a) विवरणात्मकता

(b) कल्पना

(c) सपाटबयानी

(d) ऐन्द्रियता

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए:

(A) (b) और (d) ✅

(B) (b) और (a)

(C) (d) और (c)

(D) (a) और (d)

(बिंब के अनिवार्य तत्व- कल्पना, भाव तथा ऐंद्रिकता)

Previous articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 70
Next articleUGC NET Hindi old Question Paper Quiz 72