दोस्तों यह हिंदी quiz 6 है। UGC NET JRF Hindi Quiz का क्रम आधारित छठवां भाग दिया जा रहा है। यहाँ पर 2004 से लेकर 2019 तक के ugc net hindi के Question में गद्य लेखकों- कहानीकार, उपन्यासकार, निबंधकार, आलोचक एवं अन्य विधाओं के लेखकों से संबंधित पूछे गए प्रश्नों को एक quiz में दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह जैसे अनुक्रम आधारित hindi quiz-1 से quiz-5 में दिए गए थे। हिंदी का यह क्विज कैसा रहा कमेंट कर जरुर बताएं।
1. काल के अनुसार रचनाकारों का सही अनुक्रम लिखिए: (दिसम्बर, 2010, II)
(A) लाला श्रीनिवास दास, प्रेमचन्द, अमृतलाल नागर, कमलेश्वर ✅
(B) प्रेमचन्द, लाला श्रीनिवास दास, अमृतलाल नागर, कमलेश्वर
(C) अमृतलाल नागर, कमलेश्वर, लाला श्रीनिवास दास, प्रेमचन्द
(D) प्रेमचन्द, अमृतलाल नागर, लाला श्रीनिवास दास, कमलेश्वर
अनुक्रम-
1. लाला श्रीनिवास दास- 1851-1887 ई.
2. प्रेमचन्द- 1880-1936 ई.
3. अमृतलाल नागर- 1916-1990 ई.
4. कमलेश्वर- 1932-2007 ई.
2. कथाकारों का जन्म काल के आधार पर सही अनुक्रम है: (दिसम्बर, 2015, III)
(A) विष्णु प्रभाकर, धर्मवीर भारती, मन्नू भण्डारी, नरेन्द्र कोहली ✅
(B) धर्मवीर भारती, विष्णुप्रभाकर, नरेन्द्र कोहली, मन्नू भण्डारी
(C) मन्नू भण्डारी, विष्णु प्रभाकर, नरेन्द्र कोहली, धर्मवीर भारती
(D) नरेन्द्र कोहली, धर्मवीर भारती, विष्णु प्रभाकर, मन्नू भण्डारी
अनुक्रम-
1. विष्णुप्रभाकर- 1912- 2009 ई.
2. धर्मवीर भारती- 1926-1997 ई.
3. मन्नू भण्डारी- 1931 ई.
4. नरेन्द्र कोहली- 1940 ई.
3. जन्मकाल के अनुसार निम्नलिखित उपन्यासकारों का सही अनुक्रम है: (जून, 2017, III)
(A) यशपाल, हजारी प्रसाद द्विवेदी, अज्ञेय, रांगेय राघव ✅
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी, अज्ञेय, रांगेय राघव, यशपाल
(C) अज्ञेय, रांगेय राघव, यशपाल, हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रांगेय राघव, यशपाल, हजारी प्रसाद द्विवेदी, अज्ञेय
अनुक्रम-
1. यशपाल- 1903-1981 ई.
2. हजारी प्रसाद द्विवेदी- 1907-1971 ई.
3. अज्ञेय- 1911-1987 ई.
4. रांगेय राघव- 1923-1963 ई.
4. जन्मकाल के अनुसार निम्नलिखित कथाकारों का सही अनुक्रम है: (दिसम्बर, 2015, II)
(A) जैनेंद्र, भगवतीचरण वर्मा, अमृतलाल नागर, हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) अमृतलाल नागर, हजारीप्रसाद द्विवेदी, भगवतीचरण वर्मा, जैनेंद्र
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी, जैनेंद्र, भगवतीचरण वर्मा, अमृतलाल नागर
(D) भगवतीचरण वर्मा, जैनेंद्र, हजारीप्रसाद द्विवेदी, अमृतलाल नागर ✅
अनुक्रम-
1. भगवतीचरण वर्मा- 1903-1981 ई.
2. जैनेंद्र- 1905-1988 ई.
3. हजारीप्रसाद द्विवेदी- 1907-1971 ई.
4. अमृतलाल नागर- 1916-1990 ई.
5. निम्नलिखित रचनाकारों का सही अनुक्रम रेखांकित कीजिए: (दिसम्बर, 2011, II)
(A) उपेन्द्रनाथ अश्क, इलाचन्द्र जोशी, मोहन राकेश, नरेन्द्र कोहली
(B) इलाचन्द्र जोशी, उपेन्द्रनाथ अश्क, मोहन राकेश, नरेन्द्र कोहली ✅
(C) इलाचन्द्र जोशी, मोहन राकेश, नरेन्द्र कोहली, उपेन्द्रनाथ अश्क
(D) नरेन्द्र कोहली, मोहन राकेश, इलाचन्द्र जोशी, उपेन्द्रनाथ अश्क
अनुक्रम-
1. इलाचन्द्र जोशी- 1902-1982 ई.
2. उपेन्द्रनाथ अश्क- 1910-1996 ई.
3. मोहन राकेश- 1925-1972 ई.
4. नरेन्द्र कोहली- 1940 ई.
6. जीवनकाल की दृष्टि से निम्नलिखित नाटककारों का सही क्रम है: (सितंबर, 2013, II)
(A) मोहन राकेश, भुवनेश्वर, सुरेन्द्र वर्मा, मीराकांत
(B) मोहन राकेश, सुरेन्द्र वर्मा, भुवनेश्वर, मीराकांत
(C) भुवनेश्वर, मोहन राकेश, सुरेन्द्र वर्मा, मीराकांत ✅
(D) मीराकांत, मोहन राकेश, सुरेन्द्र वर्मा, भुवनेश्वर
अनुक्रम-
1. भुवनेश्वर- 1910-1957 ई.
2. मोहन राकेश- 1925-1972 ई.
3. सुरेन्द्र वर्मा- 1941 ई.
4. मीराकांत- 1958 ई.
7. जन्म काल के अनुसार निम्नलिखित नाटककारों का सही अनुक्रम है: (जून, 2017, III)
(A) शंकर शेष, मोहन राकेश, भीष्म साहनी, हरिकृष्ण प्रेमी
(B) मोहन राकेश, भीष्म साहनी, शंकर शेष, हरिकृष्ण प्रेमी
(C) भीष्म साहनी, हरिकृष्ण प्रेमी, शंकर शेष, मोहन राकेश
(D) हरिकृष्ण प्रेमी, भीष्म साहनी, मोहन राकेश, शंकर शेष ✅
अनुक्रम-
1. हरिकृष्ण प्रेमी- 1907-1974 ई.
2. भीष्म साहनी- 1915-1903 ई.
3. मोहन राकेश- 1925-1972 ई.
4. शंकर शेष- 1933-1981 ई.
8. निम्नलिखित में से किन साहित्यकारों का जन्म शताब्दी वर्ष सन् 2011 था? (दिसम्बर, 2012, III)
(A) बच्चन, दिनकर, रामकुमार वर्मा, सुभद्राकुमारी चौहान
(B) अज्ञेय, त्रिलोचन, मुक्तिबोध, महादेवी वर्मा
(C) नागार्जुन, अज्ञेय, केदारनाथ अग्रवाल, शमशेर ✅
(D) नागार्जुन, भैरवप्रसाद गुप्त, उपेन्द्रनाथ अश्क, भीष्म साहनी
साहित्यकारों का जन्म शताब्दी वर्ष-
1. नागार्जुन- 1911-1998 ई.
2. अज्ञेय- 1911-1987 ई.
3. केदारनाथ अग्रवाल- 1911-2000 ई.
4. शमशेर- 1911-1993 ई.
5. रामकुमार वर्मा- 1905-1990 ई.
6. सुभद्राकुमारी चौहान- 1905-1948 ई.
7. महादेवी वर्मा- 1907-1987 ई.
8. बच्चन, 1907-2003 ई.
9. दिनकर, 1908-1974 ई.
10. उपेन्द्रनाथ अश्क- 1910-1996 ई.
11. भीष्म साहनी- 1915-2003 ई.
12. त्रिलोचन- 1917-2007 ई.
13. मुक्तिबोध- 1917-1964 ई.
14. भैरवप्रसाद गुप्त- 1918-1995 ई.
9. निम्नलिखित लेखकों का जन्म के अनुसार सही अनुक्रम कौन–सा है? (दिसम्बर, 2013, II)
(A) प्रतापनारायण मिश्र, बालमुकुन्द गुप्त, बालकृष्ण भट्ट, राजा लक्ष्मण सिंह
(B) बालमुकुन्द गुप्त, राजा लक्ष्मण सिंह, प्रतापनारायण मिश्र, बालकृष्ण भट्ट
(C) राजा लक्ष्मण सिंह, बालकृष्ण भट्ट, प्रतापनारायण मिश्र, बालमुकुन्द गुप्त ✅
(D) बालकृष्ण भट्ट, प्रतापनारायण मिश्र, बालमुकुन्द गुप्त, राजा लक्ष्मण सिंह
अनुक्रम-
1. राजा लक्ष्मण सिंह- 1826-1996 ई.
2. बालकृष्ण भट्ट- 1844-1914 ई.
3. प्रतापनारायण मिश्र- 1856-1894 ई.
4. बालमुकुन्द गुप्त- 1865-1907 ई.
10. निम्नलिखित निबन्धकारों का सही अनुक्रम बताइये: (दिसम्बर, 2011, II), (जून, 2017, III)
(A) बालमुकुन्द गुप्त, सरदार पूर्णसिंह, श्यामसुन्दर दास, बाबू गुलाबराय ✅
(B) सरदार पूर्णसिंह, बालमुकुन्द गुप्त, श्यामसुन्दर दास, बाबू गुलाबराय
(C) श्यामसुन्दर दास, बालमुकुन्द गुप्त, सरदार पूर्णसिंह, बाबू गुलाबराय
(D) बाबू गुलाबराय, श्यामसुन्दर दास, बालमुकुन्द गुप्त, सरदार पूर्णसिंह
अनुक्रम-
1. बालमुकुन्द गुप्त, 1865-1907 ई.
2. सरदार पूर्णसिंह, 1875-1945 ई.
3. श्यामसुन्दर दास, 1881-1939 ई.
4. बाबू गुलाबराय- 1888-1963 ई.
11. जीवनकाल की दृष्टि से निम्नलिखित निबन्धकारों का सही अनुक्रम बताइये: (दिसम्बर, 2012, III)
(A) रामचन्द्र शुक्ल, महावीर प्रसाद द्विवेदी, विद्यानिवास मिश्र, हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी, रामचन्द्र शुक्ल, हजारी प्रसाद द्विवेदी, विद्यानिवास मिश्र ✅
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी, महावीर प्रसाद द्विवेदी, रामचन्द्र शुक्ल, विद्यानिवास मिश्र
(D) विद्यानिवास मिश्र, महावीर प्रसाद द्विवेदी, रामचन्द्र शुक्ल, हजारी प्रसाद द्विवेदी
अनुक्रम-
1. महावीर प्रसाद द्विवेदी- 1864-1938 ई.
2. रामचन्द्र शुक्ल- 1884-1941 ई.
3. हजारी प्रसाद द्विवेदी- 1907-1971 ई.
4. विद्यानिवास मिश्र- 1928-2005 ई.
12. जन्म के आधार पर इन निबंधकारों का सही अनुक्रम कौन–सा है? (जून, 2013, II)
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी, वासुदेवशरण अग्रवाल, भगवतशरण उपाध्याय, डॉ. संपूर्णानन्द
(B) वासुदेवशरण अग्रवाल, भगवतशरण उपाध्याय, डॉ. संपूर्णानन्द, रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) भगवतशरण उपाध्याय, डॉ. संपूर्णानन्द, रामवृक्ष बेनीपुरी, वासुदेवशरण अग्रवाल
(D) डॉ. संपूर्णानन्द, रामवृक्ष बेनीपुरी, वासुदेवशरण अग्रवाल, भगवतशरण उपाध्याय ✅
अनुक्रम-
1. डॉ. संपूर्णानन्द- 1890-1969 ई.
2. रामवृक्ष बेनीपुरी- 1899-1968 ई.
3. वासुदेवशरण अग्रवाल- 1904-1966 ई.
4. भगवतशरण उपाध्याय- 1910-1982 ई.
13. जीवन-काल की दृष्टि से निम्नांकित निबंधकारों का सही अनुक्रम है: (सितंबर, 2013, III)
(A) बाल मुकुंद गुप्त, महावीर प्रसाद द्विवेदी, रामचंद्र शुक्ल, सरदार पूर्ण सिंह
(B) रामचंद्र शुक्ल, सरदार पूर्ण सिंह, बाल मुकुंद गुप्त, महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी, बाल मुकुंद गुप्त, सरदार पूर्ण सिंह, रामचंद्र शुक्ल ✅
(D) सरदार पूर्ण सिंह, बाल मुकुंद गुप्त, महावीर प्रसाद द्विवेदी, रामचंद्र शुक्ल
अनुक्रम-
1. महावीर प्रसाद द्विवेदी- 1864-1938 ई.
2. बालमुकुन्द गुप्त, 1865-1907 ई.
3. सरदार पूर्णसिंह, 1875-1945 ई.
4. रामचन्द्र शुक्ल- 1884-1941 ई.
14. निम्नलिखित आलोचकों का कालानुसार सही अनुक्रम रेखांकित कीजिए: (जून, 2009, II)
(A) विजयदेवनारायण साही, डॉ. देवराज, रामस्वरूप चतुर्वेदी, लक्ष्मीकान्त वर्मा
(B) डॉ. देवराज, लक्ष्मीकान्त वर्मा, विजयदेवनारायण साही, रामस्वरूप चतुर्वेदी ✅
(C) रामस्वरूप चतुर्वेदी, विजयदेवनारायण साही, लक्ष्मीकान्त वर्मा, डॉ. देवराज
(D) लक्ष्मीकान्त वर्मा, रामस्वरूप चतुर्वेदी, विजयदेवनारायण साही, डॉ. देवराज
अनुक्रम-
1. डॉ. देवराज- 1917-1999 ई.
2. लक्ष्मीकान्त वर्मा- 1922-1999 ई.
3. विजयदेवनारायण साही- 1924-1986 ई.
4. रामस्वरूप चतुर्वेदी- 1931-2003 ई.
15. कालक्रम की दृष्टि से निम्नलिखित आलोचकों का सही अनुक्रम क्या है? (दिसम्बर, 2009, II)
(A) नन्द दुलारे वाजपेयी, हजारीप्रसाद द्विवेदी, रामचन्द्र शुक्ल, रामविलास शर्मा
(B) रामविलास शर्मा, हजारीप्रसाद द्विवेदी, रामचन्द्र शुक्ल, नन्द दुलारे वाजपेयी
(C) रामचन्द्र शुक्ल, नन्द दुलारे वाजपेयी, हजारीप्रसाद द्विवेदी, रामविलास शर्मा ✅
(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी, रामविलास शर्मा, नन्द दुलारे वाजपेयी, रामचन्द्र शुक्ल
अनुक्रम-
1. रामचन्द्र शुक्ल, 1884-1942 ई.
2. नन्द दुलारे वाजपेयी, 1906-1967 ई.
3. हजारीप्रसाद द्विवेदी, 1907-1971 ई.
4. रामविलास शर्मा- 1912-2000 ई.
16. हिन्दी के मार्क्सवादी आलोचकों का सही कालानुक्रम है: (सितंबर, 2013, II)
(A) रामविलास शर्मा, शिवदान सिंह चौहान, अमृतराय, नामवर सिंह ✅
(B) अमृतराय, शिवदान सिंह चौहान, रामविलास शर्मा, नामवर सिंह
(C) शिवदान सिंह चौहान, रामविलास शर्मा, नामवर सिंह, अमृतराय,
(D) शिवदान सिंह चौहान, रामविलास शर्मा, अमृतराय, नामवर सिंह
अनुक्रम-
1. रामविलास शर्मा- 1912-2000 ई.
2. शिवदानसिंह चौहान- 1918-2000 ई.
3. अमृतराय- 1921-1996 ई.
4. नामवर सिंह- 1926-2019 ई.
17. जन्मकाल के अनुसार निम्नलिखित साहित्यकारों का सही अनुक्रम है: (दिसम्बर, 2016, III)
(A) रामविलास शर्मा, शिवदानसिंह चौहान, रांगेय राघव, प्रकाशचन्द्र गुप्त
(B) प्रकाशचन्द्र गुप्त, रामविलास शर्मा, शिवदानसिंह चौहान, रांगेय राघव ✅
(C) शिवदानसिंह चौहान, रांगेय राघव, प्रकाशचन्द्र गुप्त, रामविलास शर्मा
(D) रांगेय राघव, प्रकाशचन्द्र गुप्त, रामविलास शर्मा, शिवदानसिंह चौहान
अनुक्रम-
1. प्रकाशचन्द्र गुप्त, 1908-1970 ई.
2. रामविलास शर्मा- 1912-2000 ई.
3. शिवदानसिंह चौहान- 1918-2000 ई.
4. रांगेय राघव- 1923-1963 ई.
18. जन्मकाल के अनुसार हिन्दी आलोचकों का सही अनुक्रम है: (जून, 2017, II)
(A) नन्ददुलारे वाजपेयी, रामचन्द्र शुक्ल, नगेन्द्र, रामविलास शर्मा
(B) रामचन्द्र शुक्ल, नन्ददुलारे वाजपेयी, रामविलास शर्मा, नगेन्द्र ✅
(C) नगेन्द्र, नन्ददुलारे वाजपेयी, रामचन्द्र शुक्ल, रामविलास शर्मा
(D) रामविलास शर्मा, रामचन्द्र शुक्ल, नगेन्द्र, नन्ददुलारे वाजपेयी
अनुक्रम-
1. रामचन्द्र शुक्ल- 1884-1941 ई.
2. नन्ददुलारे वाजपेयी- 1906-1968 ई.
3. रामविलास शर्मा- 1912-2000 ई.
4. नगेन्द्र- 1915-2000 ई.
19. हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखकों का कालक्रमानुसार सही अनुक्रम कौन-सा है? (जून, 2005, II)
(A) रामकुमार वर्मा, रामचन्द्र शुक्ल, मिश्रबन्धु, रामस्वरूप चतुर्वेदी
(B) रामस्वरूप चतुर्वेदी, मिश्रबन्धु, रामकुमार वर्मा, रामचन्द्र शुक्ल
(C) रामचन्द्र शुक्ल, मिश्रबन्धु, रामकुमार वर्मा, रामस्वरूप चतुर्वेदी
(D) मिश्रबन्धु, रामचन्द्र शुक्ल, रामकुमार वर्मा, रामस्वरूप चतुर्वेदी ✅
अनुक्रम-
1. मिश्रबन्धु- 1865 ई.
2. रामचन्द्र शुक्ल- 1884-1941 ई.
3. रामकुमार वर्मा- 1905-1990 ई.
4. रामस्वरूप चतुर्वेदी- 1931-2003 ई.
20. हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखकों का कालक्रमानुसार सही क्रम क्या है? (दिसम्बर, 2005, II)
(A) रामचन्द्र शुक्ल, मिश्रबन्धु, गार्सा द तासी, शिवसिंह सेंगर
(B) शिवसिंह सेंगर, गार्सा द तासी, मिश्रबन्धु, रामचन्द्र शुक्ल
(C) शिवसिंह सेंगर, गार्सा द तासी, रामचन्द्र शुक्ल, मिश्रबन्धु
(D) गार्सा द तासी, शिवसिंह सेंगर, मिश्रबन्धु, रामचन्द्र शुक्ल ✅
अनुक्रम-
1. गार्सा द तासी- 1794- 1878 ई.
2. शिव सिंह सेंगर- 1833-1878 ई.
3. मिश्रबन्धु- 1865 ई.
4. रामचन्द्र शुक्ल- 1884-1941 ई.
21. हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखकों का कालक्रमानुसार सही क्रम क्या है? (जून, 2006, II)
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी, मिश्रबन्धु, रामचन्द्र शुक्ल, रामकुमार वर्मा
(B) रामकुमार वर्मा, रामचन्द्र शुक्ल, मिश्रबन्धु, हजारीप्रसाद द्ववेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल, मिश्रबन्धु, हजारीप्रसाद द्ववेदी, रामकुमार वर्मा
(D) मिश्रबन्धु, रामचन्द्र शुक्ल, रामकुमार वर्मा, हजारीप्रसाद द्ववेदी ✅
अनुक्रम-
1. मिश्रबन्धु- 1865 ई.
2. रामचन्द्र शुक्ल- 1884-1941 ई.
3. रामकुमार वर्मा- 1905-1990 ई.
4. हजारीप्रसाद द्विवेदी, 1907-1971 ई.
22. निम्नलिखित साहित्येतिहासकारों का सही अनुक्रम लिखिए: (दिसम्बर, 2010, II)
(A) गार्सा द तासी, रामचन्द्र शुक्ल, हजारी प्रसाद द्विवेदी, शिव सिंह सेंगर
(B) गार्सा द तासी, रामचन्द्र शुक्ल, शिव सिंह सेंगर, हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) गार्सा द तासी, शिव सिंह सेंगर, रामचन्द्र शुक्ल, हजारी प्रसाद द्विवेदी ✅
(D) शिव सिंह सेंगर, गार्सा द तासी, रामचन्द्र शुक्ल, हजारी प्रसाद द्विवेदी
अनुक्रम-
1. गार्सा द तासी- 1794- 1878 ई.
2. शिव सिंह सेंगर- 1833-1878 ई.
3. रामचन्द्र शुक्ल- 1884-1941 ई.
4. हजारीप्रसाद द्विवेदी- 1907-1971 ई.
23. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त रचनाकारों का सही क्रम लिखिए: (जून, 2011, II)
(A) कुँवर नारायण, निर्मल वर्मा, दिनकर, अज्ञेय
(B) अज्ञेय, दिनकर, कुँवर नारायण, निर्मल वर्मा
(C) दिनकर, अज्ञेय, निर्मल वर्मा, कुँवर नारायण ✅
(D) निर्मल वर्मा, कुँवर नारायण, अज्ञेय, दिनकर
अनुक्रम-
1. दिनकर (उर्वसी)- 1972 ई.
2. अज्ञेय (कितनी नावों में कितनी बार)- 1978 ई.
3. निर्मल वर्मा (सम्पूर्ण साहित्य)- 1999 ई.
4. कुँवर नारायण (सम्पूर्ण साहित्य)- 2005 ई.